बन का पर्यायवाची शब्द या बन का समानार्थी शब्द (Ban ka paryayvachi shabd ya BAN ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही बन को पूरी तरह से समझाएगे
1. वन (van)
2. अरण्य (aranya)
3. विटप (vitap)
4. बीहड़ (bihad)
5. कानन (kaanan)
6. अभ्यारण्य (abhyaarany)
7. कान्तार (kaantaar)
8. विपिन (vipin)
9. गहन (gahan)
10. जंगल (jangal)
11. अख्य (akhya)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
बन | वन, अरण्य, विटप, बीहड़, कानन, अभ्यारण्य, कान्तार, विपिन, गहन, जंगल, बीहड़, अख्य । |
बन in Hindi | van, arany, vitap, beehad, kaanan, abhyaarany, kaantaar, vipin, gahan, jangal, beehad, akhy . |
बन in English | forest, wood, jungle |
महत्वपूर्ण | वन, अरण्य, विटप, बीहड़, कानन आदी । |
दोस्तो बन का अर्थ होता है जंगल, कानन ।
यानि दोस्तो बन एक ऐसा स्थान होता है जहां पर अधिक से अधिक पेड़ पौधे पाए जाते है और अलग अलग तरह के जानवर होते है बन होता है ।
वैसे आपको पता है की अधिक पैड़ तो केवल जंगल में ही पाए जाते है, तो आप इस बात से समझ सकते है की बन असल में जंगल को ही कहा जाता है।
दरसल वन जो शब्द होता है वह जंगल के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला एक शब्द होता है । मगर जब इसे ही बोल चाल के अंदर कुछ बदलाव हुआ तो यह बन शब्द बन चुका है ।
यानि वन को जैसे जैसे लोग बोलने लगे तो यह समय के साथ बन बोला जाने लगा । मगर क्योकी इस शब्द का प्रयोग केवल जंगल के लिए हो रहा है तो इसका अर्थ तो जंगल ही हुआ है ।
मगर इसके बाकी के अर्थों को इस तरह से समझ सकते है
वह जिसे हम जंगल कहते है बन होता है ।
वह जिसे हम वन कहते है वन होता है।
जिसे हम अरण्य के रूप में जानते है बन होता है ।
तो इस तहह से बन जंगल को कहा जाता है
कल हम सभी बन में घुमने के लिए जा रहे है ।
बन में जंगली शेर को देख कर हम सभी डर गए ।
बन में कल राहुल को एक सर्प मे काट लिया ।
बन में जा बंदर है वे काफी नटखट है ।
दोस्तो जैसे जैसे समय की गाढी आगे की और बढती जा रही है वैसे वैसे मानव जो होता है वह पेड़ो को काटता जा रहा है और पेड़ो को कम लगाता है । मतलब नए पेड़ो को लगाने की बजाए काटता अधिक है और यह असल में मानव का विनाश हो सकता है।
क्योकी आपको पता हैकी जो ओक्सिजन है वह हमारे लिए कितनी जरूरी है और यह ओक्सीजन जो होती है वह असल में पेड़ पौधो से बनती है ।
मगर आज भी इस धरती पर बहुत सारे ऐसे स्थान है जो की इन पेड़ पौधो से भरे हुए है और मानव को कम से कम उन पेड़ पौधो को तो बचा कर रखना ही है ।
दरसल हम उन पेड़ पौधो के बारे में बात कर रहे है जो की जंगलो के अंदर होते है और आपको पता होगा की मानव के लिए यह जंगल के पेड़ भी कितने जरूरी है ।
तो इस कारण से हम सभी को इन पेड़ो को नुकसान नही पहुंचाना है और अधिक से अधिक पेड़ लगाने ही है । कम से कम जितने पेड़ काटे जा रहे है उतने तो लगाने ही है।
वैसे दोस्तो जो जंगल होता है उसे हम कई नाम से जानते है जैसे की बन । जी हां आपने सही सुना बन जो होता है वह असल में जंगल को कही कहा जाता है और जैसा की हमने बताया की जंगल में पेड़ पौधे होते है तो यह सही भी है ।
बन क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।
उधार का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार का उल्टा क्या होता है…
तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…
योगी का विलोम शब्द क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…
उपहार का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…
स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…
प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…