Uncategorized

धारा के सभी पर्यायवाची शब्द, जो की परिक्षाओ की दृष्टि से उपयोगी है

धारा का पर्यायवाची शब्द या धारा का समानार्थी शब्द (Dhara  ka paryayvachi shabd ya Dhara  ka samanarthi shabd) के लिए यह लेख आपके लिए पूरी तरह से उपयोगी होगा । क्योकी यहां पर धारा के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इतनी सरल रूप में समझाया गया है की आपको तुरन्त याद हो जाएगे ।

धारा का पर्यायवाची शब्द या धारा का समानार्थी शब्द (Dhara  ka paryayvachi shabd ya Dhara  ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
धारानदी, परिष्यंद, सीमा, ऊर्मि, मही, सलिलता, स्रोत, अम्बुज, प्रवाह, झरना, जलधारा, जलपानी, बहाव, स्राव।
धारा in Hindinadi, parishyand, oormi, mahi, salilata, srot, ambuj, pravah, jharana, jaladhara, jalapani, bahav, srav.
धारा in EnglishRiver, Parishyand, Urmi, Mahi, Salilata, Source, Ambuj, Flow, Waterfall, Water stream, Water water, Flow, Secretion.
महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्दनदी, ऊर्मि, प्रवाह, झरना, जलधारा,अम्बुज, बहाव, स्रोत,स्राव आदी ।

‌‌‌धारा का अर्थ हिंदी में || meaning of Dhara  in hindi

दोस्तो धारा का अर्थ होता है पानी का बहाव । यानि वह पानी जो की बार बार और निरंतर बहता रहता है यानि बिना रूके हुए लगातार जो पानी बहता ही जा रहा है बहता ही जा रहा है वह धारा होती है ।

जैसे की आपने किसी तरह की नदी को देखा होगा तो यह जो नदी होती है वह बार बार और निरंतर बहती ही जा रही है । मतलब यह तो होता नही है की नदी दो घंटे के लिए रूक गई और फिर वापस बहने लग गई ।

बल्की नदी लगातार बहती रहती है और जो लगातर जल का प्रवाह बहता रहता है वह धारा होता है । अब इस तरह से लगातार बहने वाला पानी कई तरह का होता है इस कारण से इसके अर्थ भी कई तरह के होगे जैसे की —

नदी — अगर नदी की बात करे तो यह असल में एक तरह की धारा ही होती है क्योकी यह बार बार बहती रहती है।

प्रवाह — जल का जो बहाव होता है उसे प्रवाह कह सकते है और यह जो प्रवाह होता है वह एक तरह की धारा होती है और यह आपको पता होना चाहिए ।

झरना — आपने झरना देखा होगा तो यह जो झरना होता है वह एक तरह की धारा ही होती है और यह आपको पता होना चाहिए ।

तो कुल मिलकार बात यह है की धारा का अर्थ वही है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है तो आपको यह पता होना चाहिए ।

‌‌‌धारा शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word Dhara  in a sentence in Hindi

1.            कल मैंने एक धारा देखा था ।

2.            कल हमारे गाव में इतनी तेज वर्षा हो गई की पानी की धारा बहने लगी ।

3.            वहां यह झरना कितना अच्छा लग रहा है धारा बहती ही जा रही है ।

4.            अगर इसी तरह से हमेशा धारा बहती रहे तो किसानो के मोज है ।

‌‌‌धारा क्या होता है बताइए || tell me what is Dhara  in Hindi

बहुत से लोगो के मन में एक प्रशन होता है की आखिर यह धारा क्या होता है क्योकी बहुत से ऐसे लोग है जिनको इस बारे में कुछ पता नही है तो आपको बात दे की यह जो धारा होता है वह लगातार बहने वाले पानी का बहाव होता है । जैसे की कोई नल है और उससे लगातार  पानी बहता ही जा रहा है तो हम कह सकते है की यह एक तरह का धारा बन चुका है ।

मगर जैसे ही नल बंदर होगा पानी बंद हो जाएगा तो अब हम इसे धारा नही कह सकते क्योकी यह रूक रूक कर बहने लगा है । और यही कारण है की धारा का सही अर्थ लगातार बहने वाले पानी के लिए प्रयोग में लाया जाता है । जैसे की नदी हो गई, कोई झरना हो गया तो इन सभी से जो यह पानी होता है वह बार बार बहता रहता है और यही कारण है की इन्हे धारा कहा जाता है ।

वैसे अगर आपको धारा शब्द के अर्थ के बारे में ज्यादा कुछ समझ में नही आ रहा है तो आप यह समझ ले की इसके जो पर्यायवाची शब्द है वे ही असल में धारा के अर्थ होता है । अगर हम आपको एक धारा का उदहारण दे तो आपको बता दे की आपने जलधारा का नाम सुना होगा । यह दो नामो से मिलकर बना होता है जो की जल और धारा है ।

और इस नाम के आधार पर आप यह समझ सकते है की जो जल का बहाव होता है वह जलधारा है मतलब जल का मतलब हुआ की जल, और धारा का बहाव से मतलब होता है तो इस तरह से हम जिस धारा की बात कर रहे है वह बहाव को दर्शाता है मगर किस तरह का बहाव यह आपको ध्यान रखना है की लगातार बहने वाले जल का बहाव ।

इस तरह से दोस्तो इस लेख में आपको हमने धारा के पर्यायवाची शब्दो और उसके सामनार्थी शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी देने की कोशिश की है तो अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में बता देना और जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।

Recent Posts

  • Uncategorized

‌‌‌हँसना का विलोम शब्द क्या Hansana ka vilom shabd kya hai ?

‌‌‌हँसना का विलोम शब्द या ‌‌‌हँसना का विलोम , ‌‌‌हँसना का उल्टा क्या होता है…

7 hours ago
  • Uncategorized

ईमान का विलोम शब्द क्या‌‌‌ है  iman  ka vilom shabd kya hai ?

ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…

7 hours ago
  • Uncategorized

साक्षर का विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? Sakshar ka vilom shabd

साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…

7 hours ago
  • Uncategorized

‌‌‌परिवार का विलोम शब्द क्या है parivar ka vilom shabd kya hai ?

‌‌‌परिवार का विलोम शब्द या ‌‌‌परिवार का विलोम , ‌‌‌परिवार का उल्टा क्या होता है…

7 hours ago
  • Uncategorized

भूमि का विलोम शब्द क्या है bhoomi ka vilom shabd kya hai ?

भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…

7 hours ago
  • Uncategorized

बुद्धि का विलोम शब्द क्या है buddhi ka vilom shabd kya hai ?

बुद्धि का विलोम शब्द या बुद्धि का विलोम , बुद्धि का उल्टा क्या होता है…

7 hours ago