बवासीर के 16 जबरदस्त टोटके जल्दी असर करने के लिए

bavasir ke totke बवासीर के टोटके के बारे मे हम बताने वाले हैं। दोस्तों बवासीर आजकल के लोगों के लिए बहुत ही बड़ी और आम समस्या बन चुका है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । बवासीर के अंदर आपके गुदा के अंदर सबसे पहले एक छोटा मस्सा हो जाता है। और यदि आप मस्सा का समय पर इलाज नहीं करवाते हैं , तो उसके बाद मस्सा धीरे धीरे बड़ा हो जाता है। और यह दिक्क्त पैदा करने लग जाता है। हम आपको यही कहना चाहेंगे । यदि आपको बवासीर पहली स्टेज मे हैं , तो आपको उसका तुरंत ही इलाज करवाना चाहिए । नहीं तो आपको समस्या होगी । और बाद मे आपरेशन भी करवाना पड़ सकता है। इसलिए जितना जल्दी हो सके इसका इलाज करवाना काफी अधिक जरूरी हो जाता है।

अब आपके दिमाग के अंदर आता होगा कि भला इलाज कैसे करवा सकते हैं ?तो आपको बतादें कि​ बवासीर के इलाज के लिए आप डॉक्टर के पास जा सकते हैं। या फिर घरेलू तरीका को फोलो कर सकते हैं। य​दि बवासीर काफी भयंकर हो जाता है ,और लंबे समय तक यदि इसका इलाज नहीं होता है। तो फिर यह भगंदर तक बन सकता है।

बवासीर आमतौर पर दो प्रकार का होता है। एक होता है खुनी बवासीर और दूसरा होता है बादी बवासीर । खूनी बवासीर के अंदर खून बहता रहता है। और बादी बवासीर के अंदर खून नहीं आता है। मस्से छोटे होते हैं , तो वे अंदर की तरफ हो सकते हैं। लेकिन समय के साथ इनका आकार बढ़ जाता है। फिर यह अंदर नहीं जाते हैं

बवासीर के टोटके सरल उपाय

दोस्तों तंत्र के अंदर यह माना जाता है। कि गुरू की अशुभ स्थिति की वजह से बवासीर होता है। इसके लिए मनुष्य को किसी भी बंदर के सिर के बालों को जलाकर उसका धुआं कोरे नए लंगोट को देकर उसको पहनने से बवासीर अपने आप ही खत्म हो जाता है। यह प्रयोग आपको बस बृस्पतिवार को ही करना होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। इस तरह का टोटका कितना कारगर होता है। इसके बारे मे जानकारी नहीं है।

class="wp-block-heading">bavasir ke totke बवासीर के टोटके ऐलोवेरा जेल

दोस्तों बवासीर के लिए ऐलोवेरा जेल रामबाण उपाय है। इसका यूज मैं खुद कर चुका हूं । यदि बवासीर पहली ही स्टेज के अंदर है। तो फिर आप यह उपाय कर सकते हैं। इसके अंदर आपको करना यह है कि सबसे पहले आपको ऐलोवेरा जेल को बाजार से लेकर आ जाना होगा । उसके बाद आपको उस जेल को बवासीर के मस्से पर दिन मे 3 बार लगाना है। और खाने के अंदर आपको गैस वाली सब्जी नहीं खानी है। पेट गैस को कम करने के लिए दवा ले सकते हैं। यदि आप 20 दिन लगातार ऐसा करते हैं। तो आपको काफी अधिक फायदा होगा । और आपका बवासीर एकदम से सही हो जाएगा । मैं इस प्रयोग को कर चुका हूं ।

आपको एक बात हम फिर से बता देना चाहते हैं। कि अधिकतर केस मे बवासीर पेट की समस्याओं की वजह से होता है। तो जब भी आपको बवासीर जैसा महसूस हो तुरंत ही ऐलोवेरा जेल लगाएं । बस ऐसा करने से नसों का मामूली सूजन काफी कम हो जाएगा ।

यदि आप इस सूजन पर ध्यान नहीं देते हैं। तो उसके बाद यह सूजन भी काफी अधिक बढ़ सकता है। और आप इसकी वजह से काफी अधिक परेशान हो सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आप इन चीजों को ध्यान मे रखेंगे तो बवासीर आपको जिदंगी मे नहीं होगा । इसके कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। बस टोटका है। जिसको आप समझ सकते हैं।

धतूरे की जड़ का प्रयोग करना

दोस्तों यह भी एक बवासीर का टोटका है। इसके अंदर आपको करना यह है कि धतूरे की जड़ को आपको कहीं से उखाड़ कर ले आना है। उसके बाद आपको अपनी कमर के अंदर बांधना होगा । यदि आप कमर मे बांधते हैं। तो ऐसा करने से बवासीर के दर्द और सूजन से आपको राहत मिलेगी । आप इस बात को समझ सकते हैं।

वैसे धतूरे के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। तो आप यह प्रयोग बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। और आपको इसके अंदर काफी अधिक फायदा होगा ।

बवासीर के टोटके सर्प की केंचुली का प्रयोग करना

दोस्तों जब हम बवासीर की बात करते हैं। तो इसका यह भी एक टोटका होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसके अंदर आपको करना यह है कि कहीं से आपको एक सर्प की केंचुली को लेकर आना है। आपको यहीं कहीं पर मिल जाएगी । यदि आपके पास पहले से है तो और भी ठीक है। उसको जलाएं और फिर लंगोट को उसकी धूनी दें । और फिर उस लंगोट को आपको बांध लेना होगा । माना जाता है कि यदि आप ऐसा करते हैं , तो काफी फायदा होगा । और बवासीर जड़ से खत्म हो जाएगा । या फिर इसका जो प्रभाव है , वह भी काफी कम हो जाएगा ।

बवासीर का जबरदस्त टोटका लाल और सफेद धागा

यह प्रयोग आपको सिर्फ मंगलवार के दिन ही करना होगा । आपको सबसे पहले लाल और सफेद धागों को मिला लेना होगा । और उसके बाद आपको उनको अपने पांव के अंगूठे के अंदर बांध लेना होगा । ऐसा करने से धीरे धीरे बवासीर खत्म हो जाएगा ।यह एक तरह का टोटका है। तो हो सकता है कि काम कर जाए ।

आक के 7 पत्तो का टोटका

दोस्तों आपने आक के पौधे को तो देखा ही होगा । आपको पुष्य नक्षत्र के अंदर शनिवार की सुबह को आक के 7 पत्तों को तोड़कर लेकर आना होगा । उसके बाद आपको करना यह है कि शौच से निवृत होकर एक एक पत्ते को आपको गुदा पर रगड़ना होगा । उसके बाद इन पत्तों को अपने दक्षिण दिशा की तरफ आपको फेंक देना चाहिए ।

यदि आप इस क्रिया को 21 दिन तक करते हैं। तो ऐसा करने से काफी अधिक फायदा होगा । और आपकी जो समस्या है वह दूर हो जाएगी । हालांकि यह क्रिया कितनी अधिक  प्रभावी है। इसके बारे मे जानकारी नहीं है। लेकिन आप ट्राई करके देख सकते हैं। इसके अंदर आपका क्या जाता है।

इस तरह से आप बवासीर के अंदर कुछ चीजों को कर सकते हैं। जोकि आपको फायदा दे सकती हैं।

सेब के सिरके का टोटका

दोस्तों यदि आपको बवासीर काफी अधिक परेशान कर रहा है , तो सेब का सिरका काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । सेब का सिरका यदि आपके घर मे मौजूद नहीं है। तो आप बाजार से खरीद सकते हैं। यह आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगा ।

यदि खूनी बवासीर की समस्या है , तो आपको सेब का सिरका पीना चाहिए । ऐसा करने से आपको काफी अधिक राहत मिलती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

और यदि हम बात करें बादी बवासीर की तो उसके अंदर आपको एक रूई लेनी है। और उसकी मदद से मस्से पर आपको इसको लगाना होगा । ऐसा करने से आपको काफी अधिक फायदा मिलेगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।

जैतून के तेल का टोटका

दोस्तों बवासीर के अंदर जैतून का तेल भी काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । जैतून का तेल दर्द और सूजन से राहत देने का काम करता है। यदि आपको बवासीर है तो सूजन वाले स्थान पर जैतून का तेल आपको लगाना चाहिए । जिससे कि दर्द और सूजन कम हो जाएगा ।

बादाम का तेल का टोटका बवासीर के लिए

दोस्तों बादाम के तेल के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। बादाम का तेल काफी अधिक फायदेमंद होता है। बादाम का तेल यदि आपके घर मे मौजूद है , तो ठीक है। लेकिन यदि घर मे मौजूद नहीं है। तो फिर आप इसको बाजार से खरीद सकते हैं। एक रूई को बादाम के तेल मे भरें और उसके बाद मस्सों पर लगाएं । ऐसा करने से आपको काफी शांति मिलेगी ।

नारियल का तेल का बवासीर मे उपयोग

दोस्तों यदि हम बात करें नारियल के तेल की तो आपको बतादें कि नारियल का तेल बवासीर के अंदर काफी अधिक फायदेमंद होता है। हमारे घरों के अंदर नारियल का तेल तो बहुत आसानी से मिल जाएगा ।आप इसको मस्सों पर लगा सकते हैं। हालांकि यह कोई अधिक लाभ नहीं देगा । दूसरा आप नारियल की जटाओं को जला सकते हैं। और उनकी एक भस्म बना लें ।उसके बाद ताजे मट्टे के अंदर मिला लें । और इसका सेवन करनें से काफी अधिक फायदेमंद होगा ।

बवासीर मे खाएं अंजीर होगा फायदा

दोस्तों बवासीर के अंदर अंजीर का सेवन करना भी काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।इसके लिए रात को 3 अंजीर को पानी के अंदर भीगों दें । और सुबह उठने के बाद उनको खाली पेट सेवन करें । ऐसा करने से बवासीर मे काफी अधिक फायदा होगा । आराम मिलेगा ।

बवासीर मे जीरा भी होता है फायदेमंद

दोस्तों यदि हम जीरा की बात करें तो आपको बतादें कि बवासीर के अंदर जीरा भी काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।इसके लिए बवासीर मे दर्द और सूजन होता है , जो जीरों को सबसे पहले पीस लें। और फिर लेप बना कर मस्सों पर यदि आप लगाते हैं। तो इससे काफी अधिक फायदा होगा ।

नींबू का इस्तेमाल होता है काफी फायदेमंद

दोस्तों नीबू के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते हैं। नींबू आपको घर के अंदर काफी आसानी से मिल जाएगा । नींबू के रस को निकालें । और उसके बाद उसके अंदर अदरक और शहद को मिलाएं । उसके बाद उनका सेवन करें । ऐसा करने से काफी अधिक फायदा होगा । और बवासीर के अंदर काफी अधिक आराम ​मिलेगा ।

मट्ठा और अजवायन का सेवन होता है काफी फायदेमंद

 एक गिलास छाछ में एक चौथाई अजवायन पाउडर, और एक चम्मच काला नमक को अच्छी तरह से आपको मिला लेना होगा । और उसके बाद आपको उनका सेवन करना होगा । ऐसा करने से काफी अधिक फायदा होगा । और आपके जो बवासीर होता है। उसके अंदर आपको काफी आराम मिलेगा ।

पपीते का प्रयोग करना होता है काफी फायदेमंद

दोस्तों आपको बतादें कि पपीता भी बवासीर के अंदर काफी अधिक फायदेमंद होता है। पपीते का प्रयोग तो आपने किया ही होगा ।आपको बवासीर है , तो अधिक से अधिक पपीते का सेवन करना चाहिए । पपीते का सेवन करने से कब्ज वैगरह नहीं होती है। कब्ज जब होती है , तो नसों पर दबाव पड़ता है। और बवासीर होने का खतरा काफी बढ़ जाता है।

बवासीर मे पका केला का सेवन करें

दोस्तों केला भी बवासीर के अंदर काफी अधिक फायदेमंद होता है। मार्केट से केला लाएं और उसको पानी के अंदर पकाएं । फिर उसका सेवन करेंं ।ऐसा करने से भी आपको बवासीर से काफी अधिक राहत मिल सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।

बवासीर को खत्म करने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि आपको किसी होम्योपैथिक डॉक्टर को दिखाना चाहिए । और डॉक्टर जो दवा देता है। उसका यदि आप समय पर सेवन करते हैं। तो यदि बवासीर शूरूआती अवस्था के अंदर है , तो आसानी से ठीक हो जाएगा ।

इस तरह से दोस्तों यदि बवासीर हो जाता है , तो आपको कुछ उपाय करने चाहिए । जिसकी मदद से आपको आराम मिल सकता है। यहां पर हमने कई सारे उपाय बताए हैं। तो आप उन उपायों मे से कोई भी उपाय प्रयोग मे ले सकते हैं। लेकिन कोई भी तरीका प्रयोग मे लेने से पहले आपको एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए । और आपका डॉक्टर आपको जो निर्देश देता है। उसका पालन करना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं।

bavasir ke totke बवासीर के टोटके लेख आपको पसंद आया होगा । यदि आपका कोई सवाल है , तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। और यदि आप इन टोटकों का प्रयोग करते हैं तो रिस्क पूरा आपका ही होगा ।

Recent Posts

  • Uncategorized

मरे हुए लोगों के कपड़ों का क्या करें जाने सच

मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , ​वह…

18 hours ago
  • Uncategorized

motaka vilom shabd मोटा का विलोम क्या है?

Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…

1 day ago
  • Uncategorized

नफ़रत  का विलोम शब्द क्या है nafrat  ka vilom shabd kya hai ?

नफ़रत  का विलोम शब्द या नफ़रत  का विलोम , नफ़रत  का उल्टा क्या होता है…

1 day ago
  • Uncategorized

divas ka vilom shabd  दिवस का विलोम शब्द ?

दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…

1 day ago
  • Uncategorized

sadachari  ka vilom shabd  सदाचारी का विलोम शब्द ?

सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari  ka…

1 day ago
  • Uncategorized

‌‌‌    तलवार का विलोम क्या है talwar ka vilom shabd kya hai ?

तलवार का विलोम शब्द या तलवार का विलोम, तलवार का उल्टा क्या होता है ?…

1 day ago