Uncategorized

भैंस का पर्यायवाची शब्द या bhains ka paryayvachi shabd

भैंसा का पर्यायवाची शब्द या भैंस का समानार्थी शब्द (bhains ka paryayvachi shabd / bhains ka samanarthi shabd) के बारे हम आपको इस तरह से समझाएगे की आप जीवन भर नही भूल पाओगे । यकिन नही है तो लेख को देख ले ।

भैंस का पर्यायवाची शब्द या भैंसा का समानार्थी शब्द (bhains ka paryayvachi shabd / bhains ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
‌‌‌भैंसामहिष, लुलाय, लुलाप, कासर, सैरिम, यमावाहन, विषज्वर, वंशमीरू, आनृप, रक्ताक्ष, अश्वारि, कलुष, मत्त, विषाणी, गवली, बली
‌‌‌भैंसा in Hindimahish, lulay, lulap, kasar, sairim, yamavahan, vishajvar, vanshamiroo, anrp, raktaksh, ashvari, kalush, matt, vishani, gavali, bali .
‌‌‌भैंसा in EnglishBuffalo, buffaloes, Mahisha, Lulay, Lulap, Kasar, Sairim, Yamavahana, Vishjwar, Vanshmeeru, Anrap, Raktaksha, Asvari, Kalash, Matt, Vishani, Gawli, Bali.
भैंस का पर्यायवाची शब्द या bhains ka paryayvachi shabdभैंस का पर्यायवाची शब्द या bhains ka paryayvachi shabd

‌‌‌भैंस का अर्थ क्या होता है // what is the meaning of buffalo in Hindi

दोस्तो ‌‌‌यह एक ऐसा जानवर होता है जिसे दुध उत्पान के लिए मानव पालतू ‌‌‌बनाया जाता है । यह गाय की तरह ही एक मादा पशु होता है । इसकी अनेक तरह की प्रजाति है जिनमें दूध की मात्रा अलग अलग होती है । ‌‌‌मगर जो नर भैंस होता है उसे भैंसा के नाम से जानते है । ‌‌‌और इसका उपयोग मास के लिए किया जाता है । मगर भैंस ‌‌‌या भैंसा का मतलब क्या होता है आइए जानते है –

  • ‌‌‌एक मादा पशु जो की गाय की तरह ही दूध देता है।
  • एक दूध देने वाला पालतू पशु जिसका मुख्य रूप से पालन करने का करण ही दूध उत्पादन होता है  ।
  • एक शाकाहारी पशु जो की दूध देता है और गाय के जीतने ही आकार का होता है ।

‌‌‌भैंस शब्द के वाक्य में प्रयोग // use of the word buffalo in a sentence in Hindi

  • महेश के पास बहुत ही अधिक मात्रा में भैंस है जिसके कारण से महिने के करोडो रूपय कमाता है  ।
  • आज किसन ने भैंस के बच्चे को 25 हजार का बेचा है ।
  • ‌‌‌हमारे गाव में तो भैंस केवल लालूयादव के पास ही है ।
  • भैंस का दूध बहुत ही अच्छा होता है और इस दूध से घी अधिक मात्रा में निकाला जाता है ।

‌‌‌भैंस का पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • हजारी ने कल बहुत सी महर्षी की खरीददारी की थी ।
  • पार्वती हमेशा हमनी लुलाय का 64 लीटर दूध निकालती है ।
  • भाई साहब अगर विवाह में दूध की जरूरत हो तो मुझ से ले लेना मेरी कासर बहुत दुध देती है ।
  • ‌‌‌हमारे गाव में तो किसी के पास विषाणी पशु नही मिलेगे ।

‌‌‌भैंस से जुडे रोचक तथ्य // Interesting facts about buffalo in Hindi

  • ‌‌‌क्या आपको पता है की भदावरी भैस एक बार में 4 से 5 किलोग्राम तक दूध दे सकती है ।
  • क्या आपको पता है की भैंस, बकरी, गाय आदी के दूध के कारण से भारत दुध उत्पादन में विश्व में पहले स्थान पर है ।
  • आज के लगभग 5000  वर्षों पहले से भारत में दूध का उत्पादन होता आ रहा है ।
  • ‌‌‌आपको जान कर हैरानी होगी की एक भैंस का अधिकतम वजन 900 किलोग्राम तक हो सकता है ।
  • क्या आपको पता है की भैंस पानी में तैरना पसंद करती है और यही कारण है की भैंस हमेशा पानी में देखी जाती है ।
  • ‌‌‌भैंस एक ऐसा पशु है जीसका गर्भकाल कम से कम 300 दिनो का होता है ।
  • विश्व में सबसे अधिक दूध देने वाली भैंस मुर्रा नस्ल की भैंस होती है ।
  • ‌‌‌आपको जान कर हैरानी होगी की दुनिया में सबसे अधिक दूध देने वाली भैंस के रूप में मुरा भैंस को जाना जाता है और इस भैंस ने 33.8 लीटर दूध का विश्व रिकोल्ड भी बना रखा है ।
  • ‌‌‌एक भैंस का जीवन काल 20-22 वर्षों तक का होता है ।
  • ‌‌‌महारष्ट्र में सबसे अधिक नागपुरी नसल की भैंस का उपयोग होता है । क्योकी यह दूध देने में अच्छी होती है क्योकी अधिक दूध देती है और नर भैंस वाहन के रूप में उपयोग में लिए जाते है ।

‌‌‌भैंस कितने प्रकार की होती है // what are the types of buffalo in Hindi

‌‌‌दोस्तो भैंस के आकार और दूध देने व स्थान के आधार पर इन्हे अलग अलग आधार पर बाटा जा सकता है । जिससे भैंस विभिन्न तरह की हो सकती है ।

1. मुर्रा भैंस (Murrah buffalo)

दोस्तो यह वह भैंस होती है जो की नस्ल के आधार पर पहले नम्बर पर जानी जाती है । क्योकी भैंस का मुख्य उपयोग दूध उत्पादन ही होता है और ऐसा माना जाता है की मुर्रा भैंस विश्व में सर्वाधिक दूध देने वाली भैंस है । ‌‌‌क्योकी इतना अधिक दूध देती है तो इस भैंस का उपयोग मानव काफी अधिक करता है । ‌‌‌और ‌‌‌ऐसी ही हमारे भारत में इस भैंस का काफी अधिक उपयोग होता है ।

‌‌‌इस भैंस को देखने में भी अच्छी लगती है । क्योकी भैंस के सिर पर जो सिंघ पाए जाते है वह भी अच्छे होते है । दरसल इस भैंस के सिंग मुडे हुए होते है ।

‌‌‌यह भैंस भारत में भी बहुत से स्थानो पर देखी जाती है । मगर भारत में अधिक मात्रा में हरियाणा और पंजाब में पाई जाती है । ‌‌‌इस भैंस ने अभी तक अधिकतम 26.335 किलोग्राम दूध दिया है और यह एक प्रतियोगिता में साबित हुआ है । ‌‌‌अगर इस भैंस के आकार की बात करे तो यह भैंस काले रंग की होती है । इन भैंसो का वजन 550 तक देखा जाता है ।

‌‌‌इस भैंस का मुख्य उपयोग डेरी फार्मीग के रूप में होता है । ताकी अधिक मात्रा में दूध का उत्पादन हो सके और अच्छी आय प्राप्त की जा सके ।

2. नीलरवि (Nili-Ravi)-

‌‌‌यह एक भैंस होती है जो की भारत कें पंजाब में पाई जाती है । इस भैंस का उपयोग घरेलू रूप में ही होता है । हालाकी इनका उपयोग डेयरी के रूप में भी होता है । ‌‌‌यह भैंस एक वर्ष में कुल दो हजार किलो दूध दे सकती है । इस भैंस का वजन 600 से लेकर 700 किलोग्राम तक होता है।

3. सुरती भैंस (Surti buffalo)

माही और साबरमती दो ऐसी नदिया है जिनके बिच में यह भैंस पाई जाती है । और इस भैंस का मुख्य स्थान की बात करे तो यह गुजरात में पाई जाती है । इस भैंस का उपयोग भी डेरी के लिया जाता है । इस तरह की भैंस का वजन 400 से लेकर 500 किलोग्राम तक होता है ।

4. नागपुरी भैंस (Nagpuri buffalo)

‌‌‌भारत दूध उत्पादन में प्रथम स्थान पर आता है और इसका मुख्य कारण यहां पर पाए जाने वाले दूध देने वाले पशुओ के कारण से होता है । और ऐसे ही महाराष्ट्र में पाई जाने वाली नागपुरी भैंस होती है क्योकी यह भैंस दूध देने बहुत ही उपयोगी होती है और इसका उपयोग डयरी के रूप में होता है । ‌‌‌इस भैंस के द्वारा दिया जाने वाला दूध बहुत ही अच्छा रहता है । यह भैंस देखने में काली दिखाई देती है ।

5. इतालवी भूमध्यसागरीय भैंस (Italian Mediterranean buffalo)

‌‌‌जैसे की आपको नाम से ही मालूम चल गया होगी की यह भैंस इतालवी नस्ल की होती है । यह भैंस मुख्य रूप से इटली में पाई जाती है । जिसका उपयोग पूरे इटली में होता है और दूध उत्पादन किया जाता है । इटली में इस तरह की भैंस का उपयोग दूध के लिए डेयरी के रूप में तो होता ही है । मगर इसके साथ ही इस भैंस के ‌‌‌मास का उपयोग भी किया जाता है । यह भैंस अधिकतम 800 किलोग्राम तक वजन की होती है ।

6. रोमानियाई भैंस (Romanian buffalo)

दूध देने वाले पशुओ की जब बात आती है तो यह नही हो सकता की रोमानियाई भैंस की बात नही आए । क्योकी यह भैंस भी एक दूध देने वाला पशु है । जिसका उपयोग डेयरी में होता है । यह भैंस रोमानिया देश में पाई जाती है जिसके कारण से ही इस भैंस को रोमानियाई भैंस कहा जाता है ।

7. कम्बोडियन भैंस (Cambodian buffalo)

यह भी एक तरह की भैंस होती है जिसका उपयोग दूध उत्पादन में किया जाता है । आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह भैंस अन्य भैंस की तुलना में ठिक दूध देती है ।

8. काराबाओ (Carabao)

यह घरेलू भैंस होती है जो की दलदल पानी में रहना अधिक पसंद करती है । जिसके कारण से जब भी आस पास पानी दिखाई देता है तो यह पानी में उतर जाती है । आपको यह भैंस फिलीपींस नामक देश में देखने को मिलेगी क्योकी यह भैंस वहां की मुल निवासी होती है । ‌‌‌इन भैंसो का उपयोग दूध उत्पादन में होता है इसके साथ ही किसी भी जगह पर कृषी करने के लिए भी इसी भैंस का उपयोग होता है । इसके साथ ही इस भैंस का मास भी खाया जाता है ।

9. जाफराबादी भैंस (Jafarabadi buffalo)

इस भैंस की उत्पत्ती भारत के गुजरात में हुई मानी जाती है । ऐसा कहा जाता है की यह नदी में रहना पसंद करती है । कुछ आकडो के आधार पर बताया जाता है की विश्व में जीतनी भी भैंसे पाई जाती है उनमें से बहुत अधिक मात्रा में जाफराबादी भैंस है 25,000 भैंस जाफराबादी भैंस है ।

10. बन्नी भैंस (Banni buffalo)

यह भैंस हमारे देश भारत में ही पाई जाती है और इन्हे एक ओर नाम से जाना जाता है जो की कच्छी है । क्योकी यह आपको मालूम होगा की गुजरात में कच्छ नाम से एक जिला है और यह भैंस वही की निवासी है । और यही कारण है की इसे कच्छी कहा जाता है ।

11. पंढरपुरी भैंस (Pandharpuri buffalo)

यह भैंस भारत मे ही पाई जाती है क्योकी भारत की मूल निवासी होती है। एक भैंस जो दूध दे सकती है उसका उपयोग केवल दूध उत्पादन में ही होता है और इसी तरह से इस भैंस का उपयोग दूध उत्पादन में होता है। ‌‌‌मादा भैंस का वजन 400 से 450 तक देखा जाता है ।

‌‌‌इस तरह से हमने विभिन्न तहर की भैंस के बारे में जाना है जो की आपको जरूर जरूर पसंद आया होगा ।

मगर फिर भी मुख्य रूप से हमने इस लेख को भैंस के पर्यायवाची शब्द के बारे में बनाया है । तो आपको पर्यायवाची जान कर कैसा लगा ।

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

9 months ago