भाई का विलोम शब्द क्या है Bhai ka vilom shabd kya hai ?
भाई का विलोम शब्द या भाई का वियोग शब्द, भाई का उल्टा क्या होता है ? Bhai ka vilom shabd Bhai ka opposite word kya hai
शब्द | विलोम शब्द |
भाई | बहिन |
Bhai | Bahin |
भाई का विलोम शब्द और अर्थ
दोस्तों भाई का विलोम शब्द होता है बहन ।और यदि बात करें भाई के अर्थ कि तो यह एक रिश्ता होता है जिसके अंदर एक ही मां से पैदा हुए दो लड़के आपस मे भाई होते हैं। दोस्तों आज के जमाने के अंदर भाई जैसा कुछ रहा ही नहीं है। कारण यह है कि दो भाई आपस मे छोटी छोटी बातों को लेकर झगड़ते रहते हैं। और कई बार तो दोनों भाई के अंदर बहुत अधिक झगड़ा हो जाता है। और दोस्तों आजकल तो भाइयों के बीच कुछ बचा ही नहीं है। हालांकि प्राचीन काल से ही यह सब चला आ रहा है। अब आपके दिमाग मे यह सवाल आता होगा कि यह सब होता क्यों है ? तो दोस्तों इसका सबसे बड़ा कारण है। धर्म का ज्ञान नहीं होना भारत जैसे देश के अंदर तो वैसे भी धर्म की शिक्षा नहीं दी जाती है। किताबों के अंदर जो कुछ भी पढ़ाया जाता है वह धर्म नहीं होता है। वहां पर तो एक ही बात सीखायी जाती है कि आप किस तरह से पैसा कमा सकते हैं और उसके बाद हम लोग बड़े होकर यही सब सीखते हैं कि किस तरह से पैसा कमा सकते हैं।
और यदि इस तरह की चीजें सीखाएंगे तो भाई भाई के रिश्ते के अंदर दरार होना तय ही होता है। आजकल छोटा भाई बड़े भाई की बात को नहीं मानता है वह अपनी मर्जी चलाता है और घर के अंदर पूरा सिस्टम अस्त व्यस्त हो जाता है। आप समझ सकते हैं। कई बार आप अखबारों के अंदर भी यह पढ़ते होंगे कि जमीन के लिए एक भाई ने दूसरे को मार डाला आप इस बात को समझ सकते हैं कि यह सब चीजें काफी डेंजर होती जा रही हैं। इसके अलावा नैतिकता भी आजकल बची नहीं है। घर के अंदर जब दो बहु आ जाती हैं तो उसके बाद बर्दाश्त नहीं हो पाता है कि दोनों भाई आपस मे मिलकर कैसे रह रहे हैं ? ऐसी स्थिति के अंदर क्या होना है ?
जल्दी ही दोनों भाई अलग अलग हो जाते हैं। कुछ भी हो भारत भी धीरे धीरे अंगेजी सभ्यता की तरफ जा रहा है। और यहां पर सब कुछ वैसा ही हो रहा है जैसा अंग्रेज करते थे । हम भूल चुके हैं कि यह सब हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं था लेकिन यह सब हो रहा है। दोस्तों एक अच्छा भाई भी किस्मत से ही मिलता है।
यदि आपका एक अच्छा भाई है तो आप किस्मत वाले हैं। जो आपके लिए काफी फायदेमंद चीज है। जब भी आपके उपर कोई संकट होंता है तो आपको किसी भी बात को लेकर चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यदि आपका भाई है तो आपके उपर आने वाली हर समस्या को वह बहुत ही आसानी से हल कर लेता है। और यदि आपका कोई भाई नहीं है तो फिर सब कुछ आपको ही देखना पड़ेगा और आपको ही हर समस्या का हल करना पड़ेगा । उसके बाद आप यही सोचेंगे कि काश आपका भी कोई भाई होता तो आपको यह सब अकेले करने की कोई आवश्यकता नहीं थी।
बहिन का अर्थ और मतलब
दोस्तों यदि हम बात करें बहिन की तो इसका मतलब होता है एक ही माता से जन्मी स्त्री उसी माता से जन्मे नर की बहन होती है। यह सब इंसानी रिश्ते होते हैं। अब दोस्तों बात करें बहन की तो बहन भी आजकल की काफी अलग हो चुकी हैं। हालांकि सभी एक जैसी नहीं होती हैं। लेकिन अब सब कुछ बदल चुका है। और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं ।खैर यदि आप एक बहन हैं तो बहन की एक बात सबसे अधिक खास बात होती है कि वह आपका स्पोर्ट एक भाई की तरह करती है। यदि आपकी एक बहन है तो वह सदैव ही आपको स्पोर्ट करेगी और यदि आपके उपर कोई संकट आएगा तो फिर वह आपके साथ खड़ी होगी । यह बात सच है। यदि आपको किसी भी तरह की परेशानी होगी तो फिर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं होगी । यदि आपकी बड़ी बहन होगी तो । मेरी भी एक बड़ी बहन थी जिसका नाम तुलसी हुआ करता था। मेरे से छ साल बड़ी थी। लेकिन अब उसकी मौत हो चुकी है।
पहले जब मुझे किसी तरह की परेशानी होती थी तो मुझे परेशानी के बारे मे कुछ भी सोचने की आवश्यकता नहीं होती थी लेकिन अब यदि परेशानी होती है तो फिर मुझे भी कुछ सोचने की जरूरत होती है। क्योंकि परेशानी का हल हमेशा ही मुझे ही करना होता है। आप इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं कि आपकी बहन आपका सहारा होती है। भले ही हम इस बात को मानते हैं कि लड़की कुछ नहीं कर सकती है। लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि लड़की बहुत कुछ कर सकती है। यदि वह एक सही लड़की है तो वह बहुत कुछ कर सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
रक्षा बंधन के बारे मे तो आप जानते ही हैं। जिसके अंदर एक बहन अपने भाई को राखी बांधने का काम करती है और भाई उसे रक्षा देने का वचन देता है। दोस्तों रक्षा बंधन भाई और बहन का त्योहार होता है। आपको इस बात को अच्छी तरह से समझना चाहिए ।
खैर आजकल कुछ लोग हैं जो भाई बहन के रिश्ते को ही तार तार कर देते हैं। असल मे कुछ लोग इतने नीचे गिर चुके हैं कि उनको इंसान कहने मे ही श्रम आती है। कई बार आप खबरों के अंदर देखते हैं जिसके अंदर आता है कि भाई ने बहन को प्रेगनेंट कर डाला । इसी तरह की कई सारी फिल्में बनती हैं। खास कर दूषित मानसिकता वाले लोग इस तरह की फिल्मों को बनाने का काम करते हैं। और जो लोग बिना दिमाग के होते हैं वे उन सब को फोलो करने लग जाते हैं। और आपको तो पता ही है कि इस तरह के रिश्तों का अंत किस तरह सें होता है ? इस तरह के रिश्तों का कोई भी भविष्य नहीं होता है।
यदि कोई इस तरह का रिश्ता रखता है तो फिर उसका अंत हमेशा से ही बुरा ही होता है। आपको पता होना चाहिए कि इस तरह के रिश्ते का अंत कत्ल जैसे संगीन अपराध के साथ होता है। और यदि समाज के अंदर इस प्रकार के व्यक्ति के बारे मे पता चल जाता है तो फिर उसको समाज के लोग भी सर उठाकर जीने नहीं देते हैं।