Uncategorized

बारहसिंघा का पर्यायवाची या समानार्थी शब्द , synonyms of reindeer in Hindi

बारहसिंघा का पर्यायवाची शब्द या बारहसिंघा का समानार्थी शब्द (barasingha ka paryayvachi shabd ya barasingha ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में जानने वाले है । तो अगर आप भी यह जानना चाहते है की बारहसिंघा क्या होता है और इसका पर्यायवाची शब्द क्या होते है । तो आपको बता दे की इस लेख में आपको उचित जानकारी मिलेगी ।

बारहसिंघा का पर्यायवाची शब्द या बारहसिंघा का समानार्थी शब्द (barasingha ka paryayvachi shabd ya barasingha ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya  samanarthi shabd)
बारहसिंघाहरिण, मृग, सारंग, अजिनयोनि, चारुलोचन, भीरहृदय, कुरंगम, कुरंग, कुरग्ड़, हरिन, ऋश्य, चारूलोच, कृष्णसार, वातायु, सुरभी, कुरग।
बारहसिंघा in Hindiharin, mrg, saarang, ajinayoni, chaarulochan, bheerahrday, kurangam, kurang, kuragd, harin, rshy, chaarooloch, krshnasaar, vaataayu, surabhee, kurag.
बारहसिंघा in Englishreindeer, stag, hart

बारहसिंघा का अर्थ हिंदी में || reindeer meaning in hindi

‌‌‌दोस्तो बारहसिंघा का अर्थ होता है अनेक सीगोंवाला नर जाति का हिरन। यानि यह एक ऐसा पशु होता है जिसके सीर पर अनेक सींग होते है यानि यह अनेक सीगों वाली हिरण की प्रजाति ही होती है । जिसे बारहसिंगा कहा जाता है । वैसे आपको बता दे की हिरण की अनेक तरह की प्रजाति है और उनमे से ही एक प्रजाति बारहसिंगा की होती है ।

‌‌‌इस आधार पर यह कहना गलत नही होगा की बारहसिंगा का अर्थ हिरण से होता है । वैसे इसे अनेक तरह से संक्षिप्त में समझाया जा सकता है जो कुछ इस तरह से है –

  • ‌‌‌बारहसिंगा का शाब्दीक अर्थ बारह सींग वाला।
  • अनेक सीगोंवाला नर जाति का हिरन।
  • दलदल का मृग हिरन ।
  • वह पशु जिसके सीर पर अनेक सींग होते है और उसे हिरण के नाम से जानते है बारहसिंगा होता है ।
  • हिरण की वह प्रजाति जो की दलदल का हिरण के रूप में जानी जाती है ।
  • उत्तरी और मध्य भारत में पाई जाने वाली हिरण की प्रजाति ।

तो इस तरह से बारहसिंगा एक तरह ‌‌‌की हिरण की प्रजाति होती है । जिसे विशेष रूप से हिरण ही कहा जाता है ।

बारहसिंगा शब्द का वाक्य में प्रयोग || Use of the word reindeer in a sentence in Hindi

  • कल सुबह मैंने एक बारहसिंगा को अपने घर के बाहर देखा ।
  • जीवन में हिरण और बारहसिंगा में अंतर न समझ पाए तो आपका विज्ञान का विद्यार्थी होना ही बेकार है ।
  • किसन विज्ञान विषय से ‌‌‌अध्ययन करता है और उसे बारहसिंगा के बारे में पता तक नही है ।
  • जब राजा साहब ने बारहसिंगा का शिकार किया तो लोग खुश हुए ।

बारहसिंगा के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग || Use of synonyms of reindeer in sentences in Hindi

  • वर्तमान में भारत में हिरण का शिकार करना कानूनी अपराध है ।
  • अरे महेश जी आने तो हिरन की हत्या कर दी अब आपको जेल पक्की ‌‌‌है ।
  • सलमान खान की गलती के कारण से एक मृग की मृत्यु हो गई और आज तक वे इस स्थिति से बाहर  नही निकल पाए है ।
  • मुझे तो भाई सारंग से काफी डर लगता है ।

बारहसिंगा कौनसा पशु होता है समझाए || Explain which animal is a reindeer in Hindi

‌‌‌आपने हिरण का नाम सुना होगा । इस प्रजाति में कई तरह के हिरण होते है और इसी तरह से बारहसिंगा एक हिरण की प्रजाति होती है । जो की देखने में हिरण की तरह ही लगती है । मगर इसे बारहसिंगा के नाम से जाना जाता है ।

बारहसिंगा जो जानवर होते है वे अधिकतर उत्तरी और मध्य भारत में, दक्षिण-पश्चिम नेपाल में देखने को मिल जाते है । हालाकी यह जो जानवर है इसे मानव के द्वारा काफी समय से पालतू तो बनाया गया था मगर आज के समय में इसे पालतू कम ही बनाया जाता है । और इसका कारण यही है की भारत की सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाया हुआ है ।

दोस्तो आपको बता दे की यह हिरण मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है कारिबू, तर्पण और बारहसिंगा-मूस। आपको बता दे की की यह जो तीनो तरह के हिरण होते है उन्हे ही संक्षिप्त में या सामन्य रूप में बारहसिंगा के नाम से जाना जाता है ।

दोस्तो यह बारहसिंगा जो होता है वह नर और मादा दोनो की लंबाई एक दूसरे से अलग अलग होती है ओर यह आपको पता होना चाहिए । अगर नर की बात की जाए तो यह 132 सेंटीमीटर तक आसानी से होती है वही पर अगर इसके वजन की बात करे तो यह वजन में भी कुछ ज्यादा ही होता है यानि 170-180 किलो का होता है ।

अगर मादा ​बारहसिंगा की बात की जाए तो वह इससे कम होती है । जैसे की 125 सेटीमीटर के आस पास तो इसकी लंबाई होती है और 160 से 170 तक इसका वजन हो जाता है ओर आप इस बात से समझ सकते है की दोनो में कितना अंतर होता है ।

बारहसिंगा कितने प्रकार के होते है || how many types of reindeer are there in HIndi

वैसे आपको बता दे की दुनिया में कई तरह के बारहसिंगा  पाए जाते है । जो की एक दूसरे से किसी न किसी तरह से अलग होते है । जो कुछ इस तरह से है –

1. Reindeer

दोस्तो वैसे तो बारहसिगा जो होता है उन सभी को Reindeer कहा जाता है । मगर आपको बात दे की यह जो विशेष तरह का हिरण होता है उसे कहते है । जैसे की कोई सामन्य रूप में बाहरसिंग है तो उसे Reindeer कहा जाता है ।

दरसल यह भी एक तरह की प्रजाति होती है और आपकेा बता दे की यह ग्रीनलैंड, अलास्का और कनाडा जैसे आर्कटिक क्षेत्रों के काफी समय से मूल निवासी माने जाते है ।

वैसे बारहसिंगा जो होता है वह अपने सींगो के कारण से ही पहचाने जाते है और आपको बात दे की इसके जो सींग होते है वे छह फीट तक लंबे और 100 kg का वजन अपने पास रखते है । और इसी कारण से इसे एक अलग तरह का हिरण माना जाता है ।

2. बोरियल वुडलैंड कारिबू , Boreal woodland caribou

यह उत्तर के जंगलो में रहने वाला एक बारहसिंगा का प्रकार होता है । जिसे हम बारहसिंगा की प्रजाति के रूप में भी जानते है । आपको बात दे की यह इसे आज के समय में देखा जा सकता है । क्योकी कुछ लोगो के द्वारा कहा जाता है की यह लुप्त हो गया है मगर ऐसा नही है यह आज भी आपको नजर आ जाता है ।

आपकेा बात दे की यह अभी जनसंख्या में स्थिर है मतलब न तो बढ रहे है और न ही कम हो रहे है । अभी हाल ही के दिनो की बात है कनाडा में 34,000 से भी अधिक संख्या में बोरियल वुडलैंड कारिबू को बताया गया है और उसी तरह से अलग अलग देशो में भी इनकी सख्या देखने को मिल जाती है । और आप इस बात से समझ सकते है की आज भी यह पृथ्वी पर बने हुए है ।

3. साही कारिबू , Porcupine caribou

Porcupine caribou एक बारहसिंगा की प्रजाति होती है और आपको बात दे की यह आकार में छोटे होते है इस कारण से इसे छोटा बारहसिंगा भी कहा जाता है । दोस्तो यह दक्षिणी पीकाबू और रंगिफर टैरंडस कारिबू के आकार के लगभग 1/4 हैं और इस बात का मतलब हुआ की यह वजन में भी कम होता है ।

दोस्तो अगर इसके शरीर की बात करे तो छाती, गर्दन और दुम पर सफेद निशान देखने को मिलते है और वही पर जो शरीर होता है वह भूरे या काले रंग का होता है । आपको बात दे की जब इनका जन्म होते है तो जन्म से लेकर छ महिने तक यह अपनी मां के साथ ही अपना जीवन बिताते है और जब यह समझदार हो जाते है तो अपना भोजन खोजने के लिए अकेले भी जा सकते है ।

मगर शिकार किए जाने के कारण से यह ज्यादा इधर उधर नही जाते है । दोस्तो इस प्रजाति की जो मादा होती हैवह हर दो साल में एक बच्चे केा जन्म दे देती है ओर इस बात का मतलब हुआ की जन्म द्रर कम होती है । और यही एक कारण होता है की बारहसिंगा की प्रजातियां ज्यादा अधिक बढ नही पाती है ।

4. स्वालबार्ड बारहसिंगा , valbard reindeer

valbard reindeer भी छोटे बारहसिंगा की एक प्रजाति होती है जो की आपको आर्कटिक महासागर में स्वालबार्ड के छोटे द्वीपसमूह देखने को मिल जाती है । इसे हिरण के नाम से भी जाना जाता है क्योकी यह देखने में हिरण की तरह ही होते है ।

आपको बात दे की इसके शरीर का रंग काला होता है और पीठ के निचे कुछ हल्की पट्टी देखी जा सकती है । अगर वजन की बात की जाए तो महिला और पुरूष में अलग अलग होता है । जैसे की महिला की बात करे तो उसमें औसत वजन 50-65 किलोग्राम होता है । वही पर पूरूष का औसत वजन 65-90 किलोग्राम होता है । और इस बात से आप समझ सकते है की इनका जो आकार होता हे यानि कद होता है वह छोटा होता है ।

5. फिनिश वन बारहसिंगा हिरण,  Finnish forest reindeer

Finnish forest reindeer एक बारहसिंगा की प्रजाति होती है जो की आपको फिनलैंड के जंगलों में ही देखने को मिलती है । आपको बात दे की इसे राष्ट्रीय खजाना के रूप में जाना जाता है और फिनलैंड की सरकार ने यह सब कहा है ।

दोस्तो यह देखने में अनोखे रूप में लगते है क्योकी इसे जो सींग होते है वे काफी अधिक अलग होते है जो की उल्टे चम्मच के रूप में देखे जा सकते है । वैसे यह जो होता है वह कोमल जानवर होता है और अपने इसी रूप के कारण से यह जाना जाता है ।

दोस्तो आपको बात दे की यह हिरण हमेशा अकेले में नही रहते है बल्की समूह के अंदर रहते ळै और आपको बता दे की एक समूह जो होता है उसमे 30 जानवर एक साथ रहते है । और यही कारण है की यह अन्य शिकारियो और जानवरो से बचे हुए है ।

6. पर्वत बारहसिंगा, mountain reindeer

mountain reindeer एक बड़ा बारहसिंगा होता है जो की पर्वत पर रहता है और पर्वत पर रहने के कारण से ही इसे mountain reindeer के नाम से जाना जाता है । दोस्तो आपको बात दे की यह स्कैंडिनेविया, उत्तरी अमेरिका और रूस के पहाड़ों पर आसानी से देखे जा सकते है ।

मगर इसके अलावा भी कुछ देशो में और पाए जाते है । दोस्तो यह सबसे आम हिरण माना जाता है क्योकी जब पहाड़ो की बात आती है तो इसी हिरण का नाम पहले आता है । आपकेा बात दे की यह भी दो तरह के हो सकते है टुंड्रा और बोरियल। और दोनो तरह के बारहसिंगा एक दूसरे से अलग होते है ।

यह हरी घास खाना पसंद करता है दइस कारण से पर्वत पर या उसके आस पास जो ​हरी घास या झाड़िया होती है उसे खाने के लिए यह इधर उधर जा सकता है । आपको बात दे की यह अपने भोजन को ढूढने के लिए पर्वत पर ही रहता है और यह ठंडे और गर्म दोनो तरह के वातावरण मे रह सकता है ।

वैसे अधिकतर इस ​बारहसिंगा को ठंडे वातावरण में ही देखा जाता है और कहा जाता है की यह -40 डिग्री फ़ारेनहाइट तक ठंडे तापमान में आसानी से रह सकता है और इसकी यही विशेषत इसे दूसरो से अलग बना देती है । यह आकार में तो बड़े होते ही है मगर वजन की बात करे तो यह 150 किलो वजन के आसानी से देखे जा सकते है ।

अगर शरीर के रंग की बात करे तो आपको बात दे की यह काले और भूरे रंग के होते है जो की देखने में काफी अधिक अलग लगते है । दोस्तो यह एक तरह का चमकदार और लाल चेहरा और गर्दन वाला बारहसिंगा होता है । जो की देखने में काफी अधिक पसंद भी आता है ।

7. बंजर जमीन कारिबू बारहसिंगा, barren-ground caribou

barren-ground caribou भी एक तरह का बारहसिंगा का प्रकार होता है । जो की barren-ground पर ही देखने को मिलता है । आपको बात दे की यस उत्तरी कनाडा के टुंड्रा से दक्षिण-मध्य अलास्का के बंजर-भूमि पर देखने को मिल जाता है और वहां पर जो लाइकेन होते है या घास के मैंदान होते है उसे खाते रहते है । और यही कारण है की इसका नाम इसी भूमी पर रखा गया है ।

दोस्तो आपको बात दे की यह हमेशा झुंड में रहते थे मगर आज के समय में अकेले ही नजर आने लगे है और इसका कारण यह हो सकता है की इनकी आबादी कम हो रही है । दोस्तो यह अधिकांश जंगलो में रहने वाला एक तरह का हिरण होता है और इस हिरण को लोग बंजर भूमी वाला हिरण कहते है ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो बारहसिंगा का पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द होते है । आशा करते है की आपको लेख उपयोगी होगा ।

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

9 months ago