बुद्धि का पर्यायवाची शब्द या बुद्धि का समानार्थी शब्द (Buddhi ka paryayvachi shabd ya Buddhi ka samanarthi shabd) के लिए यह लेख आपके लिए पूरी तरह से उपयोगी होगा । क्योकी यहां पर बुद्धि के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इतनी सरल रूप में समझाया गया है की आपको तुरन्त याद हो जाएगे ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
बुद्धि | अक्ल, मति, स्मृति, मेधा, विवेक, समझ, ज्ञान, दिमाग, प्रतिभा, सूझबूझ, धी, प्रज्ञा, जेहन । |
बुद्धि in Hindi | akl, mati, smrti, medha, vivek, samajh, gyaan, dimaag, pratibha, soojhaboojh, dhee, pragya, jehan . |
बुद्धि in English | intelligence, wit, intellect, sense, mind, headpiece |
महत्वपूर्ण | स्मृति, अक्ल, मति, धी, प्रज्ञा, जेहन आदी । |
दोस्तो बुद्धि का अर्थ होता है अक्ल । यानि वह मानसिक शक्ति होती है जो की हमे किसी भी तरह के तथ्यो और वस्तुओ को पूरी तरह से समझने में और उनसे ज्ञान की प्राप्ति करने में साहयता करती है वह बुद्धि होती है ।
इस बुद्धि को अंग्रेजी मे Intelligence के नाम से जाना जाता है । अगर किसी के पास बुद्धि होती है तो वह किसी भी तरह की वस्तुओ और ज्ञान को समझ सकता है हालाकी समय लग सकता है मगर अंत तक वह उस समझ सकता है । अगर कोई ऐसा है जिसे मुर्ख कहा जाता है जिसे लाख समझाने पर भी वह समझ नही पाता है तो ऐसे व्यक्ति केलिए कहा जाता है की उसके पास बुद्धि नही है ।
मतलब बुद्धि ज्ञान की प्राप्ति करने में साहयता करने वाली होती है और इस तरह की बुद्धि का होना काफी जरूरी है ।
दोस्तो अगर बात हम बुद्धि के अर्थ की करे तो यह कुछ इस तरह से होगा
वह जिसे हम अक्ल कहते है बुद्धि होती है ।
वह जिसे हम दिमाग कहते है बुद्धि होती है ।
वह जो स्मृति होती है उसे भी बुद्धि कहा जाता है ।
कुल मिलकार बात यह है की बुद्धि के पर्यायवाची शब्द ही असल में इसके अर्थ है ।
1. पूरी स्कूल में एक सुनिता के पास ही बुद्धि है जो की सभी प्रशनो का उत्तर देती रहती है।
2. जब सुरज ने कक्षा में पहली बार प्रशन का उत्तर दिया तो अध्यापक ने कहा तुम्हारे पास भी बुद्धि है हमे तो पता तक नही था ।
3. अरे नालायको तुम लोगो के पास क्या बुद्धि नही है , इतनी छोटी सी बात को नही समझ सके ।
4. मैं इसे पीछले तीन घंटो से पढा रहा हूं मगर इसे कुछ समझ में नही आया, लगता है की इसके पास बुद्धि नही है।
दोस्तो बुद्धि के बारे में बहुत से लोगो को पता तो होता है मगर इसे समझ नही पाते है ।
मगर आपको बता दे की को Intelligence कहते है और यह एक तरह की शक्ति होती है जो की मानव के लिए काफी जरूरी है क्योकी इस बुद्धि के कारण से मानव किसी भी तरह के तथ्यो को समझने के काबित होता है और किसी भी तरह की वस्तुओ को समझ सकता है , अगर तथ्यो से ज्ञान की प्राप्ति होती है तो इसी बुद्धि के कारण से होती है कुल मिलकार बात यह है की बुद्धि मानव को सोचने और समझने के साथ साथ ज्ञान प्राप्ति में मदद करने वाली होती है ।
वैसे इस धरती पर जो भी कोई जन्म ले चुका है और जो लेने वाला है उसके पास एक अपनी बुद्धि होती है हालाकी कुछ के पास बुद्धि अधिक होती है तो कुछ के पास कम होती है । क्योकी आपने भी सुना होगा की दिमाग को जीतना काम में लिया जाएगा यह उतना ही चलता जाएगा और आपको बतादे की यह दिमाग ही असल में बुद्धि होता है तो इसका मतलब हुआ की जो व्यक्ति अपने दिमाग को अधिक से अधिक काम में लेता है उसका दिमाग अधिक तेज हो जाता है यानि बुद्धि तेज होती है ।
अगर कोई व्यक्ति है जो की काफी पूरानी बातो को भी आसानी से याद रख सकता है तो इसका मतलब है की उसकी बुद्धि तेज है और वह अपनी बुद्धि के कारण से काफी पूरानी बातो को भी याद रखने में सक्षम है ।
वैसे अगर इसके पर्यायवाची शब्दो से भी आप बुद्धि को और अच्छी तरह से समझ सकते है तो एक बार उन्हे फिर से पढ ले ।
इस तरह से दोस्तो इस लेख में आपको हमने बुद्धि के पर्यायवाची शब्दो और उसके सामनार्थी शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी देने की बुद्धि की है तो अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में बता देना और जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…