चांदी की पायल मिलना शुभ या अशुभ Chandi ki payal milna shubh ya ashubh दोस्तों यदि हम चांदी की पायल के बारे मे बात करें , तो यह महिलाएं अपने पैरों के अंदर पहनती हैं। चांदी की पायल आमतौर पर कई बार गुम हो जाती है। और वह किसी को मिल भी जाती है। हालांकि चांदी की पायल यदि मिल जाती है , तो उसको घर पर नहीं लाना चाहिए । इस लेख के अंदर हम आपको यह बताने वाले हैं , कि चांदी की पायल यदि आपको मिल जाती है , तो फिर आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए ? इसके बारे मे हम आपको बताने वाले हैं।
चांदी की पायल , यदि आपको कहीं पर मिलती है , तो उसके मतलब अलग अलग हो सकते हैं। जिसके बारे मे हम आपको बताने का प्रयास करेंगे ।ताकि आप चीजों को ठीक तरह से समझ सकते हैं।
यदि आपको कहीं पर भी चांदी की पायल मिलती है। तो यह एक तरह से अशुभ संकेत होता है। हालांकि बहुत से लोगों का यह सवाल हो सकता है कि भला चांदी की पायल मिलना अशुभ कैसे है ? तो इसका एक ही जवाब हो सकता है कि जब हमें कोई चांदी की पायल मिलती है , तो उस चांदी की पायल के साथ किसी ना किसी इंसान की बुरी या अच्छी उर्जा जुड़ी हो सकती है। यदि किसी इंसान की बुरी उर्जा उस चांदी की पायल के साथ जुड़ी है , तो वह आपको परेशान कर सकती है।
एक रियल उदाहरण के साथ हम आपको बताते हैं। जैसे कि एक महिला है , उसकी चांदी की पायल कहीं पर जाते समय खो जाती है। अब उस महिला की उर्जा उस चांदी की पायल के साथ जुड़ी हुई है। और यदि वह महिला जिंदा है , तो भी उस महिला की उर्जा उसके साथ जुड़ी होगी । और मरने पर भी जुड़ी होगी ।ऐसी स्थिति के अंदर यदि आप उस चांदी की पायल को अपने घर लेकर आते हैं , तो हो सकता है , कि इसकी वजह से आपको भी नुकसान हो जाए । इसलिए चांदी की पायल वैगरह को घर के अंदर नहीं लाया जाता है। आप उसका कुछ और कर सकते हैं।
दोस्तों यदि आपकी कोई चांदी की पायल मिलती है , जोकि पहले आपकी थी ।और बाद मे खो गई थी , तो यह अच्छा संकेत होता है। इस तरह की चांदी की पायल को आप रख सकते हैं। और यह एक तरह से शुभ संकेत होता है। आपके जीवन के अंदर तरक्की आने वाली है। और आप जो भी काम कर रहे हैं , उसके अंदर आपको सफलता मिलने की उम्मीद काफी हद तक बढ़ जाती है। कुल मिलाकर यह सब होना आपके लिए काफी अच्छा संकेत होता है।
जैसे कि आपको काफी पुराने समय की चांदी की पायल मिलती है। जोकि किसी मरे हुए इंसान की हो सकती है , तो यह अच्छा संकेत नहीं होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। यह भी एक तरह से बुरा संकेत होता है। हालांकि आजकल यदि किसी को चांदी की पायल मिलती भी है , तो कोई उसको छोड़ता नहीं है। उसे भले ही रखें नहीं लेकिन बेच दिया जाता है।
यदि आपको चांदी की पायल मिलती है , तो आप को चाहिए कि आप उसको किसी मंदिर के अंदर दान कर सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं ,तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके अलावा दूसरा काम यह कर सकते हैं कि उस चांदी से उपयोगी चीज बनाकर मंदिर मे दान करने से भी आपको काफी फायदा मिलता है।
यदि आपको हमीन के अंदर चांदी की पायल और दूसरे आभूषण गढे हुए मिलते हैं , तो यह अशुभ नहीं होता । लेकिन यदि आप उनको घर के अंदर लेकर जाते हैं , और उनका उपयोग करते हैं , तो यह अशुभ संकेत होता है। और आपके उपर संकट भी आ सकता है। किसी ने तो इन आभूषणों को गाढ़ा होगा । और माना जाता है कि इस तरह के इंसानों की आत्माएं आभूषणों की रक्षा करती हैं। ऐसी स्थिति के अंदर उन आभूषणों को घर पर लेकर नहीं जाना चाहिए । नहीं तो नुकसान और बुरा होने का खतरा होता है।
चांदी की पायल चाहे टूटी हुई हो या फिर बिना टूटी हुई हो । हद दशा के अंदर चांदी की पायल का मिलना अशुभ ही होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। इसलिए यदि आपको टूटी हुई चांदी की पायल मिलती है ,तो उसको भी आपको अपने घर पर लेकर नहीं आना चाहिए । यदि आप उसको किसी मंदिर के अंदर चढ़ा देते हैं । या फिर दान देदेते हैं। तो अच्छा रहता है।
देखिए चांदी की पायल को किसी की मान और प्रतिष्ठा से जोड़ कर देखा जाता है। यदि आपको किसी की चांदी की पायल मिलती है , तो इसका एक मतलब यह हो सकता है , कि आप किसी की मान और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। और आपको चाहिए कि आप किसी की मान और प्रतिष्ठा को नुकसान ना पहुंचाए । या आपको इस तरह का कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए । जिससे कि किसी की मान और प्रतिष्ठा को नुकसान हो ।
]
देखिए सौ फीसदी कोई भी बात सच नहीं होती है। यदि आप चांदी की मिली हुई पायल यूज करते हैं , तो हो सकता है , कि इससे आपको कुछ ना हो । लेकिन यदि यही चांदी की पायल किसी की प्रिय रही है या हो सकता है कि इस चांदी की पायल से किसी की बुरी उर्जा जुड़ी है , तो फिर आपको लेने के देने पड़ सकते हैं। इसलिए तो यदि आपको कहीं पर चांदी की पायल मिलती है , तो आपको यूं ही उसको उठाकर घर पर लेकर नहीं आना चाहिए ।
जिस तरह से चांदी की चीजों का मिलना अशुभ माना जाता है। उसी तरह से यदि आपकी चांदी की चीजें गुम हो जाती हैं , तो उनको भी अशुभ माना जाता है। और यह चीजें कई तरह के संकेत के बारे मे हमको बताने का काम करती है। तो आइए जानते हैं , यदि आपकी चांदी की चीजें गुम हो जाती हैं , तो यह क्या क्या संकेत को प्रकट करता है।
दोस्तों यदि आपकी चांदी की अंगूठी खो जाती है , तो यह एक तरह से बुरा संकेत होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसका मतलब यह होता है , कि आपके जीवन के अंदर कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं आ सकती हैं । इसके बारे मे आपको फिर से विचार करना होगा । और अपनी सेहत के लिए आपको सजग रहना होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।
आपको पता ही है , कि कान के अंदर चांदी और सोने दोनो के ही गहने पहने जाते हैं। यदि चांदी की कान बाली या चांदी का कोई अन्य गहना खो जाता है , तो यह एक बुरा संकेत होता है। क्योंकि यह बाली कान से जुड़ी होती है। तो इसका मतलब यह है , कि आपको किसी ना किसी तरह की बुरी खबर सुनने को मिल सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।हालांकि इसके अंदर आप कुछ कर नहीं सकते हैं।
नाक के अंदर भी चांदी के गहने पहने जाते हैं। यदि आपके नाक के चांदी के गहने खो जाते हैं , तो इसको भी अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। नाक को मान और प्रतिष्ठा से जोड़ कर देखा जाता है। यदि नाक के गहने खो जाते हैं , तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप कोई ऐसा काम कर रहे हैं , जिसकी वजह से आपको बदनामी होने का डर है , तो आपको चीजों को समझ लेना चाहिए । और इस तरह का काम करना तुरंत ही बंद कर देना चाहिए । नहीं तो बदनामी के झमेले के अंदर आप फंस सकते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं।
यदि आपकी चांदी की बाएं पैर की पायल खो जाती है , तो इसको भी एक तरह से अशुभ संकेत माना जाता है। और यह माना जाता है कि यदि आप यात्रा पर जाते हैं , तो यात्रा के अंदर दुर्घटना हो सकती है। आप इस बात को समझ सकते हैं। इसलिए कुछ समय तक यात्रा को टालना ही आपके लिए सही होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।
यदि आपके दाएं पैर की चांदी की पायल खो जाती है , तो इसको भी अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। इसका मतलब यह है कि आपकी समाजिक प्रतिष्ठा के अंदर कमी आ सकता है। या आपका जो मान सम्मान और रोब है , वह काफी कम हो सकता है। इस तरह से यह भी एक बुरा संकेत ही होता है।
यदि आपके पास एक चांदी का कड़ा है , और वह खो जाता है , तो इसको भी अच्छे संकेत के तौर पर नहीं देखा जाता है। इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों मे आपके मान सम्मान के अंदर कमी आ सकती है। आपको इस तरह से चीजों को समझना चाहिए ।
दोस्तों महिलाएं चांदी की पायल पहनती हैं। इसके बारे मे आपको पता है । क्योंकि यह सभी के घर की महिलाएं पहनती हैं। लेकिन आपके मन मे यह एक सवाल भी आता होगा कि चांदी की पायल के धारण करने के पीछे क्या मान्यताएं हैं ? तो आपको हम यहां पर कुछ फायदे के बारे मे बता रहे हैं।
चांदी की पायल मिलना शुभ या अशुभ Chandi ki payal milna shubh ya ashubh लेख आपको पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे किसी भी तरह का सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…