Uncategorized

‌‌‌चूहा का पर्यायवाची शब्द

‌‌‌चूहा का पर्यायवाची शब्द या चुहा का समानार्थी शब्द (‌‌chuha ka paryayvachi shabd / chuhe ka samanarthi shabd) के बारे में हम इस लेख में जानेगे । जिसमें चूहे से जुड़ी अन्य जानकारी भी होगी । तो आप लेख को देख सकते है –

‌‌‌चूहा का पर्यायवाची शब्द या चुहा का समानार्थी शब्द (‌‌chuha ka paryayvachi shabd / chuhe ka samanarthi shabd)

‌‌‌चूहापर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
‌‌‌चूहा मूषक, गणेशवाहन, उन्द्वरु, मूषीक, मुसटा, बभ्रु, पिंग, आखु, आखनिक, वृष, वृश, खनक, उंदुर, बिल्कारी, घान्यारि, आखु, बहुप्रज, मूसा, नखी, इंदुर। ।
‌‌‌चूहा in Hindimooshak, ganeshavaahan, undvaru, moosheek, musata, babhru, ping, aakhu, aakhanik, vrsh, vrsh, khanak, undur, bilkaaree, ghaanyaari, aakhu, bahupraj, moosa, nakhee, indur. .
‌‌‌चूहा in Englishrat, mouse, field mouse.

‌‌‌चूहे का अर्थ हिंदी में // Rat meaning in hindi

‌‌‌चुहे का अर्थ होता है मूषक । एक छोटा पैरोंवाला पशु जो की घरो और खेतो में बिल बनाकर रहता है और कपड़ा, सूटकेश को काटकर मनुष्य को हानि पहुंचाता है चुहा कहलाता है । इसे ही मूषक के नाम से जाना जाता है । इसके अलावा इसे अनेक तरह के अर्थों में समझा जा सकता है जो है –

  • भगवान गणेश का वाहन यानि मूषक ।
  • ‌‌‌घरो और खेतो में बिलबनाकर रहने वाला चार पैर वाला पशु ।
  • घरो में पाया जाने वाला वह पशु जो की कपड़ो और कपड़ो से बनी वस्तुओ को काट कर हानि पहुंचाने का काम करता है यानि मुसा ।
  • ‌‌‌घरेलू बिल्ली का सबसे प्रिय ‌‌‌भोजन यानि मुसक ।
  • रैटस वंस में शामिल वह पशु जो की घरो में पाया जाता है यानि चुहा ।
  • ‌‌‌बिल बनकार रहने के कारण से चुहे को बिल्कारी कहा जाता है ।

‌‌‌इस तरह से चुहे का मतलब एक ऐसे प्राणी से होता जो की प्रसिद्ध है क्योकी यह लगभग सभी देशो में पाया जाता है । इस पशु का आकार छोटा होता है और यह पशु बिल्ली का सबसे अच्छा ‌‌‌भोजन माना जाता है । और इसी आधार पर बिल्ली और चुहे की अनेक तरह की कहानिया बनी हुई है । ‌‌‌जैसे टॉम और जैरी ।

चुहा शब्द का वाक्य में प्रयोग || use of rat in a sentence in Hindi

  • आज तो चुहे ने सारे कपड़ो को काट दिया ।
  • इस चुहे ने तो घर में आतक फैला रखा है ।
  • घर में रखा हुआ सारा अन्न चुहे ने नष्ट कर दिया ।
  • आपके घर में तो इतने बड़ा चुहा है की मैं तो देख कर डर ही गया हूं ।

‌‌‌चूहे के पर्यायवाची शब्दो के वाक्य में प्रयोग

  • शिव के पुत्र श्री गणेश का वाहन मुषक है ।
  • गणेश जब भी कही जाते है तो अपने वाहन मुसा पर सवारी करते है ।
  • कल रात मैंने अच्छे अच्छे पकवान बना कर अपने घर में रखे थे मगर मुसटा ने सब कुछ नष्ट कर दिया ।
  • आज गणेश का जन्मदिन है जिसके कारण से गणेश और ‌‌‌गणेशवाहन के लिए लड्डू का भौग लगाना चाहिए ।

चुहे से जुड़े रोचक तथ्य || interesting facts about rats in Hindi

  • ‌‌‌क्या आपको पता है की चूहा भगवान गणेश का वाहन होता है ।
  • क्या आपको पता है की चूहो की उत्पत्ति एशिया और ऑस्ट्रेलिया से हुई मानी जाती है ।
  • आपको जान कर हैरानी होगी की दुनिया में अंटार्कटिका महाद्वीप पर चूहे नही पाए जाते है ।
  • क्या आपको पता है की चूहा कुल चार दिनो तक बिना भोजन के रह सकता है ।
  • ‌‌‌आपको जान कर हैरानी होगी की भारत मे एक करणी माता का मंदीर है जहां पर 20 हजार से भी अधिक चूहे पाए जाते है और यह मंदिर राजस्थान के बिकानेर में स्थित है ।
  • ‌‌‌कहा जाता है की उंट दुनिया में एक ऐसा पुश है जो की सबसे कम पानी पीता है और बिना पानी के लंबे समय तक जीवित रह सकता है मगर आपको जान कर हैरानी होगी की चूहा उंट से भी अधिक दिनो तक बिना पानी के रह सकता है ।
  • ‌‌‌आपको जान कर हैरानी होगी की चूहा कभी उल्टी नही कर पाता है ।
  • ‌‌‌आपको पता नही होगा की चूहो को जब गदगुदी की जाती है तो वे भी हंसते है ।
  • क्या आपको पता है की चूहे अगर किसी वस्तु को कुतरना बंद कर देते है तो उनके  दांत इतने बड़े हो जाएगे की मुंह से बाहर लटकने लग जाएगे । क्योकी चूहे के दांत उम्र भर बढते रहते है ।
  • ‌‌‌अगर आपने कभी चूहो को दवा खिलाकर मारा है तो आपने देखा होगा की जब दूसरी बार उन ही चूहो को दवा दी जाती है तो वे उस दवा वाले ‌‌‌भोजन को नही खाते है । क्योकी चूहे पहल बार में ही थोड़ा सा चख कर दवा के स्वाद का पता लगा लेते है जिसके कारण से फिर दूसरी बार चूहे यह आसानी से पता लगा लेते है की इसमे जहर की ‌‌‌दवा है ।
  • ‌‌‌क्या आपको पता है की एक मादा चुहा 24 दिनो के अंदर संतान को जन्म दे सकता है ।
  • क्या आपको पता है की चूहे भी कुत्ते की तरह अच्छा सुघ सकते है ।
  • 1961 में फ्रांस से एक चूहे को अंतरिक्ष में भेजा गया है ।
  • बिल्ली की तरह चुहा को भी उंचाई से गिरने के कारण से चोट नही लगती है । क्योकी चूहे का शरीर लचिला होता है ।
  • क्या आपको पता है की समूद्र का जल चूहा पी सकता है।
  • ‌‌‌क्या आपको पता है की ईरान में चूहो को निशानेबाज़ के द्वारा मारा गया था । दरसल एक समय की बात है की जब चूहे अधिक मात्रा में ईरान में आने लगे थे । और उनका आंतक बढता जा रहा था । जिसके कारण से चूहो को मारने के लिए निशानेबाज़ का उपयोग किया गया ।
  • ‌‌‌क्या आपको पता है की युरोप में चूहा पकड़ने का खेल खेला जाता है ।

‌‌‌चूहा कैसा होता है || how is a rat in Hindi

उष्ण देशों में सबसे अधिक संख्या में चूहे पाए जाते है। और चूहे देखने में एक छोटा ओर साधारण सा प्राणी लगता है। मगर यह घर में आंतक फैला सकता है । दरसल चूहा देखने में छोटा होता है । जिसका शरीर चार भागो में बाटा जाता है। और यह सिर, गर्दन, धड़, और पूछा होता है।

सिर और धड़ के बिच ‌‌‌के हिस्से को गर्दन कहा जाता है । और गर्दन और पूछ के बिच के हिस्से को धड़ कहा जाता है। इसी तरह से धड़ के बाद के हिस्से या अंतिम हिस्से को पूछ कहा जाता है । ‌‌‌

इसका शरीर बालो से घीरा होता है । इसके अलावा बिल्ली की तरह इसके मुंह पर भी मुछ पाई जाती है । साथ ही कान भी होते है । ‌‌‌इस तरह से चुहे में आंख, कान, मुंह, पूछ, दांत, शरीर पर बाल आदी पाए जाते है ।

‌‌‌चूहा अलग अलग आकार का हो सकता है क्योकी दुनिया में अनेक तरह की प्रजातियो में चूहे पाए जाते है जिनका आकार अलग अलग होता है । प्राय घरो में पाया जाने वाला चूहा छोटा होता है। मगर कुछ चूहे ऐसे होते है जो की घर से बाहर पाए जाते है वे बड़े हो सकते है ।

चूहे कितने प्रकार के होते हैं || what are the types of rats in Hindi

‌‌‌इस पृथ्वी पर चूहो की सख्या बहुत अधिक होती है और इन सभी चुहो को अलग अलग प्रकार में बाटा गया है । जो है –

1. भूरा चूहा

यह चुहा देखने में भूरे रंग का होता है । जिसके कारण से ही इसे भूरा चूहा कहा जाता है । यह चूहा आम चूहा के नाम से भी जाना जाता है । इसके शरीर की  लंबाई 28 सेमी तक होती है। देखने मे ‌‌‌में भले ही छोटे लगते हो मगर इसके शरीर का वजन 140 और 500 ग्राम से कम नही होता है । यह चुहे वही पाए जाते है जहां पर आज का मानव यानि हम मोजूद है । जैसे हमारे शहरो में इन चुहो को देखा जा सकता है । ‌‌‌कहा जाता है की यह चुहा अधिकतर उत्तरी अमेरिका में पाए जाते है ।

2. काला चूहा

अक्सर चुहो का नाम उसके शरीर के रंग के आधार पर ही रखा जाता है और इस चुहे के शरीर का रंग कैसा है यह हम नही बताएगे । क्योकी आपको इसके नाम से पता चल रहा है । यह चूहा घर में पाया जाता है और यही कारण है की इसे घर का चूहा कहा जाता है । आपको बता दे की यह चूहा सभी तरह का ‌‌‌भोजन कर सकता है यानि यह सर्वाहारी ‌‌‌है ।

 इस कारण से कभी कभार किसान अपने खेत मे से किट को नष्ट करने के लिए इन चूहो का उपयोग कर लेता है । मगर यह चूहा किसान के लिए भी हानिकारक होता है । क्योकी यह किसान की फसल को भी नष्ट कर सकता है । यह चुहा 18.25 सेमी तक लंबा हो सकता है ।

3. फैंसी चूहा

कुछ ऐसे स्थान ऐसे है जहां पर चूहो को भी पालतू बनाया गया है और यह चूहा भी एक पालतू है । जो की रैटस नॉरवेगिकस का पालतू चुहे के रूप में जाना जाता है । इसके अलावा विज्ञान को बढाने के लिए हमारे महान वैज्ञानिक जीन चूहो का प्रयोग करते है वह फैंसी चूहा ही होता है ।

इसका कारण यह है की इनका ‌‌‌शरीर मानव के शरीर के अनुसार बना होता है । और वैज्ञानिक का कहना है की इस चूहे पर प्रयोग करने पर यह मानव के लिए प्रयोग करने योग्य बन जाता है । इसके साथ फैंसी चूहे अन्य चूहो मे से अधिक बुद्धिमान माना जाता है । ‌‌‌अगर इन चूहो के जीवन की बात करे तो यह ज्यादा से ज्यदा 3 साल तक ही जीवित रह सकते है ।

4. Bush चूहा

इन चूहो को ऑस्ट्रेलियाई झाड़ी चूहा के नाम से जाना जाता है । जो की आकार में छोटा होते है । यह चुहा भी दोनो तरह के ‌‌‌भोजन को कर सकता है । मगर कभी कभी चूहा स्वयं भी अन्य जानवरो का भोजन बन जाता है जिसमें लाल लोमड़ी और जंगल में पाई जानी वाली बिल्ली सामिल होती है । ‌‌‌बताया जाता है की यह चूहा निशाचर होता है ।

5. बुलडॉग चूहा

आपने क्रिसमस द्वीप का नाम सुना होगा । और इसी द्वीप पर बुलडॉग चूहा पाया जाता था । इसके अलावा इस द्वीप पर एक चूहा और पाया जाता था । अक्सर चूहे के आकार के बारे में उसकी लंबाई से पता चलता है और यह यूहा 25 से 27 सेंमी होता है । ‌‌‌शरीर के अंतिम भाग पर पाई जाने वाली पूछ का आकार भी मोटा होता है ।

मगर वर्तमान में यह चूहा इस धरती पर नही पाया जाता है । क्योकी 1902-1903 तक इन चूहो को इस धरती पर अंतिम बार देखा गया था और फिर इन चूहो को कभी नही देखा गया था। और इस कारण कारण से इन्हे विलप्त की श्रेणी में शामिल कर दिया गया है।

6. पॉलिनेशियन चूहा

यह छोटा चूहे के नाम से जाना जाता है । शरीर का रंग काला और भूरा से मिला होता है । जीसकी लंबाई अधिकतम 15 सेमी होता है । यह चूहा पानी में कुछ दूरी तक तैरने में सक्षम होता है मगर अधिक दूरी तक तैरने में सक्षम नही होता है।

‌‌‌इन चूहो का गर्भकाल 21-24 दिनों का होता है । और इसके बाद में बच्चो को जन्म देते है । यह चूहा भी भोजन में साकाहारी और मांसाहारी दोनो तरह का होता है ।

7. राइसफील्ड चूहा

यह चूहा देखने में भूरे और काले रंग का होता है । मगर पेट के पास सफेद रंग भी देखने को मिलता है । अक्सर चुहे को उसके निवास स्थान के आधार पर जाना जाता है और यह चूहा भी  दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाता है । यह चूहा भले ही देखने में छोटा लगता हो मगर इस चूहे का वजन 97 से 219 ग्राम से कम ‌‌‌नही होता है । और यही कारण है की इन चूहो को भार वाला चूहा कहा जाता है । इन चूहो में एक खासियत होती है की यह अपने साथियो के साथ समूह बना कर रहते है । इन चूहो को कभी भी अकेला नही देखा जा सकता है ।

‌‌‌अक्सर इन चूहो को चालव के खेतो में देखा जाता है ।

8. Tanezumi rat

बताया जाता है की जीस तरह से काले चूहे होते थे उसी का एक रूप यह चूहा होता है । यानि इसके शरीर पर कुछ कुछ काले रंग के बाल देखने को मिल जाते है । ऐशिया में पाए जाने के कारण से इन चूहो को एशियाई चूहे कहा जाता है । देखने में चूहा छोटा होता है मगर पूछ लंबी और पतली होती है ।

9. लंबे बालों वाला चूहा

ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले चूहो में से यह एक चूहा होता है । इसके शरीर पर पाए जाने वाले बाल अन्य चूहो से लंबे होते है । और यही काण है की इस चूहे को लंबे बाल वाला चूहा कहा जाता है । इसके शरीर के बाल का रंग हल्का भूरा होता है। जिसकी लंबाई 141 मिमी होती है ।

रेगिस्तानी इलाको में इन चूहो को देखा जाता है यह चूहे अक्सर घास और किसान की फसल पर हमला कर देते है और उसे नष्ट करते रहते है । मगर इंसानो की तरह इनमें भी एक दूसरे मे झगडा होता है और इसका मूल कारण पानी और भोजन होता है । ‌‌‌यह अपना निवास स्थाना दो तरह से बनाते है एक तो जमीन पर खड्डा कर कर जिसे बिल के नाम से जाना जाता है । वही दूसरे रूप में यह पेड़ पौधो पर रहते है ।

‌‌‌इस तरह से चूहा का पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द होते है जो की आपको सरल तरीके से समझ में आया होगा ।

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

9 months ago