भवन के 40 पर्यायवाची शब्द, महत्वपूर्ण है आज ही याद कर ले
भवन का पर्यायवाची शब्द या भवन का समानार्थी शब्द (bhavan ka paryayvachi shabd ya BHAVAN ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।
भवन के 40 पर्यायवाची शब्द या भवन का समानार्थी शब्द (BHAVAN ka paryayvachi shabd ya BHAVAN ka samanarthi shabd)
1. आलय (aalay)
2. गृह (gruh)
3. घर (ghar)
4. बसेरा (basera)
5. कुटुंब (kutumb)
6. शाला (shaala)
7. जन्मभूमि (janmbhoomi)
8. गेह (geh)
9. हस्थान (hasthaan)
10. निवेश (nivesh)
11. निलय (nilya)
12. वेश्म (veshm)
13. साघप (saaghp)
14. डेरा (dera)
15. वासस्थान (vaassthaan)
16. वास (vaas)
17. आवास (aavaas)
18. ओक (ok)
19. निघान (nighaan)
20. आवस (aavas)
21. आगार (aagar)
22. शिविर (shivir)
23. असन (asan)
24. आश्रप्रद (aashraprad)
25. वस्य (vasy)
26. आश्रय (aashray)
27. निशान्त (nishant)
28. सदन (sadan)
29. शरन (sharan)
30. मकान (makaan)
31. परिव (pariv)
32. विश्रपद (vishrapad)
33. मन्दिर (mandir)
34. आयतन (aayatan)
35. हवेली (haveli)
36. अयन (ayan)
37. निवास (nivaas)
38. धाम (dhaam)
39. निकेत (niket)
40. शाला (shaala)
भवन के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of BHAVAN in Hindi)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
भवन | आलय, गृह, घर, बसेरा, कुटुंब, शाला, जन्मभूमि, गेह, हस्थान, निवेश, निलय, वेश्म, साघप, डेरा, वासस्थान, वास, आवास, ओक, निघान, आवस, आगार, शिविर, असन, आश्रप्रद, वस्य, आश्रय, निशान्त, सदन, शरन, मकान, परिव, विश्रपद, मन्दिर, आयतन, हवेली, अयन, निवास, धाम, निकेत, शाला । |
भवन in Hindi | aalay, grh, ghar, basera, kutumb, shaala, janmabhoomi, geh, hasthaan, nivesh, nilay, veshm, saaghap, dera, vaasasthaan, vaas, aavaas, ok, nighaan, aavas, aagaar, shivir, asan, aashraprad, vasy, aashray, nishaant, sadan, sharan, makaan, pariv, vishrapad, mandir, aayatan, havelee, ayan, nivaas, dhaam, niket, shaala . |
भवन in English | building, edifice, structure, fabric |
महत्वपूर्ण | आवास, घर, वास, गेह, गृह, निवास, डेरा, बसेरा, धाम और वासस्थान आदी । |
भवन का अर्थ हिंदी में || meaning of BHAVAN in hindi
दोस्तो भवन का अर्थ होता है वास स्थान, घर, मकान।
इसका मतलब है की जिस स्थान पर हमारा वास रहता है हम जिस स्थान पर रहते है वह हमारा घर होता है और इस तरह से आप भवन को समझ सकते है ।
क्योकी भवन जो होता है उसे ही घर कहा जाता है । दोस्तो आपको बता दे की हर किसी का घर आता है अगर कोई भिखारी हेाता है तो उसका भी घर है जिस स्थान पर वह रहता है उसका घर वही है और उसे ही भिखारी का भवन कहा जाता है ।
तो इस तरह से कुल मिलाकर बात यह है की भवन वह स्थान होता है जहां पर मानव अभी हाल में रहता है । ओर इसके अर्थ को अनेक तरीको से समझा जा सकता है —
वह स्थान जिसे हम घर कहते है भवन होता है ।
गृह के नाम से आप जिसे जानते हो वह भवन होता है ।
मकान नाम जो होता है वह भवन का ही दूसरा नाम है ।
आवास जो होता है उसे भी भवन कहा जाता है ।
तो इस तरह से दोस्तो कुल मिलाकर बात यह है की भवन उसे कहा जाता है जो की हमारा घर है और जो घर है वही भवन है । यानि इसके पर्यायवाची शब्द अर्थ बताने का काम कर रहे है ।
भवन शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word BHAVAN in a sentence in Hindi
अरे वह तो अपने महलो जैसे भवनो में रहता है ।
नोकरी लगने के बाद में संतोष ने सबसे पहले अपना भवन बनवाया ।
जब मैं जीवन में सफल हो जाउगा उस दिन एक अच्छा सा भवन बना लूगा ।
वृद्ध माता पिता को कुछ मुर्ख लोग उनके ही भवन से निकाल देते है ।
भवन क्या होता है बताइए || tell me what is BHAVAN in Hindi
दोस्तो वैसे तो आपको अभी तक पता चल गया है की भवन क्या है । क्योकी आज के इस युग में चाहे किसी की भी बात कर ले वह सभी इसी दुनिया में रहते है और उनके रहने का एक निश्चित स्थान है अगर कोई किरायदार के रूप में रहता है तो उसका भी निश्चित स्थान है और उसे ही भवन कहा जाता है ।
जैसा की हमने आपको पहले बताया था की भवन जो होता है वह घर को कहते है तो इस बात का मतलब है की इस दुनिया में जो जो घर है वह भवन है । जैसे की आपके जितने भी रिश्तेदार है तो उनका भी कोई न कोई घर जरूर होगा और वह घर उनका भवन होता है ठिक वैसे ही जैसे की आपका घर आपका भवन है ।
कहने का मतलब है की भवन और घर एक ही होते है और यह बात आप समझ जाने के बाद में यह समझने में देर नही कर सकते हो की भवन का अर्थ क्या है क्योकी इसे समझना आसान बन जाता है ।
वैसे प्यारे दोस्तो आपने जरूर भवन के अर्थ के बारे में बात की थी मगर आपको बता दे की आप जिन पर्यायवाची शब्दो को अभी पढ चुके है वही असल में भवन के अर्थ है ।
हमने भवन के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे हमेशा के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।