Uncategorized

भूमि का पर्यायवाची शब्द क्या होते है

भूमि का पर्यायवाची शब्द या भूमि का समानार्थी शब्द (bhumi ka paryayvachi shabd / bhumi ka samanarthi shabd) के बारे में इस लेख में हम जानेगे  इसके साथ ही इस लेख में भूमि से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में चर्चा करेगे तो लेख को आराम से देखे 

भूमि का पर्यायवाची शब्द या भूमि का समानार्थी शब्द (bhumi ka paryayvachi shabd / bhumi ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)भूमि का पर्यायवाची शब्द या भूमि का समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
भूमिभू, धरती, जमीन, पृथिवी, इला, भूमंडल, जगती, पृथु, वसुधा, वसुन्धरा, भुइँ, उरा, खण्डनी,  भूतधात्री, धरित्री, धरणी, रसा, ज्या, काश्यपी, सर्वसहा, वसुमती, उर्वी, गिरि कर्णिका, धारयित्री, सहा, अचलकीला,गोत्रा, कु, क्ष्मा, अवनि, मेदिनी, धरणीधरा, धारणी, महाकान्ता, जगद्वहा, गन्धवती, श्यामा, क्रीड़ाकान्ता, खगवती, अदिति, वीजप्रसू,  रत्नवती, गौ, इड़ा, इड़िका, इलिका ‌‌‌आदी ।
‌‌‌महत्वपूर्णभू, धरती, जमीन, भूतल, स्थल भाग, पृथिवी, पृथ्वी, धरती, रत्नवती, पृथु, भूमंडल, धरणी, वसुंधरा ‌‌‌आदी
भूमि in Hindibhoo, dharatee, jameen, prthivee, ila, bhoomandal, jagatee, prthu, vasudha, vasundhara, Bhuin, Ura, Khandni, Bhootdhatri, Dharitri, Dharani, Rasa, Jya, Kashyapi, Sarvasaha, Vasumati, Urvi, Giri, Karnika, Dharayitri, Saha, Achalkila, Gotra, Ku, Kshma, Avni, Medini, Dharanidhara, Dharani, Mahakanta, Jagdwaha, Gandhavati, Shyama, Kridakanta, Khagvati, Aditi, Vijaprasu, Ratnavati, Gau, Ida, Idika, Ilika etc.
भूमि in Englishland, ground,field, plot, soil, world, earth, glebe, mother earth.

भूमि का अर्थ हिंदी में // Meaning of land in hindi

‌‌‌हिंदी भाषा कें अंदर भूमि शब्द का अर्थ पृथ्वी के उपरी स्थान से लिया जाता है जहां जिसे मिट्टी भी कहा जाता है । मगर साधारण रूप में पूरी पृथ्वी को भी भूमि कहा जा सकता है । इसके साथ ही भूमि शब्द के एक शब्द में अर्थ की बात करे तो होते है –

  • पृथ्वी का उपरी भाग यानि मिट्टी ।
  • पृथ्वी का ‌‌‌वह भाग जिसे जमीन कहा जाता है ।
  • पृथ्वी का वह भाग जिसे धरती कहा जाता है (साधारण रूप में पूरी पृथ्वी को ही धरती कहा जाता है जिसके कारण से पृथ्वी भी भूमि का अर्थ है ।)

इस तरह से भूमि शब्द के अर्थ इसके पर्यायवाची शब्द ही होते है ।

‌‌‌भूमि शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • राहुल हमेशा ही भूमि पर बैठ कर भौजन करता है ।
  • महेश इतना अधिक धनवान है मगर कभी भूमि पर बैठने मे शर्मीदगी महसुस नही करता है ।
  • लालूयादव ‌‌‌पेड पर चढने की कोशिश कर रहा था मगर बार बार वह भूमि पर पड जाता था ।

‌‌‌भूमी के पर्यायवाची शब्दो के वाक्य में प्रयोग

  • राहुल तुम जब देखो तब जगती पर ही सोते मिलते हो आखिर एक चारपाई का इतजाम क्यो नही कर लेते हो ।
  • महेश के पिता राज्य के राजा होने के बाद भी महेश खेतो में काम करता है और कहता है की जमीन से जुडकर रहने का जो मजा है वह कही और नही ।
  • ‌‌‌पार्वती के विवाह पर गाव के सभी लोगो ने धरती पर बैठ कर भौजन ग्रहण किया ।
  • कुलकरणी शहर का सबसे बडा आदमी होने के बाद भी मजदूरो के साथ पृथिवी बैठ कर भोजन करना पंसद करता है ।

भूमी के बारे में रोचक तथ्य // Interesting facts about Bhoomi in Hindi

  • ‌‌‌क्या आपको पता है की पृथ्वी की जो उपरी सतह होती है जिसे हम मिट्टी या जमीन कहते है उसी को भूमि के नाम से जाना जाता है ।
  • क्या आपको पता है की अलग अले क्षेत्रो में अलग अलग तरह की मिट्टी पाई जाती है । जिसके कारण से मिट्टी या भूमि को कुल सात प्रकारो में बाटा जा कसता है । जो है – जलोढ़ मिट्टी, काली मिट्टी, लाल एवं पीली मिट्टी, लैटराइट मिट्टी, शुष्क मृदा, लवण मृदा, पीटमय मृदा और  वन मृदा ।
  • लाल मिट्टी जिस स्थान पर पाई जाती है उसे लाल भूमि कहा जाता है और यह भूमि उसी तरह के इलाको के अंदर होती है जहां पर अधिक मात्रा में पहाड होते है ।
  • ‌‌‌क्या आपको पता है की भारत में विभिन्न तरह की भूमि को क्षेत्रफल के अनुसार बाटा जा सकता है और इस तरह से बाटने पर ऐसा स्थान अधिक होता है जहां पर  जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है । यानि भारत मे  जलोढ़ मिट्टी की भूमि अधिक मात्रा में है ।
  • ‌‌‌एक भूमि को बनने के लिए विभिन्न तरह के मिट्टी के कणो की जरूरत होती है जो की आपस में कलिल के रूप में पाए जाते है ।
  • क्या आपको पता है की ऐसे स्थान पर अधिक मात्रा में पौधे पौषण कर पाते है जहां पर जल, वायु और ताप पौधो को निश्चित मात्रा में मिल सके ।
  • ‌‌‌भूमि की मिट्टी में भी एक अलग ही तरह की वायु पाई जाती है और यह वायु वहां की भूमि की मिट्टी में बने कणांतरिक छिद्र मे रहती है । मगर इन छिद्रो मे जल की मात्रा होती है और जब जल नही होता है तो वायु रहती है ।

‌‌‌ भूमि क्या है // what is land in hindi

दोस्तो पृथ्वी एक तरह का ऐसा स्थान है जहां पर मिट्टी से अधिक पानी रहता है मगर भूमि उसे कहा जाता है जहां पर पानी नही होता है । संक्षिप्त में कहे तो भूमि पृथ्वी का वह स्थान होता है जो ठोस सतह के रूप में होता है और वहां पर पानी नही पाया जाता है ।

‌‌‌इसके अलावा उस स्थान को भी भूमि की श्रेणि में सामिल कर सकते है जो की कृषी के योग्य होती है क्योकी वहां पर भूमि में पानी नही होता है बल्की वह भी एक ठोस सतह के रूप मे मिट्टी से बनी होती है । जो की पानी के उपयोग से अच्छी फसल का उत्पादन करती है ।

इस तरह से भूमि वह स्थान है जहां पर पानी ‌‌‌‌‌‌की मात्रा न हो और मिट्टी पाई जाती है ।

भूमि की उत्पत्ति कैसे हुई // how the land originated in Hindi

दोस्तो सबसे पहले यह जान लेना जरूरी है की भूमि पृथ्वी का ही एक भाग होता है और उस भाग को भूमि कहा जाता है जहां पर मिट्टी पाई जाती है मगर पानी नही पाया जाता है । इस तरह की भूमि का जन्म सबसे पहले एक चटान के रूप में हुआ था जिस तरह से पृथ्वी के जन्म के समय अनेक ‌‌‌चटानो का आपस मे जुडने की बात सामने आती है । यह वही चटाने होती है ।

इसके बाद में मिट्टी की उत्पत्ति की घटना शुरू होती है क्योकी जब मिट्टी की उत्पत्ति होगी तब जाकर भूमि आज की तरह बन सकेगी । और इसके लिए धरती के लावा का उपयोग हुआ था क्योकी जब लावा धरती पर फैल कर कई वर्षो के बाद मे ठंडा ‌‌‌हुआ तो भूमि पर मिट्टी का जन्म हुआ था ।

जिसके कारण से वर्तमान की तरह मिट्टी वाली भूमि बन सकी थी । अंत मे कह सकते है की भूमि का जन्म पृथ्वी के जन्म के बाद में हुआ था ।

भूमि कितने प्रकार के होते है

‌‌‌दोस्तो पृथ्वी की सतह पर विभिन्न तरह के वनास्पतिक पेड पौधो और मिट्टी की गुणवता के साथ साथ कुछ अन्य बातो के आधार पर भूमि ‌‌‌के कुल प्रकार की होती है जो है –

1. वन भूमि (Forest land)

‌‌‌यह वह भूमि होती है जहां पर ‌‌‌पेड़ पौधे पाए जाते है । ‌‌‌दूसरे शब्दो में इसे इस तरह से भी समझा जा सकता है की वह भूमि जहां पर समान्य की तुलना में अधिक ‌‌‌पेड़ पौधे पाए जाते है वन भूमि कहलाती है । क्योकी जंगल की भूमि ऐसी है जहां पर ‌‌‌पेड़ पौधे अधिक मात्रा में पाए जाते है जिसके कारण से जंगल की भूमि को वन भूमि कहा जा सकता है ।

2. कृषि योग्य भूमि (cultivable land)

‌‌‌यह वह भूमि होती है जहां पर कृषि की जा कसती है । यानि वह भूमि जससे खेती के रूप मे किसी प्रकार के उत्पाद को प्राप्त किया जा सकता है । ऐसी भूमि को कृषी भूमि कहा जा सकता है । ‌‌‌इसे दूसरे शब्दो में इस तरह से भी समझा जा सकता है की वह स्थान जहां पर कृषी फसलों का कार्य होता है और उचित रूप मे उत्पाद प्राप्त किया जा सकता है । ऐसी फसली पौधो की भूमि को कृषी भूमि कहा जाता है । कृषी भूमि के नाम से ही समझ में आता है की जहां पर कृषी होती है ।

3. बंजर तथा कृषि अयोग्य भूमि (barren and uncultivable land)

‌‌‌एक भूमि ऐसी होती है जो की कई वर्षो तक खाली रहने के कारण से बंजर बन गई है । यानि कई वर्षो से कृषी न होने के कारण से मिट्टी में कठोरता आ गई है और वहां पर फसल उत्पादन नही किया जा सकता है । ऐसी भूमि को कृषी अयोग्य भूमि कहा जाता है ।

 इसके साथ ही इस तरह की भूमि को बंजर भूमि कहा जाता है । ‌‌‌क्योकी बंजर भूमि वही होती है जहां पर किसी प्रकार का उत्पादन प्राप्त नही किया जा सकता है । और जहां पर कृषी नही की जा सकती है वह भूमि कृषी के योग्य नही होती है और जो योग्य नही होती है उसे कृषी अयोग्य भूमि कहा जाता है ।

4. गैरकृषि उपयोग हेतु प्रयुक्त भूमि

‌‌‌इस तरह की श्रेणी में उन सभी भूमि को सामिल किया गया है जो की कृषी के योग्य तो है मगर वहां पर किसी अन्य कार्य के कारण से कृषि नही की जा सकती है और समय के साथ वह भूमि कृषी के अयोग्य भी हो जाती है जैसे – भवन, सड़क, रेलमार्ग आदी ।

इस तरह की भूमि को कृषी योग्य या अयोग्य कहा जा सकता है ‌‌‌क्योकी इस तरह की भूमि को कृषी के लिए न तो प्रयोग मे लाया जाता है और न ही कभी प्रयोग मे लाया जा सकता है । हालाकी रेलमार्ग की कुछ भूमी का उपयोग कृषि के लिए कर कसते है मगर यह मान्य नही होता है ।

5. वृक्षों एवं झाड़ियों के अंतर्गत भूमि

‌‌‌इसके अंतरगत वह भूमि आती है जो की वृक्षो या झाडियो के कारण से कृषी के उपयोग मे नही आती है । यानि जहां पर वृक्षों एवं झाड़ियों की संख्या अधिक होती है ऐसी भूमि को इस श्रेणी मे सामिल किया गया है । इस तरह की श्रेणी मे वह भी भूमि सामिल की जा कसती है जो की सरकारी कार्यकाल कें अंदर आती है और ‌‌‌जहां पर फिलहाल वृक्षो और झाडियो की संख्या अधिक है । कुछ इस तरह के स्थान भी होते है जहा पर वृक्षो और झाडियो की संख्या अधिक होती है ।

6. स्थायी चारागाह एवं पशुचारण,

‌‌‌इस श्रेणी के अंदर उन सभी भूमि को सामिल किया गया है जो की मुख्य रूप से पशुओ के उपयोग के लिए होती है ‌‌‌जिसे पशुपालन और पशुओ के चारे के लिए उपयोग मे लिया जाता है ।

7. चालू परती

‌‌‌इस श्रेणी कें अंतरगत वह भूमि आती है जहां पर फसल नही उगाई जाती है ।

8. अन्य परती

‌‌‌इस श्रेणी कें अंतरगत उस भूमि को सामिल गया गया है जो की अन्य रूप मे काम मे आती है ।

‌‌‌दोस्तो इस तरह से हमने इस लेख में भूमि के पर्यायवाची शब्द या भूमि के समानार्थी शब्द के बारे में जान लिया है । अगर लेख पसंद आया तो कमेंट करे ।

Recent Posts

  • Uncategorized

चारपाई का टूटना शुभ या अशुभ जाने खास बातें

दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…

2 days ago
  • Uncategorized

मरे हुए लोगों के कपड़ों का क्या करें जाने सच

मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , ​वह…

3 days ago
  • Uncategorized

motaka vilom shabd मोटा का विलोम क्या है?

Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…

3 days ago
  • Uncategorized

नफ़रत  का विलोम शब्द क्या है nafrat  ka vilom shabd kya hai ?

नफ़रत  का विलोम शब्द या नफ़रत  का विलोम , नफ़रत  का उल्टा क्या होता है…

3 days ago
  • Uncategorized

divas ka vilom shabd  दिवस का विलोम शब्द ?

दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…

3 days ago
  • Uncategorized

sadachari  ka vilom shabd  सदाचारी का विलोम शब्द ?

सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari  ka…

3 days ago