Uncategorized

‌‌‌‌‌‌बिच्छू का पर्यायवाची शब्द या (Scorpion synonyms in Hindi)

‌‌‌बिच्छू का पर्यायवाची शब्द या बिच्छू के डंक का समानार्थी शब्द (‌‌‌bichchhu ka paryayvachi shabd, ‌‌‌bichchhu ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में काफी आसान भाषा में जानेगे । ताकी आपको यह समझने में जरा भी देर न लगे की बिच्छू के पर्यायवाची शब्द क्या क्या होते है ।

‌‌‌बिच्छू का पर्यायवाची शब्द या बिच्छू के डंक का समानार्थी शब्द (‌‌‌bichchhu ka paryayvachi shabd, ‌‌‌bichchhu ka samanarthi shabd)

शब्द (‌‌‌shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (‌‌‌ paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
बिच्छूबिछुआ, पुच्छकंटक, बीछी, श्वपुच्छ, अलि, बिछुवा, द्रोण, अरूण आली, वृश्चन, अवशीन, बिछूक
बिच्छू in Hindibichhua, puchchhakantak, beechhee, shvapuchchh, ali, bichhuva, dron, arun aalee, vrshchan, avasheen, bichhuk.
बिच्छू in English Scorpion.

बिच्छू का अर्थ हिंदी में || scorpion meaning in hindi

‌‌‌दोस्तो बिच्छू का अर्थ होता है एक छोटा एवं ज़हरीला जंतु । जिसके पूछं पर डंक होता है । जिसे हिंदी में बिच्छू का डंक कहा जाता है । इस जंतु के आठ पैर पाए जाते है और सिर के आगे की और दो सूँड़ होते है । यह धरती के केवल उन्ही स्थानो पर पाए जाते है जो की गर्म होते है। अत: यह गरम देशों में पाए जाने ‌‌‌वाले एक तरह के जन्तु होते है। इसके अर्थों को निम्न प्रकार से समझा जा सकता है जो है –

  • वह जन्तु जो की आकार में छोटा मगर ज़हरीला जंतु होता है ।
  • वह जंतु जिसके आठ पैर व दो सुंड होते है ।
  • लकड़ियों या पत्थरों के निचे बिल बनाकर रहने वाला छोटा जहरीला जंतु ।
  • वह छोटा जंतु जिसका शरीर लंबा चपटा होता ‌‌‌यानि बिछुआ ।
  • वह जंतु जो की बिच्छू राशि के चिह्न की तरह दिखता है ।
  • ‌‌‌जिसके पूंछ पर काटे के समान डंक पाया जाता है यानि पुच्छकंटक ।
  • इस तरह से बिच्छू के अर्थ होते है ।

बिच्छू शब्द के वाक्य में प्रयोग || scorpion use of word in sentences in Hindi

  • आज तो सरला को बिच्छू ने काट लिया तभी से विलाप करने में लगी है ।
  • कई दिनो से यहां पर पत्थर पड़ा था और जब इसे उठाया तो यहां पर अधिक बिच्छू ‌‌‌निकले ।
  • रिया को आज बिच्छू डंक मार देता मगर तभी उसकी नजर बिच्छू की तरफ चली गई और वह बंच गई ।
  • कंचन को बिच्छू ने डंक मार दिया जिसके कारण से उसे अस्पताल में भर्ती कर रखा है  ।

बिच्छू के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • उस पहाड़ी पर अधिक मात्रा में बिच्छुआ रहते है वहां पर जाना ‌‌‌किसी खतरे से कम नही होगा ।
  • कल रात को वर्षां होने के कारण से हमरे घर में पुच्छकंटक दिखाई देने लगे है ।
  • जरा इस घर में सावधान रहना यहा की कई दिनो से सफाई नही हुई है क्या पता श्वपुच्छ निकलने लग जाए ।
  • दिवाली के समय अनेक बिछूक हमारे घर से निकले ।

‌‌‌बिच्छू से जुड़े रोचक तथ्य || interesting facts related to scorpion in Hindi

  • ‌‌‌क्या आपको पता है की दुनिया में न्यूजीलैंड तथा अंटार्कटिक दो ऐसे स्थान है जहां पर बिच्छू की एक भी प्रजाति नही पाई जाती है  ।
  • आपको जानकारी नही होगी की बिच्छू अपनी जान बचाने के लिए या किसी अन्य कारण से भी 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दोड़ सकता है ।
  • जीन देशो का तापमान 20० से 38० सेंटीग्रेड ‌‌‌तक पाया जाता है वहां पर बिच्छू को देखा जा सकता है ।
  • क्या आपको पता है की दुनिया में बिच्छू की 2000 जातिया मौजूद है ।
  • क्या आपको पता है की बिच्छू के आठ पैर होते है और यही कारण है की इसे आर्थोपोडा जंतु कहा जाता है ।
  • क्या आपको पता है की मादा बिच्छू की तुलना में नर बिच्छू की उम्र कम ‌‌‌होती है ।
  • अगर आप जंगली बिच्छू और अपने द्वारा पाले गए बिच्छूओ की उम्र की गणना करते है तो आप देखते है की आपके द्वाले पाले गए बिच्छू की उम्र अधिक होती है ।
  • पांडिनस इम्पेरटुर एक तरह का बिच्छू होता है जो की दुनिया में सबसे अधिक भार वाले बिच्छू के रूप में जाना जाता है ।
  • ‌‌‌शायद आपको पता नही होगा की बिच्छू रात्रिचर होते है । क्योकी यह दिन के समय में अपने स्थान पर छिपे रहते है मगर जैसे ही रात होती है यह अपने स्थानो से निकलने लग जाते है ।
  • क्या आपको पता है की बिच्छू अधिकतम 6 वर्ष तक जीवित रह सकता है।
  • ‌‌‌आपको जान कर हैरानी होगी की जो मादा बिच्छू 20 से 40 बच्चों को जन्म दे देती है उसकी मृत्यु हो जाती है ।
  • ‌‌‌क्या आपको पता है की एक बिच्छू का वजन  लगभग 10-100 ग्राम होता है ।
  • ‌‌‌क्या आपको पता है की जब एक मादा बिच्छू शिशु बिच्छू को जन्म देती है तो उनकी सख्या 4-8 तक हो सकती है ।
  • क्या आपको पता है की दुनिया का सबसे ख़तरनाक और जहरीला घातक बिच्छू का नाम इंडियन रेड स्कोर्पियन है ।
  • अगर आपको इंडियन रेड स्कोर्पियन बिच्छू डंक मार देता है तो आपकी मोत हो सकती है क्योकी ‌‌‌इसमें अधिक मात्रा में जहर पाया जाता है ।
  • क्या आपको पता है की शराब से बिच्छू को पागल किया जा सकता है जिसके लिए बिच्छू पर शराब गिरानी होती है ।
  • ‌‌‌क्या आपको पता है की बिच्छू में अनेक तरह की ऐसी प्रजातिया पाई जाती है जो की  6 से 12 माह तक भूखी रह सकती है ।
  • आपको जान कर हैरानी होगी की जहां हम केवल 60 सेकेंण्ड तक ही सांस को रोक सकते है वही पर बिच्छू 17 दिन तक सांस रोक सकता है । ‌‌‌मगर यह कुछ विशेष प्रजातियो के लिए ही सक्षम होता है ।
  • एशियाई जायंट स्कोर्पियन नामक एक बिच्छू है जो की दुनिया का सबसे बड़ा बिच्छू के रूप में जाना जाता है ।

‌‌‌बिच्छू कितने प्रकार के होते है || how many types of scorpions are there in Hindi

‌‌‌इस दुनिया के अंदर न जाने कितने तहर के जानवर मौजूद है । बहुत से जीव जंतु तो ऐसे है जिनके बारे में आज तक पता तक नही चला है । केवल अगर बिच्छू की भी बात की जाए तो यह दुनिया में कुल 2000 जातियो के रूप में पाया जाता है । और एक जाति में न जाने कितने बिच्छू मोजूद हो सकते है । उन जातियो में से ही कुछ विशेष जो है –

1. एरिज़ोना छाल बिच्छू

यह छोटा हल्का भूरे रंग का होता है । जिसकी लंबाई 8 सेमी होती है । अक्सर मादा और नर के बिच में अंतर देखने को मिल जाता है । और इस प्रजाति के बिच्छू में जो नर प्रजाति ‌‌‌होती है उसकी तुलना में मादा कुछ छोटे आकार की होती है । यानि उनकी लंबाई 7 सेमी के करीब होती है । इस बिच्छू को अभी आर्थ्रोपोड़ा संघ में सामिल किया गया है । इस बिच्छू को Centruroides sculturatus के नाम से भी जाना जाता है ।

एरिज़ोना छाल बिच्छू की मादा की यह विशेषता होती है की यह 35 ‌‌‌तक बच्चो को जन्म आसानी से दे सकती है । मगर यह बिच्छू अधिकतम उम्र तक जीवित नही रह सकते है । अपने जीवन की कुल उम्र 6 वर्ष ही होती है जो की यह जी पाते है । यह बिच्छू रात के समय ही भ्रमण करते है और अपना पेट भरते है ।

2. सम्राट बिच्छू

दुनिया में अनेक तरह के बिच्छू होते है और उन बिच्छूओ में से बहुत से बिच्छू को बड़े बिच्छुओ की श्रेणी में रखे जाते है और उनमें से ही सम्राट बिच्छू एक है । इन बिच्छुओ का जीवनकाल लगभग 6-8 साल तक होता है । सम्राट ‌‌‌बिच्छूओ के शरीर का रंग भी दो तरह का होता है । साधारण रूप में काला होता है ।

मगर जैसे ही प्रकाश की उपस्थिति में जाते है तो सम्राट बिच्छूओ का रंग काले से हल्के हरे या नीले रंग की तरह दिखाई देने लग जाता है । मगर इसका मतलब यह नही की इनका रंग हल्के हरे या नीला होता है । बल्की इनका रंग ‌‌‌प्रकाश के कारण से ऐसा दिखाई देता है ।

3. डेथस्टॉकर बिच्छू

यह भी एक बिच्छू की प्रजाति है । जो की आमरूप से पिले या हरे रंग का दिखाई देता है । इस बिच्छू को फिलिस्तीन के पीले बिच्छू के रूप में भी जाना जाता है । यह बिच्छू बहुत ही अधिक खतरनाक होता है । क्योकी इसमें अधिक जहर पाया जाता है । जहर के रूप मे न्यूरोटॉक्सिन पाया जाता है । ‌‌‌ऐसा कहा जाता है की इस बिच्छू का जो डंक होता है वह दर्दनाक होता है ।

 अगर यह बिच्छू किसी मनुष्य को काटता है तो उसे पिड़ा का सामना करना पड़ सकता है । क्योकी यह  दुनिया के खतरनाक बिच्छूओ में से एक है । विशेषकर ऐसे लोगो पर इस बिच्छू का अधिक खतरा रहता है जो की छोटे बच्चे या बुढापे में हो ‌‌‌।

4. टिटियस सेरुलैटस

यह ब्राजील के मूल बिच्छू के रूप में जाना जाने वाला एक तरह का खतरनाक बिच्छू है । लंबाई में सात सेमी तक ही होता है । मगर जो डंक होता है वह विषेला होता है । इस बिच्छू का रंग पिला होता है । इन बिच्छूओ को अपने आहर के रूप में तिलचट्टे जैसे कीड़े खाते है ।

इसकी कुछ प्रजाति दक्षिण अमेरिका ‌‌‌में भी पाई जाती है और कहा जाता है की दक्षिण अमेरिका में पाए जाने वाले विभिन्न तरह के बिच्छुओ में से यह सबसे खतरनाक बिच्छू है । जिसके कारण से अगर आप कभी दक्षिण अमेरिका का सफर करो तो विशेषकर इन बिच्छूओ से दूर हरने का प्रयास करना ।

5. हेटरोमेट्रस

यह भी एक तरह का बिच्छू होता है जो की बड़े आकार का होता है । इस बिच्छू की लंबाई की बात की जाए तो यह 100-200 मिमी लंबा हो सकता है । हेटरोमेट्रस बिच्छू के शरीर का रंग भूरा या काला होता है । जो की गहरे रंग के रूप में होता है । यानि गहरा भूरा या गहरा काला रंग होता है । ‌‌‌यह बिच्छू एक शक्तिशाली बिच्छू के रूप में जाने जाते है ।

बताया जाता है की यह बिच्छू इतने अधिक जहरिले नही होते है । मगर इसका मतलब यह नही की आप इनके पास चले जाओ और अपने आप को डंक लगवा दो । क्योकी यह जहरिले है मगर इतने अधिक नही । फिर भी आपको पिड़ा का सामना करना पड़ सकता है ।

6. टिटियस बहिन्सिस

यह छ: सेमी का लंबा लाल भूरा रंग व बिच में काले रंग के धब्बे वाला बिच्छू होता है । यह बिच्छू अधिक मात्रा में ब्राजील, अर्जेंटीना और पराग्वे में देखने को मिलती है । इसके अलावा भी यह अन्य देशो में देखी जा सकती है । मादा टिटियस बहिन्सिस एक साथ कुल  2 से 25 संतानों को आसानी से ‌‌‌जन्म दे सकती है ।

इसके अलावा यह बिच्छू ऐसे स्थानो पर पाए जाते है जहां पर कृषि होती है । क्योकी कृषि ग्रामिण इलाको मे अधिक होती है तो वहां पर इनको आसानी से देखा जा सकता है । और यही कारण है की ग्रामिण इलाको में इन बिच्छूओ का खतरा अधिक होता है ।

7. Centruroides

विभिन्न तरह के बिच्छुओ को अगल अलग परिवार में सामिल किया जाता है और इस तरह से Centruroides बिच्छू को बुथिडे परिवार में रखा गया है । यह वही बिच्छू है जीसे छाल बिच्छू के नाम से जाना जाता है ।

8. Tetratrichobothrius flavicaudis (टेट्राट्रिचोबोथ्रियस फ्लेविकॉडिस)

यह छोटा काले रंग का बिच्छू होता है । जो की छोटी पूछ को लिए हुए होते है। इसके शरीर का रंग काला होता है मगर पूछ का रंग पिला भूरा होत है । इस तरह के बिच्छुओ को अधिक मात्रा में उत्तर पश्चिमी अफ्रीका और दक्षिणी यूरोप में देखा जा सकता ‌‌‌है । यह बिच्छू इतना अधिक विशेषला नही होता है । और यही कारण है की यह अपने डंक का उपयोग भी कम करता है । और इसे बिच्छू को हल्का विषैला बिच्छू कहा जाता है ।

9. पांडिनस बिच्छू

यह भी एक तरह का बिच्छू होता है । वर्तमान में बिच्छूओ को भी पालतू बनाया जाने लगा है और यह भी एक तरह का पालतू बिच्छू होता है । यह बिच्छू काले रंग के होते है । इसके अलावा यह बिच्छू बड़े आकार के होते है। मगर इनका जहर जो होता है वह ज्यादा खतरनाक नही होता है । मगर फिर भी ‌‌‌जहरिला होता है । यह कहा जा सकता है । और इस बारे में अभी तक यह नही कहा जाता है की अगर यह बिच्छू मानव को डंक मार देता है तो मानव की मृत्यु होती है की नही । क्योकी यह अभी तक ज्ञात नही है ।

10. हेटरोमेट्रस स्पिनिफ़र

यह वह बिच्छू होता है जिसके शरीर का रंग धूसर-हरा होता है । इसके शरीर की लंबाई 10 से 12 सेमी होती है । अगर आप इस प्रजाति को देखना चाहते है तो आपको दक्षिण पूर्व एशिया में जाना होगा । क्योकी यह बिच्छू वही पर देखा जा सकता है । इस बिच्छू को अनेक नामो से जाना जाता है जो है –

A. विशाल वन बिच्छू   ‌‌‌क्योकी यह बिच्छू वनो के आस पास ही पाए जाते है । और यही कारण है की इन्हे वन बिच्छू भी कहा जाता है ।

 B. एशियाई वन बिच्छू ‌‌‌- एशिया में विशेष रूप से पाए जाने के कारण से इस बिच्छू को एशियाई बिच्छू के नाम से जानते है ।

C. विशाल नीला बिच्छू ‌‌‌- इस बिच्छू का आकार विशाल होता है और शरीर का रंग निला होता है जिसके कारण से ही इसे विशाल निला बिच्छू कहा जाता है ।

‌‌‌इस तरह से हमने इस लेख में बिच्छू के पर्यायवाची शब्द या बिच्छू के सामानार्थी शब्द के बारे में जान लिया है ।

क्या आपने भी कभी बिच्छू को रियल लाईफ में देखा है ? अगर हां तो किस बिच्छू को बताना न भूले ।

Recent Posts

  • Uncategorized

सांड को रोटी खिलाने से मिलते हैं यह फायदे

सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…

5 hours ago
  • Uncategorized

धैर्य का विलोम शब्द क्या है Dhairy ka vilom shabd kya hai ?

धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…

1 day ago
  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

1 day ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

1 day ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

1 day ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

1 day ago