Uncategorized

‌‌‌ब्रह्मा का पर्यायवाची शब्द क्या होते है बताए

दोस्तो इस लेख में हम जानेगे की ब्रह्मा का पर्यायवाची शब्द brahma ka paryayvachi shabd या ब्रह्मा का समानार्थी शब्द brahma ka samanarthi shabd क्या होते है साथ ही जानेगे की ब्रह्माजी कोन थे और इकनी उत्पत्ति कैसे हुई 

ब्रह्मा का पर्यायवाची शब्द या ब्रह्मा का समानार्थी शब्द brahma ka paryayvachi shabd ya brahma ka samanarthi shabd

शब्द {shabd}पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द {paryayvachi shabd / samanarthi shabd}
ब्रह्मास्वमू, कर्तार, सुरज्येष्ठ, स्वयंमू, विरंचि, चतुरानन, परमेष्ठी, पितामह, विरंच, हिरण्यगर्म, कोलेश, विधि, विधाता, धाता, स्त्रष्टा, प्रजापति, अब्जयोनि, नामिजन्म, आत्मभू, कमलासन, अज, अण्डज, हंसवाहन, पूर्वनिधनख्, मलोद्भव, प्रजाघ्रिप, सृर्ष्टि, स्रष्टा, रजोमूर्ति, सदानन्द, सत्यक, वेघा, द्रुहिण, सृष्टिकर्ता, ‌‌‌हंरूवाहन, विश्वसुज, चतुर्मुख, कर्तार, दुहिन, प्रजाधिप, जगद्योनि, चतुरानन
BrahmaSwamu, Kartar, Surjyeshtha, Swayamu, Viranchi, Chaturanan, Parameshthi, Pitamah, Virancha, Hiranyagarma, Kolesh, Vidhi, Creator, Dhata, Creator, Prajapati, Abjyoni, Namijanma, Atmabhu, Kamalasan, Aja, Andaj, Hansvahan, Purvandhanakh, Malodbhav, srshti, srashta, Rajomurti, Sadananda, Satyaka, Vegha, Druhin, srshtikarta, Hanruvahana, Vishwasuj, Chaturmukha, Kartar, Duhin, Prajadhipa, Jagadyoni, Chaturanan.
Brahmathe Almighty, Brahma, formless god, the universal spirit,  sire, superior, Kolesh, method , grandfather, creator,maker, constructor, erector, house, builder, moulder , initiator,  Brahm, charioteer, lotus seat, the four faces, four sides, creator of creation.

‌‌‌

ब्रह्मा कोन है ‌‌‌Who is Brahma –

ब्रह्मा, विष्णु, महेश जो हिंदू धर्म के प्रमुख देव होते है उनमें से ही एक ब्रह्मा होते है और सनातन धर्म के एक देव है । इन्हे सृष्टि के निर्माता के रूप में भी जाने जाते है इसी कारण से इन्हे सृष्टि सृजन भी कहा जाता है । ब्रह्माजी सृष्किर्ता, रूकतवर्णख् चतुर्मुख, कमलासन, हंसवाहन, विष्णु के नाम से उत्पन्न और रजोगुण की मूति है कहते है की वेद सबसे पहले ब्रह्माजी के ही मुख श्री से उच्चरित हुए थे ।

‌‌‌ब्रह्मा का हिंदी में अर्थ क्या होता है Meaning of brahma in hindi

  • ‌‌‌सृष्टि निर्माण करने वाले ।
  • वेद रचियता ।
  • चार मुंख वाले यानि चतुर्मुख ।
  • कमल के आसन पर बेठने वाले यानि कमलासन ।
  • जग को जन्म देने वाले यानि पितामाह ।
  • त्रिदेवो में से सबसे वृद्ध देव ।
  • हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण देव यानि विधाता ।
  • संसार को चालाने वाले यानि प्रजापति ।
  • संसार का जन्म करने ‌‌‌वालें यानि अंडज ।
  • श्री नारद जी के पिता ।
  • पुरी सृष्टि के पितामाह ।

‌‌‌ब्रह्मा का पर्यायवाची शब्द का वाक्य में प्रयोग, use of synonyms of brahma in sentence

  • भाई तुम्हे पता नही क्या सबसे पहले कुछ नही था यह सब सृष्टि ब्रह्माजी ने ही बनाई है ।
  • मैं तो एक ही देव की पूजा करता हूं जिन्होने मुझे जन्म दिया है और जिसने तुम्हे जन्म दिया है जो संसार के पितामाह है ।
  • कल रात मेरे स्वपन में कमलासन ‌‌‌आए थे ।
  • कुबेर जी की तपस्या देख कर कमलासन खुश हो गए और उन्हे भी ‌‌‌कमल का आसन प्रदान किया ।
  • अरे भाई तुम्हे पता नही होगा की ग्रंथो मे बताया जाता है की सबसे पहले प्रजापति ने ही ग्रंथ लिखा था ।
  • महान नारद जी जो विष्णु का भग्त है विश्वसुज जी उनके पिता है ।
  • मेरे तो धर्म में तीन ही देव है ब्रह्मा ‌‌‌विष्णु महेंश ।
  • बेटा आज तेरा पेपर है जगद्योनि को याद कर कर चले जाना जरूर पास हो जाओगे ।
  • मां के कहने पर मेने स्रष्टा से मदद मागी तो उन्होने तुम्हारे रूप मे मेरे पास मदद भेज दी ।

‌‌‌ब्रह्मा के बारे में रोचक तथ्य, Interesting facts about Brahma

  • ‌‌‌आपको जानकारी होगी की ब्रह्मा जी को सनातन धर्म का निर्माता माना जाता है ।
  • प्राचीन समय में युद्ध में होने वाला ब्रह्मास्त्र ब्रह्मा के द्वारा बनया गया एक महत्वपूर्ण हथियार था ।
  • आपको जान कर हैरानी होगी की ब्रह्मा के द्वारा एक और हथियार बनाया गया था जो पूरी दूनिया को नष्ट कर सकता था उस ‌‌‌हथियार का नाम ब्रह्मशिरा एस्ट्रा था ।

  • हिंदू धर्म मे माने जाने वाले तीन देव जो सबसे उपर होते है उन्ही में से एक ब्रह्माजी होते है और बाकी दो विष्णु और शिव होते है ।
  • माना जाता है की ब्रह्मा ने ही सबसे पहले वेदो की उत्पत्ति की थी और वह वेद उनके मुंह से निकल कर बाहर आया था ।
  • आपको जान ‌‌‌कर हैरानी होगी की अन्य मनुष्य और देव केवल एक ही दिशा में देख पाते है मगर ब्रह्मा जी चारो दिशाओ मे एक साथ देख लेते थे क्योकी उनके चार मुख यानि सिर थे ।
  • ‌‌‌आपने देखा होगा की आसपास ब्रह्मा जी का मंदीर देखने को नही मिलता है इसका मतलब यह हुआ की इनकी पूजा बहुत ही कम होती है ।
  • भारत के एक राज्य राजस्थान में ब्रह्माजी का प्रसिद्ध मंदीर है जो की  पुष्कर में है ।
  • दक्षिण पूर्वी एशियाई देश थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में भी एक ब्रह्माजी का मंदिर है जो काफी ‌‌‌अधिक प्रसिद्ध है ।
  • सर्वेश्वरवादी कुत्सायना स्तोत्र में बताया गया है की मनुष्य की आत्मा ही सब कुछ है यानि वही ब्रह्मा है और वही बाकी देव होते है जो हर मनुष्य मे रहती है ।
  • भागवत पुराण में बताया गया है की सृष्टि के निर्माता ब्रह्मा है ।
  • ‌‌‌ब्रह्मा जी का विवाह गायत्री से हुआ था जिनके हाथों में भी एक वेद देखने को मिलता है जिससे सिद्ध होता है की ब्रह्मा ने ही वेद की उत्पत्ति की थी ।
  • बाइबिल में भी बताया गया है की संसार की उत्पति ब्रह्मा ने ही की थी ।

‌‌‌ब्रह्मा की उत्पत्ति कैसे हुई थी, how was brahma born

‌‌‌एक बार की बात है भगवा विष्णु अपने आसन पर विराजमान थे और वे सोच मे पढ रहे थे । तब उनके मन मे चल रहा था की इस संसार में हम अकेले है यहां पर किसी प्रकार का जीवन नही है । इस तरह से सोच कर विष्णु जी ने सोचा की यहां पर भी जीवन होना चाहिए । मगर यह उत्पत्ति कोन करेगा यह सोच रहे थे विष्णु जी । ‌‌‌तभी उन्होने सोचा की मुझे एक ऐसे देव को उत्पन्न करना होगा जो यह कार्य बहुत आसानी से ‌‌‌करेगा।

ऐसा सोच कर विष्णु जी ने अपनी नाभी से एक शक्ति निकाली जो पास खडे कमल पर जाकर रूक गई । इस नाभी से निकली शक्ती से ब्रह्मा जी का जन्म हो गया । क्योकी यह कमल पर रूकी थी तो कमल उनका आसन बन गया था । जैसे ‌‌‌ही ब्रह्माजी की उत्पत्ति हुई तो उन्होने भगवान विष्णु से प्रशन करने शुरू कर दिए और कहा की आपने मुझे यहां किस कारण से बुलाया है और मुझे करना क्या है ।

तभी विष्णु जी के मुंख से एक शब्द की उत्पत्ति हुई वह शब्द तपस । इस शब्द को सुन कर ब्रह्माजी समझ गए और वे नदी में कमल की मदद से तैरते ‌‌‌हुए दुसरे स्थान पर चले गए और वहां जानकर वे तप करने लगे थे । इस तरह से उन्होने कडा तप किया जिससे उन्हे ज्ञान और अधिक आ गया फिर उन्हे यह भी पता चल गया की उनका जन्म सृष्टि रचियता करने के लिए हुआ है । जिसके बाद में ब्रह्माजी ने सृष्टि निर्माण का कार्य शुरू किया था । ‌‌‌इस तरह से पता चलता है की ब्रह्मा जी का जन्म विष्णु जी की नाभी से हुआ था ।

‌‌‌‌‌‌ब्रह्मा के कितने सिर थे || how many heads did brahma have

‌‌‌जब ब्रह्मा का जन्म हुआ तो वे सबसे पहले चारो दिशाओ मे देखने लगे थे मगर साथ मे उपर भी देखा था । जिसके कारण से उनके पांच सिर बन गए थे । ताकी सभी और आसानी से देखा जाए । क्योकी ब्रह्मा की उत्पत्ति ‌‌‌विष्णु की नाभी से बताई जाती है तो यह बात सत्य हो सकती है क्योकी विष्णु मे शक्ती थी उनमे से ब्रह्मा ‌‌‌में भी जरूर होगी । इस तरह से ब्रह्मा के कुल पांच सिर थे ।

मगर ब्रह्माजी की गलती के कारण से उनका एक सिर भगवान शिव ने काट दिया था । जिसके कारण से ब्रह्मा के चार सिर ही बचे थे । अब इन सिरो से ब्रह्मा केवल चार दिशाओं मे देख सकते है उनका उपर वाला सिर नष्ट हो गया था ।

ब्रह्मा का सिर शिव ने क्यो नष्ट किया || Why Shiva destroyed the head of Brahma

पुराणो में बताया जाता है की ब्रह्मा जी सृष्टि रचियता है और उन्होने कई देवियो को भी जन्म दिया था । इस तरह से उन्होने एक बार सतरूपा नाम की कन्या को जन्म दिया था । सतरूपा जन्म से ही बहुत सुंदर थी वह इतनी अधिक सुंदर थी की ब्रह्माजी मोहित हो गए । ‌‌‌साथ ही बताया जाता है की सतरूप जब की किसी दिशा में जाती तो ब्रह्मा उसे देख ही लेते थे ।

इस तरह से सतरूप परेशान हो गई जिसके कारण से वह उपर आसमान की ‌‌‌ओर चली गई थी। मगर ब्रह्मा जी का उपर की तरफ भी एक सिर था जिसके कारण से वे सतरूप को उस ‌‌‌ओर भी देखा करते थे । इस तरह से सतरूप परेशान हो गई और वह भगवान ‌‌‌शिव के पास गई और अपनी पिडा सुनाते हुए कहा की उन्होने मुझे जन्म दिया है तो वे मेरे पिता के समना हुए फिर भी वे ऐसा कर रहे है । ‌‌‌

यह सुन कर शिवजी को क्रोध आ गया और उन्होने ब्रह्मा का एक सिर काट दिया । जिसके बाद में ब्रह्मा को अपनी गलती का अहसास हो गया था । अब ब्रह्मा के केवल चार ही सीर बचे थे ।

ब्रह्मा जी की पूजा क्यो नही होती || Why is Brahma ji not worshipped?

ब्रह्माजी का जन्म विष्णु के नाभी से हुआ माना जाता है और उनके रहने का स्थान ब्रह्मलोक है साथ ही उन्होने कई वर्षो तक कमल मे तप भी किया था जिसके कारण से उनका मन काफी सांत था । मगर फिर भी ब्रह्मा की कुछ गलतियो के कारण से उन्हे श्राप दिया गया की उनकी पूजा नही ‌‌‌की जा सकती है ।

इन्ही श्राप में से एक श्राप तो भगवान शिव ने ही दे दिया था तो भला उनका श्राप कैसे खाली जा सकता था । इसके अलावा एक श्राप उनकी पत्नी ने भी दिया था । जिससे उनकी पूजा होनी रूक गई थी । इससे पहले ब्रह्माजी की पूजा काफी अधिक होती थी और क्यो न हो उन्होने ही सृष्टि की रचना की ‌‌‌थी तो अपने पितामाह की पूजा क्यो नही करेगे । मगर यह श्राप का नतीजा हुआ की धिरे धिरे पूजा बंद होने लगी ।

‌‌‌भगवान शिव ‌‌‌के श्राप के कारण ब्रह्मा जी की पूजा नही होती है || Lord Brahma is not worshiped due to the curse of Lord Shiva.

‌‌‌भगवान शिव जो सत्य के रूप में जाने जाते है और ‌‌‌उन्हे सत्य ही पसंद है अगर इनसे कोई असत्य कहेगा तो इन्हे क्रोध प्रकट करना ही पडता है क्योकी असत्य ‌‌‌शिव ‌‌‌नही पसंद करते है । मगर ब्रह्मा जी ने एक बार शिव जी को असत्य कह दिया जिसके कारण से शिव ने उन्हे श्राप दिया की आपकी पूजा पृथ्वी पर कही नही ‌‌‌होगी ।

माना जाता है की उस समय ब्रह्मा जी अपने आप को विष्णु से बडे साबित करने में लगे थे जिसके कारण से शिव ने कहा की जो ब्रह्माण्ड के अंतिम छोर तक जाकर पहले आएगा वह सबसे बडा है । क्योकी विष्णु शिव के बारे मे अच्छी तरह से जानते थे जिसके कारण से वे कुछ ही दूरी जाकर वापस आ गए और शिव से ‌‌‌कहने लगे की शिव जी मैं आपको जानता हूं की आप कोई आसान कार्य नही दोगे और मैं यह भी जानता हूं की ब्रहमांड का अंतिम छोर मिलना बहुत ही कठिन है इस कारण से मैं अपने आप की हार मातना हूं ।

 मैं ब्रह्मा जी से बडा नही बनना चाहता हूं वे अगर बनना चाहते है तो वे कर सकते है । यह बात ब्रह्माजी ने नही सुनी क्योकी ‌‌‌वे आकास की तरफ ब्रहमांड का अंतिम छोर देखने के लिए चले गए । मगर इस बात को काफी अधिक समय बित गया मगर अभी तक ब्रह्माजी वापस नही आए । इधर शिव और विष्णु उनका इंतजार कर रहे थे ।

मगर काफी अधिक समय बित जाने पर वे जब शिव के सामने आए तो उन्होने सोचा की शिव मेरे साथ थोडे गए थे जो उन्हे पता चल ‌‌‌जाएगा की मैं अतिम छोर गया था या नही । ऐसा सोच कर ब्रह्माजी ने  शिव को झुंठ बोल दिया । क्योकी शिव ज्ञानी थे उन्होने अपने ध्यान के बल पर यह पता लगा लिया की ये कहा तक गए थे । साथ ही ब्रह्मा के झुंठ के बारे मे उन्हे पता था । तब शिव ने कहा की आप सच कह रहे हो क्या ।

तब फिर ब्रह्मा ने कहा की हां ‌‌‌मैं सच कह रहा हूं । यह सुन कर शिव को क्रोध आ गया और उन्होने कहा की आप विष्णु जी से बडे होने के लिए झुंठ बोल रहे हो । अब शिव जी क्रोधित थे और उन्होने श्राप दिया की अब से आपकी पूजा कभी नही होगी । इस श्राप के कारण से उनकी पूजा कही पर भी नही होती है । ‌‌‌श्राप पा कर ब्रह्माजी ने अपनी गलती मान ली मगर अब क्या था । इस घटना के बाद मे ब्रह्मा जी की पूजा रूकने लगी थी ।

सावित्री के श्राप देने पर ब्रह्मा की पूजा न होना || No worship of Brahma due to Savitri’s curse

‌‌‌माता सावित्री जो ब्रह्मा जी की पत्नी थी और जब भी ब्रह्मा जी की पूजा होती तो सावित्री भी उनके साथ विराज मान होती थी । माता सावित्री के बिना कभी भी भगवान ब्रह्मा की पूजा नही होती थी । दोनो को एक साथ रहना पडता था तब जाकर ब्रह्मा की पूजा होती थी । वर्तमान समय की तरह उस समय भी पुष्कर एक मात्र ऐसा ‌‌‌स्थान था जहां पर भगवान ब्रह्मा की पूजा होती थी ।

इसी तरह की एक घटना है जो पूराणो और वेदो में भी देखने को मिलती है इस घटना में बताया जाता है की एक बार ब्रह्माजी का यज्ञ पुष्कर में चल रहा था । यज्ञ बहुत ही बडा था और उसे बिना पूजा के निकाला नही जा सकता था । क्योकी माता सावित्रि के बिना पूजा हो ‌‌‌नही सकती थी जिसके कारण से ब्रह्मा ने कहा की मैं यज्ञ में जा रहा हूं तुम आ जाना साथ ही कहा की यज्ञ बहुत ही जरूरी है देर मत करना ।

इतना कह कर वे तो वहां से चले गए मगर पिछे से माता को आने मे देर हो रही थी। अब ब्रह्मा जी पुष्कर में उनका इंतजार करने में लगे थे । मगर माता उन्हे दूर दूर तक नजर नही आ ‌‌‌रही थी । यज्ञ का समय बितता जा रहा था तो ब्रह्मा जी को लगा की माता नही आ रही है तभी उन्हे पास में एक कन्या दिखाई दी जो वेदो मे परिपूर्ण थी और इस बारे में ब्रह्मा जी को पता था ।

साथ ही यज्ञ का समय निकल रहा था तो ब्रह्मा ने माता का और इंतजार न करते हुए उस कन्या को अपने साथ यज्ञ में बैठा लिया था । ‌‌‌क्योकी वह स्थान केवल माता का था जो माता ही वहां पर बैठ सकती थी जब माता सावित्रि ने यह सब देखा तो उन्हे क्रोध आ गया और क्रोध के कारण से ‌‌‌ही उन्होने अपने पति ब्रह्मा को श्राप दे दिया की पृथ्वी पर आपकी पूजा नही होगी । ‌‌‌इस तरह से श्राप मिल जाने के कारण से ब्रह्माजी की पूजा नही होती है ।

क्या भगवान ब्रह्मा मानव के लिए उपयोगी है || Is lord brahma useful to human

दोस्तो अगर आप भगवान ब्रह्मा के बारे में जानते हैया थोड़ा बहुत ही पौराणिक कथाओ की और ध्यान रखते है तो आपने सुना होगा की इस पूरी की पूरी सृष्टी का निर्माणकरने वाले कोई और नही बल्की स्वयं हीभगवान ब्रह्मा हैं

और अब जिन्होने सृष्टि को बनाया है तो आपको पता है की उसी ने हमे बनाया है और इस बात से सि​द्ध है की भगवान ब्रह्मा मानव के लिए उपयोगी है ।

वैसे पुष्कर के बारे में जानते है वहां पर भगवान ब्रह्मा के बड़े भक्त है और उनका कहना है की भगवान ब्रह्मा के कारण से उनके जीवन में कष्ट बहुत ही कम आते है। मतलब भगवान कष्टो को दूर करने का भी काम करते है अत भगवान मानव के लिए उपयोगी है।

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

9 months ago