Top 25+ दामिनी के पर्यायवाची शब्द , आप भी जाने

दामिनी का पर्यायवाची शब्द या दामिनी का समानार्थी शब्द (Damini ka paryayvachi shabd ya DAMINI ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही दामिनी को पूरी तरह से समझाएगे

25+ दामिनी के पर्यायवाची शब्द या दामिनी का समानार्थी शब्द (DAMINI  ka paryayvachi shabd ya DAMINI  ka samanarthi shabd)

1.            बिजली (bijli)

2.            तड़ित् (tadit)

3.            विद्युत् (vidyut)

4.            सौदामिनी (saudaamini)

5.            बजली गिरना (bajli girna)

6.            इलेक्ट्रिसिटी (electricity)

7.            चंचला (chanchala)

8.            बीजुरी (beejuri)

9.            घनवल्ली (ghanvalli)

10.          गर्जन (garjan)

11.          पावर (power)

12.          क्षणिका (kshanika)

13.          करका (karka)

14.          वज्र गिरना (vajra girna)

15.          इन्द्रवज्र (indravajra)

16.          आसमानी (aasmaani)

17.          शया (shaya)

18.          घनप्रिया (ghanpriya)

19.          आकाशीय बिजली (aakaashiy bijli)

20.          क्षणप्रभा (kshanprabha)

21.          विद्युत धारा (vidyut dhaara)

22.          ऐरावती (airaavati)

23.          कौंधा (kaundha)

24.          अशनि (ashani)

25.          वज्र (vajra)

26.          वज्रपात (vajrapaat)

27.          गाज (gaaj)

28.          शंपा (shampa)

दामिनी के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of DAMINI in Hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
दामिनीबिजलीतड़ित्विद्युत्सौदामिनीबजली गिरनाइलेक्ट्रिसिटीचंचलाबीजुरीघनवल्लीगर्जनपावरक्षणिकाकरकावज्र गिरनाइन्द्रवज्रआसमानीशयाघनप्रियाआकाशीय बिजलीक्षणप्रभाविद्युत धारा,  ऐरावतीकौंधाअशनिवज्रवज्रपातगाजशंपा ।
दामिनी in Hindibijalee, tadit, vidyut, saudaaminee, bajalee girana, ilektrisitee, chanchala, beejuree, ghanavallee, garjan, paavar, kshanika, karaka, vajr girana, indravajr, aasamaanee, shaya, ghanapriya, aakaasheey bijalee, kshanaprabha, vidyut dhaara,  airaavatee, kaundha, ashani, vajr, vajrapaat, gaaj, shampa .  
दामिनी in EnglishElectrical, Electricity, Electric, elsectricity, vidyut
महत्वपूर्णविद्युत्तड़ित्बिजलीचंचला आदी ।

‌‌‌

Top 25+ दामिनी के पर्यायवाची शब्द ,  आप भी जाने

दामिनी का अर्थ हिंदी में || meaning of  DAMINI in Hindi

दोस्तो दामिनी का अर्थ होता है बिजली या तड़ित।

यानि दोस्तो आपने वर्षां के समय में अक्षर देखा होगा की आसमान में या आकाश में कुछ लाइट नजर आती है जिसे हम बिजली के नाम से जानते है । तो यह आकश में चमकने वाली बिजली जो होती है वह वही असल में दामिनी के नाम से जाना जाता है ।

इसका मतलब हुआ की दामिनी का सही अर्थ आकाश में चमकने वाली बिजली होता है ।

वही पर आपको बात दे की वर्तमान में दामिनी जो नाम है वह एक कन्या का नाम भी होता है मगर इस स्थिति में भी अर्थ यही होगा । हालाकी अर्थ को मसझने के लिए आपके पास अनेक तरह के तरीके हो सकते है और आप इस अर्थ को कुछ इस तरह से भी समझ सकते है —

वह जिसे हम बिजली कहते है दामिनी होती है ।

वह जो तड़ित होती है दामिनी के नाम से जानी जाती है ।

वह ​जो विद्युत के नाम से जानी जाती है दामिनी होती है ।

तो इस तरह से दामिनी के जो पर्यायवाची शब्द है वे आपको दामिनी के अर्थ को समझाने में मदद कर सकते है ।

‌‌‌दामिनी शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word DAMINI in a sentence in Hindi

आज तो आसमान में काफी दामिनी नजर आ रही है ।

अगर इसी तरह से दामिनी नजर आती रही तो लगता है की हमारे शरह पर दामिनी गिरेगी ।

सुरज ने अपनी बेटी का नाम दामिनी रखा है ।

पूरी स्कूल में दामिनी ही सबसे श्रेष्ठ और होशियार है ।

‌‌‌दामिनी क्या होता है बताइए || tell me what is DAMINI in Hindi

अगर आप कन्या है तो आपको बता दे की बहुत बार दामिनी जो नाम होता है वह एक कन्या के लिए प्रयोग में लाया जाता है । अगर आप कन्या है तो हो सकता है की आपका नाम भी ​दामिनी है । मगर न है या फिर है तो भी आपको इसके अर्थ के बारे में पता होना चाहिए ।

दरसल दामिनी जो नाम होता है वह असल मे आकाश की बिजली को कहा जाता है । जिसे हम कई नाम से जानते है जैसे की तड़ित भी उन्ही नामो में से एक है ।

दोस्तो यह जो दामिनी होती है वह अक्षर हमे वर्षां के समय और वर्षां के पहले देखने को मिल जाती है । हालाकी रात के समय में इसे देखने पर यह अच्छी तरह से नजर आ जाती है । क्योकी रात के समय में दामिनी की रोशनी हमारे तक आसानी से पहुंच जाती है ।

हालाकी ऐसा नही है की दामिनी दिन में नजर ही नही आती है बल्की यह दिन के अंदर भी दिखाई देती है । मगर कम देखने को मिलती है ।

इसके अलावा एक और घटना होती है जो की बिजली गिरने की होती है तो इस समय दामिनी की तेज रोशनी को देखार जा सकता है ओर तेज आवाज को सुना जा सकता है।

कुल मिलकार समझे की दामिनी का अर्थ वही है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है ।

दामिनी क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *