Uncategorized

Top 19 डर का पर्यायवाची शब्द क्या होते है, आप भी जाने

डर का पर्यायवाची शब्द या डर का समानार्थी शब्द (Dar ka paryayvachi shabd ya DAR ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।

डर के 19  पर्यायवाची शब्द या डर का समानार्थी शब्द (DAR  ka paryayvachi shabd ya DAR  ka samanarthi shabd)

1.            खौफ – Khauf

2.            भय – Bhay

3.            आंतक – Āntak

4.            भीति – Bhīti

5.            विभीषिका – Vibhīṣhikā

6.            त्रास – Trās

7.            अंदेशा – Aṅdeśā

8.            दहशत – Dahśat

9.            रौब – Raub

10.          धाक – Dhāk

11.          खटका – Khaṭkā

12.          अकधक – Akadhak

13.          सहम – Saham

14.          तंक – Taṅk

15.          बीम – Bīm

16.          सिहर – Sihar

17.          आशंकित – Āśhaṅkit

18.          हौल – Haul

19.          सशंकित – Sashankit

डर के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of DAR in Hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
डरखौफ, भय, आंतक, भीति, विभीषिका, त्रास, अंदेशा, दहशत, रौब, धाक, खटका, अकधक, सहम, तंक, बीम, सिहर, आशंकित, हौल और सशंकित  ।
डर in Hindikhauph, bhay, aantak, bheeti, vibheeshika, traas, andesha, dahashat, raub, dhaak, khataka, akadhak, saham, tank, beem, sihar, aashankit, haul aur sashankit  .
डर in Englishfear, phobia, dread, terror, apprehension, misgiving
महत्वपूर्णदहशत, आतंक, भीति, त्रास और धाक आदी ।

‌‌‌

डर का अर्थ हिंदी में || meaning of  DAR in hindi

दोस्तो डर का अर्थ भय या खौफ होता है।

दोस्तो आज के समय में हर किसी के मन में कुछ ऐसा होता है जो की उसके अंदर खौफ पैदा कर देता है ।

जैसे की सभी को पता है की आत्मा होती मगर फिर भी कुछ लोग होते है जो की इस बात को नही मानते है और उनके द्वारा कहा जाता है की आत्मा नही होती है ।

मगर उन ही लोगो को एक समय पर आत्मा का खौफ सताने लग जाता है । यानि जब वे रात को अकेले कही से आते है तो उन्हे भी आत्मा या भुत से डर लगता है हालाकी उनके साथ ऐसा नही होना चाहिए क्योकी उनको तो यही लगता है की आत्मा नही होती है तो फिर अपने अंदर खौफ बनाए रखने की क्या जरूरत है ।

मगर उनके अंदर इस बात से खौफ है तो इसका मतलब साफ है की उन्हे डर है । और इसी तरह से किसी भी कारण से जो खौफ या भय होता है उसे डर कहा जाता है।

अब आपको बता दे की इस डर को अनेक तरह से समझा जा सकता है जैसे की —

वह जिसे हम भय कहते है डर होता है ।

वह जो खौफ के रूप में जाना जाता है उसे डर कहते है ।

दहशत का नाम सुना होगा इसे भी डर कहा जाता है ।

तो इस तरह से डर के पर्यायवाची शब्द ही असल में इसके अर्थ है ।

‌‌‌डर शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word DAR in a sentence in Hindi

तुम्हे किस बात का डर लग रहा है मैं हूं तुम्हारे साथ ।

अभी तो मैं हूं तुम्हे किसी से डरने की जरूरत नही है।

रात को जब मैंने तरह तरह की आवाजे सुनी तो मैं डर गया ।

इस भुत के होने के डर ने मुझे पागल बना दिया ।

‌‌‌डर क्या होता है बताइए || tell me what is DAR in Hindi

दोस्तो अगर हम बात करते है की डर क्या होता है तो आपको सबसे पहले यह समझना चाहिए की डर होता कैसे है ।

क्योकी डर जो होता है वह हर किसी को होता है । और सबसे बड़ा डर जो होता है वह मानव के जीवन में मोत का डर है । क्योकी आज के समय में चाहे किसी भी उम्र के व्यक्ति को ले लिया जाए सभी को मोत का डर लगता है ।

मगर उन्हे पता है की उनकी मोत होना निश्चित है । यानि एक न एक दिन मृत्यु जरूर होने वाली है और फिर भी यह जान कर मृत्यु से डरते है और यह एक तरह की मुर्खता है।

क्योकी जब मृत्यु आएगी तो डरने से कुछ नही होगा मृत्यु होकर रहेगी । मगर यहां पर हम इसे डर कह सकते है ।

इसके अलावा अगर हम किसी अन्य तरह के डर की बात करते है तो आपको बता दे की आपने भुतो की बात सुनी होगा और कुछ के द्वारा इन्हे देखा गया है और महसुस भी किया गया है तो इनसे भी डर होता है ।

यानि डर एक तरह का मन का भय होता है जो ​की किसी कारण से मन में घर बना कर रहने लगा है। अगर आप कुत्ते के काटने से डरते हो तो यह भी एक डर है और इसी तरह से मानव के जीवन में कई तरह का डर होता है ।

हमने डर के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे डर के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।

Recent Posts

  • Uncategorized

चारपाई का टूटना शुभ या अशुभ जाने खास बातें

दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…

2 days ago
  • Uncategorized

मरे हुए लोगों के कपड़ों का क्या करें जाने सच

मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , ​वह…

3 days ago
  • Uncategorized

motaka vilom shabd मोटा का विलोम क्या है?

Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…

3 days ago
  • Uncategorized

नफ़रत  का विलोम शब्द क्या है nafrat  ka vilom shabd kya hai ?

नफ़रत  का विलोम शब्द या नफ़रत  का विलोम , नफ़रत  का उल्टा क्या होता है…

3 days ago
  • Uncategorized

divas ka vilom shabd  दिवस का विलोम शब्द ?

दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…

3 days ago
  • Uncategorized

sadachari  ka vilom shabd  सदाचारी का विलोम शब्द ?

सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari  ka…

3 days ago