20+ दया के पर्यायवाची शब्द क्या होते है, आप भी जाने

दया का पर्यायवाची शब्द या दया का समानार्थी शब्द (Daya ka paryayvachi shabd ya DAYA ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।

20+ दया के पर्यायवाची शब्द या दया का समानार्थी शब्द (DAYA  ka paryayvachi shabd ya DAYA  ka samanarthi shabd)

1.            रहम – Raham

2.            करुणा – Karuṇā

3.            सहानुभूति – Sahānubhūti

4.            रहमत – Rahmat

5.            अनुकंपा – Anukampā

6.            कृपा – Kṛipā

7.            मेहरबानी – Meherbānī

8.            नवाज़िश – Navāziśh

9.            उपकार – Upkār

10.          करूणा – Karūṇā

11.          इनायत – Ināyat

12.          इल्ताफ़ – Iltāf

13.          अहसान – Ahasān

14.          अनुग्रह – Anugrah

15.          करम – Karam

16.          तरस – Taras

17.          कारुण्य – Kāruṇya

18.          फ़ज़ल – Fazal

19.          प्रसाद – Prasād

20.          संवेदना – Saṁvedanā

21.          सांत्वना – Sāntvanā

दया के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of DAYA in Hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
दया रहम, करुणा, सहानुभूति, रहमत, अनुकंपा, कृपा, मेहरबानी, नवाज़िश, उपकार, करूणा, इनायत, इल्ताफ़, अहसान, अनुग्रह, करम, तरस, कारुण्य, फ़ज़ल, प्रसाद, संवेदना, सांत्वना।
दया in Hindiraham, karuna, sahaanubhooti, rahamat, anukampa, krpa, meharabaanee, navaazish, upakaar, karoona, inaayat, iltaaf, ahasaan, anugrah, karam, taras, kaaruny, fazal, prasaad, sanvedana, saantvana.  
दया in Englishmercy, clemency, benignancy, benignity, commiseration, daya
महत्वपूर्णअनुकंपा, करुणा, सांत्वना, अनुग्रह, संवेदना और कृपा आदी ।

‌‌‌

20+ दया के पर्यायवाची शब्द क्या होते है, आप भी जाने

दया का अर्थ हिंदी में || meaning of  DAYA in hindi

दोस्तो दया का अर्थ होता है करुणा, रहम ।

यानि दोस्तो जब मानव किसी के बुरे हालातो को देख कर या किसी का पीड़ा में देख कर उसकी मदद कर देता है तो इसे दया करना कहा जाता है ।

जैसे की एक चौर है जिसे पुलिस ने पकड़ लिया और उसे पुलिस जम कर पीटती है और इस तरह से पीटती है की उसकी हालत बुरी हो जाती है । मगर फिर बड़ा अफसर यह देखता है तो वह चोर पर रहम कर देता है और उसे वोरनिंग देकर जाने देता है  ।

तो इस तरह से जो रहम की गई थी उसे दया करना कहा जाता है । अगर आप किसी गरीब की मदद कर देते हो तो इसका मतलब भी यही है की आपने उस पर दया कर दी ।

तो इस तरह से दया को और भी अच्छी तरह से समझने के लिए आप कुछ इस तरह से प्रयोग कर सकते है

वह जिसे हम करुणा कहते है दया होती है ।

वह जिसे हम रहम कहते है दया होती है ।

वह जो सांत्वना होती है उसे भी दया कहते है ।

यानि दया के पर्यायवाची शब्द ही असल में इसके अर्थ है ।

‌‌‌दया शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word DAYA in a sentence in Hindi

अगर वह चाहे तो आप पर दया कर कर आपको जाने देता ।

मुझ पर तो आजने किसी ने दया नही की और तुम पर दया कर कर एक लाख रूपय दे दिया ।

गरीबो को देख कर दया करना अच्छे व्यक्ति के होने की निशानी है ।

चोर को बुरे हाल में देख कर पुलिसकर्मी ने उस पर दया कर दी ।

‌‌‌दया क्या होता है बताइए || tell me what is DAYA in Hindi

दोस्तो पहले के समय में क्या हुआ करता था की हमारे भारत पर अंग्रेजो का सांसन हुआ करता था और उस समय जो अंग्रेज थे वे काफी दुष्ट थे । जिसके कारण से वे हमेशा से ही हम भारतियो को परेशान करते रहते थे ।

अंग्रेज जो थे वे अपना महलो जैसा घर बनाने के लिए हम भारतियो में से कुछ मजदुरो को पकड़ लेते और उनसे गद्हे की तरह काम करवाते थे । और वृद्ध लोगो को भी इस तरह का काम करना होता था ।

इतना अधिक बुरा हाल था मगर फिर देश केा आजादी मिली और सब कुछ सही हो गया ।

मगर जब अंग्रेज लोगो से काम करवाते थे तो उस समय क्या होता था की अगर कोई थक जाता था तो उस पर काफी कोड़े बरसाए जाते थे । और उसका मार मार कर बुरा हाल कर देते थे ।

जब अंग्रेज यह सब करते थे और उनमे से ही कोई देखता तो किसी को उन मजदुरो पर रहम नही आती थी। मगर जो भारतिय उनके पास काम करते थे उनको रहम आ जाती थी और उसे छोड़ देने को कहा करते थे और इस तरह से अंग्रेज उस मजदुर को जाने देते थे ।

तो इस बात से कहने का मतलब है की अंग्रेजो को रहम करना ही नही आता था और आपको पता है की रहम करने को ही दया करना कहा जाता है । और इस बात का मतलब हुआ की अंग्रेज कभी भारतियो पर दया नही करते थे । ओर अंत में भारतियो ने भी दया न की और उन्हे मार मार कर भगा दिया गया ।

हमने दया के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे दया के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *