बिच्छू का पर्यायवाची शब्द या बिच्छू के डंक का समानार्थी शब्द (bichchhu ka paryayvachi shabd, bichchhu ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में काफी आसान भाषा में जानेगे । ताकी आपको यह समझने में जरा भी देर न लगे की बिच्छू के पर्यायवाची शब्द क्या क्या होते है ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द ( paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
बिच्छू | बिछुआ, पुच्छकंटक, बीछी, श्वपुच्छ, अलि, बिछुवा, द्रोण, अरूण आली, वृश्चन, अवशीन, बिछूक । |
बिच्छू in Hindi | bichhua, puchchhakantak, beechhee, shvapuchchh, ali, bichhuva, dron, arun aalee, vrshchan, avasheen, bichhuk. |
बिच्छू in English | Scorpion. |
दोस्तो बिच्छू का अर्थ होता है एक छोटा एवं ज़हरीला जंतु । जिसके पूछं पर डंक होता है । जिसे हिंदी में बिच्छू का डंक कहा जाता है । इस जंतु के आठ पैर पाए जाते है और सिर के आगे की और दो सूँड़ होते है । यह धरती के केवल उन्ही स्थानो पर पाए जाते है जो की गर्म होते है। अत: यह गरम देशों में पाए जाने वाले एक तरह के जन्तु होते है। इसके अर्थों को निम्न प्रकार से समझा जा सकता है जो है –
इस दुनिया के अंदर न जाने कितने तहर के जानवर मौजूद है । बहुत से जीव जंतु तो ऐसे है जिनके बारे में आज तक पता तक नही चला है । केवल अगर बिच्छू की भी बात की जाए तो यह दुनिया में कुल 2000 जातियो के रूप में पाया जाता है । और एक जाति में न जाने कितने बिच्छू मोजूद हो सकते है । उन जातियो में से ही कुछ विशेष जो है –
यह छोटा हल्का भूरे रंग का होता है । जिसकी लंबाई 8 सेमी होती है । अक्सर मादा और नर के बिच में अंतर देखने को मिल जाता है । और इस प्रजाति के बिच्छू में जो नर प्रजाति होती है उसकी तुलना में मादा कुछ छोटे आकार की होती है । यानि उनकी लंबाई 7 सेमी के करीब होती है । इस बिच्छू को अभी आर्थ्रोपोड़ा संघ में सामिल किया गया है । इस बिच्छू को Centruroides sculturatus के नाम से भी जाना जाता है ।
एरिज़ोना छाल बिच्छू की मादा की यह विशेषता होती है की यह 35 तक बच्चो को जन्म आसानी से दे सकती है । मगर यह बिच्छू अधिकतम उम्र तक जीवित नही रह सकते है । अपने जीवन की कुल उम्र 6 वर्ष ही होती है जो की यह जी पाते है । यह बिच्छू रात के समय ही भ्रमण करते है और अपना पेट भरते है ।
दुनिया में अनेक तरह के बिच्छू होते है और उन बिच्छूओ में से बहुत से बिच्छू को बड़े बिच्छुओ की श्रेणी में रखे जाते है और उनमें से ही सम्राट बिच्छू एक है । इन बिच्छुओ का जीवनकाल लगभग 6-8 साल तक होता है । सम्राट बिच्छूओ के शरीर का रंग भी दो तरह का होता है । साधारण रूप में काला होता है ।
मगर जैसे ही प्रकाश की उपस्थिति में जाते है तो सम्राट बिच्छूओ का रंग काले से हल्के हरे या नीले रंग की तरह दिखाई देने लग जाता है । मगर इसका मतलब यह नही की इनका रंग हल्के हरे या नीला होता है । बल्की इनका रंग प्रकाश के कारण से ऐसा दिखाई देता है ।
यह भी एक बिच्छू की प्रजाति है । जो की आमरूप से पिले या हरे रंग का दिखाई देता है । इस बिच्छू को फिलिस्तीन के पीले बिच्छू के रूप में भी जाना जाता है । यह बिच्छू बहुत ही अधिक खतरनाक होता है । क्योकी इसमें अधिक जहर पाया जाता है । जहर के रूप मे न्यूरोटॉक्सिन पाया जाता है । ऐसा कहा जाता है की इस बिच्छू का जो डंक होता है वह दर्दनाक होता है ।
अगर यह बिच्छू किसी मनुष्य को काटता है तो उसे पिड़ा का सामना करना पड़ सकता है । क्योकी यह दुनिया के खतरनाक बिच्छूओ में से एक है । विशेषकर ऐसे लोगो पर इस बिच्छू का अधिक खतरा रहता है जो की छोटे बच्चे या बुढापे में हो ।
यह ब्राजील के मूल बिच्छू के रूप में जाना जाने वाला एक तरह का खतरनाक बिच्छू है । लंबाई में सात सेमी तक ही होता है । मगर जो डंक होता है वह विषेला होता है । इस बिच्छू का रंग पिला होता है । इन बिच्छूओ को अपने आहर के रूप में तिलचट्टे जैसे कीड़े खाते है ।
इसकी कुछ प्रजाति दक्षिण अमेरिका में भी पाई जाती है और कहा जाता है की दक्षिण अमेरिका में पाए जाने वाले विभिन्न तरह के बिच्छुओ में से यह सबसे खतरनाक बिच्छू है । जिसके कारण से अगर आप कभी दक्षिण अमेरिका का सफर करो तो विशेषकर इन बिच्छूओ से दूर हरने का प्रयास करना ।
यह भी एक तरह का बिच्छू होता है जो की बड़े आकार का होता है । इस बिच्छू की लंबाई की बात की जाए तो यह 100-200 मिमी लंबा हो सकता है । हेटरोमेट्रस बिच्छू के शरीर का रंग भूरा या काला होता है । जो की गहरे रंग के रूप में होता है । यानि गहरा भूरा या गहरा काला रंग होता है । यह बिच्छू एक शक्तिशाली बिच्छू के रूप में जाने जाते है ।
बताया जाता है की यह बिच्छू इतने अधिक जहरिले नही होते है । मगर इसका मतलब यह नही की आप इनके पास चले जाओ और अपने आप को डंक लगवा दो । क्योकी यह जहरिले है मगर इतने अधिक नही । फिर भी आपको पिड़ा का सामना करना पड़ सकता है ।
यह छ: सेमी का लंबा लाल भूरा रंग व बिच में काले रंग के धब्बे वाला बिच्छू होता है । यह बिच्छू अधिक मात्रा में ब्राजील, अर्जेंटीना और पराग्वे में देखने को मिलती है । इसके अलावा भी यह अन्य देशो में देखी जा सकती है । मादा टिटियस बहिन्सिस एक साथ कुल 2 से 25 संतानों को आसानी से जन्म दे सकती है ।
इसके अलावा यह बिच्छू ऐसे स्थानो पर पाए जाते है जहां पर कृषि होती है । क्योकी कृषि ग्रामिण इलाको मे अधिक होती है तो वहां पर इनको आसानी से देखा जा सकता है । और यही कारण है की ग्रामिण इलाको में इन बिच्छूओ का खतरा अधिक होता है ।
विभिन्न तरह के बिच्छुओ को अगल अलग परिवार में सामिल किया जाता है और इस तरह से Centruroides बिच्छू को बुथिडे परिवार में रखा गया है । यह वही बिच्छू है जीसे छाल बिच्छू के नाम से जाना जाता है ।
यह छोटा काले रंग का बिच्छू होता है । जो की छोटी पूछ को लिए हुए होते है। इसके शरीर का रंग काला होता है मगर पूछ का रंग पिला भूरा होत है । इस तरह के बिच्छुओ को अधिक मात्रा में उत्तर पश्चिमी अफ्रीका और दक्षिणी यूरोप में देखा जा सकता है । यह बिच्छू इतना अधिक विशेषला नही होता है । और यही कारण है की यह अपने डंक का उपयोग भी कम करता है । और इसे बिच्छू को हल्का विषैला बिच्छू कहा जाता है ।
यह भी एक तरह का बिच्छू होता है । वर्तमान में बिच्छूओ को भी पालतू बनाया जाने लगा है और यह भी एक तरह का पालतू बिच्छू होता है । यह बिच्छू काले रंग के होते है । इसके अलावा यह बिच्छू बड़े आकार के होते है। मगर इनका जहर जो होता है वह ज्यादा खतरनाक नही होता है । मगर फिर भी जहरिला होता है । यह कहा जा सकता है । और इस बारे में अभी तक यह नही कहा जाता है की अगर यह बिच्छू मानव को डंक मार देता है तो मानव की मृत्यु होती है की नही । क्योकी यह अभी तक ज्ञात नही है ।
यह वह बिच्छू होता है जिसके शरीर का रंग धूसर-हरा होता है । इसके शरीर की लंबाई 10 से 12 सेमी होती है । अगर आप इस प्रजाति को देखना चाहते है तो आपको दक्षिण पूर्व एशिया में जाना होगा । क्योकी यह बिच्छू वही पर देखा जा सकता है । इस बिच्छू को अनेक नामो से जाना जाता है जो है –
A. विशाल वन बिच्छू – क्योकी यह बिच्छू वनो के आस पास ही पाए जाते है । और यही कारण है की इन्हे वन बिच्छू भी कहा जाता है ।
B. एशियाई वन बिच्छू - एशिया में विशेष रूप से पाए जाने के कारण से इस बिच्छू को एशियाई बिच्छू के नाम से जानते है ।
C. विशाल नीला बिच्छू - इस बिच्छू का आकार विशाल होता है और शरीर का रंग निला होता है जिसके कारण से ही इसे विशाल निला बिच्छू कहा जाता है ।
इस तरह से हमने इस लेख में बिच्छू के पर्यायवाची शब्द या बिच्छू के सामानार्थी शब्द के बारे में जान लिया है ।
क्या आपने भी कभी बिच्छू को रियल लाईफ में देखा है ? अगर हां तो किस बिच्छू को बताना न भूले ।
सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …