20+ भोर के  पर्यायवाची शब्द, महत्वपूर्ण है आज ही याद कर ले

भोर का पर्यायवाची शब्द या भोर का समानार्थी शब्द (bhor ka paryayvachi shabd ya BHOR ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।

भोर के  21  पर्यायवाची शब्द या भोर का समानार्थी शब्द (BHOR  ka paryayvachi shabd ya BHOR  ka samanarthi shabd)

1.            सवेरा (savera)

2.            सुबह (subah)

3.            भिनसार (bhinasaar)

4.            अलस्सुबह (alassubah)

5.            प्रातःकाल (praatahkaal)

6.            अरुणोदय (arunoday)

7.            प्रभात (prabhaat)

8.            सकार (sakaar)

9.            उषा (usha)

10.          फजर (fajar)

11.          विहान (vihaan)

12.          सहर (sahar)

13.          ब्रह्ममुहूर्त (brahmamuhurt)

14.          गोस (gos)

15.          प्रभात (prabhaat) 

16.          तड़का (tadka)

17.          ऊषाकाल (ooshakaal)

18.          प्रातः (praatah)

19.          उषाकाल (ooshakaal)

20.          तड़के (tadke)

21.          प्रत्यूष (pratyush)

भोर के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of BHOR in Hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
भोरसवेरासुबहभिनसारअलस्सुबहप्रातःकालअरुणोदयप्रभातसकार,  उषाफजरविहानसहरब्रह्ममुहूर्तगोसप्रभाततड़काऊषाकालप्रातःउषाकालतड़केप्रत्यूष ।
भोर in Hindisavera, subah, bhinasaar, alassubah, praatahkaal, arunoday, prabhaat, sakaar,  usha, phajar, vihaan, sahar, brahmamuhoort, gos, prabhaat, tadaka, ooshaakaal, praatah, ushaakaal, tadake, pratyoosh .  
भोर in Englishdawn, daybreak, dayspring, daylight, cockcrow
महत्वपूर्णसुबहउषाभिनसारप्रातःकालऔर सवेरा ।

‌‌‌

20+ भोर के  पर्यायवाची शब्द, महत्वपूर्ण है आज ही याद कर ले

भोर का अर्थ हिंदी में || meaning of  BHOR in hindi

दोस्तो भोर का अर्थ सबेरा, तड़का । यानि दोस्तो जब सुबह होती है तो उसे हम कई नामो से जानते है । वैसे आपको बता दे की सुबह सूर्य की पहली किरण के पृथ्वी पर आने से ही शुरू हो जाती है और इसका मतलब है की जब सूर्य की पहली किरण पृथ्वी पर आती है तो इससे सुबह हो जाती है ।

और यह जो सुबह होती है उसे ही तड़का के नाम से भी जानते है और इन दोनो को भोर कहा जाता है। और यही कारण होता है की भोर का अर्थ सुबह से होता है ।

वैसे दोस्तो आपको बता दे की भोर के जो अर्थ है वे कुछ इस तरह से समझाए जा सकते है —

वह जिसे हम ​सुबह कहते है भौर होता है ।

वह जिसे हम तड़का कहते हे भोर होता है ।

वह जिसे हम प्रातकाल कहते है भोर होता है ।

तो इस तरह से दोस्तो कुल मिलाकर बात यह है की भोर का अर्थ वही है जो की असल में इसके पर्यायवाची शब्द है ।

‌‌‌भोर शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word BHOR in a sentence in Hindi

आज तो काफी जल्दी भोर हो गया ।

महेश भोर होने से पहले ही उठ जाता है और पढने लग जाता है तभी आज वह जॉब लग गया ।

किसान भोर होने से करीब दो घंटे पहले ही निंद से उठ कर काम करने के लिए खेत में चले जाते है ।

आज तो भोर हो गया और मुझे निंद से जाग तक नही आई ।

‌‌‌भोर क्या होता है बताइए || tell me what is BHOR in Hindi

दोस्तो आज के समय में इस धरती पर जो भी कोई है वह भोर के बारे में अच्छी तरह से जानता है । हालाकी वह इस समय को भोर नही कहता होगा बल्की इसे कुछ अलग नाम से बुला सकता है ।

वैसे दोस्तो आपको बात दे की हम रात के समय अपने पूरे दिन की थकावट को दूर करने के लिए आराम करते है ओर इसके लिए हम निंद लेते है । और यह आपको पता है । मगर प्रातकाल होते ही हमारी जो यह निंद होती है वह पूरी हो जाती है और अपने आप हमारी आंखे खुल जाती है जिसे निंद से जागना कहा जाता है। और ऐसे बहुत से लोग है जो की प्रातकाल होने से पहले ही निंद से जाग जाते है ।

मगर जब जब प्रातकाल होता है तो उसे अनेक नामो से जाना जाता है जिनमे से एक सुबह भी है और आपको बता दे की हम जिस भोर के बारे में बात कर रहे है वह असल में प्रातकाल का ही समय होता है ।

इसका मतलब है की जब सूर्य की प्रथक किरण पृथ्व पर आती है तो इससे पृथ्वी पर रोशनी होने लग जाती है और अंधेरा दूर हो जाता है और इस समय को भोर कहा जाता है ।

अगर हम भोर शब्द के अर्थ की बात करे तो आपको बता दे की इसका अर्थ वही है जो की असल में इसके पर्यायवाची शब्द है ।

हमने भोर के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे हमेशा के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *