नारियल को संस्कृत में क्या कहते हैं नारिकेल: कहते हैं , coconut ko sanskrit mein kya kahate hain नारियल पेड़ से प्राप्त होता है नारियल का जो पेड़ होता है वह शाखा रहित होता है। नारियल के पेड़ पर काफी मात्रा मे नारियल उगते हैं। आपको पता ही होगा कि नारियल का सबसे अधिक प्रयोग जो होता है वह धार्मिक अनुष्ठानों के अंदर किया जाता है।
जब आप किसी मंदिर वैगरह के अंदर जाते हैं तो सबसे पहले प्रसाद के रूप मे नारियल ही लेकर जाते हैं। और जो हरा नारियल होता है वह पानी से भरपूर होता है। तो उसके पानी को पिया जाता है। आपने भी कभी ना कभी नारियल का पानी पिया होगा ।
नारियल को संस्कृत में नारिकेल: के नाम से जाना जाता है। हालांकि नारियल के दूसरे नाम भी हो सकते हैं। लेकिन इसके बारे मे जानकारी नहीं है। क्या आपने कभी नारियल है पानी पिया है तो नीचे कमेंट मे बताएं । नारियल काफी उपयोगी होता है। यदि आप नारियल का उपयोग करते हैं तो इसके अंदर आपको क्या क्या फायदे आपको मिलने वाले हैं इस बारे मे हम चर्चा करने वाले हैं।
नारियल के वृक्ष भारत में प्रमुख रूप से केरल,पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में खूब उगते हैं। महाराष्ट्र में मुंबई तथा तटीय क्षेत्रों व गोआ में भी इसकी उपज होती है
दोस्तों नारियल आपके दिमाग के लिए काफी उपयोगी होता है।हालांकि नारियल का सेवन करने से यह सीधे ही आपकी बुद्धि के अंदर किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं करता है। लेकिन उसके बाद भी यदि आप नारियल खाते हैं तो इसका फायदा यह होगा कि इससे आपके दिमाग के सभी हिस्से सही तरीके से काम करेंगें । इस तरह से यह आपके दिमाग के लिए काफी फायदेमंद होता है। यदि किसी को अल्जाइमर की समस्या है तो उसके लिए भी नारियल का तेल काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
दोस्तों आयरन की कमी से कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं।नायरल आयरन का अच्छा स्त्रोत है। यदि आप एक बच्चा पैदा करने वाली महिला हैं यानी गर्भवति हैं तो नारियल का सेवन आपको करना चाहिए क्योंकि यह आपके शरीर के अंदर आयरन की कमी को पूरा करता है। और बच्चा पैदा होने की स्थिति मे खून का अधिक होना बहुत ही जरूरी होता है। यदि खून की कमी हो जाती है तो खून देना पड़ता है।
दोस्तों आज के समय मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत ही जरूरी होती है।यदि शरीर के पास रोग प्रतिरोधक क्षमता नहीं है तो फिर समस्याएं हो सकती हैं। और आप रोग्रस्त हो सकते हैं। नारियल मे एंटीवायरल, एंटीफंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-पैरासाइटिक गुण होते हैं। जोकि बैक्टिरिया से लड़ने मे मदद करते हैं। नारियल की शक्ति आपको सूक्ष्म जीवों से लड़ने की शक्ति भी प्रदान करती है तो फिर आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।
दोस्तों कुछ लोगों को मोटापा बहुत ही अधिक परेशान करता है। ऐसी स्थिति के अंदर वे अपने मोटापे से छूटकारा पाने के लिए नारियल का उपयोग करते हैं। इसके लिए वे करते यह है कि नारियल को खाते हैं जिससे कि उनको कम भूख लगती है जिससे कि वे अपने वजन को आसानी से कम कर पाते हैं। यदि आप भी अपने वजन को कम करना चाहते हैं तो आपके लिए नारियल खाना एक अच्छा तरीका हो सकता है आप ट्राई करके देख सकते हैं।
दोस्तों आजकल हर्ट रोग एक बहुत ही बड़ी समस्या हो चुकी है।और नारियल इसके अंदर काफी उपयोगी साबित हो सकता है। नारियल का सेवन करने से यह शरीर मे कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने का काम करता है। जिससे कि हार्ट अटैक जैसे रोगों को रोकने मे मदद मिलती है। यदि आपको पहले से ही हार्ट अटैक की समस्या है तो आप नारियल का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें और जैसा आपके डॉक्टर आपको कहते हैं वैसा ही आपको करना चाहिए ।
हड्डियां और दांत के लिए नारियल काफी उपयोगी हो सकता है। आमतौर पर दांत और हड्डियां तक उपयोगी बनते हैं जबकि इनको उचित मात्रा मे कैल्शियम और मैग्निशियम मिलता रहता है। और नारियल हड्डी रोग के अंदर काफी उपयोगी हो सकता है।
दोस्तों आजकल पाचन की समस्याएं जैसे कब्ज और अल्सर जैसी देखने को मिलती हैं। यदि आपको यह समस्याएं हैं तो आपको नारियल का सेवन करना चाहिए । यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। पेट के अंदर पाचन को काफी बेहतर बनाने का कार्य यह करता है।
यदि आपको कब्ज रहती है तो नारियल का सेवन करें और अधिक से अधिक पानी पीयें । ऐसा करने से कब्ज की समस्या अपने आप ही कुछ ही दिनों के अंदर दूर हो जाएगी ।
दोस्तों कैंसर एक घातक रोग होता है और एक बार जिसे कैंसर हो जाता है उसके बाद उसका उपचार होना काफी कठिन हो जाता है। लेकिन नारियल इसके अंदर मदद कर सकता है। नारियल के अंदर कुछ ऐसे गुण होते हैं जोकि कैंसर को बढ़ने से रोकता है। इसकी मदद से प्रोस्टेट कैंसर का ईलाज किया जा सकता है। यदि आप पहले से किसी तरह की कैंसर दवा का सेवन कर रहे हैं तो आपको नारियल खाने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
दोस्तों नारियल का एक फायदा यह भी है कि यह पुरूष बांझपन को रोकने का काम करता है। यदि आपको इस प्रकार की समस्या है तो नारियल का सेवन कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आप सूखे नारियल का सेवन कर सकते हैं। इससे सेलेनियम का उत्पादन होता है जोकि पुरूष बांझपन को दूर करने मे काफी मदद मिलती है।
दोस्तों नारियल का तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। आप भी बालों के अंदर यह तेल का प्रयोग करते होंगे । हालांकि यह सर्दियों के अंदर जम जाता है लेकिन काफी फायदेमंद है। नारियल के तेल के अंदर एंटिफंगल गुण होने की वजह से यह आपके बालों की ग्रोथ को अधिक करने और आपके बालों को गिरने से बचाने का काम करता है। बेहतर यही है कि आप एक बार इसको ट्राई करके देखें । यदि आपको सूट करता है तो उपयोग कर सकते हैं।
प्याज को संस्कृत में क्या कहते हैं कृष्णावल
कछुए को संस्कृत में क्या कहते हैं कच्छप:
पप्पु यादव का मोबाइल नंबर और जीवन परिचय
बतख को विज्ञान में क्या कहेंगे duck scientific name
बिना पैसे के वशीकरण करने वाले बाबा का नंबर और वशीकरण टोटका
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …
रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…