Uncategorized

‌‌‌क्या आप जानते हैं भगवान के समानार्थी शब्द के बारे मे

‌‌‌भगवान का पर्यायवाची शब्द या भगवान का समानार्थी शब्द (bhagwan  ka paryayvachi shabd ya bhagwan ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में जानने वाले है । तो अगर आप भी यह जानना चाहते है की भगवान के पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द क्या होते है तो इस लेख को देखे –

भगवान के पर्यायवाची शब्द या भगवान के समानार्थी शब्द (bhagwan  ka paryayvachi shabd ya bhagwan ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd) पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
भगवान‌‌‌ईश्वर, अल्लाह, परमेश्वर, ठाकुर, स्वामी, परमात्मा, रब, स्वयंभू, मालिक, गॉड, प्रभु, देव, जगन्नाथ, खुदा, गुणातीत, निर्गुण, ‌‌‌जगदीश, जगदीश्वर, अच्युत, अंतर्यामी, शिव, शर्व, ईश, ब्रह्म, सच्चिदानन्द, उॅं, अक्षरब्रह्म, दीनानाथ, महेश्र्वर, शंकर, महाप्रभु, परमपिता, सर्पशक्तिमान, त्रिलोकीनाथ , आदिपुरुष, अज, अनादि, विधाता, साईं, अक्षय, अखिलेश, ‌‌‌परब्रह्म, व्यापक, हिरण्यगर्भ, अलख, अगोचर, साहब, विश्वनाथ, अनन्तर
भगवान in EnglishIshwar, Allah, Parameshwar, Thakur, Swami, Paramatma, Rab, Swayambhu, Master, God, Prabhu, Deva, Jagannath, Khuda, Gunateet, Nirguna, Jagdish, Jagdishwar, Achyuta, Antaryami, Shiva, Sharva, Ish, Brahma, Sachchidananda, Om, Aksharbrahma, Dinanath, Maheshwar, Shankar, Mahaprabhu, Supreme Father, Sarpshaktiman, Trilokinath, Adipurush, Aj, Anadi, Vidhata, Sai, Akshay, Akhilesh, Parabrahma, Wide, Hiranyagarbha, Alakh, Agochar, Sir, Vishwanath, Anantar.
भगवान in HindiGod, the Lord

‌‌‌भगवान शब्द का अर्थ हिंदी में

दोस्तो भगवान का अर्थ होता है ईश्वर, पूज्य, मान्य । यानि भगवान वह होता है जो मनुष्य से सबसे उपर है और पूरे संसार को चालाने का काम करते है वह भगवान होता है ।

इसके अलावा भगवान एक सर्वोच्च परालौकिक शक्ति होती है जिसने इस संसार को बनाया है और इसका पालन कर रहा है ‌‌‌और इस सृष्टि पर शासन करता है वह भगवान है । हालाकी दोस्तो आपको बता देते है की भगवान की परिभाषा देना इतना भी आसान नही होता है । क्योकी भगवान एक तरह की शक्ति होती है जिसके बारे में इतनी आसानी से नही बताया जा सकता है ।

‌‌‌अगर भगवान के अर्थ की बात की जाए तो इसे कुछ इस तरह से समझा सकते है –

सर्वोच्च परालौकिक शक्ति जो की सृष्टि का पालन करती है और सृष्टि पर सासन करती है वह शक्ति भगवान होता है ।

वह जिसे इस सृष्टि में ईश्वर के नाम से जाना जाता है ।

सगुण ब्रह्म जो संपूर्ण सृष्टि का रचयिता एवं संचालक है यानी परमेश्वर ‌‌‌।

वह जो सबसे श्रेष्ठ आत्मा होती है यानि परमात्मा ।

वह जिसे इस्लाम धर्म में अल्लाह कहा जाता है यानि अल्लाह ।

राजपुतो में जिन्हे ठाकुर कहा जाता है भगवान है ।

इस सृष्टि में रब के नाम से जाने जाने वाले यानि रब ।

वह जिन्हे अंग्रेजी में गॉड कहा गया है ।

संसार का स्वामी, ईश्वर यानि ‌‌‌जगन्नाथ ।

देवो के देव भगवान शिव ।

वह जो सर्पशक्तिमान हो भगवान शिव ।

इस तरह  से दोस्तो भगवान वह होते है जिन्हे हम ईश्वर, देव, परमात्मा, जगन्नाथ आदी के नाम से जानते है । तो इसका मतलब हुआ की यह सभी भगवान के अर्थ होते है ।

भगवान शब्द का वाक्य में प्रयोग

आज रात को मेरे सपने में भगवान ‌‌‌आए थे ।

भगवान शिव के दर्शन के लिए एक दिन कैदारनाथ जाकर आउगा ।

आज के दस दिन पहले की बात है मैं कैदारनाथ भगवान के दर्शन के लिए गया था ।

हमारा धर्म यही कहता है की हमे भगवान के बताए गए रास्ते पर चलना है ।

भगवान के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

भगवान कृष्ण जी पूजा आज भारत में काफी ‌‌‌अधिक होती है ।

हर किसी के जीवन में परमेश्वर का महत्व होता है ।

कल अगर ईश्वर ने मुझे बचाया नही होता तो मैं एक्सीडेंट में मर जाता ।

अल्लाह की कृपा से जीवन में किसी तरह का दूख नही है ।

‌‌‌भगवान कौन होता है

दोस्तो आज के समय में हम भगवान को अनेक नाम से जानते है । मगर क्या आपको पता है की भगवान एक तरह की शक्ति होती है । जो की सर्वोच्च परालौकिक शक्ति के रूप में जानी जाती है । जिसका मतलब यह होता है की इस पूरे ब्रह्माण्ड से सर्वोच्च शक्ति जो है वह भगवान है ।

यह भी कहा जाता है ‌‌‌की इस सृष्टि की रचना करने वाले और इस पर शासन करने वाला भगवान है । तो इस बात का मतलब यह होता है की भगवान आज भी इस सृष्िअ पर शासन कर रहे है । हालाकी जैसा की हमने आपको बताया की भगवान एक तरह की शक्ति होती है तो वह शक्ति ही असल में इस सृष्टि पर सासन कर रही है ।

‌‌‌हम इस शक्ति को विशेष रूप से भगवान के नाम से जानते है । मगर इसके अलावा ईश्वर, परमात्मा, परमेश्वर, देवता आदी के नाम से भी जानते है । तो इसका मतलब है की ईश्वर, परमात्मा, परमेश्वर, देवता आदी सभी भगवान होते है ।

‌‌‌आज इस सृष्टि पर अनेक तरह के धर्म के लोग रहते है और इस बारे में आपको मालूम है । और उन ही धर्मों मे से अधिकांश धर्मों में कहा जाता है की भगवान वह है जिसने इस ब्रह्माण्ड की संरचना की है । ‌‌‌तो इस तरह से एक बात साबित हो हरी है की भगवान को हमेशा ही सृष्टि की रचना करने वाला माना जाता है ।

और आपको पता होगा की जो अपने घर को बनाता है या बनवाता है वही वहां पर रहता है या यह कह सकते है की वही वहां पर शासन करता है । इसी तरह से भगवान ने सृष्टि की रचना की है तो इसका मतलब हुआ की सृष्टि ‌‌‌या ब्रह्माण्ड पर शासन करने वाले भगवान ही है । तो इस तरह से अंत में फिर से बता दे की भगवान कोई व्यक्ति नही है बल्की वह एक तरह की शक्ति होती है जो की सभी शक्ति से उपर है ।

‌‌ भगवान कितने तरह के होते है

वैसे आपको बता दे की आज के समय में भगवान को अलग अलग नाम से जाना जाता है । और इसका कारण धर्म पर निर्भर करता है । आपको पता होना चाहिए की किसी विशेश धर्म में भगवान को अलग नाम से जानते है तो दूसरे धर्म में भगवान को अलग नाम से जानते है ।

हां यह हो सकता है की भगवान अगल ‌‌‌अलग हो । तो इस तरह से धर्म के आधार पर भगवान अनेक तरह के होगे । हालकी आपको बता दे की एक हिंदू धर्म में भगवान को अनेक नाम से जानते है । तो आइए जानते है धर्म के आधार पर भगवान के प्रकार के बारे में –

1. ‌‌‌इस्लाम धर्म के भगवान

दोस्तो आज इस्लाम धर्म कोई छोटा मोटा धर्म नही है और इस बारे में आपको पता होना चाहिए । हालाकी भारत की बात की जाए तो यहां पर भी बहुत अधिक सख्या में इस्लाम धर्म के लोग रहते है । दोस्तो इस्लाम धर्म के लोगो के द्वारा ‌‌‌अल्लाह को भगवान माना जाता है ।

आपको पता होना चाहिए की इस्लाम धर्म में इसके अलावा और कोई भी भगवान का दर्जा नही प्राप्त कर सकता है । हालाकी आपको यह बता समझ में आ सकती है अगर  आप इस्लाम धर्म से हो ।

‌‌‌हालाकी दोस्तो हिंदू धर्म की बात अगल होती है क्योकी वहां पर अनेक तरह के देवता मोजूद है तो सभी को भगवान कहा जाता है । मगर इस्लाम धर्म में केवल अल्लाह को भगवान के नाम से जाना जाता है ।

‌‌‌आपको शायद पता होगा की सभी धर्मों की एक धार्मिक पुस्तक होती है और इसी तरह से इस्लाम धर्म की जो पुस्तक है उसे कुरान के नाम से जाना जाता है ।

आपको पता होगा की इस्लाम धर्म में अनेक तरह के नियम होते है ओर फिर जाकर अल्लाह के बताए गए रास्ते पर चला जाता है । उनमे से एक यह भी है की 5 वक़्त की नामाज़ मुक़र्रर ‌‌‌करनी है । तो इस तरह से इस्लाम धर्म के भगवान अल्लाह होते है ।

2. ईसाई धर्म के भगवान

ईसाई धर्म के अंदर भी एक धार्मिक पुस्तक होती है जिसका नाम बाइबल होता है । अगर आपको नही मालूम है की ईसाई धर्म कोनसा होता है तो आपको बता देते है की जिस धर्म में चर्च होता है और चर्च में भगवान की पूजा होती है वही ‌‌‌ईसाई धर्म होता है । आपको बता दे की ईशाई धर्म में भगवान के रूप में यीशु को माना जाता है । अगर आप ईसाई धर्म से है तो आपको यह जरूर मालूम होगा की पहले मानव के रूप में आदम को माना जाता है । अगर आप ईसाई धर्म से नही है तो आपको यह पता होना चाहिए ।

‌‌‌तो इस तरह से इसाई धर्म में भगवान के रूप में यीशु को जाना जाता है ।

3. जैन धर्म के भगवान

अगर हम बात करे जैन धर्म के भगवान की तो अरिहन्त (केवली) और सिद्ध (मुक्त आत्माएँ) होते है । जैन धर्म अन्य धर्मों से अलग बात करता है । अगर आप जैन धर्म के नही है तो आपको यह मालूम होना चाहिए की इस धर्म में अरिहन्त (केवली) और सिद्ध (मुक्त आत्माएँ) के रूप में भगवान को माना गया है ।

4. बौद्ध धर्म के भगवान

आपकी जानकारी के लिए बता दे की बौद्ध धर्म एक ऐसा धर्म है जो की दुनिया के चौथे नम्बर का सबसे बड़ा धर्म होता है । इस धर्म के भगवान भगवान बुद्ध होते है । शायद इस बारे में आपको बताने की आवश्यक्ता नही है क्योकी शायद यह आपको पता है।

अगर आप बौद्ध धर्म के बारे में जानते हो तो कमेंट ‌‌‌बताना ।

कहा जाता है की भगवान बुद्ध के बौध धर्म की स्थापना आज के 2600 साल पहले हुई थी । हालाकी अगर आप बोध धर्म से है तो आपको इस बारे में पूरी तरह से मालूम है । क्योकी बौध धर्म में इस तरह की जानकारी लगभग सभी के पास होती है ।

5. सिक्ख धर्म के भगवान

हर एक धर्म का भगवान होता है मगर क्या आपको मालूम है की सिक्ख धर्म के भगवान के रूप में एक ग्रंथ में बताया जाता है जिसका नाम गुरु ग्रंथ साहिब होता है । यह धर्म मुख्य रूप से जीवन में गुरू होने की धारणा पर आधारित है ।

6. ‌‌‌हिंदू धर्म के भगवान

दोस्तो हिंदू धर्म के भगवान के बारे में आपको बताए तो यहां पर बहुत से नाम ऐसे है जिनके नाम से भगवान को जाना जाता है जैसे – देवो के देव महादेव यानि शिव, कृष्ण, ब्रह्मा जी, विष्णु जी, हनुमान जी, राम जी, नारद जी, शनिदेव, सूर्यदेव, इंद्रदेव, गणेश, कार्तिक्य,नंदी, वायुदेव ‌‌‌आदी सभी के अलावा भी बहुत से ऐसे भगवान है जिनको हिंदू धर्म में माना जाता है ।

तो इस बात का मलतब यह होता है की हिंदू धर्म में अनेक तरह के भगवान होते है । हालाकी भारत में रहने वाले हिंदूओ को इस बारे में पता है । और सभी अपने अपने भगवान की पूजा करते है । तो इस तरह से हिंदू धर्म एक ऐसा धर्म होता ‌‌‌जिसमें बससे अधिक भगवान होते है ।

Recent Posts

  • Uncategorized

चारपाई का टूटना शुभ या अशुभ जाने खास बातें

दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…

2 days ago
  • Uncategorized

मरे हुए लोगों के कपड़ों का क्या करें जाने सच

मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , ​वह…

3 days ago
  • Uncategorized

motaka vilom shabd मोटा का विलोम क्या है?

Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…

3 days ago
  • Uncategorized

नफ़रत  का विलोम शब्द क्या है nafrat  ka vilom shabd kya hai ?

नफ़रत  का विलोम शब्द या नफ़रत  का विलोम , नफ़रत  का उल्टा क्या होता है…

3 days ago
  • Uncategorized

divas ka vilom shabd  दिवस का विलोम शब्द ?

दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…

3 days ago
  • Uncategorized

sadachari  ka vilom shabd  सदाचारी का विलोम शब्द ?

सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari  ka…

3 days ago