ब्राह्मण का पर्यायवाची शब्द या ब्राह्मण का समानार्थी शब्द (Brahman ka paryayvachi shabd ya Brahman ka samanarthi shabd) के लिए यह लेख आपके लिए पूरी तरह से उपयोगी होगा । क्योकी यहां पर ब्राह्मण के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इतनी सरल रूप में समझाया गया है की आपको तुरन्त याद हो जाएगे ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
ब्राह्मण | बुद्धिमान, प्रज्ञ, विज्ञ, मनीषी, धीर, बुध, विद्वान्, मर्मज्ञ, ज्ञानी, सुधी, विशेषज्ञ, धीमान्, पंडित, द्विज, सुज्ञ, शास्त्रज्ञ, कथावाचक, कोविद, आचार्य, उस्ताद, शास्त्रवेत्ता, गुरु, विप्र, द्विज, भूमिदेव, भूसुर, द्विजाति, वामन, वाडव, महीदेव, महीसुर, भूसुर, भूदेव, अग्रजन्मा । |
ब्राह्मण in Hindi | buddhiman, pragy, vigy, maneeshee, dheer, budh, vidvan, marmagy, gyanee, sudhee, visheshagy, dheeman, pandit, dvij, sugy, shastragy, kathavaachak, kovid, aachary, ustad, shaastravetta, guru, vipr, Dwij, Bhumidev, Bhusur, Dwijati, Vaman, Vadav, Mahidev, Mahisur, Bhusur, Bhudev, Agrajanma. |
ब्राह्मण in English | Brahmin |
महत्वपूर्ण | विद्वान्, पंडित, बुद्धिमान, विज्ञ, ज्ञानी, सुधी आदी । |
दोस्तो ब्राह्मण का अर्थ होता है वह व्यक्ति जो की ईश्वर का ज्ञाता होता है ब्राह्मण होता है । इसका मतलब है क ब्राह्मण असल में विद्वान को कहा जाता है और आपकी जानकारी केलिए बता दे की हमारे भारत में ब्राह्मण जाति भी होती है तो यहां पर हम उसकी बात नही कर रहे है ।
बल्की ब्राह्मण का अर्थ होता है जो विद्वान और ज्ञानी हो वह ब्राह्मण होता है और अगर आप विद्वान है अगर आपको शास्त्रो का ज्ञान है तो आप भी ब्राह्मण होगे । इसी कारण से कहा जाता है की पहले ब्राह्मण उन लोगो को कहा जाता था जो की ज्ञानी हुआ करते थे मगर आज लोग अपने आप ही इस बात को भूल चुके है ।
तो आपको बता दे की ब्राह्मण का सही अर्थ विद्वान या ईश्वर का ज्ञाता से होता है ।
हालाकी आपको यह पता होना चाहिए की इसे अनेक तरह के संक्षिप्त अर्थों में समझा जा सकता है
वह जो ईश्वर का ज्ञाता हो ।
वह जो ब्रह्म (अंतिम सत्य, ईश्वर या परम ज्ञान) को जानता है ब्राह्मण होता है ।
एक विद्वान व्यक्ति भी ब्राह्मण होता है ।
जो पंडित होता है उसे भी ब्राह्मण कहते है।
जो सुधी होता है वह भी ब्राह्मण है
तो इस तरह से कुल मिलाकर बात यह है की ब्राह्मण का अर्थ वही है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है ।
1. वहां आपके जैसा ब्राह्मण मेंने आज तक नही देखा ।
2. इस पुरे शहर में केवल एक ही ब्राह्मण रहता है जो की पूरा का पूरा नेक दिल है ।
3. सच में इस दुनिया में ब्राह्मणों की बहुत कमी है ।
4. भारत में ब्राह्मण जाति तो है मगर असल में ब्राह्मण की कमी है ।
दोस्तो ब्राह्मण हमारे भारत में एक जाति है मगर हम आपको बता दे की हम यहां पर उस जाति के बारे में बात नही कर रहे है बल्की ब्राह्मण का सही अर्थ जो होता है वह तो आपको पता तक नही है ।
दरसल आपने स्वयं ने सुना होगा की जब भी ब्राह्मण का नाम लिया जाता है तो सभी ब्राह्मण जाति को याद करने लग जाते है मगर असल में ब्राह्मण का अर्थ कुछ और ही होता है । यानि वह व्यक्ति ब्राह्मण होता है जो की अंतिम सत्य और ईश्वर या फिर कह सकते है की परम ज्ञान को अच्छी तरह से जानता हो यानि वह जो ब्रह्म को जानता है ब्राह्मण होता है ।
और आपको भी पता होगा की ईश्वर को या फिर परम ज्ञान को जानना हर किसी के लिए आसान नही है । हम यहां पर कहेगे की जो ब्राह्मण जाती है उसमें जो लोग होते है उनके लिए भी यह इतना आसान नही है क्योकी सभी के लिए यह ज्ञान हासिल करना कठिन होता है।
मगर जो असल में इस तरह के परम ज्ञान को हासिल किए हुए है वह असली ब्राह्मण है । अगर आप जाति से ब्राह्मण है तो आपको फिर ज्ञान से भी ब्राह्मण बनना चाहिए और तभी आप जाति से अलग ब्राह्मण कहे जाएगे ।
ईश्वर के बारे में कुछ ऐसा है की जो की मोक्ष की और जाने का रास्ता दिखाता है इस संसार में जो यह हमारा शरीर है जिसे हम देख रहे है असल में यह हमारा नही है बल्की हम इसके अंदर वास करने वाली आत्मा है जो की एक दिन यह शरीर त्यागने वाली है
और जो कुछ इस धरती पर हम कर रहे है वहआत्मा अपने साथ रखेगी मतलब अच्छा हो या बुरा जो कुछ होगा वह आत्मा के साथ रहेगा और यही मोक्ष की और जाना है की नही इस बात का निर्धारण करेगा । और आगे फिर आत्मा के साथ क्या होगा यही कर्म पर निर्भर करते है तभी कहते है की जीवन में अच्छे कर्म करने चाहिए ।
तो दोस्तो जो ब्राह्मण होता है उसके पास कुछ इस तरह की जानकारी होती है और उनके पास इस तरह की जानकारी का भंडार होता है जो की हमारे पास भी न है ।
इस तरह से दोस्तो इस लेख में आपको हमने ब्राह्मण के पर्यायवाची शब्दो और उसके सामनार्थी शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी देने की ब्राह्मण की है तो अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में बता देना और जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।
हँसना का विलोम शब्द या हँसना का विलोम , हँसना का उल्टा क्या होता है…
ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…
साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…
परिवार का विलोम शब्द या परिवार का विलोम , परिवार का उल्टा क्या होता है…
भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…
बुद्धि का विलोम शब्द या बुद्धि का विलोम , बुद्धि का उल्टा क्या होता है…