बारिश का पर्यायवाची शब्द या बारिश का समानार्थी शब्द (Barish ka paryayvachi shabd ya Barish ka samanarthi shabd) के बारे में पता नही है, तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा, क्योकी इस बारे में यहां पर अच्छी जानकारी दी गई है ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
बारिश | वर्षा, वृष्टि, मेह, बरसात, चौमासा, वर्षं, वर्षाऋतु, झंझावात, पावस ऋतु मानसुन, वर्षा काल, पावस, झंझा, और बारीश होना , बरसात होना, मेह होना, पानी बरसना, पानी पडना । |
बारिश in Hindi | varsha, varsha, meh, barasat, chaumasa, varshan, varshartu, jhanjha vat, paavas rtu mansun, varsha kaal, paavas, jhanjha, aur baareesh hona , barasaat hona, meh hona, paanee barasana, paanee padana . |
बारिश in English | rain, four-month, rainy season, monsoon, rainy season, rain, thunderstorm, and raining, raining, raining, raining, raining. |
महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द | वर्षा, वृष्टि, मेह, बरसात, झंझावात, बौछार, बरखा, प्रवर्षण आदी |
दोस्तो बारिश शब्द का अर्थ होता है वर्षा या बरसात । वैसे आप इसे अनेक नाम से भी जान सकते है जो की अपने शहर के आधार पर अलग हो सकते है । वैसे हमारे भारत में बारिश को अधिकतर वर्षां कहा जाता है और इसका मतलब है की जो वर्षां होती है वही असल मे बारिश है ।
दोस्तो वैसे तो बारिश जो होती है वह एक तरह का पानी होता है जो की हमारे उपर जो हमे निला रंग का आसमान दिखाई दे रहा है उससे निचे आता है । क्या होता है की जो पानी हमारी धरती पर होता है वह सूर्य की तेज किरणो के कारण से तपने लग जाता है
जिसके कारण से यह पानी उपर आसमान की और भाप बन कर जाने लग जाता है और यह पानी इतना अधिक उपर चला जाता है की वहां पर जाने के बाद में यह ठंडा होकर एक एक बुंद आपस में जुड़ जाती है और इस तरह से फिर बादल बन जाते है ।
और जब बादल एक दूसरे से टकराते है या फिर किसीपहाड़ से टकराते है या फिर तेज हवा के चलने के कारण से बादल के अंदर जो पानी होता है वह धरती पर आने लग जाता है । मतलब धरती पर यह पानी गिरने लग जाता है और इस पानी को ही बारिश कहा जाता है और यह आपको पता होना चाहिए ।
वैसे आप दोस्तो बारिश के अर्थ को अनेक तरह से समझ सकते है
वह पानी जो की आसमान से निचे आता है।
वह वर्षां जो की बादलो के माध्याम से होती है ।
बादलो से धरती पर आने वाला पानी बारिश होता है ।
तो इस तरह से कुल मिलाकर आपको बता दे की बारिश के पर्यायवाची शब्द ही असल में इसके अर्थ को दर्शाते है तो आपको यह पता होना चाहिए ।
1. अभी अभी तो तेज बारिश हुई है और आप कह रहे हो की तेज गर्मी पड़ रही है।
2. आज तो हमारे शहर में इतनी तेज बारिश हो गई की दिल ही खुश हो गया ।
3. तेज बारिश के कारण से पूरा का पूरा गाव पानी से भर गया ।
4. लगता है की इस बार समय पर बारिश होगी और खेतो में फसल भी अच्छी होगी ।
बारिश के बारे में आपको हमने उपर बताया था की बारिश एक तरह का पानी ही होता है मगर यह पानी इतना नही है की आप किसी मटके के अंदर भर ले और यह खत्म हो जाए । बल्की यह जो पानी होता है वह बहुत ही बड़ी मात्रा में होता है ।
जैसे की आपको बता दे की उपर से जब भी वर्षां होती है तो आपने देखा होगा की यह पानी कितनी मात्रा में जमीन पर आता है। यह पानी इतना अधिक होता है की आप जहां पर रह रहे हो उस ही शहर को नही बल्की आस पास के इलाको को भी पूरी तरह से भर देता है और इसके बाद मे भी यह पानी पूरा नही होता है ।
तो यह जो पानी होता है वह असल में उपर आसमान में जो बादल होते है उनके माध्यम से धरती पर आता है और यह जो पानी बादलो से बरसता है उसे ही बारिश कहा जाता है ।
वैसे इसे अधिकतर ज्ञानी लोगो के द्वारा वर्षा के नाम से भी जाना जाता है और यह जो वर्षां होती है या फिर कह सकते है की बारिश जो होती है उसके अनेक अर्थ होते है और आप तो यह समझे की इसके जो पर्यायवाची है वे ही असल में इस बारिश के अर्थ है ।
इस तरह से दोस्तो इस लेख में आपको हमने बारिश के पर्यायवाची शब्दो और उसके सामनार्थी शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी देने की कोशिश की है तो अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में बता देना और जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।
हँसना का विलोम शब्द या हँसना का विलोम , हँसना का उल्टा क्या होता है…
ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…
साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…
परिवार का विलोम शब्द या परिवार का विलोम , परिवार का उल्टा क्या होता है…
भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…
बुद्धि का विलोम शब्द या बुद्धि का विलोम , बुद्धि का उल्टा क्या होता है…