book me mor pankh rakhne se kya hota hai आइए जाने विस्तार से ।दोस्तों यदि मोर पंख की बात करें , तो मोर पंख काफी अधिक प्रिय होता है। और हिंदु धर्म के अंदर मोर पंख को काफी अधिक महत्व दिया जाता है। क्योंकि भगवान कृष्ण मोर पंख को अपने सिर पर लगाकर रखते थे । कहा जाता है कि मोर पंख को अपने घर मे रखने से भी कई सारे फायदे होते हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ स्टूडेंट मोर पंख को अपनी बुक के अंदर रखते हैं। मोर पंख को बुक के अंदर रखने से क्या होता है ? इसके बारे मे हम आपको यहां पर बताने का प्रयास करते हैं। मोर पंख को बुक मे रखने से बहुत सारे फायदे होते हैं , जोकि आपको जरूर ही जानना चाहिए ।
दोस्तों यह माना जाता है कि यदि आप मोर पंख को अपनी बुक के अंदर रखते हैं , और पढ़ने से पहले उसको देखते हैं , उसके बाद पढ़ाई करते हैं , तो यह काफी अधिक फायदेमंद होता है। यह आपके मन की एकाग्रता को बढ़ाने का काम करता है। जब आपका मन अच्छा खासा एकाग्र होगा ,तभी तो आप अच्छे तरीके से पढ़ाई कर पाएंगे । यदि मन के अंदर एकाग्रता नहीं होगी तो आप ठीक तरह से पढ़ाई नहीं कर पाएंगे । इसलिए यदि आपके मन के अंदर एकाग्रता नहीं रह पा रही है , तो आपको मोर पंख को अपनी बुक के अंदर रखना चाहिए ।
मोर पंख को किताबों के अंदर रखने से विधा की देवी प्रसन्न होती है। और आपको विधा प्रदान करने मे मदद करती है। आपको पता ही है कि देवी सरस्वती का वाहन मोर होता है। इसलिए देवी को प्रसन्न करने के लिए भी मोर पंख को किताबों के अंदर रखा जाता है। यदि आप भी विद्या हाशिल करने मे काफी अधिक कठिनाई को महसूस कर रहे हैं , तो आपको मोर पंख को अपनी बुक के अंदर रखना चाहिए । यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा ।
दोस्तों मोर पंख को यदि आप किताबों के अंदर रखते हैं , तो यह स्टूडेंट के उपर से बुरी उर्जा को दूर भगाने मे काफी हद तक मदद करने का काम करता है। यदि कोई भी बुरी उर्जा स्टूडेंट के उपर हावी हो जाती है , तो वह उसकी मानसिकता को खराब कर सकती है। इसलिए मोर पंख को किताबों मे रखने से बुरी उर्जा से उनको बचे रहने मे काफी हद तक मदद मिलती है।
दोस्तों मोर पंख को किताबों के बीच रखने का एक फायदा यह भी होता है , कि यह पढ़ाई मे मन लगाने मे काफी हद तक मदद करता है। यदि बच्चे का पढाई के अंदर मन नहीं लग रहा है ,तो एक मोर पंख को उसके किताबों के बीच रख देने से बार बार मन के भटकने की जो समस्या है , वह दूर हो जाती है।
मोर पंख के बारे मे यह कहा जाता है , कि यह राहु दोष को दूर करने मे काफी अधिक मदद करता है। यदि आपके यहां पर राहु दोष है , तो फिर मोर पंख को आपको अपनी किताबों के अंदर रखना चाहिए । और ऐसा करने से आपको राहु दोष के कष्टों से राहत मिलने की उम्मीद काफी हद तक बढ़ जाएगी ।
यदि आपको नहीं पता कि आपको राहु दोष है या फिर नहीं है ? तो इसके लिए आपको अपने किसी ज्योतिषी से मिलना चाहिए । जिससे कि यह पता चल जाएगा ।
मोर पंख को यदि आप अपनी स्कूल की किताबों के अंदर रखते हैं , तो यह आपके अंदर सकारात्मक उर्जा का संचार करने का काम करता है।जब आपके अंदर अच्छी उर्जा का संचार होता है , तभी तो आप काफी बेहतर ढंग से पढ़ाई कर पाते हैं , तो अच्छी उर्जा का संचार करने के लिए मोर पंख को अपने पास जरूर रखें ।
यदि आप अपने करियर के अंदर सफलता को हाशिल करना चाहते हैं , तो फिर आपको मोर पंख को अपने पास रखना चाहिए । आप मोर पंख को किताबों के बीच रख सकते हैं। खास कर उस स्थान पर जंहा पर आप पढ़ाई करते हैं। माना जाता है कि मोर पंख आपको पढ़ाई मे सफलता दिलाने मे काफी हद तक मदद करने का काम करता है। यदि आपको करियर के अंदर सफलता नहीं मिल रही है , तो यह उपाय जरूर ही करें ।
चीन के अंदर यह माना जाता है कि मोर पंख को किताबों के अंदर रखने से आत्मविश्वास को बढ़ाने मे काफी हद तक मदद मिलती है। तो यदि किसी स्टूडेंट के आत्मविश्वास के अंदर काफी कमी है , तो उसे मोर पंख को किताबों के अंदर रखना चाहिए । जिससे कि उसके आत्मविश्वास को बढ़ाने मे काफी मदद मिलेगी ।
आपको बतादें कि यदि आप मोर पंख को किताबों के अंदर रखते हैं , तो यह परीक्षा के अंदर सफलता की दर को बढ़ाने का काम करता है। यदि आपके मन मे परीक्षा को लेकर किसी तरह की घबराहट है , तो आप मोर पंख को किताबों के बीच रखें आपके मन को शांति मिलेगी और घबराहट दूर हो जाएगी ।
यदि हम बात करें अफ्रिका की तो यहां पर यह माना जाता है कि यदि आप मोर पंख को अपने साथ रखते हैं , तो इसकी वजह से देवताओं का आशीर्वाद भी मिलता है। वहां पर मोर पंख को बुद्धि और ज्ञान के देवता, ओमोरुंगा का प्रतीक माना जाता है। ओमोरुंगा को अक्सर एक मोर के रूप में चित्रित किया जाता है।
मोर पंख को कुछ स्टूडेंट इसलिए भी किताबों के अंदर रखते हैं , क्योंकि वे भगवान कृष्ण से प्रेम करते हैं। उनके मन मे भगवान के प्रति काफी गहरी भावनाएं होती हैं। वे अपने प्रेम के प्रतीक के रूप मे मोर पंख को अपने साथ रखते हैं। उनका यह मानना होता है कि भगवान उनकी हर समय मदद करते हैं।
मोर पंख का किताब के अंदर रखने का एक फायदा यह भी होता है , कि इसकी वजह से आपकी यादाश्त काफी अधिक तेज हो जाती है। और आपको पढ़ने मे किसी तरह की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।यदि आपकी यादाश्त काफी अधिक कमजोर है , तो फिर आप मोर पंख का प्रयोग कर सकते हैं। जिससे कि आपकी यादश्त को बेहतर करने मे काफी मदद मिलेगी ।
मोर पंख के अन्य फायदे यह होते हैं , जोकि ज्ञान और बुद्धि को बढ़ाने मे काफी हद तक मदद करते हैं। इसलिए मोर पंख को किताबों के अंदर रखा जाता है। अमेरिका के लोग यह मानते हैं कि किताब के कोने के अंदर यदि मोर पंख को रखा जाता है , तो वह ज्ञान और बुद्धि को बढ़ाने मे काफी हद तक मदद करता है।
यदि आप किताब के पहले पन्ने के अंदर मोर पंख रखते हैं। और हर किताब के पहले पन्ने मे रख लेते हैं , तो यह आपको बुरी नजर से बचाने का काम करता है। यह उपाय आप कर सकते हैं। जिससे कि आपको काफी अधिक फायदा मिलेगा ।
दोस्तों मोर पंख को सही तरह से किताब के अंदर रखना जरूरी होता है। नहीं तो यह काम नहीं करेगा ।
यदि आप मोर पंख को किताब के अंदर रख रहे हैं , तो वह कहीं से टूटा हुआ आदि नहीं होना चाहिए । यदि आप टूटे हुए मोर पंख को रखते हैं , तो यह आपको लाभ प्रदान नहीं करेगा ।
मोर पंख यदि आप किताबों मे रख रहे हैं , तो वह अपने आप ही गिरा हुआ मोर पंख होना चाहिए । यदि अपने आप गिरा हुआ मोर पंख नहीं है , तो उसके बाद आपको उसको किताब के अंदर नहीं रखना चाहिए ।
मोर पंख को गंदे हाथों से छूना भी नहीं चाहिए । माना जाता है कि यदि आप मोर पंख को गंदे हाथों से छूते हैं , तो इसकी वजह से मोर पंख अपवित्र हो सकता है। इसलिए मोर पंख को हमेशा साफ सुथरे हाथों से ही छुए ।
मोर पंख को हमेशा साथ रखने की जरूरत है । यदि आप किताब को कहीं पढ़ रहे हैं , तो मोर पंख के बिना आपको किताबें नहीं लेकर जानी चाहिए ।
वैसे तो मोर पंख खेतों के अंदर आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे । हालांकि वर्तमान मे मोर पंख काफी कम हो गए हैं। क्योंकि मोर की संख्या काफी कम हो चुकी है। मगर यदि आपके यहां पर मोर पंख नहीं मिलता है , तो आप आनलाइन उनको खरीद सकते हैं। वे आपको आसानी से मिल जाएंगे । आप उनको घर बैठे ही हाशिल कर सकते हैं।
मोर पंख के किताब मे रखने से क्या होता है ? लेख आपको पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपके कमेंट का जवाब देंगे।
हँसना का विलोम शब्द या हँसना का विलोम , हँसना का उल्टा क्या होता है…
ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…
साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…
परिवार का विलोम शब्द या परिवार का विलोम , परिवार का उल्टा क्या होता है…
भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…
बुद्धि का विलोम शब्द या बुद्धि का विलोम , बुद्धि का उल्टा क्या होता है…