चन्दन का पर्यायवाची शब्द या चन्दन का समानार्थी शब्द (Chandan ka paryayvachi shabd ya CHANDAN ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही चन्दन को पूरी तरह से समझाएगे
1. मलयज (malayaj)
2. गंधसार (gandhsaar)
3. मलय (malay)
4. गंधराज (gandharaaj)
5. गंधर्वसार (gandharvsaar)
6. सार-गंध (saar-gandh)
7. महागंध (mahaagandh)
8. संदल (sandal)
9. श्रीखण्ड (shrikhand)
10. दिव्यगंध (divyagandh)
11. मंगल्य (mangaly)
12. दारूसार (daarusaar)
13. हरिगंध (harigandh)
14. मलयज (malayaj)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
चन्दन | मलयज, गंधसार, मलय, गंधराज, गंधर्वसार, सार-गंध, महागंध, संदल, श्रीखण्ड, दिव्यगंध, मंगल्य, दारूसार, हरिगंध, मलयज । |
चन्दन in Hindi | malayaj, gandhasaar, malay, gandharaaj, gandharvasaar, saar-gandh, mahaagandh, sandal, shreekhand, divyagandh, mangaly, daaroosaar, harigandh, malayaj . |
चन्दन in English | Chandan |
महत्वपूर्ण | मलयज, गंधराज, गंधसार आदी । |
दोस्तो चंदन का अर्थ होता है मलयज ।
यानि दोस्तो एक ऐसा सुगंधित वृक्ष जिसका नाम चंदन का वृक्ष है और इस वृक्ष से जो लकड़ी प्राप्त होती है वह चंदन के नाम से जाना जाता है ।
दोस्तो यह चंदन वही है जो की पाउडर के रूप मे हम देखते है और अपने मस्तक पर लगाते है ।
दरसल जो चंदन के वृक्ष की लड़की होती है पहले तो उसे छोटे छोटे भागो में काटा जाता है और फिर उसे घिसकर पाउडर के रूप में बना लिया जाता है और यही चंदन होता है ।
वैसे दोस्तो आपको बात दे की चंदन के अर्थों को समझने के लिए आप इसके पर्यायवाची शब्दो का भी उपयोग कर सकते है जैसे की
वह जिसे हम मलयज कहते है चंदन होता है।
वह जो गंधराज के रूप में जाना जाता है चंदन होता है ।
वह जो गंधसार के रूप में जाना जाता है चंदन होता है ।
तो इस तरह से दोस्तो चंदन एक तरह की लकड़ी होती है ।
आपने तो अपने खेतो में खुब चंदन के वृक्ष लगा रखे है ।
सुरज शहर में चंदन बेचने का काम करता है।
मैंने इस वर्ष चंदन बैच कर खुब धन हासिल कर लिया ।
भगवान हनुमानजी के जा रहे हो तो चंदन का तिलक लगा आना ।
दोस्तो हिंदू धर्म में एक देव होते है जिनका नाम आपको पक्का याद है ओर उनका नाम हनुमानजी है । और आपको याद होगा की इन भगवान के लाल चंदन का तिलक लगाया जाता है और इनके भक्तो को भी लाल रंग के तिलक को लगाया जाता है।
दरसल एक कथा के आधार पर कहा जाता है की एक बार भगवान हनुमानजी माता सिता को देखते है जो की अपनी मांग में सिंदूर सिंदूर लगा रही थी, और उन्हे देख कर हनुमानजी ने पूछ लिया की माते आप सिंदूर क्यो लगाती हो तो इस पर माता ने कहा की सिंदूर लगाने के कारण से तुम्हारे भगवान यानि भगवान राम की उम्र लंबी होगी और उनका अच्छा स्वास्थ्य बना रहेगा।
और यह सुन कर हनुमानजी ने मन ही मन सोचा की मैं भी अपने प्रभु की लंबी उम्र की कामना करता हूं, और वे मेरे आराध्य है और यही सोच कर भगवान ने सोचा की मैं अगर अपने पूरे शरीर को सिंदूर से लाल कर लूं तो भगवान अमर हो जाएगे और यही सोच कर भगवान ने सिंदूर अपने पूरे शरीर पर लगा लिया ।
और उसी के के बाद में भगवान हनुमानजी को सिंदूर या लाल चंदन का तिलक लगाया जाने लगा ।
तो इस तरह से जो चंदन होता है वह अगर लाल है तो उसका तिलक भगवान हनुमान जी को लगाया जाता है और अगर आपने देखा होगा तो राम मंदिर जो की हमारे अयोध्या में है और बाकी हनुमानजी के मंदिर और राम मंदिन में सिंदूर का तिलक लगाया जाता है । तो वही असल में सिंदूर है ।
चन्दन क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…