Uncategorized

छात्र का पर्यायवाची किस तरह से याद करे

‌‌‌छात्र का पर्यायवाची शब्द या विद्यार्थी का समानार्थी शब्द (chhatra ka paryayvachi shabd | chhatra ka samanarthi shabd) के बारे में इस लेख में हम विस्तार से जानने वाले है ते लेख को आराम से देखे । साथ ही आपको बता देते है की यहां पर छात्र से जुड़ी जानकारी और देखने को मिलेगी ।

‌‌‌छात्र का पर्यायवाची शब्द या विद्यार्थी का समानार्थी शब्द (chhatra ka paryayvachi shabd | chhatra ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
छात्रस्टूडेंट, शिक्षार्थी, विद्यार्थी, अध्येता, अनुयायी, विद्वान, चेला, शागिर्द, मुरीद, पंडित, छात्रवृतिधारी, पाठक, चट्टा, अनुगामी
छात्र in Hindistoodent, shikshaarthee, vidyaarthee, adhyeta, anuyaayee, vidvaan, chela, shaagird, mureed, pandit, chhaatravrtidhaaree, paathak, chatta, anugaamee .
छात्र in Englishstudent, pupil, scholar, schoolboy, disciple.

‌‌‌छात्र का अर्थ हिंदी में

दोस्तो छात्र का अर्थ होता है वह जो विद्या का अध्ययन करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में जाता है और वहां से विद्या ग्रहण कर कर वापस आता है छात्र होता है । वर्तमान में छात्र का अर्थ विद्यालय में जाकर ज्ञान ग्रहण करने वाला होता है ।

मगर इसके अलावा जब संक्षिप्त में छात्र ‌‌‌के अर्थ की बात करते है तो इसके अनेक तरह के अर्थ होगे जो है –

वह जो विद्या का अध्ययन करता है यानि विद्यार्थी ।

वह जो विभिन्न तरह के शैक्षणिक संस्थानों में किसी तरह का ज्ञान ग्रहण करने के लिए जाता है यानि छात्र ।

वह जो की शिक्षा को ग्रहण करता है यानि शिक्षार्थी ।

‌‌‌वह जिसे अंग्रेजी में स्टूडेंट के नाम से जाना जाता है ।

वह जो कुछ सीखने के लिए किसी के पास जाता है यानि चेला ।

वह जो किसी तरह का पाठ करते हुए ज्ञान ग्रहण करता है यानि पाठक ।

इस तरह से दोस्तो छात्र का अर्थ एक विद्यार्थी या स्टूडेंट के रूप में होता है । जिसे कुछ रूपो में शिष्य भी कहा ‌‌‌जाता है जैसे की प्राचीन समय में गुरुओ या संत लोगो के पास शिक्षा लेने के लिए जो जाते थे उन्हे शिष्य कहा जाता था । मगर आज के समय में उसी शिष्य को छात्र या विद्यार्थी कहते है ।

‌‌‌छात्र शब्द का वाक्य में प्रयोग

रामलाल भाई तुम्हारे सभी छात्र तो काफी समझदार है ।

राजवीर आपके छात्रो के पास इतना ज्ञान होने के बाद भी इनको नोकरी कम मिलती है आखिर कारण क्या है ।

नटवरलाल का आज तक का रिकोर्ड है की उसने जीस भी छात्र को पढाया है उसकी नोकरी पक्की लगी है ‌‌‌।

90 प्रतिशत छात्रो के नोकरी लग जाने के कारण से हजारी काफी अधिक पैस लेने के बाद छात्रो को पढाता है ।

छात्र के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

अरे भाई महेश क्या कहे आजकल कोरोना होने के कारण से विद्यालय में किसी विद्यार्थी को बुला ही नही पाते है और हमारा घर बैठे मन नही लग रहा है ।

‌‌‌दिपावली के समय सभी छात्र घर में रह कर मोज मस्ती करने लगे है ।

नए वर्ष के आने के कारण से सभी स्टुडेंटो ने मिल कर विद्यालय में काफी अच्छा प्रोग्राम किया ।

हिंदी दिवस के दिन सभी शिक्षार्थी ने अपने देश की भाषा हिंदी के बारे में कुछ न कुछ शुभ विचार प्रसतुत किए ।

‌‌‌छात्र और उसका अध्ययन

दोसतो छात्र केवल वही नही है जो की विद्यालय में जाकर ज्ञान को ग्रहण करता है बल्की छात्र वह भी है जो कीकिसी भी व्यक्ति से या स्वयं ही मेहनत कर कर ज्ञान को ग्रहण करता है । क्योकी छात्र को पाठक कहा जाता है । जिसका मतलब है जो पाठ करता है और पाठ छात्र स्वयं ही कर सकता है ‌‌‌। जिसके कारण से छात्र वही होता है जो ज्ञान ग्रहण करता है और अध्ययन करता है । और वर्तमान के समय में छात्र के पास अध्ययन करने के अनेक तरह के तरीके मोजूद है । तो आइए जानते है वे तरीके क्या क्या है और वहांपर उसे छात्र कहा जाएगा की नही –

विद्यालय का छात्र

सबसे पहली बात की जो विद्यलय में अध्ययन ‌‌‌करने के लिए जाता है उसे तो छात्र कहते ही है । क्योकी आपको पता है की जब बच्चे या फिर आप स्वयं विद्यालय में जाते हो तो आपको वहां पर ज्ञान दिया जाता है । आपसे अध्ययन करवाया जाता है तो इस तरह से करने के कारण से आप एक छात्र हो । और विद्यालय में जाकर शिक्षा या अध्ययन करने के कारण से विद्यालय ‌‌‌का छात्र कहा जाता है ।

पंडित का छात्र

दोस्तो शायद आपको कम ही पता होगा की आज बहुत से लोग ऐसे भी है जो की पंडितो के पास जाते है और उनसे ज्ञान ग्रहण करते है । क्योकी पंड़ित केवल उसी तरह का ज्ञान देते है जो की एक पंड़ित के लिए जरूरी होता है । जैसे की हवन, विवाह संबंधी, पूजा पाठ आदी ।

‌‌‌मगर यह भी एक तरह का ज्ञान होता है । और इसमें भी विद्यार्थी या छात्र को अध्यन करना होता है । इस कारण से यह कहना गलत नही होगा की यह पंड़ित का छात्र होता है ।

शायद आपको पता नही है की आज के समय में पंड़ित बनने के लिए काफी मेहनत की जरूरत होती है । कई वर्षों तक एक ही पंड़ित को अपना शिक्षक या ‌‌‌गुरु बना कर उसके पास ज्ञान हासिल करना होता है । अगर ऐसा नियमित होता है तब जाकर एक नया पंड़ित बनता है । मगर जो भी इस तरह का ज्ञान ग्रहण करता है वह छात्र होता है और जो ज्ञान देता है वह गुरु या शिक्षक होता है ।

‌‌‌ मदरसों के छात्र

दोस्तो अगर आप इस्लाम धर्म से है तो इस बारे में आसानी से जानते है । और यह भी जानते है की इसमें किस तरह से शिक्षा दी जाती है कहने का अर्थ है की इसमें आपको ज्ञान या अध्ययन करवाया जाता है जिसके कारण से आपको छात्र कहा जा सकता है ।

वही पर अन्य धर्म के लोगो को पता नही होता है की ‌‌‌मदरसा क्या होता है । तो उनको बता देते है की यह इस्लाम धर्म के द्वारा बनाया गया एक तरह का विद्यालय होता है ।  जो की अपने धर्म के आधार पर चलता है । यहां पर बच्चो को अध्ययन करवाया जाता है ।

और यहां पर केवल इस्लाम धर्म के लोग ही अध्ययन करने के लिए जा सकते है । इसके अलावा दूसरे धर्म के लोग यहा ‌‌‌पर अध्ययन नही कर सकते है । तो इस तरह के मदरसो में जो भी लोग अध्ययन करते है उन्हे छात्र कहा जाता है । इस तरह से दोस्तो इन छात्रो को हम मदरसो के छात्र हाते है ।

‌‌‌खेल के छात्र

दोस्तो इसके अलावा एक छात्र और भी होते है जो की खेल से जुड़े होते है । जब खेल की बात आती है तो आपको यह पता होना चाहिए की हमारे भारत देश में ऐसे अनेक तरह के खेल होते है जो की खेले जाते है । और इन सभी खेल को सिखने के लिए जो भी किसी शिक्षक के पास जाते है सभी छात्र होते है ।

जैसे की ‌‌‌कबड्डी, खो खो, होकी, क्रिकेट आदी सभी ऐसे खेल होते है जीनको पहले सिखा जाता है और फिर इनको उच्च स्तर तक खेला जाता है । हालाकी आज के समय में इन खेलो को उच्च स्तर तक खेलने के लिए अध्ययन काफी जरूरी हो गया है ।

जिसके लिए सरकार ने कुछ विद्यालय भी बनाए गए है जो की केवल इसी खेलो के रूप में चलते ‌‌‌है । जैसे की हम बात करे बॉक्सिंग की तो यहां पर जब खिलाड़ी को उचित ज्ञान नही होता है तो वह काफी बुरी तरह से हारता है । इस कारण से उसे उचित ज्ञान हासिल करना होता है । जो की एक शिक्षक उन्हे देता है । उस शिक्षक को यहां पर कोच कहा जाता है । और जो ज्ञान ग्रहण करता है वह खिलाड़ी होता है ।

मगर ‌‌‌आपको यह पता है की जो ज्ञान ग्रहण करता है वह केवल छात्र यानि विद्यार्थी होता है तो आपकी बात पूरी तरह से सत्य है । और हम इन्हे भी विद्यार्थी कह सकते है । और इस तरह के विद्यार्थी को खेल का छात्र कहा जाता है ।

fighting का छात्र

इन सभी के अलावा वर्तमान में एक तरह के छात्र और होते है जो की fighting ‌‌‌करते है । मगर fighting ऐसे हीतो आती नही है । पहले इसे सिखना होता है । जिसके लिए कई वर्षों तक की तैयारी यानि मेहनत लगती है । और इसके बाद में एक फायटर बनता है ।

मगर मित्र इस fighting को सिखने के लिए भी एक शिक्षक की जरूरत होती है और वह शिक्षक उस्ताद के रूप में जाना जाता है । और वही किसी ‌‌‌व्यक्ति को फायटिंग सिखा सकता है ।

क्योकी जब कोई व्यक्ति किसी के पास जाकर ज्ञान हासिल करता है तो वह छात्र के रूप में जाना जाता है और इस तरह से फायटिंग सिखने में भी ज्ञान हासिल किया जाता है अत यहां पर भी छात्र होगा ।

और इस तरह के छात्र को फायटिंग का छात्र कहेगे ।

‌‌‌इसके अलावा भी दोस्तो अनेक तरके ऐसे छात्र हो सकते है जो की अलग अलग रूप में जुड़े होते है । और अलग अलग तरह से छात्र बने होते है । मित्रो इन सभी के अलावा जब छात्र की बात आती है तो सभी की सोच केवल एक ओर जाती है और वह है विद्यालय का छात्र ।

और असल में कहा जाए तो यही सही छात्र होता है । क्योकी बाकी ‌‌‌सभी को कुछ अलग अलग नाम से जाना जाता है  ।मगर कवेल इसी को छात्र के रूप में जाना जाता है ।

इस कारण से छात्र वह होता है जो की विद्यालय में जाकर अध्ययन करता है ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो हमने इस लेख में छात्र के पर्यायवाची शब्द या छात्र के समानार्थी शब्द के बारे में जान लिया है । अगर लेख पसंद आया तो कमेंट में गुड लिखे ।

Recent Posts

  • Uncategorized

सांड को रोटी खिलाने से मिलते हैं यह फायदे

सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…

19 hours ago
  • Uncategorized

धैर्य का विलोम शब्द क्या है Dhairy ka vilom shabd kya hai ?

धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…

2 days ago
  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

2 days ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

2 days ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

2 days ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

2 days ago