बंदर का पर्यायवाची शब्द या बंदर का समानार्थी शब्द (bandar ka paryayvachi shabd / bandar ka samanarthi shabd) के बारे में हम इस लेख में बड़े ही विस्तार से जानेगे । ताकी बंदर का पर्यायवाची आपाके अच्छी तरह से याद हो जाए ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
बंदर | वानर, शाखामृग, कर्मट, कपि, प्लवग, कीश, वलीमुख, वनौका, मर्क, प्लव, प्रवग, गोलाड़्गूल, कपित्थास्य, हरि, नगाटन, शालावृक, शिखि । |
बंदर Hindi | vanar, shaakhaamrg,t kapee, plavag, keesh, valeemukh, vanauka, mork, plav, pravag, varkaradgool, kapithathaasy, hari, nagaatan, vrk, shikhee . |
बंदर English | monkey, lemur, pug, bandar. |
वह एक मेरूदण्डी, स्तनधारी प्राणी जो मानव के पूर्वज के रूप में जाने जाते है क्योकी इनकी बहुत सी क्रियाए और शरीर के प्रकार मनुष्य से मिलते है बंदर होते है । हिंदी भाषा में बंदर को मानव का पूर्वज कहा गया है और ऐसा माना जाता है की मानव कभी न कभी बंदर जैसे प्राणी के समान था । और आज यह विकसीत होकर मानव बन गया है । बंदर के अनेक अर्थ हो सकते है जो है –
बंदर के भोजन के बारे में आज बहुत से लोग जानना चाहते है । क्योकी बहुत से लोगो को लगता है की बंदर एक मांसाहारी प्राणी होते है तो बहुत से लोगो को लगता है की बंदर एक शाकाहारी प्राणी है । क्योकी जो मांसाहारी प्राणी होते है वे दूसरे जीवो को मार कर खाते है और जो शाकाहारी होते है वे हरे पेड़ पौधो से जुड़ा भोजन खाते है । तो आइए जानते है की बंदर का भोजन क्या है –
बंदर के भोजन के बारे में जानने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए की बंदर के भोजन पर अनेक तरह के शौध हुए थे । जिनमें बताया गया की बंदर मुख्य रूप से शाकाहारी भोजन करते है । और वे शाकाहारी भोजन के रूप में बहुत कुछ खाते है । मगर कुछ ऐसा समय आ जाता है तब बंदर को शाकाहारी भोजन प्राप्त नही होता है तो इस स्थिती में बंदर अपने भोजन के रूप में मांसाहारी भोजन कर लेते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की बंदर अपने भोजन के रूप में फल को खाता है और इन सभी फसलो में से बंदर का पसंदीदा फल केला होता है । जिसके कारण से कहा जाता है की बंदर अपने भोजन के रूप में केला खाता है । आपने शायद देखा होगा की बंदर अपने भोजन के रूप में जिन कलो को खाता है तो खाने से पहले केले का छिलका छिलता है । जिस तरह से हम केलो को खाते है उसी तरह से बंदर भी केला खाता है ।
इसके अलावा बहुत से फल होते है जिनका उपयोग बंदर अपने भोजन के रूप मे करता है । क्योकी आपको पता है की शाकाहारी भोजन मे फल भी आते है जिसके कारण कहा जा सकता है की फल भोजन के रूप में उपयोग होता है ।
आज हम जीस वातावरण में रहते है वहां पर अनेक तरह की सब्जियां मोजूद है । और इन सब्जियो का उपयोग कर कर बंदर अपना भोजन करता है । सब्जियो में बहुत से प्रकार की सब्जियां होती है । विशेषकर वे सब्जियां जो की जंगलो में पाई जा सकती है क्योकी बंदर जंगल में रहते है तो उन्हे अधिक रूप में वही प्राप्त हो सकती है ।
बंदर अपने भोजन के रूप में विभिन्न तरह के पेड़ पौधो की पत्तियो का भी उपयोग करता है । आपने अक्सर बंदरो को पेड़ पौधो पर देखा होगा और वे इन पेड़ पौधो पर रह कर पत्तियां तोड़कर खाते रहता है । शाकाहारी भोजन में सबसे पहले पेड़ पोधे की पत्तियां ही आती है और बंदर इसका भोजन करता है ।
अक्सर जंगलो में पेड़ पौधे छोटे-मोटे कीड़े देखने को मिलते है जो की पेड़ से अपना भोजन करते है । कुछ किड़े ऐसे होते है जो की पत्तियो पर पाए जाते है तो कुछ ऐसे होते है जो की टहनियो पर पाए जाते है । इस तरह के बहुत से छोटे-मोटे कीड़े को अपने भोजन के रूप में बंदर खाते है ।
बंदर अपने भोजन के रूप में अण्डों को भी खा सकता है। मगर यह केवल शाकाहारी भोजन न मिलने पर खाते है ।यह अण्डे किसी तरह के जानवर के हो सकते है जो की आकार में छोटे होते है। क्योकी अण्डों को एक मांसाहारी भोजन कहा जाता है तो यह मांसाहारी भोजन करते है ।
बंदर अपने भोजन के रूप में छिपकली को भी खा सकता है । और यह छिपकली अनेक तरह के स्थानो पर पाई जा सकती है । मगर कुछ छिपकली पेड़ पौधे पर भी देखी जा सकती है । इस तरह से अनेक तरह की छिपकली को बंदर अपने भोजन के रूप में खाते है ।
दोस्तो आज विश्व में अनेक तरह के प्राणी होत है और उनकी अनेक तरह की प्रजाति होती है । और इसी तरह से अनेक प्रजाती के बंदर होते है । जिसके कारण से कहा जा सकता है की बंदर अनेक तरह के होते है जो है –
यह एक ऐसा बंदर होता है जिसकी नाक लंबी होती है और इसके शरीर की जो त्वचा होती है वह लाल रंग की होती है । इसके शरीर पर एक पूछ पाई जाती है जो की सामन्य बंदर की तुलना में लंबी होती है । यह बंदर की प्रजाति एशिया की सबसे बड़ी प्रजातियों में से जानी जाती है ।
यह बंदर अलौट्टा जीनस का सदस्य के रूप में जाना जाता है । ऐसा कहा जाता है की यह बंदर दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है । इस प्रजाति में नर बंदर काले रंग का होता है तो मादा बंदर सुनहरे रंग की होती है । शरीर पर अधिक और घने लंबे बाल पाए जाते है ।
यह मध्य और दक्षिण- पश्चिम चीन में देखे जाने वाला प्राचीन बंदर है । यह बंदर ठंड में आसानी से अपना जीवन जी सकता है । ऐसा कहा जाता है की यह बंदर शाकाहारी भोजन करते है । और शाकाहारी भोजन के रूप में लाइकेन को अधिक खाते है।
यह बंदर मध्य अमेरिका के जंगलो मे पाया जाता है । इस बंदर के शरीर का रंग सफेद और काला होता है । दरसल इस बंदर का जो चेहरा होता है वह सफेद रंग का होता है । और पिछे से काला हो सकता है । बताया जाता है की इस बंदर का वजन 3.9 किलोग्राम तक होता है ।
यह एक छोटा बंदर होता है जिसे गंजा सिर वाला उकरी बंदर कहा जाता है । इसका यह नाम बंदर के सिर से जुड़ा होता है । दरसल इस बंदर का जो सिर होता है उस पर बाल नही पाए जाते है । जिसके कारण से इसे गंजा सिर वाला बंदर कहा जाता है । बताया जाता है की इस बंदर का वजन 3.45 किलोग्राम है ।
यह बंदर देखने में दो अलग अलग रंग का दिखाई देता है। क्योकी इसके शरीर का आधा हिस्से पर काले बाल होते है और आधे हिस्से पर ग्रे या चांदी के रंग के बाल होते है । दरसल चेहरे के चारो और ग्रे या चांदी के रंग के बाल होते है और बाकी शरीर पर इस तरह के बाल नही देखे जाते है । बल्की काले होते है। यह बंदर 2-10 किलोग्राम तक होते है।
यह एक ऐसा बंदर होता है जसके शरीर के फर का रंग भूरा होता है और शरीर पर कुछ धब्बे देखे जाते है । इसके शरीर की पूछ का रंग भूरा होता है । इसके साथ ही बंदर के मूछ और दाडी पाई जाती है जिसका रंग सफेद होता है । इस तरह से कहा जा सकता है की यह बंदर बहुत से रंगो से मिलकर बना होता है ।
यह बंदर दक्षिण भारत में पाया जाता है । इस बंदर के नर प्राणी का वजन 5.4–11.6 किग्रा का होता है और वही मादा बंदर का वजन कम होता है और यह वजन 2.9–5.5 किग्रा तक ही होता है ।
इस बंदर को इसके नाम के आधार पर कहा जा सकता है की यह जापान का मूल निवासी है और ऐसा ही है । इस बंदर का दूसरा नाम स्नो मंकी होता है । यह बंदर अधिक ठंडी वायु में नही रहता है। इन बंदरो में नर प्राणी का वजन 11.3 किलोग्राम होता है और वही मादा बंदर का वजन 8.4 किलोग्राम होता है ।
यह एक बंदर की प्रजाति होती है जिसका वजन 20-30 किलोग्राम का होता है । मगर महिलाओ का वजन इतना नही होता है बल्की इससे आधा ही होती है । यानि महिला का वजन 10-15 किलोग्राम होता है ।
यह बंदर अफ्रीका का मूल निवासी होता है । जिसके शरीर का रंग सफेद होता है । इस बंदर के चेहरे का कुछ भाग काले रंग का भी होता है । ऐसा कहा जाता है की जीन बंदरो का काला रंग होत है वह शाकाहारी होते है।
इस बंदर के शरीर का रंग चमकीले लाल नारंगी होता है । जो की देखने में काफी अधिक सुंदर लगता है । इस बंदर की पूछ काफी अधिक लंबी होती है। शरीर पर जो बाल होते है वह काफी अधिक लंबे होते है ।
यह बंदर अन्य बंदर की तरह नही होते है क्योकी यह बंदर शाकाहारी भोजन के साथ साथ मांसाहारी भोजन भी करता है । अत: यह बंदर सर्वाहारी होता है । यब भोजन के रूप में छिपकली और चूजो को भी खा जाता है । इसके शरीर पर बालो के गुच्छे बने होते है । जिसके कारण से ही इसे गुच्छेदार कैपुचिन कहा जाता है ।
इस तरह से बंदर का पर्यायवाची शब्द होते है । और बंदर के कुछ महत्वपूर्ण प्रकार होते है । जिसमें बदर अनेक तरह के दिखाई देते है ।
क्या आप बंदर के पर्यायवाची शब्द लेख पसंद आया बताना न भूले ।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…