भैंसा का पर्यायवाची शब्द या भैंस का समानार्थी शब्द (bhains ka paryayvachi shabd / bhains ka samanarthi shabd) के बारे हम आपको इस तरह से समझाएगे की आप जीवन भर नही भूल पाओगे । यकिन नही है तो लेख को देख ले ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
भैंसा | महिष, लुलाय, लुलाप, कासर, सैरिम, यमावाहन, विषज्वर, वंशमीरू, आनृप, रक्ताक्ष, अश्वारि, कलुष, मत्त, विषाणी, गवली, बली । |
भैंसा in Hindi | mahish, lulay, lulap, kasar, sairim, yamavahan, vishajvar, vanshamiroo, anrp, raktaksh, ashvari, kalush, matt, vishani, gavali, bali . |
भैंसा in English | Buffalo, buffaloes, Mahisha, Lulay, Lulap, Kasar, Sairim, Yamavahana, Vishjwar, Vanshmeeru, Anrap, Raktaksha, Asvari, Kalash, Matt, Vishani, Gawli, Bali. |
दोस्तो यह एक ऐसा जानवर होता है जिसे दुध उत्पान के लिए मानव पालतू बनाया जाता है । यह गाय की तरह ही एक मादा पशु होता है । इसकी अनेक तरह की प्रजाति है जिनमें दूध की मात्रा अलग अलग होती है । मगर जो नर भैंस होता है उसे भैंसा के नाम से जानते है । और इसका उपयोग मास के लिए किया जाता है । मगर भैंस या भैंसा का मतलब क्या होता है आइए जानते है –
दोस्तो भैंस के आकार और दूध देने व स्थान के आधार पर इन्हे अलग अलग आधार पर बाटा जा सकता है । जिससे भैंस विभिन्न तरह की हो सकती है ।
दोस्तो यह वह भैंस होती है जो की नस्ल के आधार पर पहले नम्बर पर जानी जाती है । क्योकी भैंस का मुख्य उपयोग दूध उत्पादन ही होता है और ऐसा माना जाता है की मुर्रा भैंस विश्व में सर्वाधिक दूध देने वाली भैंस है । क्योकी इतना अधिक दूध देती है तो इस भैंस का उपयोग मानव काफी अधिक करता है । और ऐसी ही हमारे भारत में इस भैंस का काफी अधिक उपयोग होता है ।
इस भैंस को देखने में भी अच्छी लगती है । क्योकी भैंस के सिर पर जो सिंघ पाए जाते है वह भी अच्छे होते है । दरसल इस भैंस के सिंग मुडे हुए होते है ।
यह भैंस भारत में भी बहुत से स्थानो पर देखी जाती है । मगर भारत में अधिक मात्रा में हरियाणा और पंजाब में पाई जाती है । इस भैंस ने अभी तक अधिकतम 26.335 किलोग्राम दूध दिया है और यह एक प्रतियोगिता में साबित हुआ है । अगर इस भैंस के आकार की बात करे तो यह भैंस काले रंग की होती है । इन भैंसो का वजन 550 तक देखा जाता है ।
इस भैंस का मुख्य उपयोग डेरी फार्मीग के रूप में होता है । ताकी अधिक मात्रा में दूध का उत्पादन हो सके और अच्छी आय प्राप्त की जा सके ।
यह एक भैंस होती है जो की भारत कें पंजाब में पाई जाती है । इस भैंस का उपयोग घरेलू रूप में ही होता है । हालाकी इनका उपयोग डेयरी के रूप में भी होता है । यह भैंस एक वर्ष में कुल दो हजार किलो दूध दे सकती है । इस भैंस का वजन 600 से लेकर 700 किलोग्राम तक होता है।
माही और साबरमती दो ऐसी नदिया है जिनके बिच में यह भैंस पाई जाती है । और इस भैंस का मुख्य स्थान की बात करे तो यह गुजरात में पाई जाती है । इस भैंस का उपयोग भी डेरी के लिया जाता है । इस तरह की भैंस का वजन 400 से लेकर 500 किलोग्राम तक होता है ।
भारत दूध उत्पादन में प्रथम स्थान पर आता है और इसका मुख्य कारण यहां पर पाए जाने वाले दूध देने वाले पशुओ के कारण से होता है । और ऐसे ही महाराष्ट्र में पाई जाने वाली नागपुरी भैंस होती है क्योकी यह भैंस दूध देने बहुत ही उपयोगी होती है और इसका उपयोग डयरी के रूप में होता है । इस भैंस के द्वारा दिया जाने वाला दूध बहुत ही अच्छा रहता है । यह भैंस देखने में काली दिखाई देती है ।
जैसे की आपको नाम से ही मालूम चल गया होगी की यह भैंस इतालवी नस्ल की होती है । यह भैंस मुख्य रूप से इटली में पाई जाती है । जिसका उपयोग पूरे इटली में होता है और दूध उत्पादन किया जाता है । इटली में इस तरह की भैंस का उपयोग दूध के लिए डेयरी के रूप में तो होता ही है । मगर इसके साथ ही इस भैंस के मास का उपयोग भी किया जाता है । यह भैंस अधिकतम 800 किलोग्राम तक वजन की होती है ।
दूध देने वाले पशुओ की जब बात आती है तो यह नही हो सकता की रोमानियाई भैंस की बात नही आए । क्योकी यह भैंस भी एक दूध देने वाला पशु है । जिसका उपयोग डेयरी में होता है । यह भैंस रोमानिया देश में पाई जाती है जिसके कारण से ही इस भैंस को रोमानियाई भैंस कहा जाता है ।
यह भी एक तरह की भैंस होती है जिसका उपयोग दूध उत्पादन में किया जाता है । आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह भैंस अन्य भैंस की तुलना में ठिक दूध देती है ।
यह घरेलू भैंस होती है जो की दलदल पानी में रहना अधिक पसंद करती है । जिसके कारण से जब भी आस पास पानी दिखाई देता है तो यह पानी में उतर जाती है । आपको यह भैंस फिलीपींस नामक देश में देखने को मिलेगी क्योकी यह भैंस वहां की मुल निवासी होती है । इन भैंसो का उपयोग दूध उत्पादन में होता है इसके साथ ही किसी भी जगह पर कृषी करने के लिए भी इसी भैंस का उपयोग होता है । इसके साथ ही इस भैंस का मास भी खाया जाता है ।
इस भैंस की उत्पत्ती भारत के गुजरात में हुई मानी जाती है । ऐसा कहा जाता है की यह नदी में रहना पसंद करती है । कुछ आकडो के आधार पर बताया जाता है की विश्व में जीतनी भी भैंसे पाई जाती है उनमें से बहुत अधिक मात्रा में जाफराबादी भैंस है 25,000 भैंस जाफराबादी भैंस है ।
यह भैंस हमारे देश भारत में ही पाई जाती है और इन्हे एक ओर नाम से जाना जाता है जो की कच्छी है । क्योकी यह आपको मालूम होगा की गुजरात में कच्छ नाम से एक जिला है और यह भैंस वही की निवासी है । और यही कारण है की इसे कच्छी कहा जाता है ।
यह भैंस भारत मे ही पाई जाती है क्योकी भारत की मूल निवासी होती है। एक भैंस जो दूध दे सकती है उसका उपयोग केवल दूध उत्पादन में ही होता है और इसी तरह से इस भैंस का उपयोग दूध उत्पादन में होता है। मादा भैंस का वजन 400 से 450 तक देखा जाता है ।
इस तरह से हमने विभिन्न तहर की भैंस के बारे में जाना है जो की आपको जरूर जरूर पसंद आया होगा ।
मगर फिर भी मुख्य रूप से हमने इस लेख को भैंस के पर्यायवाची शब्द के बारे में बनाया है । तो आपको पर्यायवाची जान कर कैसा लगा ।
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …
रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…