चित्र का पर्यायवाची शब्द या चित्र का समानार्थी शब्द (Chitra ka paryayvachi shabd ya CHITRA ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही चित्र को पूरी तरह से समझाएगे
1. रेखाचित्र (rekhaachitr)
2. तस्वीर (tasveer)
3. छायाचित्र (chhaayaachitr)
4. पेंटिंग (painting)
5. नमूना (namoona)
6. तसवीर (tasveer)
7. कैनवास (canvas)
8. परछाईं (parchaai)
9. प्रतिच्छाया (pratichhaaya)
10. प्रतिमूर्ति (pratimurti)
11. प्रतिरूप (pratiroop)
12. प्रतिमान (pratimaan)
13. फ़ोटो (foto)
14. प्रतिमा (pratima)
15. शबीह (shabeeh)
16. छबि (chhabi)
17. वर्णन (varnan)
18. आकृति (aakriti)
19. चेहरा (chehra)
20. चित्रांकन (chitraankan)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
चित्र | रेखाचित्र, तस्वीर, छायाचित्र, पेंटिंग, नमूना, तसवीर, कैनवास, परछाईं, प्रतिच्छाया, प्रतिमूर्ति, प्रतिरूप, प्रतिमान, फ़ोटो, प्रतिमा, शबीह, छबि, वर्णन, आकृति, चेहरा, चित्रांकन । |
चित्र in Hindi | rekhaachitr, tasveer, chhaayaachitr, penting, namoona, tasaveer, kainavaas, parachhaeen, pratichchhaaya, pratimoorti, pratiroop, pratimaan, foto, pratima, shabeeh, chhabi, varnan, aakrti, chehara, chitraankan . |
चित्र in English | picture, portrait, painting, illustration, photo, portraiture |
महत्वपूर्ण | रेखाचित्र, कैनवास, पेंटिंग, फोटो आदी । |
दोस्तो चित्र का अर्थ होता है तसवीर ।
यानि दोस्तो किसी प्रकार के कागज पर अनेक तरह के रंगो की मेल से और रेखाओ को खिचकर जो आकृति बनाई जाती है वह चित्र होता है ।
जैसे की आप किसी पहाड़ को देखते हो और वह आपको काफी पसंद आता है तो आप एक कागज लेते हो और उस पर कुछ रेखाए खिचने लग जाते हो । और इसी तरह से रेखाओ को खिचते रहने के कारण से आप उस पहाड़ की बनावट बना देते हो और फिर उसमें रंग भरने लग जाते है । और ऐसा करने के कारण से वह जो कागज पर आपने बनाया था यानि आकृति वह बिल्कुल पहाड़ के जैसी लग रही है तो वह एक तरह का चित्र होता है ।
तो इस तरह से चित्र जो होता है वह असल में किसी वस्तु या व्यक्ति की आकृति होती है और इसके अर्थ की बात करे तो वह कुछ इस तरह से हो सकता है —
वह जिसे हम आकृति कहते है चित्र होता है ।
वह जो फोटो के नाम से जाना जाता है चित्र होता है ।
वह जिसे पेंटिंग कहते है चित्र होता है ।
तो इस तरह से दोस्तो चित्र का अर्थ वही है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है ।
मुझे आपका चित्र बनाना है ।
रामू तो हमेशा दूसरो का चित्र बनाता रहता है ।
अगर इसी तरह से चित्र बनाता रहा तो एक दिन एक चित्र लाखो में बिकने लग जाएगा ।
आज इसन साहब का चित्र इतना महंगा इसी कारण से बिक रहा है क्योकी इन्होने वर्षों तक चित्र बनाने का अभयास किया था ।
वैसे अगर आपने पेंटिंग का नाम सुना होगा तो आपको पता है की यह किसी व्यक्ति या वस्तु की बनाई गई आकृति होती है जो की पूरी उसी के अनुसार दिखाई देती है जिसे देख कर बनाई जाती है ।
इसके साथ ही इस आकृति को बिना देखे केवल कल्पना मात्र भी बनाया जाता है तो यह जो आकृति है वह चित्र है मगर इसे पेंटिंग के नाम से जाना जाता है ।
दोस्तो आपको बात दे की एक पेंटिंग करने वाले व्यक्ति को काफी समय तक इसका अभ्यास करना पड़ता है की वह क्या बना रहा है और वह इसी तरह से तरह तरह के चित्र बनाता हुआ अपने वर्षों को बिताता रहता है । और काफी समय देने के बाद में वह सही तरह से चित्र बनाना सिख जाता है ।
मगर अभ तो सफलता शुरू होती है क्योकी एक बार जब चित्र बनाना आ जाए तो फिर वही व्यक्ति अलग अलग लोगो के लिए अलग अलग तरह के चित्रबनाता है और उन्हे लाखो रूपयो में बेच देता है ।
मगर जैसा की हमने आपको बताया की चित्र बनाना इतना आसान नही है बल्की सही चित्र बनाने के लिए मानव को काफी समय लगता है और यह आप समझ सकते है ।
चित्र क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…