Uncategorized

चांद का पर्यायवाची शब्द बताओ

दोस्तो इस लेख के अंदर हम चांद का पर्यायवाची शब्द chand ka paryayvachi shabd या चांद का समानार्थी शब्द chand samanarthi shabd के बारे मे जानेगे । साथ ही चांद के बारे मे बहुत अधिक महत्वपूर्ण बातो को जानने का मोका भी मिलेगा ।

चांद का पर्यायवाची शब्द या चांद समानार्थी शब्द [chand ka paryayvachi shabd ya chand samanarthi shabd]

शब्दपर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द [paryayvachi shabd ya samanarthi shabd]
चांदचंद्रमा, रोहिणीपति, हिमकर, चंद्र, इंदु, सुधांशु, सितांशु, छायांक, कलानिधि, कुमुदिनीपति, कौमुदीपति,  अमीकर, हिमांशु, अंशुमाली, तुषाररश्मि, ग्रहराज, रजनीपति, तारकेश, कलाधर, नक्षत्रेष, तारापति, तुषारांशु, शशधर, अत्रिज, चंदा, नक्षत्रनाथ, ताराधीश, राकेश, निशिनाथ, उदधिसुत, कुमुदबंधु, माहताब, मृगलांछन, अमृतांशु, श्वेताश्व, रजनीश, औषधिपति, सारंग , महताब, दोषाकर, अमृतरश्मि, शशांक, सिंधुजन्मा, सुधाकर, विभाकर, क्षपानाथ, सुधारश्मि , तारानाथ, द्विज, उडुपति, मेहताब, विधु, अमृतकर, अब्धिज, निशापति, निशाकर, मयंक, मृगांक, तमोहर, सोम, निशाकांत, शीतांशु, तारकेश्वर, निशार्माण, दधिसुत, शशि, ओषधीश, क्षपाकर, उडुराज, निशानाथ, सुधाधर,  शशि, सोम, रात्रि-कार, अर्धचन्द्राकार ।
chandchandrama, rohini pati, himakar, chandra, indu, sudhanshu, sitanshu, chhayank, kalanidhi, kumudineepati, kaumudeepati, ameekar, himaanshu, anshumaalee, tushaararashmi, graharaaj, rajaneepati, taarakesh, kalaadhar, nakshatresh, taaraapati, tushaaraanshu, shashadhar, atrij, chanda, nakshatranaath, taaraadheesh, raakesh, nishinaath, udadhisut, kumudabandhu, maahataab, mrgalaanchhan, amrtaanshu, shvetaashv, rajaneesh, aushadhipati, saarang , mahataab, doshakar, amrtarashmi, shashank, sindhujanma, sudhakar, vibhakar, kshapaanaath, sudhaarashmi , taaraanaath, dvij, udupati, mehatab, vidhu, amrtakar, abdhij, nishapati, nishakar, mayank, mrgank, tamohar, som, nishakant, shitanshu, tarakeshvar, nisharman, dadhisut, shashi, oshadhish, kshapakar, uduraj, nishanath, sudhadhar.
moonMoon, new-moon, moonshine , old moon, crescent, demilune , sun moon , moon on , moonlight, moonbeam, full-moon , demilune, Phoebe, chandramaa, chandr, indu, Sudhanshu sitanshu kalanidhi, orb of night, lunar, moon-goddess , phoebe, asteroid, lunar-month, lunation, half-moon, wet moon, mars, old mars, big mars, mangal, Ecstasy, dry moon, black moon, moon is lite, white moon, white mars, nishanath, uduraj, kshapakar, oshadhish, shashi, Dadhisut, tarakeshvar, shitanshu, nishakant, tamohar, mrgank, mayank, nishakar, amrtakar, taranath, Vibhakar, Sudhakar, to blame, Sun-burst, dyed, Rajneesh, Rakesh, donation, ‌‌‌subscription contribution, deposition, pittance.

‌‌‌

चांद क्या है –

चांद या चन्द्रमा एक प्राकृतिक उपग्रह है । जो सौर मंडल का पांचवा उपग्रह है । जिसका आकार गोल होता है और सूर्य की रोसनी पां कर चमकने लगता है ।

‌‌‌चांद के पर्यायवाची शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • ‌‌‌आज के दिन पूरा चांद उगा हुआ है जिसके कारण से ही आज पूरी पृथ्वी पर रोश्नी हो रही है इस दिन को पूर्णामा कहा जाता है ।
  • आज तो चोथ का व्रत था और आज ही चांद बादलो के पिछे छुप कर बैठा है अगर नही दिखा तो खाना कल ही खाना पडेगा ।
  • चोथ के व्रत मे चांद को देख कर और उसे अर्क लगा कर भोजन करना पडता है ।
  • ‌‌‌तुम तो बडे अनाडी हो भाई चांद पर अभी जीवन का पता भी नही चला और तुम चांद पर जमीन बेच रहे हो ।
  • तुम्हारी सुरत चांद जैसी है ।
  • तुम्हे देख लिया तो मान लो आज मैंने चांद देख लिया ।
  • आज हमारी गली मे चांद खिल गया है ।
  • ‌‌‌आखिर बात क्या है आज चांद जैसी बन कर कहा जा रही हो ।
  • सुरेखा को कल लडके वाले देखने के लिए आय थे तो वह इस तरह से सजी की देखने मे चांद लग रही थी ।

‌‌‌चांद के बारे मे 20 रोचक तथ्य chand ke bare mein 20 rochak tathy

  • चांद सौर मंडल का पंचवा उपग्रह है ।
  • चांद पर इतनी अधिक ठंड है की वहां पर बर्फ बर्फ ही बनी रह सकती है यानि पिघलती नही है ।
  • चांद पर उचाई निचाई है जिस तरह से पृथ्वी पर पहाड है उसी तरह से चांद पर भी बने है । रिसर्च के द्वारा पता चला की चांद पर एक चोटी ऐसी है जिसकी लम्बाई 4698 मीटर है । साथ ही यह भी पता चला की यह चोटी चांद की सबसे बडी चोटी है ‌‌‌जीसे Mans Huygons के नाम से जाना जाता है ।
  • एक वर्ष मे पृथ्वी से चांद कुछ दूर होता जाता है जो आने वाले समय मे बहुत अधिक दूर हो जाएगा जिससे चांद एक तारे के समान दिखेगा । यह दूर 3.78 सेमी है ।
  • अमेरीका ने चांद पर आदमी भेजने के लिए कुल 100 बिलियन डॉलर खर्च किए थे ।
  • चंद्रमा या चांद का आकार गोल न होकर अंडाकार होता है ।
  • ‌‌‌चांद भी पृथ्वी के साथ घूर्णन कता है जो पृथ्वी के साथ समकालिक घूर्णन करता है ।
  • चांद का जन्म 4.5 अरब साल पहले हुआ था ।
  • पृथ्वी की तुलना मे चांद पर जाने पर मनुष्य का वजन कम हो जाता है । मान लो की अगर किसी व्यकित का वजन 70 किलो पृथ्वी पर होता है और वह चांद की शेर कर नेके लिए जाता है और चांद पर अपना वजन नापता है तो चांद पर उसका वजन 11 किलो ही मिलेगा ।
  • चंद्रमा दुर से देखने मे चमकिला दिखाई देता है मगर यह वास्तव मे ऐसा नही है यानि यह इसकी सतह काली होती है ।
  • चांद पर पानी पाया जाता है जिसकी खोज भारत ने की थी ।
  • पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण के कारण से ‌‌‌चंद्रमा या चांद पर मूनक्वेक आते है जिन्हे पृथ्वी की भाषा मे भूंकप कहा जाता है ।
  • चांद या चंद्रमा का कुल वजन 81 अरब है।
  • चांद पर जाने वाले लोग वही पर मल मुत्र करते आ रहे है जिसके कारण से चांद पर लगभग  1 लाख 81 हजार 400 किलो ‌‌‌मलबा जमा हो गया है ।
  • चांद पर पहली बार अपना कदम रखने वाले व्यक्ति का नाम नील आर्मस्ट्रोग है ।
  • चांद या चंद्रमा की पूरी चमक पूर्णामा ‌‌‌के दिन देखने को मिलती है और वही आधा चांद अमाश्या के दिन देखने को मिलता है । आधे चांद के मुकाबले पूरे चांद की चंमक कुल नो गुना बढ जाती है ।
  • चट्टान पृथ्वी से टकराने के कारण से ही चांद की उत्पत्ति मानी जाती है ।
  • पृथ्वी के सागर मे ज्वार-भाटा आने का कारण चांद के गुरूत्वाकर्षण बल को माना जाता है ।
  • अक्सर क्षुद्रग्रह और धूमकेतु चांद से टकराते रहते है । जिसके कारण से चांद पर अनेक प्रकार के गड्डे बन ‌‌‌गए है ।
  • ‌‌‌चांद के होने के कारण से ‌‌‌पृथ्वी पर दिनका समय 12 घंटे होता है मगर जब चांद पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा तो यह समय घट क आधा हो जाएगा ।

‌‌‌चांद की उत्पत्ति कैसे हुई

‌‌‌चांद का जन्म किस तरह से हुआ इस बात की अवधारणा पर अनेक शोध हुए मगर किसी भी शोध ने यह ‌‌‌व्यक्त नही किया की चांद का जन्म इस अवधारणा के अनुसार ही हुआ है। फिर भी शोधकर्ताओ ने अपने शोध व्यक्ति किए जो विस्तार से निचे दिए गए है

‌‌‌थिया और पृथ्वी के टक्कराने से चांद की उत्पत्ति

‌‌‌इस परिकल्पना के अनुसार बताया जाता है की पृथ्वी के निमार्ण के समय एक बहुत बडा ग्रह मोजुद था । जो भ्रमाण्ड मे पृथ्वी के पास ही रहता था । मगर किसी कारण से इस ग्रह ने पृथ्वी को टक्कर मार दी । जिसके कारण से पृथ्वी के बहुत से भाग नष्ट हो गए ‌‌‌। नष्ट हुए भाग भ्रमाण्ड मे फैल गए और समय के साथ जब ये इकट्ठा हुए तो चांद का जन्म हुआ ।

इस सिद्धांत को सही साबित करने के लिए कुछ चांद के टूकडे भी पृथ्वी पर लाए गए थे । जिनकी जांच करने पर पता चला की इन टूकडो मे थिया नाम ‌‌‌के ग्रह की कुछ निशानी है । जिसके कारण से इस परिकल्पना को अभी के ‌‌‌लिए चांद की उत्पत्ति कारण बताया जाता है।

इसका कारण यह था की थिया और पृथ्वी दोनो के कुछ तत्व चांद मे पाए जाते है । यही कारण है की यह परिकल्पना सही मानी जा रही है । ‌‌‌इस परिकल्पना के अनुसार यह भी साबित किया जाता है की थिया ही वह ग्रह था जिसने पृथ्वी को टक्कर मारी थी ।

भीमकाय टक्कर परिकल्पना

लगभग 4.5 बिलियन वर्ष पुर्व चांद का जन्म हुआ था । उस समय पृथ्वी का विकाश जारी था । जिसके कारण से पृथ्वी में अनेक तरह के परिवर्तन हो रहे थे । उसी समय भ्रमाण्ड मे एक विशाल पिण्ड था जो पृथ्वी के आस पास रहता था । मगर किसी कारण से वह विशाल पिण्ड पृथ्वी से टकरा ‌‌‌गया । इस विशाल पिण्ड के पृथ्वी से टकाराने के कारण से पुरी पृथ्वी हिल गई । इसके साथ ही पृथ्वी को ‌‌‌क्षति भी सहन करनी पडी ।

पिण्ड का आकार इतना अधिक था की टक्कर के कारण से पृथ्वी के कुछ मलबे टूट गए । इन मलबो ने समय के साथ एक ‌‌‌गोल आकर बनाना शुरू कर दिया । जब यह पूरी तरह से बन गया तो इसमे भी कही पर कड्डे रह गए । इस घटना को ही आज चांद की उत्पत्ति ‌‌‌कारण जाना जाता है ।

‌‌‌नाभिकीय विखंडन से चांद की उत्पत्ति

नाभिकीय विखंडन के कारण से बहुत बडा भाग नष्ट हो जाता है । जब यह  नाभिकीय विखंडन पृथ्वी जैसे बडे आकार मे होता है तो बहुत अधिक मात्रा मे धुल के कण उडने लग जाते है । कुछ इस तरह की अवधारणा बता कर चांद की ‌‌‌उत्पत्ति ‌‌‌का कारण बताया जाता है ।

वेज्ञानिको ने बताया की जब पृथ्वी का निर्माण हुआ तो कुछ समय बात पृथ्वी के लगभग 2910 किलोमीटर नीचे एक नाभिकीय विखंड हो गया था । यह विखंडन इतना बडा था की पृथ्वी के बहुत से भाग नष्ट होकर अंतरिक्ष मे चले गए । अब ये भाग सभी एक जगह इकट्ठे हुए तो चांद का जन्म हो गया । ‌‌‌

सहअभिवृद्धि सिद्धांत

जब पृथ्वी का निर्माण हुआ था उसी समय चांद की उत्पत्ति की बात बताने वाला यह एक मात्र सिद्धात रहा है । इस सिद्धात का बताना है की पृथ्वी के निर्माण मे अनेक क्रिया घटित हुई थी । जिसके कारण से काफी लंबा समय लगा । उन ही क्रियाओ मे से किसी क्रिया ने चांद की ‌‌‌उत्पत्ति भी कर दी । साथ ही यह भी कहता है की ये दोनो क्रिया एक साथ हुई थी जिसके कारण से इन दोनो को अलग नही माना जा सकता है ।

इस सिद्धांत को सह-अभिवृद्धि सिद्धांत नाम दिया गया । मगर जब वेज्ञानिको ने अनेक ‌‌‌शोध किए तो पता चला की चांद ‌‌‌पर लौह कोर का आभाव पाया जाता है । जिसके बारे मे इस सिद्धांत ने कोई तर्क नही दिया । इसके अलावा यह भी पता चला की पृथ्वी और चंद्रमा का आकार अलग अलग है । ऐसा ‌‌‌क्यो है यह भी सिद्धांत नही बता पाया था । क्योकी जब किसी की रचना साथ साथ होती है तो उनका आकार भी एक समान होता है । इस आधार पर इस सिद्धांत ‌‌‌को विफल बता दिया गया ।

लौह मात्रा न के बाराबर

एक परिकल्पना ऐसी भी सामने आई की जीस स्थान पर लौह मात्रा न के बारबर पाई जाती है वहां पर ही चांद का निर्माण हुआ था । जिसके कारण से यह बात तो पूरी तरह से साबित हो गई की चांद पर लौह मात्रा का आभाव पाया जाता है । मगर इसका निर्माण कैसे हुआ यह बात ‌‌‌सही तरह से बता नही पाया । इस आधार पर इस सिद्धांत को भी गलत बता दिया गया ।

‌‌‌चांद का आकर कभी घटता है तो कभी बढता है ऐसा क्यो होता है

यह तो आपको पता होगा की चांद या चंद्रमा मे कोई चमक नही होती है बल्की वह तो सूर्य की चमक से चमकता हुआ दिखाई देता है । इसके अलावा पृथ्वी पर भी जब सूर्य की रोसनी आती है तो वह भी चमक उठती है । साथ ही सूर्य के चारो और पृथ्वी चक्कर काटती है ‌‌‌और पृथ्वी के चारो और चंद्रमा चक्कर काटता है यह भी आपको पता होगा ।

अब जब चंद्रमा चक्कर काटता हुआ सूर्य और पृथ्वी के बिच मे आ जाता है तो चांद पूरा दिखाई देने लग जाता है । यानि चांद पूरी तरह से चमकता दिखाई देता है । इसका कारण सूर्य की रोसनी पूरी तरह से चंद्रमा पर पडना होता है । जिसके कारण ‌‌‌ही चांद चमकता है । अब रही चांद के घटने की बात तो जैसे जैसे चांद सूर्य और पृथ्वी ‌‌‌के बीच से हटता जाएगा तो उसके कुछ भाग पर सूर्य की रोसनी नही पडेगी ।

जिसके कारण से चांद का वह भाग काला दिखाई देगा जिसे चांद घटने के नाम से जानते है । इसी तरह से जब चांद का कुछ भाग सूर्य और पृथ्वी के बिच मे आता है तो ‌‌‌उसका वह भाग चमकता है और जैसे जैसे चांद सूर्य और पृथ्वी के बीच मे आता जाता है तो चांद के अधिक भाग पर सूर्य की रोसनी पडती है । जिसके कारण से चांद का आकार बढता हुआ दिखाई देता है । इस तरह से चांद का आकर घटना और बढना सूर्य और पृथ्वी के बीच चांद के आना होता है ।

चांद क्या है यह भला आप और हम कैसे नही जान सकते है । हम हमेशा से चांद की पूजा करते आ रहे है । आपने देखा होगा की महिलाए जो होती है वे चौथ का व्रत रखती है और उस दिन चांद की पूजा की जाती है । तो भला चांद के बारे में आपको कैसे पता नही होगा ।

मगर आपके ज्ञान को और अधिक बढाने के लिए यह आपको पता होना चाहिए कीचांद का पर्यायवाची शब्द क्या है और आपको बात दे की इस लेख में आपको यह सब बताया जा चुका है ।

दोस्तो चांद क्या होता है और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साथ में आपको बोनस के रूप मे मिल गई है । तो आशा है की लेख पसंद आया होगा ।

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

9 months ago