chipkali ki poonch katna shubh ya ashubh दोस्तों आपने छिपकली को तो कई बार देखा ही होगा । जब छिपकली को कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है। तो वह अपने शिकारियों का ध्यान भटकाने के लिए पूंछ को तोड़ देती है। और इसकी वजह से शिकारियों का ध्यान भटक जाता है। और वह भागने मे कामयाब हो जाती है। हालांकि सिर्फ शिकारियों की वजह से ही छिपकली की पूंछ नहीं टूटती है। कई बार पूछ के अंदर संक्रमण आदि होने की वजह से भी टूट जाती है। असल मे छिपकली की पूंछ टूटने को शुभ अशुभ से भी जोड़कर देखा जाता है। हालांकि इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। फिर भी दुनिया भर के अंदर इससे जुड़ी मान्यताओं के बारे मे हम बात करने वाले हैं।
एक बार जब छिपकली की पूंछ कट जाती है , तो वह शिकारियों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाती है। और उसके बाद वह काफी तेजी से भाग सकती है। आपने देखा भी होगा कि छिपकली जिसकी पूंछ कटी हुई है। वह काफी बेहतर तरीके से अपना बचाव करने मे सक्षम होती है। यह पूंछ कुछ दिनों बाद अपने आप ही आ जाती है।
दोस्तों यदि छिपकली की पूंछ कट जाती है। तो इसको शुभ माना जाता है। यदि पूंछ कटने के बाद भी छिपकली जिंदा है। तो इसका मतलब यह हो सकता है। कि आप जीवन के अंदर खुद को बचाने मे कामयाब हो सकते हैं। आपके सामने समस्याएं तो आने ही वाली हैं। मगर उसके बाद भी आपको सफलता मिलेगी । और यह आपके लिए एक अच्छा सौदा हो सकता है।
दोस्तों जैसा कि आपको पता ही है। कि जिस तरह से छिपकली की पूंछ गिर जाती है। और उसके बाद फिर से उसके स्थान पर नई पूंछ आने लग जाती है। तो यह इस बात का संकेत देती है। कि अब जीवन के अंदर कोई ना कोई नई शूरूआत हो सकती है। और जीवन के अंदर काफी कुछ बदल सकता है। आप जीवन के अंदर पूरानी चीजों को छोड़ सकते हैं। और नई चीजों के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
यदि आप अपने घर के अंदर एक पूंछ कटी छिपकली को देखते हैं। तो इसको अशुभ माना जाता है। यह माना जाता है , कि जल्दी ही आपके उपर शत्रु हावी हो सकते हैं। यदि आप एक मरी हुई पूंछ कटी छिपकली देखते हैं। तो यह भी माना जाता है , कि आपके यहां पर धन हानि हो सकती है। आपको चीजों के बारे मे सोच समझ कर ही निर्णय लेना चाहिए । आप समझ सकते हैं। शत्रु की तरफ से भी आपको सतर्क रहना होगा । नहीं तो यह हो सकता है , कि शत्रु आपको नुकसान पहुंचाएं ।
दोस्तों दक्षिण चीन के अंदर यह माना जाता है , कि यदि छिपकली की पूंछ कट जाती है। तो यह बुरी किस्मत को दूर करता है। मतलब यही है , कि बुरी किस्मत अब आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। जल्दी ही आपके दिन बदलने वाले हैं। और आपको इसको लेकर खुश हो जाना चाहिए । अब आपके दिन समाप्त हो चुके हैं।
हॉन्ग कॉन्ग में यह माना जाता है , कि यदि छिपकली की पूंछ कट चुकी है , तो यह जल्दी ही आपको धन मिलने के बारे मे संकेत देता है। इसलिए आपको खुश हो जाना चाहिए । यदि आपका कोई बिजनेस चल रहा है , तो उसके अंदर आपको अच्छी खबर मिल सकती है। या फिर आपको कहीं से धन मिल सकता है।
ऐसा नहीं है , कि छिपकली की पूंछ कटने को सिर्फ अच्छा ही माना जाता है । कुछ जगहों पर छिपकली की पूंछ कटने को बुरा भी माना जाता है। इस संबध मे हम दो प्रमुख मान्यताओं के बारे मे बात करते हैं।
उत्तरी चीन में छिपकली को बुरी किस्मत का प्रतीक माना जाता है। छिपकली की पूंछ कटने का मतलब है कि आपको जल्द ही कोई बुरी खबर मिल सकती है।
वहीं यदि हम ताइवान की बात करें तो वहां पर यह माना जाता है , कि यदि छिपकली की पूंछ कट जाती है। तो किसी की मौत का संकेत हो सकता है।
जल्दी बीमारी आने का संकेत भी छिपकली की पूंछ कटने को माना जाता है। अफ्रिका के अंदर कुछ लोग इस धारणा मे विश्वास करते हैं , कि छिपकली की पूंछ कटना मतलब परिवार के अंदर जल्दी ही कोई ना कोई बीमारी प्रवेश कर सकती है।
और छिपकली की पूंछ के बारे मे यह भी कहा जाता है , कि यह परिवार के अंदर कलह होने या फिर अशांति होने के बारे मे संकेत देती है। इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत हो सकती है।
छिपकली की पूंछ कटने को लेकर अलग अलग धारणाएं मौजूद हैं। और यह दुनिया भर के अंदर अलग अलग हो सकती है। यह निर्भर करता है , कि आप किन चीजों के उपर भरोशा करते हैं। यहां पर हमने भारत के बारे मे भी कुछ धारणाओं को बताया । यदि आप भारतिय हैं, तो आपको उन धारणाओं के उपर गौर करना चाहिए ।
छिपकली की पूंछ कटना शुभ होता है या अशुभ लेख के अंदर हमने जाना । अब आपने इसके बारे मे क्या अनुभव किया है ? आपको भी इसके बारे मे हमें बताना चाहिए । आप अपनी बात को नीचे कमेंट बॉक्स के अंदर लिख सकते हैं।
sirhane pani rakhne se kya hota hai जाने पूरा सच वास्तु शास्त्र के अंदर कई…
हँसना का विलोम शब्द या हँसना का विलोम , हँसना का उल्टा क्या होता है…
ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…
साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…
परिवार का विलोम शब्द या परिवार का विलोम , परिवार का उल्टा क्या होता है…
भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…