Uncategorized

‌‌‌बहन का पर्यायवाची शब्द (synonyms of sister in Hindi)

‌‌‌बहन का पर्यायवाची शब्द या बहन के समानार्थी शब्द (‌‌‌ bahan ka paryayvachi shabd, bahan ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इसे लेख में काफी अधिक सरल तरीके से जानेगे । हमारा दावा है की अगर आपने लेख को सही तरह से पढ लिया तो आप बहन के पर्यायवाची शब्दो को याद कर लेगे ।

‌‌‌बहन का पर्यायवाची शब्द या बहन के समानार्थी शब्द (‌‌‌ bahan ka paryayvachi shabd, bahan ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
‌‌‌बहनबहिन, बहना, भगिनी, सहोदरा, जीजी, दीदी, अग्रजा, अनुजा, बेहना, नर्स, धर्मभगिनी, सिस्टर, बांधवी ।
‌‌‌बहन in Hindibahin, bahana, bhaginee, sahodara, jeejee, deedee, agraja, anuja, behana, nars, dharmabhaginee, sistar, baandhavee .
‌‌‌बहन in Englishsister, sissy, sibling.
‌‌‌बहन का पर्यायवाची शब्द (synonyms of sister in Hindi)‌‌‌बहन का पर्यायवाची शब्द (synonyms of sister in Hindi)

‌‌‌बड़ी बहन के पर्यायवाची शब्द || badi bahan ka paryayvachi

‌‌‌वैसे दोस्तो बड़ी बहन का पर्यायवाची शब्द अग्रजा होता है । क्योकी अग्रजा का मतलब होता है जो पहले जन्मी हो । क्योकी अगर कोई स्त्री पहले जन्मी होती है तो वह बहन होती है और उसे अग्रजा कहा जाता है । अगर भाई है तो उसे अग्रज कहते है ।

‌‌‌इसके अलावा भी बड़ी बहन के पर्यायवाची शब्द कुछ इस तरह से हो सकते है जो है –

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
बड़ी बहन‌‌‌ अग्रजा, बड़ी बहिन, ‌‌‌बड़ी बहना, ‌‌‌बड़ी भगिनी, ‌‌‌बड़ी सहोदरा, ‌‌‌बड़ी जीजी, ‌‌‌बड़ी दीदी, ‌‌‌बड़ी बेहना, ‌‌‌बड़ी धर्मभगिनी, ‌‌‌बड़ी बांधवी, ‌‌‌बड़ी सिस्टर ।
बड़ी बहन in Hindi‌‌‌badee bahin, ‌‌‌badee bahana, ‌‌‌badee  bhaginee, ‌‌‌badee sahodara, ‌‌‌badee jeejee, ‌‌‌badee deedee, agraja, ‌‌‌badee  behana, ‌‌‌badee dharmabhaginee, ‌‌‌badee baandhavee, ‌‌‌badee sistar .
बड़ी बहन in English elder sister, elder sissy, elder sibling.

‌‌‌छोटी बहन के पर्यायवाची शब्द || chhoti bahan ka paryayvachi

‌‌‌अनुजा का नाम आपने सुना होगा । यह शब्द बहन के लिए प्रयोग में आता है और वह बहन होती है जो की बाद में जन्मी होती है या फिर आपसे छोटी होती है । हालाकी केवल स्त्री के लिए ही अनुजा शब्द का प्रयोग करेगे ।

अगर बादमें नर संतान का जन्म होता है तो वह छोटा भाई होता है और उसक लिए अनुज कहा जाता है ।

‌‌‌इसके अलावा छोटी बहन के निम्न तरह के पर्यायवाची शब्द होते है ।

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
‌‌‌छोटी बहन in Hindi‌‌‌ अनुजा, छोटी बहिन, ‌‌‌छोटी बहना, ‌‌‌छोटी भगिनी, ‌‌‌छोटी सहोदरा, ‌‌‌छोटी जीजी, ‌‌‌छोटी दीदी, ‌‌‌‌‌‌छोटी छोटी बेहना, ‌‌‌छोटी धर्मभगिनी, सिस्टर, ‌‌‌छोटी बांधवी ।
‌‌‌छोटी in Englsh बहन‌‌‌ anuja, chhotee bahin, ‌‌‌chhotee  bahana, ‌‌‌chhotee  bhaginee, ‌‌‌chhotee sahodara, ‌‌‌chhotee jeejee, ‌‌‌chhotee  deedee, ‌‌‌‌‌‌chhotee  chhotee behana, ‌‌‌chhotee  dharmabhaginee, sistar, ‌‌‌chhotee  baandhavee .
‌‌‌छोटी बहनyounger sister, younger sissy, younger  sibling.

बहन का अर्थ हिंदी में || sister meaning in hindi

दोस्तो बहन वह मादा संतान होती है जिसका जन्म आपकी मां के गर्भ से होता है । यानि आपके माता पिता की ही एक बेटी आपकी बहन होगी । हालाकी इसके अलवा भी किसी अन्य को बहन कहा जाता है । जैसे की आपके पिता की बहन की बेटी आपकी बहन है । आपके मामा की बेटी आपकी बहन है ।

आपके चाचा की ‌‌‌बेटी आपकी बहन है । इसके अलावा समाज में भी किसी स्त्री को बहन बनाया जाता है । तो बहन अनेक तरह की हो सकती है । और आपको यह पता है की बहन कोन है क्योकी आज बहन और भाई के रिश्ते से कोई अनजान नही है ।

हालाकी अगर बहन के अर्थ की बात करे तो इसके निम्न तरह के अर्थ होगे जो है –

  • वह मादा संतान जिसका ‌‌‌जन्म आपकी मां के गर्भ से हुआ है ।
  • आपके पिता के भाई की बेटी आपकी बहन होती है ।
  • आपके पिता की बहन की बेटी आपकी बहन होती है ।
  • वह मादा संतान जिसका जन्म आपसे पहले हो चुका है यानि अग्रज ।
  • वह मादा संतान जिसका जन्म आपके बाद हुआ है यानि अनुजा ।
  • वह स्त्री जो आपको राखी बाधती है ।
  • वह स्त्री ‌‌‌जिसे दीदी कहा जाता है ।
  • वह मादा जिसे जीजी कहते है ।
  • इस तरह से दोस्तो बहन के अर्थ अनेक तरह के होते है । और आपको इस बारे में पता चल गया है । हालाकी बहन के बारे में आपको बताने की कोई जरूरत नही है क्योकी आपको पता है की बहन कोन होती है ।

बहन शब्द का वाक्य में प्रयोग || use of the word sister in a sentence in Hindi

  • आज मेरी बहन मेरे लिए ‌‌‌राखी लेकर आने वाली है ।
  • भाई और बहन का रिश्ता अटूट होता है ।
  • इस समाज में बहन ओर भाई के जैसा पवित्र रिश्ता और कोई नही होता है ।
  • भले ही भाई बहन से कितना भी नाराज हो दुख के समय वही साथ देती है ।
  • जब किसन पर मुसीबत आई तो उसकी बड़ी बहन ने ही उसकी मदद की थी ।

‌‌‌बहन के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • जब से राहुल की बहिन नोकरी लगी है तब से राहुल अध्ययन और अधिक करने लगा है ।
  • हमारे गाव में फुलाराम की दीदी ही नोकरी लग पाई है ।
  • हमारे गाव के रामलाल की सिस्टर पढ लिख कर आज आईएएस बन गई है ।
  • ‌‌‌किसनलाल ने अपनी अनुजा को काफी पढाया लिखाया तब जाकर वह आज पुलिस की नोकरी करने लगी है ।

‌‌‌

बहन कितने प्रकार की होती है

इस तरह के प्रशन को देख कर आप कहेगे की आखिर यह कैसा प्रशन है । मगर दोस्तो यह एक सही प्रशन है । क्योकी आज समाज में हमने इतनी तरह की बहनो को बना लिया है की उनके प्रकारो के बारे ‌‌‌में भी जानना जरूरी हो गया है । जैसे की आप अपनी मां की बेटी को बहन कहते हो ।

भुआ की बेटी को बहन कहते हो, मामा की बेटी को बहन कहते हो, मौसी की बेटी को बहन कहते हो, अपने समाज की लड़कियो को बहन कहते हो, अपनी मित्र को बहन कहते हो तो इस तरह से अलग अलग स्त्री को बहन कहा जा रहा है जिसके कारण से बहन के ‌‌‌प्रकार बन गए है ।

तो दोस्तो आपको बता देते है की यहां पर कुल तीन तरह की बन होगी जो है –

1. सगी बहन

यह वह बहन होती है जिसका जन्म आपकी ही मांता से हुआ है । यानि आपकी मां और उस बहन की मा दोनो एक ही होती है तो वह आपकी सगी बहन होती है ।

जैसे की आपकी एक और बहन होती है अगर बहन नही है तो भाई होता है ‌‌‌और आप दोनो की माता एक ही होती है तो इस तरह की संतान आपस में सगी होती है और अगर नर संतान है तो वह सगा भाई है । और इसी तरह से अगर मादा संतान है तो वह सगी बहन होती है ।

2. सौतेली बहन

दोस्तो आज के समय में हम बहुत सी स्त्री को बहन कहते है तो इसका मतलब यह नही की वह हमारी सगी बहन है । क्योकी वह किसी ‌‌‌अन्य तरह की बहन हो सकती है । जैसे की अगर एक ही पिता की दो बेटी है ओर दोनो क जो माता है वह अलग अलग होती है ।

यानि अगर पिता एक हो और मादा दो हो और दोनो माताओ की एक एक बेटी है तो दोनो बेटी आपस में सौतेली कही जाएगी  । कभी कभार ऐसा होता है की पहले पुरूष किसी अन्य महिला से विवाह करता है और ‌‌‌फिर किसी कारण वंश उसे दुसरी महिला से विवाह करना पड़ता है । जैसे की पहले जिस महिला से विवाह होता है उसका देहांत हो जाता है या फिर उसके साथ तलाक हो जाता है।

जिसके कारण से दुसरी महिला से विवाह किया जाता है । तो इस तरह से पहली महिला की जो बेटी होती है और दूसरी महिला की जो बेटी होती है ‌‌‌वह दोनो ही आपस में बहन होती है । मगर दोनो ही सौतेली होती है । क्योकी दोनो की मां एक नही होती है बल्की दोनो की मां अलग अलग होती है । हां पिता एक होता है ।

3. न तो सगी बहन और न ही सौतेली बहन यानि अन्य बहन

दोस्तो इस श्रेणी में हम उन सभी बहन को रखेगे जिसे हम बहन कहते है । क्योकी इस समाज में हम ‌‌‌अनेक रिश्तो से बंधे होते है तो उन ही रिश्तो के चलते हम किसी को बहन कहत है । अपने रिश्तेदारो मे से बहन होती है और समाज में भी बहन होती है तो इस तरह की बनह है –

4. चचेरी बहन

चचेरी बहन का मतलब है की आपके चाचे की बेटी । यानि आपके जो पिता है उनका कोई भाई होता है और उस भाई की जो बेटी होती है वह ‌‌‌भी आपकी बहन होती है । मगर इसे चचेरी बहन कहते है । यानि आपके चाचे की बेटी या आपकी चाची की बेटी चचेरी बहन होती है ।

5. मामेरी बहन

यह वह बहन होती है जो की आपके मामा की बेटी होती है । यानि आपकी मां है और उस मां का कोई भाई होती है तो वह आपका मामा लगता है । और आपके मामा की पत्नी आपकी मामी होती है । ‌‌‌और इन मामा मामी की जो बेटी होती है उसे आप बहन कहते हो । मगर यह बहन सगी नही है और न ही सौतेली है बल्की यह अन्य तरह की बहन होती है । जिसे मामेरी बहन कहा जाता है ।

‌‌‌6. मोसेरी बहन

वह बहन जो आपके मोसे की बेटी हो । यानि आपकी मां जो होती है उसकी कोई बहन है तो वह आपकी मोसी होती है ।ओर आपकी मोसी का जिससे विवाह होता है वह पुरूष आपका मौसा लगता है । तो इस तरह से मोसा मोसी की जो बेटी होती है वह आपकी बहन होती है । मगर इसे मौसेरी बहन कहा जाता है ।

‌‌‌7. फुफेरी बहन

इस बारे में शायद आपको पता है । क्योसे लोग बहुत ही कम होते है जीनको यह नही मालूम की फुफेरी बहन कोन होती है  । फिर भी आपको बता देते है की आपके पिता की जो बहन है वह आपकी भुआ लगती है । और आपकी भुआ की जिस पुरूष से शादी होती है वह आपका फुंफा लगता है । और भुआ और फुंफा की जो बेटी होती है ‌‌‌वह आपकी बहन होती है मगर इसे फुंफेरी बहन कहा जाता है ।

8. दोस्ती वाली बहन

दोस्तो आज के समय में महिला महिला में दोस्ती होना काफी पुरान हो चुका है । बल्की आज तो महिला पुरूष में भी दोस्ती होती है । और इस तरह से जो पुरूष होते है वे अपनी दोस्ती वाली महिला को बहन कहते है । और इस तरह से यह ‌‌‌दोस्ती वाली बहन होती है ।

9. समाज में बहन

आप जिस समाज में रहते हो वहां पर भी बहुत सी कन्या है । और आप उन्हे भी बहन कहते हो । हालाकी सभी को तो नही कहते होगे मगर कुछ होती है जिन्हे आप बहन मानते हो । तो वह समाज में बहन होती है ।

‌‌‌10. नर्स वाली बहन

दोस्तो आज अनेक तरह के हॉस्पिटल है । जहां पर हमल इलाज करवाने के लिए जाते रहते है । वह पर कुछ स्त्री काम करती है जो की नर्स होती है और उन्हे सिस्टर कहा जाता है । तो यह जो सिस्टर शब्द है उसका अर्थ बहन से होता है । तो इस तरह की भी बहन होती है ।

इस तरह से हमने ‌‌‌इस लेख में बहन के पर्यायवाची शब्द या बहन के सामनार्थी शब्दो के बारे में जान लिया है । अगर लेख पसंद आया तो कमेंट में बाताए ।

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

9 months ago