Uncategorized

bahaadur ka vilom shabd बहादुर का विलोम शब्द?

बहादुर का विलोम शब्द, बहादुर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, बहादुर का उल्टा bahaadur ka vilom shabd

शब्द (word) विलोम (vilom)
बहादुरबुजदिल, कायर
bahaadurbujadil bujadil
Brave Coward

‌‌‌बहादुर का मतलब

बहादुर का विलोम शब्द कायर होता है। बहादुर का मतलब होता है जोकि विरता पूर्वक कार्य करता है।या जो विरता पूर्वक काम करता है या जो साहस पूर्ण कार्य करता है। वह बहादुर ‌‌‌कहलाता है। एक ऐसा इंसान जोकि यौद्धा होता है और जोखिम पूर्ण कार्य करता है। वह बहादुर हो सकता है।

‌‌‌अक्सर आप देखते हैं कि कई बार ऐसी समस्याएं आती हैं कि उनको कोई बहादुर इंसान ही हल कर पाता है। कुछ दिनों पहले इंटरनेट के उपर एक विडियो वायरल हुआ था। जिसके अंदर यह दिखाया जाता है कि एक छोटा बच्चा होता है और बच्चे की मां अंधी होती है। वह कूद कर रेल्वे लाइन के उपर चला जाता है।

और उसी वक्त ‌‌‌सामने से ट्रेन आ रही होती है। तो इतने मे कोई इंसान उस बच्चे को देख लेते हैं ट्रेन के सामने वह दौड़ लगाता है और उस बच्चे को उपर फेंकने के बाद खुद भी उपर कूद जाता है। उस इंसान की हिम्मत देखने वाले दंग रह जाते हैं। वह कोई फिल्मी हिरो नहीं होता है वरन रियल हीरो होता है।

‌‌‌अक्सर आप फिल्मी दुनिया के अंदर जिनको अच्छा इंसान देखते हैं वो उनमे से अधिकतर ऐसे होते हैं जो शायद अच्छे इंसान बनने के काबिल भी नहीं होते हैं। वे बहादुर होना तो बहुत दूर की बात होती है। तो आपको समझना चाहिए कि हीरो वही होता है जो बहादुर हो और रियल जिंदगी के अंदर ‌‌‌ जो बहादुर होता है वही सही होता है।

वैसे बहादुरी का मतलब होता है। सहासी होना । पीछले दिनों इस प्रकार से एक विडियो के अंदर एक चोर आता है और वह एक लड़की का मोबाइल चुरा कर भाग जाता है। लेकिन लड़की उस चोर को पकड़ लेती है। और इतनी आसानी से चोर का पीछा नहीं छोड़ती है। ‌‌‌वह चोर लड़की से पीछा छूटाने का बहुत अधिक प्रयास करता है लेकिन यह उसके लिए आसान नहीं होता है।

‌‌‌और उसके बाद वहां पर कुछ लोग आ जाते हैं और उस चोर को पकड़ लेते हैं। और पुलिस के हवाले कर दिया जाता है। वैसे यदि आप बहादुर हैं तो आप कई इंसानों को पीछे हटा सकते हैं। कारण यह है कि बहुत से इंसान आपकी बहादुरी से काफी डर जाते हैं। ‌‌‌प्राचीन काल के अंदर जब शादी होती थी तो हाथ के अंदर तलवार दी जाती थी। इसका कारण यह था कि दुल्हा वचन देता था कि वह नारी की रक्षा करेगा । आज उस तलवार को भी बहुत अधिक छोटा कर दिया गया है। उसका मतलब कोई नहीं समझ पा रहा है। आज हम बहादुर होने की बजाये चूहे बनते जा रहे हैं।

‌‌‌इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि हम अपने जंगली पन को भूल चुके है कि हमे सदैव ऐसे ही नहीं थे । हम कभी जंगल मे रहा करते थे ।और करोड़ों साल के विकास के बाद हम जंगल कें अंदर आए हैं।

‌‌‌कायर का मतलब और अर्थ

दोस्तों कायर का मतलब डरपोक होता है। कायर का मतलब जो डरता हो । यदि आप किसी चूहे से डरते हैं तो आप कायर होंगे । हालांकि एक डरपोक इंसान कुछ मामलों मे बहादुर हो सकता है। अक्सर हम डरपोक उस इंसान को कहते हैं जो समस्याओं का मुकाबला करने की बजाए भाग जाता है।

‌‌‌जैसे पीछले दिनों एक लड़के ने पेड़ से लटक कर सुसाइड कर लिया था। और उसका कहना था कि उसकी बीवी ने उसके खिलाफ झूठा केस थाने के अंदर दर्ज करवा दिया था। वह लड़का इसकी वजह से काफी प्रताड़ित हो रहा था। तो उसे लगा कि सुसाइड करना ही इसका आखरी समाधान होगा ।तो ‌‌‌वह पेड़ पर लटक गया और मर गया ।तो वह एक डरपोक इंसान था।क्योंकि जीवन के अंदर आने वाली मुश्बितों से लड़ने मे सक्षम नहीं था।

‌‌‌एक बहादुर इंसान का कमाल

प्राचीन काल की बात है।एक जंगल के अंदर से 5 व्यापारी यात्रा कर रहे थे । उनके साथ एक छोटा सा लड़का था जिसकी उम्र मात्र 11 साल थी। व्यापारियों के पास काफी सारा धन था। काफी दूर चलने के बाद जब शाम होने लगी तो व्यापारियों ने एक पेड़ के नीचे  शरण लेने का निश्चय किया ।

‌‌‌रात अधिक होने पर व्यापारी सो गए । जब रात का दोपहर बीता तो अचानक से आवाज आई तो व्यापारी ने आंखे खोली तो देखा कि 7 डाकू उनको धन को चुराने की कोशिश कर रहे हैं।

……..अरे चोर चोर व्यापारी चिल्लाया तो दूसरे व्यापारियों की नींद खुल गई।

‌‌‌……..अगर किसी ने भी हिलने की कोशिश की तो इसको मार डालूंगा ।डाकू ने चाकू व्यापारी की गर्दन पर लगा लिया ।

……जितना भी सामान है लेलो ।

और इतने मे दूसरे चोर धन को एकत्रित करने लगे । जब छोटे बच्चे की नींद खुली तो वह सब कुछ समझ चुका था। ‌‌‌उसने पास मे ही रखी एक तलवार को उठाया और चाकू लिये डाकू के उपर तलवार से वार कर दिया वह कुछ समझ पाता इतने मे उसका काम तमाम हो गया । और व्यापारी भी संभल गए । और डाकू को मारने लगे । बेचारे दो डाकू तो वहीं पर गिर गए । उनमे से एक तो मारा ही गया। और बाकी अपनी जान बचाकर भाग गए ।

‌‌‌और उसके बाद व्यापारियों ने उस छोटे बच्चे को बहादुरी के लिए काफी ईनाम दिया । दरसअल वह एक अनाथ बच्चा था । जो ऐसे ही व्यापारियों ने अपने साथ लेलिया कि बच्चा कहां जाएगा ।और यह उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ ।

‌‌‌इस प्रकार से बहादुरी सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है। यदि आप एक बहादुर इंसान हैं तो आप हर प्रकार की समस्याओं का सामना कर सकते है।। और आप उनसे जीत भी सकते हैं। तो उम्मीद करते हैं कि आप बहादुर बनने का प्रयास करेंगे। वैसे मे आज के समय मे जो बहादुर होता है। ‌‌‌ वही सबसे अधिक बेस्ट होता है। जीवन के अंदर वैसे भी बहुत अधिक समस्याएं । इतनी समस्याओं का मुकाबला करने के लिए आपको एक बहादुर इंसान बनने की बहुत अधिक आवश्यकता होती है।

बहादुर का विलोम शब्द, बहादुर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, बहादुर का उल्टा bahaadur ka vilom shabd

‌‌‌उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा ।यदि आपका इस संबंध मे कोई विचार है तो नीचे कमेंट करके बताएं ।

Recent Posts

  • Uncategorized

धैर्य का विलोम शब्द क्या है Dhairy ka vilom shabd kya hai ?

धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…

29 mins ago
  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

29 mins ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

29 mins ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

29 mins ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

29 mins ago
  • Uncategorized

Rogi ka vilom shabd रोगी का विलोम शब्द ?

रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…

29 mins ago