चींटी भगाने के 16 मंत्र और प्रयोग के बारे मे जानें
चींटी भगाने का मंत्र chiti bhagane ka mantra हम आपको यहां पर बताएंगे।दोस्तों यदि हमारे घर के अंदर चींटी आ जाती हैं , तो इसकी वजह से हम काफी अधिक परेशान हो जाते हैं। क्योंकि जो चींटी होती हैं , वे एक तो हमारे खाने पीने की चीजों के अंदर गिर जाती हैं। और बेड़ पर चढ़कर काटने लग जाती हैं। इसलिए समय समय पर उनको भगाना काफी अधिक जरूरी होता है।
चींटी को भगाने के लिए कई सारे नुस्खे होते हैं। और उनकी मदद से चींटी को भगाया जा सकता है। यदि आप चींटी को भगाना चाहते हैं । और वैसे तो आजकल मार्केट के अंदर कई सारी दवाएं भी आ चुकी हैं। जिनकी मदद से चींटी को भगाया जा सकता है।हम यहां पर इन सभी दवाओं के बारे मे चर्चा करने वाले हैं ।
चींटी भगाने का मंत्र
यदि आप चींटी भगाने के मंत्र के बारे मे जानना चाहते हैं , तो हम आपको यहां पर इस मंत्र के बारे मे बताने वाले हैं , तो आइए जानते हैं। इस मंत्र के बारे मे
“ओम नमो सुग्रीवाय हनुमंताय सर्वकितिका भक्षीकाय पिपीलिका विप्रे प्रवेश प्रवेश स्वाहा”
आपको बतादें कि यह एक प्रकार से प्रभावशाली मंत्र होता है। और यदि कोई इस मंत्र का प्रयोग करता है , तो उसके बाद चींटियां भाग जाती हैं। हालांकि इस मंत्र का प्रयोग करने से पहले आपको इस मंत्र को सिद्ध करना होगा । और उसके बाद ही इसका प्रयोग करना होगा ।
सबसे पहले आपको इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए अपने सामने रूद्राक्ष की माला और सरसों के दाने को रखना होगा । फिर माला की मदद से मंत्र का 108 बार जाप करना होगा । उसके बाद इन दानों को चींटियों पर यदि आप छिड़क देते हैं , तो फिर चींटियां भाग जाती हैं। यह काफी अच्छा मंत्र है। और इसका प्रयोग आप कर सकते हैं।
इस तरह के मंत्र का प्रयोग करने से पहले आपको किसी तांत्रिक से परामर्श करना होगा । और उसके बाद ही आप इस मंत्र का प्रयोग कर सकते हैं। यदि आप खुद इस मंत्र का प्रयोग करते हैं , तो आप इसके अंदर सफल नहीं हो पाएंगे । क्योंकि आप कोई ना कोई गलती कर ही देंगे ।
नींबू का टोटका
दोस्तों यदि आप चींटियों को भगाना चाहते हैं , तो इसके अंदर नींबू आपकी काफी हद तक मदद कर सकता है। इसके लिए आपको करना यह है कि जब भी आप अपने घर के अंदर पौछा लागाएं । तो उसके अंदर नींबू के रस को निचोड़ लेना है , और उसके बाद उसकी मदद से अपने घर मे पौछा लगाना है। नींबू के अंदर खट्टी सुगंध होती है। और चींटियों को खट्टी चीजें जरा भी पसंद नहीं होती हैं। इसलिए चींटियां वहां से भाग जाती हैं। तो यह प्रयोग आप ट्राई कर सकते हैं। और इसकी वजह से कोई नुकसान भी नहीं होता है। क्योंकि इसके अंदर कैमिकल वैगरह नहीं होता है।
नमक का इस्तेमाल करना होता है फायदेमंद
दोस्तों नमक के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। नमक हमारे घर के अंदर बहुत ही आसानी से मिल जाता है। यदि आप नमक का इस्तेमाल करते हैं , तो उसकी मदद से भी आप चींटियों को भगा सकते हैं। इसके लिए साधारण नमक को किसी बर्तन के अंदर उबाल लेना है। उसके बाद उस पानी को एक स्प्रे बोटल के अंदर भर लेना होगा । फिर इस पानी को चींटी के उपर छिड़कना होगा ।आप चाहे तो इसको वहां पर छिड़क सकते हैं। जिस स्थान से होकर चींटिया आती हैं।
काली मिर्च की मदद से चींटियों को भगाना
दोस्तों काली मिर्च तो हमारे घर के अंदर काफी आसानी से मिल जाएंगी आप काली मिर्च की मदद से भी चींटियों को भगा सकते हैं। इसके लिए आपको करना यह है कि सबसे पहले काली मिर्च को आप अच्छे से पीस लें । और उसके बाद उसके पानी को किसी स्प्रे बोटल के अंदर भर लेना होगा । फिर आप उस पानी को उन उन स्थानों पर छिड़के जंहा पर चींटियां आती हैं। काली मिर्च चींटियों को जरा भी पसंद नहीं होती हैं। ऐसी स्थिति के अंदर चींटियां वहां से भाग जाएंगी ।
सफेद सिरका
सफेद सिरके की मदद से भी आप चींटियों को भगा सकते हैं। सफदे सिरका आपके घर के अंदर मिल जाएगा । यदि यह आपके घर मे नहीं मिलता है , तो आप इसको दुकान से खरीद सकते हैं। यह आपको दुकान पर आसानी से मिल जाएगा । इसको प्रयोग करने का तरीका बहुत ही आसान है। सबसे पहले आपको पानी का घोल बनाना होगा । उसके बाद उसके अंदर तेल की कुछ बूदें आपको मिला लेनी होंगी ।और उसके बाद इसके अंदर सफेद सिरके को मिला लेना होगा । इस घोल को आपको उन स्थानों पर छिड़कना होगा । जिन स्थानों पर काफी अधिक चिंटियां आती हैं। ऐसा करने से चींटियां वहां से दूर भाग जाएगी ।
चॉक होती है फायदे मंद
दोस्तों चींटियों को भगाने के लिए चॉक काफी अधिक फायदेमंद होती है। आप चॉक की मदद से भी चींटियों को भगा सकते हैं। यह आपको किसी भी दुकान पर मिल जाएगी । यह आपको जनरल स्टोर के उपर मिल जाएगी ।जिस भी स्थान पर चींटी आती हैं। आपको उस स्थान पर एक लाइन खींच देनी होगी । उसके बाद यदि चींटी उस लाइन को पार करेंगी तो वे अपने आप ही मर जाएंगी ।
यदि आप इस चॉक का प्रयोग कर रहे हैं , तो आपको इसके बारे मे एक बात पता होना चाहिए कि यह चॉक रेत के अंदर काम नहीं करती है। इसका प्रयोग करने से लिए आपको अपने आंगन को पक्का रखना होगा ।
संतरें का प्रयोग करना
दोस्तों गर्मियों के मौसम के अंदर संतरा काफी अच्छे तरह से आपको मिल जाता है। संतरे की मदद से भी आप चींटियों को भगा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले संतरे का जो ताजा छिलका है , उसको लेकर आना है। उसका पेस्ट बनाकर पानी के अंदर घोल लेना है। आप चाहें तो संतरे के रस का प्रयोग कर सकते हैं। इसको पानी की एक स्प्रे बोटल के अंदर डालें और जिस जिस स्थान पर चींटियां आती हैं आपको इसको उन उन स्थानों पर छिड़क देना होगा ।ऐसा करने से चींटियां आपके घर के अंदर आना बंद हो जाएंगी । हालांकि आपको यह प्रयोग कुछ दिन लगातार करना होगा । तभी आपको फायदा मिलेगा ।
दालचीनी की मदद से चींटी को भगाना
आप दालचीनी की मदद से भी चींटियों को भगा सकते हैं। और यह तरीका पूरी तरह से नैचुरल है। इसकी वजह से इंसान और दूसरे जानवरों को नुकसान नहीं होगा ।दालचीनी सुगंधित होती है। यह भूरे रंग की मुलायम होती है। आपको मार्केट के अंदर दालचीनी पाउडर भी मिल जाएगा । आप उस पाउडर को लेकर आ सकते हैं। और जिस जिस स्थान पर चींटी आती हैं। उस पाउडर को आप वहां पर आप छिड़क सकते हैं। और चींटियां वहां से भाग जाएगी । क्योंकि उनको दालचीनी जरा भी पसंद नहीं होती है। इसकी तीखी गंध चींटियों के लिए असहनिय हो जाती है।
पुदीने के तेल का प्रयोग
मार्केट के अंदर पुदीने का तेल मिलता है। और कुछ लोग इसको अपने घर मे भी रखते हैं। यदि आपके घर मे भी पुदीने का तेल है , तो आप इसका प्रयोग कर सकते हैं। इसकी मदद से चींटियां आपके घर मे नहीं आएगी । पुदीने के तेल को आपको पानी मे मिलाना होगा । और उसके बाद आपको इस पानी को एक स्प्रे बोटल मे भर देना होगा । फिर जिस जिस स्थान पर चींटियां आती हैं , वहां वहां पर आपको इसका छिड़काव करना है।इसकी तीखी गंध चींटियों को जरा भी पसंद नहीं आती हैं। जिसकी वजह से वे वहां से भाग जाएगी । लेकिन आपको यह प्रयोग लगातार करना होगा । आप चाहें तो अपने पौछा के अंदर पुदीने का तेल मिला सकते हैं। मगर कम मात्रा मे ही आपको प्रयोग करना चाहिए ।यह एक नैचुरल तरीका है।
सिलिकॉन डाइऑक्साइड
सिलिकॉन डाइऑक्साइड एक प्रकार का जहर होता है। यह चींटियों को मारने के लिए प्रयोग मे लिया जाता है। आप इसको बाजार से खरीद सकते हैं। जिस जिस स्थान पर चींटियां आती हैं। आपको इसको उस उस स्थान पर डालना होगा । और इसके असर की वजह से चींटियां मर जाएगी । लेकिन आपको इसका का प्रयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए । क्योंकि इसके त्वचा पर लगने पर समस्याएं हो सकती हैं। यह जलन वैगरह को पैदा कर सकता है।
ग्लास क्लीनर और तरल डिटर्जेंट का प्रयोग
यदि आप अपने घर से चींटियों को भगाना चाहते हैं , तो इसका प्रयोग भी कर सकते हैं। ग्लास क्लीनर और तरल डिटर्जेंट आपको अच्छी तरह से मिलाना है। और उसके बाद इनको उन स्थानों पर छिड़क देना है। जिस स्थान पर चींटियां आपके घर मे आती हैं। बस ऐसा करने से चींटियां फेरोमोन को छोड़ेंगी लेकिन यह दूसरी चींटियों को आकर्षित नहीं कर पाएगा । और ऐसा करने से आपके घर के अंदर बहुत सारी चींटियां नहीं आएंगी । यह एक अच्छा उपाय है। हालांकि अधिकतर केस के अंदर आपके घर मे रह रही चींटियों को भगाने के लिए काम नहीं करता है।
टी ट्री ऑयल चींटियों को भगाने के लिए उपयोगी
टी ट्री ऑयल भी चींटियों को भगाने के लिए काफी अधिक उपयोगी होता है। यदि आपके घर मे टी ट्री ऑयल नहीं है , तो आप इसको बाजार से खरीद सकते हैं। इस तेल को एक स्प्रे बोटल के अंदर डाले और पानी मिलाकर जिस जिस स्थान पर चींटियां आ रही हैं आपको यह वहां वहां पर छिड़क देना होगा । ऐसा करने से चींटियां भाग जाएगी । हालांकि इस तेल से पालतू जानवरों को दूर रखना होगा । नहीं तो यह पालतू जानवरों को नुकसान पहुंचा सकता है।
बोरेक्स (सोडियम टेट्राबोरेट)
बोरेक्स (सोडियम टेट्राबोरेट) चींटियों को मारने के लिए एक प्रकार का जहर होता है। जिसको आप किसी भी जहर वाली दुकान से खरीद सकते हैं। यदि आप इसका प्रयोग करते हैं , तो आप बिल से बाहर रहने वाली चींटियों को बहुत ही आसानी से मार सकते हैं।इसको प्रयोग करना बहुत ही आसान होता है। सबसे पहले आपको चाहिए कि आप दस्ताने पहने उसके बाद आपको करना यह है कि 1/2 चम्मच बोरेक्स, 8 चम्मच चीनी और 1 कप गर्म पानी का घोल बनाएं। और उसके बाद एक कपास की गेंद को पानी के अंदर डुबोएं । और इस गेंद को आपको वहां पर रखना है। जंहा पर चींटियां आती हैं। इसके संपर्क मे आने वाली चींटियां मर जाएंगी । यह प्रयोग आपको करते रहना होगा । और लगातार कपास की गेंद को बदलते रहना होगा ।हालांकि यह एक जहरीला पदार्थ होता है , जोकि बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए इसको बच्चो और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए ।
अपने घर मे भोजन के स्त्रोतों को हटाएं
घर मे अधिक चींटियां होने का जो सबसे बड़ा कारण होता है , वह भोजन के स्त्रोत ही होता है। आपको अपने घर मे भोजन को इधर उधर बिखराकर नहीं रखना है। यदि आप ऐसा करते हैं , तो भोजन की सगंध की वजह से घर मे चींटियां प्रवेश कर जाएंगी । इसलिए यदि आप भोजन कर रहे हैं , तो एक ही स्थान पर बैठकर आपको भोजन करना होगा । और उसके बाद आपको वहां पर पौछा वैगरह लगा देना है। ताकि भोजन का कोई भी कण बिखरा हुआ ना रह जाए । यदि आप अपने घर मे भोजन के कणों को अच्छे से समेटते हैं , तो आपके घर मे चींटियों के आने के चांस काफी कम हो जाते हैं।
अपने आस पास के चींटियों के बिल को हटाएं
दोस्तों आपके घर के पास जो भी चींटियों के बिल मौजूद हैं , तो आपको उनको वहां से हटाना होगा। और घर के अंदर आने के रिश्तों को सील करना होगा । यदि आप यह नहीं कर सकते हैं , तो फिर आप बस उस बड़े बिल पर दाने डालते रहना होगा । ऐसा करने से बड़ी चींटियां आपके घर के अंदर कभी भी नहीं आएंगी ।अक्सर चींटियां आपके घर के अंदर तब प्रवेश करती हैं , जब उनको कुछ भी खाने के लिए नहीं मिलता है। तो आप उनको उनके बिल के पास खाना देकर उनको घर के अंदर आने से रोक सकते हैं।यह थे चींटियों को घर से भगाने के कुछ उपाय और मंत्र के बारे जानकारी । यह लेख आपको कैसा लगा ? आप हमें बता सकते हैं। और यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो कमेंट करके जरूर बताएं ।
- रात में मोर का बोलना शुभ या अशुभ जाने सच्चाई
- मत खरीदना शनिवार के दिन झाडू होंगे यह नुकसान
- बुक मे मोर पंख रखने के 14 फायदे जाने
- नाखून जलाने भयंकर नुकसान कोई नहीं बताएगा ।
- इन 8 जगहों पर रहते हैं भूत प्रेत कभी मत जाना
- नाखून जलाने भयंकर नुकसान कोई नहीं बताएगा ।
- इन 8 जगहों पर रहते हैं भूत प्रेत कभी मत जाना
- भूत का मतलब क्या होता है ? क्या आप जानते हैं
- घर से पैसा गायब होना कैसा होता है जाने उपाय
- Hatha jodi के कमाल के 18 फायदे जानकर होश उड़ जाएंगे ।
- रात में कपड़े बाहर क्यों नहीं डालना चाहिए 12 नुकसान जाने
- कैसा होता है घर मे कोयल बोलना 11 संकेत जानें अभी
- ओम का लॉकेट पहनने के 15 कमाल के फायदे