bhoot kis se darte hain भूत किस चीज से डरते हैं। यह बहुत से लोगों का सवाल है।भूत प्रेत का नाम जब आता है , तो अचानक से ही हमें काफी डर लगने लग जाता है। खास कर यदि यह बातें हम रात को करते हैं तो , हालांकि बहुत से लोगों को यह लगता है , कि भूत प्रेत जैसी कोई चीज नहीं होती है। लेकिन हकीकत मे यह सच नहीं है। भूत प्रेत होते हैं। और वे कोई आज से नहीं हैं , वे तो सदियों से मौजूद हैं। खैर रही बात भूत प्रेत के डरने की , तो कुछ चीजें इस तरह की होती हैं , जिसकी मदद से भूतों को डराया जा सकता है। ऐसा नहीं है कि उनको डर नहीं लगता है , उनको भी डर लगता है। तो आइए जानते हैं , इन चीजों के बारे मे जिनसे अक्सर भूत प्रेत डर जाते हैं।
देखिए डरना एक अलग बात है , और उनको भगाना एक अलग बात है। प्रेत भूत की खास बात तो यह होती है , कि यह काफी अधिक ठीठ होते हैं। उनको भगाना इतना कोई आसान नहीं है। इसके लिए काफी अधिक मेहनत करनी पड़ती है। यदि भूत चिपक गए हैं , तो उनसे पार जाना आसान नहीं होता है। इसके लिए सिद्ध तांत्रिक बाबा की जरूरत होती है।
दोस्तों यदि आप कहीं पर जा रहे हैं , और आपको लगता है , कि आस पास भूत प्रेत हो सकते हैं ,जोकि आपको परेशान कर सकते हैं , या फिर नुकसान पहुंचा सकते हैं। तो आपको जोर जोर से हनुमान चालिसा का पाठ करना चाहिए । या बोलते हुए चलना चाहिए । माना जाता है , कि यदि आप ऐसा करते हुए चलते हैं , तो भूत प्रेत आपके पास नहीं आएंगे । और आपके उपर आने वाला किसी भी तरह का खतरा टल जाएगा । इसके लिए आपको हनुमान चालिसा याद रखनी चाहिए । यदि आपको हनुमान चालिसा याद नहीं है , तो मोबाइल तो आप हमेशा अपने पास रखते ही हैं। आपको बस मोबाइल से हनुमान चालिसा को लगा देना है। और खुद भी मन ही मन बोलते रहना है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप ऐसा करते हैं , तो भूत डर जाते हैं।
दोस्तों गंगाजल के बारे मे यह कहा जाता है , कि यह एक पवित्र चीज होती है।और कई साधनाओं और स्थानों को पवित्र करने के लिए गंगाजल का प्रयोग किया जाता है। यदि आप गंगा नदी का गंगा जल लेकर आएं हैं , तो आप इसका यूज कर सकते हैं। और अपने घर के अंदर गंगाजल को छिड़क सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं , तो इसकी मदद से आप अपने घर की बुरी उर्जा को आसानी से दूर कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आपके घर के अंदर गंगाजल नहीं है , तो फिर आप बाजार से खरीद सकते हैं। आपको यह आसानी से आनलाइन मिल जाएगा ।
दोस्तों भभूत का नाम तो आपने सुना ही होगा । भभूत वह चीज होती है , जोकि मंदिरों के अंदर मिलती है। भभूत को तब बनती है , जब आप मंदिर के अंदर आग से पूजा पाठ करते हैं। और लौ वैगरह लेते हैं। यदि आपको भूत को डराना है , तो आपको पवित्र भभूत को अपने पास रखना होगा । यदि आपके घर के अंदर किसी तरह का भूत प्रेत का साया है , तो आप भभूत को अपने घर के अंदर छिड़क सकते हैं। ऐसा करने से माना जाता है , कि भूत प्रेत भाग जाते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं।
हालांकि भभूत आपको किसी मंदिर की ही लेकर आनी होगी । जंहा पर कुछ समय बाद होम वैगरह होती रहती है। क्योंकि घर मे रखी भभूत कई बार दूषित हो जाती है। ग्रहण आदि के समय तो यह ठीक से काम नहीं करती है।
दोस्तों भूत को डराने के लिए अभिमंत्रित पानी का भी प्रयोग किया जा सकता है। हालांकि यदि आप मंत्र तंत्र के बारे मे कुछ भी नहीं जानते हैं , तो आप इस पानी को किसी जानकार से मंत्रवा सकते हैं। और उसके बाद उसको अपने घर मे छिड़क सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं , तो काफी अधिक फायदा होगा । और डर के बारे भूत प्रेत वहां से भाग जाएंगे । हालांकि अभिमंत्रित पानी को बनाना हर किसी के बस की बात नहीं है। यह चीजें सिर्फ तांत्रिक ही कर सकते हैं।
दोस्तों नमक हमारे घर के अंदर आसानी से मिल जाता है। क्योंकि हम सभी नमक का प्रयोग सब्जी वैगरह के अंदर डालने के लिए करते हैं। यदि आप भूत को डराना चाहते हैं , तो नमक आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद रहता है। यदि आपको लगता है , कि आपके घर के अंदर किसी तरह की बेकार उर्जा है , तो अपने घर के अलग अलग कोनो के अंदर आपको नमक रख देना होगा । और समय समय पर नमक को बदलता रहना होगा । ऐसा करने से नकारात्मक उर्जा का असर कम हो जाएगा ।
दोस्तों लोबान धूप के बारे मे तो आपने सुना ही होगा । लोबान एक प्रकार की धूप होती है , जोकि आपको मार्केट के अंदर काफी आसानी से मिल जाएगी । माना जाता है कि यदि आप अपने घर के अंदर लोबान धूप को जलाते हैं , तो इसका काफी अधिक फायदा होता है। और ऐसा करने से भूत काफी अधिक डर जाते हैं। और घर मे इसलिए रोजाना लोबान धूप को जलाना चाहिए । ताकि बुरी आत्माएं आपके घर मे प्रवेश ना कर सके । यदि आपके पापस लोबान धूप नहीं है , तो आप मार्केट से खरीद सकते हैं। यह आपको मार्केट के अंदर काफी आसानी से मिल जाएगी ।
दोस्तों भगवान के नाम से ही भूत को डर लगता है। कारण यह है , कि भूत को भगवान की ताकत के बारे मे पता होता है। और वे हमेशा ही भगवान के नाम से नफरत करता है। यदि आप कहीं पर रात को जा रहे है , और आपको डर लग रहा है , तो फिर आपको भगवान के नाम का जाप करना चाहिए । यदि आप भगवान के नाम का जाप करते हैं , तो ऐसा करने से भूत प्रेत आपके पास नहीं आएगा । वरन दूर भाग जाएगा । यदि आपको कहीं पर भी डर लग रहा है , तो भगवान के नाम का जाप करना शूरू कर देंग । भूत प्रेत अपने आप ही भाग जाएगा ।
दोस्तों बुरी शक्तियों से बचने के लिए आप अपने गले के अंदर ताबीज को धारण कर सकते हैं। माना जाता है , कि यदि आप अपने गले मे ताबीज को धारण करते हैं । तो इससे काफी अधिक फायदा होता है। ताबीज के अंदर खास प्रकार की शक्तियां होती हैं। और यदि कोई भूत प्रेत आपके पास आने की कोशिश भी करता है , तो उसके बाद वह ताबीज की वजह से आपके पास नहीं आ पाता है। या हम कहें कि आपके पास ताबीज को देखकर वह डर जाता है।
भूत प्रेत को डराने वाला ताबीज हर कोई नहीं बना सकते हैं ।इसलिए आपको चीजों को सीखना पड़ेगा । जो इस क्षेत्र के अंदर जानकार हैं , वे इस तरह का ताबीज बना सकते हैं और उसके बाद प्रयोग कर सकते हैं। यदि आप रात बिरात अकेले सफर करते हैं । तो यह ताबीज आपकी काफी मदद करता है।
यदि आपके यहां पर किसी तरह की बुरी उर्जा है , तो आपको करना यह है कि देवदारू, हींग, सरसो, जौ, नीम की पत्ती, कुटकी, कटेली, चना, मोरपंख और देसी घी आदि को अच्छी तरह से मिला देना होगा ।इसके लिए इनको सबसे पहले अच्छी तरह से कूट लेना होगा । और उसके बाद ही उपयोग करना होगा । फिर आपको इनको किसी कुल्हड के अंदर भर लेना होगा । और इसकी मदद से अपने धर के अंदर अच्छी तरह से धुआं लगाना होगा । यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे काफी अधिक फायदा होगा । और उसके बाद आप देखेंगे कि भूत प्रेत भाग जाएंगे ।
जावित्री व श्वेत अपराजिता के पत्ते की मदद से भी आप भूत प्रेत को डरा सकते हैं। यदि आपके यहां पर यह सब चीजें मिलती हैं , तो आप इनका प्रयोग कर सकते हैं। सबसे पहले इनको आपस मे अच्छी तरह से मिक्स कर लेना होगा । उसके बाद इसके रस को यदि आप किसी पिड़ित को सूंघाते हैं , तो इसकी मदद से भी भूत प्रेत डरते हैं। हालांकि यह सब चीजें भूत प्रेत प्रतिरोधी होती हैं।
यह प्रयोग यदि आप मंगलवार या फिर शनिवार को करते हैं , तो इससे काफी अधिक फायदा होगा । और आप चीजों को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
दोस्तों भूत प्रेत को डराने के लिए सेंधा नमक, चंदन, कूट, घृत को सरसो के तेल आदि का प्रयोग किया जाता है। इन सबका धुंआ मंगलवार या फिर शनिवार के दिन यदि घर के अंदर किया जाता है। तो उसके बाद भूत प्रेत भाग जाते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं।
दोस्तों धतूरे की बात करें , तो आपको बतादें कि धतूरे से भी भूत प्रेत डरते हैं। धतूरे के पेड़ को सबसे पहले जड़ सहित आपको उखाड़ लेना होगा । और उसके बाद धतूरे को आपको जड़ उपर करके जमीन के अंदर दबा देना चाहिए । ऐसा करने से भूत प्रेत आस पास फटकते नहीं हैं। यह उपाय आप कर सकते हैं। धतूरा आपको अपने घर के आस पास मिल जांगे । आप इस बात को समझ सकते हैं।
दोस्तों लौंग, रक्त-चंदन, धूप, लोहबान, गौरोचन, केसर, बंसलोचन, समुद्र-सोख, अरवा चावल, कस्तूरी, नागकेसर, जई, भालू के बाल व सुई आदि को आपको लेना है। और इनको भोजपत्र के अंदर लपेट कर एक ताबीज को बना लेना है। और यदि आप उसको गले के अंदर धारण कर लेते हैं। तो ऐसा करने से भूत प्रेत डर जाते हैं। यह चीजें यदि आपके यहां पर उपलब्ध हैं , तो आप भूत प्रेत को आसानी से डरा सकते हैं।
दोस्तों बजरंग बाण के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं।यदि आप बजरंगबाण का पाठ करते हैं , तो ऐसा करने से भी भूत प्रेत डर जाते हैं। भूत प्रेत को भगाने का यह एक अच्छा उपाय हो सकता है। अपने घर के अंदर हर शाम को भूत प्रेत को भगाने के लिए बजरंगबाण का पाठ करें । और ऐसा करने से आपको काफी अधिक फायदा महसूस होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
दोस्तों मां काली के बारे मे तो आप जानते ही हैं। ऐसा माना जाता है , कि यदि आप सुबह और शाम को मां काली के मंदिर के अंदर एक दीपक जलाएं । और अगरबत्ती करें । ऐसा करने से भूत प्रेत काफी अधिक डरते हैं। और आपके घर की रक्षा भी मां काली करती है। यह एक अच्छा उपाय है , जिसका प्रयोग कर सकते हैं। जिस घर के अंदर मां काली की पूजा होती है , वहां पर भूत प्रेत प्रवेश नहीं करते हैं।
दोस्तों माना जाता है , कि भगवान गणेश को एक सुपारी रोजाना चढ़ाने से भी भूत प्रेत डरते हैं। आपको करना यह है , कि सुबह नहा धोकर भगवान गणेश के मंदिर के अंदर जाना होगा और उनको एक सुपारी रोजाना चढ़ानी होगी । यदि आप ऐसा करते हैं , तो ऐसा करने से भूत प्रेत भाग जाते हैं।
यदि आप मंदिर मे नहीं जा सकते हैं तो उसके बाद अपने घर के अंदर ही यह उपाय कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। यह उपाय करने से आपको जरूर ही फायदा मिलेगा ।
दोस्तों नीचे एक मंत्र दिया गया है। माना जाता है , कि यदि आप उस मंत्र का जाप करते है तो उससे भूत प्रेत से रक्षा होती है। लेकिन इस मंत्र का प्रयोग करने से पहले आपको एक बार अपने जानकार से परामर्श करना चाहिए ।
ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं ह्रां ह्रीं ह्रूं ह्रैं ऊँ नमो भगवते महाबल पराक्रमाय भूत-प्रेत पिशाच-शाकिनी-डाकिनी-यक्षणी-पूतना-मारी-महामारी, यक्ष राक्षस भैरव बेताल ग्रह राक्षसादिकम् क्षणेन हन हन भंजय भंजय मारय मारय शिक्षय शिक्षय महामारेश्वर रुद्रावतार हुं फट् स्वाहा।
दोस्तों यदि आपको लगता है , कि आपके घर के अंदर किसी तरह की बुरी उर्जा है , तो आप यह उपाय कर सकते हैं। इसके लिए कपूर और लौंग को रात मे खाना खाने के बाद जला देना चाहिए । यह किसी चांदी के बर्तन मे करना चाहिए । ऐसा करने से काफी अधिक फायदा होगा । और भूत प्रेत भाग जाएंगे।
bhoot kis se darte hain भूत प्रेत किस से डरते हैं ? इसके बारे मे हमने इस लेख के अंदर जाना और उम्मीद करते हैं , कि आपको यह पसंद आया होगा । यदि आपका कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे ।
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …
रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…
View Comments
लोबान घर में कभी नहीं जलाना चाहिए क्योंकि इससे भूत प्रेत और नकारात्मक शक्तियां आकर्षित होती हैं।