भवरा का पर्यायवाची शब्द क्या होते है, आप भी जाने

भवरा का पर्यायवाची शब्द या भवरा का समानार्थी शब्द (Bhavra ka paryayvachi shabd ya BHAVRA ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।

भवरा के 07  पर्यायवाची शब्द या भवरा का समानार्थी शब्द (BHAVRA  ka paryayvachi shabd ya BHAVRA  ka samanarthi shabd)

1.            भँवरा – Bhramara

2.            भौंरा – Bhaura

3.            मधुप – Madhup

4.            भ्रमर – Bhramar

5.            द्विरेप – Dvirep

6.            भृंग – Bhṛṅg

7.            षट्पद – Ṣaṭpad

8.            मिलिंद – Milind

9.            चंचरीक – Chaṅcharīk

10.          शिलीमुख – Śilīmukh

11.          अलि – Ali

12.          मधुकर – Madhukar

13.          मधुव्रत – Madhuvrat

14.          बंबल बी – Bambal Bī

भवरा के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of BHAVRA in Hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
भवराभँवराभौंरामधुपभ्रमरद्विरेपभृंगषट्पदमिलिंदचंचरीकशिलीमुखअलिमधुकरमधुव्रतबंबल बी ।
भवरा in Hindibhanvara, bhaunra, madhup, bhramar, dvirep, bhrng, shatpad, milind, chanchareek, shileemukh, ali, madhukar, madhuvrat, bambal bee .  
भवरा in Englishbumblebee, large black bee, humble bee, may bug  
महत्वपूर्णभँवराभौंरामधुपभ्रमर आदी ।

‌‌‌

भवरा का पर्यायवाची शब्द क्या होते है, आप भी जाने

भवरा का अर्थ हिंदी में || meaning of  BHAVRA in hindi

दोस्तो भवरा का अर्थ होता है भौंरा ।

यानि दोस्तो यह एक तरह की बड़े आकार वाली मधुमक्खी के रूप में जानी जाती है जो की काले रंग की होती है । इसके साथ ही इसका जो शरीर होता है उसके पीठ पर पीले रंग के धब्बे देखने को मिल जाते है। अगर हम इस भंवरा के भोजन की बात करते है तो यह फुलो का रस चुसने का काम करता है  ।

वैसे आपको बता दे की इसे भौंरा के नाम से भी जाना जाता है तो आप इस बारत से समझ सकते है की भंवरा क्या होता है । हालाकी इसके अनेक अर्थ भी हो सकते है जो की कुछ इस तरह से है —

वह जिसे हम भौरा कहते है भवरा होता है ।

वह जिसे हम भंवरा कहते है भवरा होता है ।

वह जिसे मधुप के रूप मे जानते है भवरा होता है ।

कुल मिलकार यह बात है की भंवरा शब्द का अर्थ वही है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है ।

‌‌‌भवरा शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word BHAVRA in a sentence in Hindi

यह भंवरा तो लगता है यहीं पर रहने वाला है ।

मुझें निंद आई ही थी की इतने में भंवरा आ गया और उसकी आवाज ने मुझे जगा दिया ।

इस भंवरे की तो आज खैर नही ।

यह काले रंग का जो जानवर उड रहा है उसे ही भंवना कहते है ।

‌‌‌भवरा क्या होता है बताइए || tell me what is BHAVRA in Hindi

दोस्तो वर्तमान मे आपको इस धरती पर अनेक तरह का जीवन देखने को मिल जाता है । इस धरती पर छोटे से लेकर बड़े मानव तक सभी तरह के जीव रहते है ओर उनमे सही एक मधुमक्खी होती है और यह वही है जिसके कारण से हमे शहद प्राप्त हो जाता है ।

आपको बता दे की इस मधुमक्खी की एक नही बल्की कई तरह की जाति होती है और उनमे से ही एक भंवरा की जाति होती है । कहने का मतलब है की उन जाति में से एक भंवरा होता है ।

अगर आपने कभी भौंरा का नाम सुना है तो यह समझ जाए की वही भंवरा है ।

दोस्तो जो पुरुष होता है वह हमेशा से मजाक के अंदर एक ही बात कहता है की यह मादा होती है वही असल में मनुष्य का खुन पीता है । हालाकी यह पत्नी को छेड़ने के लिए कहा जाता है जो की एक तरह का मजाक है । मगर इसी तरह से भंवरा अगर मादा है तो आपको यहां पर सावधान रहना पड़ जाता है । क्योकी यह मादा भंवरा डक मार सकता है । हालाकी नर भंवरा डंक नही मारता है ।

इस तर हसे दोस्तो हम और आप समझ सकते है की भंवरा एक तरह की मधुमक्खी होती है जो की हमारे आस पास भी कभी कभार देखने को मिल जाती है ।

अभी कल की ही बात है मैं आराम से सो रहा था की इतने में भंवरा आ गया और उसने मुझे जगा दिया । क्योकी उसके पंखो की आवाज काफी तेज थी ।

तो इस तरह से अक्षर भंवरा हमारे द्वारा असल में देखाजाता है ।

हमने भवरा के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे भवरा के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *