चूहा का पर्यायवाची शब्द या चुहा का समानार्थी शब्द (chuha ka paryayvachi shabd / chuhe ka samanarthi shabd) के बारे में हम इस लेख में जानेगे । जिसमें चूहे से जुड़ी अन्य जानकारी भी होगी । तो आप लेख को देख सकते है –
चूहा | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
चूहा | मूषक, गणेशवाहन, उन्द्वरु, मूषीक, मुसटा, बभ्रु, पिंग, आखु, आखनिक, वृष, वृश, खनक, उंदुर, बिल्कारी, घान्यारि, आखु, बहुप्रज, मूसा, नखी, इंदुर। । |
चूहा in Hindi | mooshak, ganeshavaahan, undvaru, moosheek, musata, babhru, ping, aakhu, aakhanik, vrsh, vrsh, khanak, undur, bilkaaree, ghaanyaari, aakhu, bahupraj, moosa, nakhee, indur. . |
चूहा in English | rat, mouse, field mouse. |
चुहे का अर्थ होता है मूषक । एक छोटा पैरोंवाला पशु जो की घरो और खेतो में बिल बनाकर रहता है और कपड़ा, सूटकेश को काटकर मनुष्य को हानि पहुंचाता है चुहा कहलाता है । इसे ही मूषक के नाम से जाना जाता है । इसके अलावा इसे अनेक तरह के अर्थों में समझा जा सकता है जो है –
इस तरह से चुहे का मतलब एक ऐसे प्राणी से होता जो की प्रसिद्ध है क्योकी यह लगभग सभी देशो में पाया जाता है । इस पशु का आकार छोटा होता है और यह पशु बिल्ली का सबसे अच्छा भोजन माना जाता है । और इसी आधार पर बिल्ली और चुहे की अनेक तरह की कहानिया बनी हुई है । जैसे टॉम और जैरी ।
उष्ण देशों में सबसे अधिक संख्या में चूहे पाए जाते है। और चूहे देखने में एक छोटा ओर साधारण सा प्राणी लगता है। मगर यह घर में आंतक फैला सकता है । दरसल चूहा देखने में छोटा होता है । जिसका शरीर चार भागो में बाटा जाता है। और यह सिर, गर्दन, धड़, और पूछा होता है।
सिर और धड़ के बिच के हिस्से को गर्दन कहा जाता है । और गर्दन और पूछ के बिच के हिस्से को धड़ कहा जाता है। इसी तरह से धड़ के बाद के हिस्से या अंतिम हिस्से को पूछ कहा जाता है ।
इसका शरीर बालो से घीरा होता है । इसके अलावा बिल्ली की तरह इसके मुंह पर भी मुछ पाई जाती है । साथ ही कान भी होते है । इस तरह से चुहे में आंख, कान, मुंह, पूछ, दांत, शरीर पर बाल आदी पाए जाते है ।
चूहा अलग अलग आकार का हो सकता है क्योकी दुनिया में अनेक तरह की प्रजातियो में चूहे पाए जाते है जिनका आकार अलग अलग होता है । प्राय घरो में पाया जाने वाला चूहा छोटा होता है। मगर कुछ चूहे ऐसे होते है जो की घर से बाहर पाए जाते है वे बड़े हो सकते है ।
इस पृथ्वी पर चूहो की सख्या बहुत अधिक होती है और इन सभी चुहो को अलग अलग प्रकार में बाटा गया है । जो है –
यह चुहा देखने में भूरे रंग का होता है । जिसके कारण से ही इसे भूरा चूहा कहा जाता है । यह चूहा आम चूहा के नाम से भी जाना जाता है । इसके शरीर की लंबाई 28 सेमी तक होती है। देखने मे में भले ही छोटे लगते हो मगर इसके शरीर का वजन 140 और 500 ग्राम से कम नही होता है । यह चुहे वही पाए जाते है जहां पर आज का मानव यानि हम मोजूद है । जैसे हमारे शहरो में इन चुहो को देखा जा सकता है । कहा जाता है की यह चुहा अधिकतर उत्तरी अमेरिका में पाए जाते है ।
अक्सर चुहो का नाम उसके शरीर के रंग के आधार पर ही रखा जाता है और इस चुहे के शरीर का रंग कैसा है यह हम नही बताएगे । क्योकी आपको इसके नाम से पता चल रहा है । यह चूहा घर में पाया जाता है और यही कारण है की इसे घर का चूहा कहा जाता है । आपको बता दे की यह चूहा सभी तरह का भोजन कर सकता है यानि यह सर्वाहारी है ।
इस कारण से कभी कभार किसान अपने खेत मे से किट को नष्ट करने के लिए इन चूहो का उपयोग कर लेता है । मगर यह चूहा किसान के लिए भी हानिकारक होता है । क्योकी यह किसान की फसल को भी नष्ट कर सकता है । यह चुहा 18.25 सेमी तक लंबा हो सकता है ।
कुछ ऐसे स्थान ऐसे है जहां पर चूहो को भी पालतू बनाया गया है और यह चूहा भी एक पालतू है । जो की रैटस नॉरवेगिकस का पालतू चुहे के रूप में जाना जाता है । इसके अलावा विज्ञान को बढाने के लिए हमारे महान वैज्ञानिक जीन चूहो का प्रयोग करते है वह फैंसी चूहा ही होता है ।
इसका कारण यह है की इनका शरीर मानव के शरीर के अनुसार बना होता है । और वैज्ञानिक का कहना है की इस चूहे पर प्रयोग करने पर यह मानव के लिए प्रयोग करने योग्य बन जाता है । इसके साथ फैंसी चूहे अन्य चूहो मे से अधिक बुद्धिमान माना जाता है । अगर इन चूहो के जीवन की बात करे तो यह ज्यादा से ज्यदा 3 साल तक ही जीवित रह सकते है ।
इन चूहो को ऑस्ट्रेलियाई झाड़ी चूहा के नाम से जाना जाता है । जो की आकार में छोटा होते है । यह चुहा भी दोनो तरह के भोजन को कर सकता है । मगर कभी कभी चूहा स्वयं भी अन्य जानवरो का भोजन बन जाता है जिसमें लाल लोमड़ी और जंगल में पाई जानी वाली बिल्ली सामिल होती है । बताया जाता है की यह चूहा निशाचर होता है ।
आपने क्रिसमस द्वीप का नाम सुना होगा । और इसी द्वीप पर बुलडॉग चूहा पाया जाता था । इसके अलावा इस द्वीप पर एक चूहा और पाया जाता था । अक्सर चूहे के आकार के बारे में उसकी लंबाई से पता चलता है और यह यूहा 25 से 27 सेंमी होता है । शरीर के अंतिम भाग पर पाई जाने वाली पूछ का आकार भी मोटा होता है ।
मगर वर्तमान में यह चूहा इस धरती पर नही पाया जाता है । क्योकी 1902-1903 तक इन चूहो को इस धरती पर अंतिम बार देखा गया था और फिर इन चूहो को कभी नही देखा गया था। और इस कारण कारण से इन्हे विलप्त की श्रेणी में शामिल कर दिया गया है।
यह छोटा चूहे के नाम से जाना जाता है । शरीर का रंग काला और भूरा से मिला होता है । जीसकी लंबाई अधिकतम 15 सेमी होता है । यह चूहा पानी में कुछ दूरी तक तैरने में सक्षम होता है मगर अधिक दूरी तक तैरने में सक्षम नही होता है।
इन चूहो का गर्भकाल 21-24 दिनों का होता है । और इसके बाद में बच्चो को जन्म देते है । यह चूहा भी भोजन में साकाहारी और मांसाहारी दोनो तरह का होता है ।
यह चूहा देखने में भूरे और काले रंग का होता है । मगर पेट के पास सफेद रंग भी देखने को मिलता है । अक्सर चुहे को उसके निवास स्थान के आधार पर जाना जाता है और यह चूहा भी दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाता है । यह चूहा भले ही देखने में छोटा लगता हो मगर इस चूहे का वजन 97 से 219 ग्राम से कम नही होता है । और यही कारण है की इन चूहो को भार वाला चूहा कहा जाता है । इन चूहो में एक खासियत होती है की यह अपने साथियो के साथ समूह बना कर रहते है । इन चूहो को कभी भी अकेला नही देखा जा सकता है ।
अक्सर इन चूहो को चालव के खेतो में देखा जाता है ।
बताया जाता है की जीस तरह से काले चूहे होते थे उसी का एक रूप यह चूहा होता है । यानि इसके शरीर पर कुछ कुछ काले रंग के बाल देखने को मिल जाते है । ऐशिया में पाए जाने के कारण से इन चूहो को एशियाई चूहे कहा जाता है । देखने में चूहा छोटा होता है मगर पूछ लंबी और पतली होती है ।
ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले चूहो में से यह एक चूहा होता है । इसके शरीर पर पाए जाने वाले बाल अन्य चूहो से लंबे होते है । और यही काण है की इस चूहे को लंबे बाल वाला चूहा कहा जाता है । इसके शरीर के बाल का रंग हल्का भूरा होता है। जिसकी लंबाई 141 मिमी होती है ।
रेगिस्तानी इलाको में इन चूहो को देखा जाता है यह चूहे अक्सर घास और किसान की फसल पर हमला कर देते है और उसे नष्ट करते रहते है । मगर इंसानो की तरह इनमें भी एक दूसरे मे झगडा होता है और इसका मूल कारण पानी और भोजन होता है । यह अपना निवास स्थाना दो तरह से बनाते है एक तो जमीन पर खड्डा कर कर जिसे बिल के नाम से जाना जाता है । वही दूसरे रूप में यह पेड़ पौधो पर रहते है ।
इस तरह से चूहा का पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द होते है जो की आपको सरल तरीके से समझ में आया होगा ।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…