धारा का पर्यायवाची शब्द या धारा का समानार्थी शब्द (Dhara ka paryayvachi shabd ya Dhara ka samanarthi shabd) के लिए यह लेख आपके लिए पूरी तरह से उपयोगी होगा । क्योकी यहां पर धारा के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इतनी सरल रूप में समझाया गया है की आपको तुरन्त याद हो जाएगे ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
धारा | नदी, परिष्यंद, सीमा, ऊर्मि, मही, सलिलता, स्रोत, अम्बुज, प्रवाह, झरना, जलधारा, जलपानी, बहाव, स्राव। |
धारा in Hindi | nadi, parishyand, oormi, mahi, salilata, srot, ambuj, pravah, jharana, jaladhara, jalapani, bahav, srav. |
धारा in English | River, Parishyand, Urmi, Mahi, Salilata, Source, Ambuj, Flow, Waterfall, Water stream, Water water, Flow, Secretion. |
महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द | नदी, ऊर्मि, प्रवाह, झरना, जलधारा,अम्बुज, बहाव, स्रोत,स्राव आदी । |
दोस्तो धारा का अर्थ होता है पानी का बहाव । यानि वह पानी जो की बार बार और निरंतर बहता रहता है यानि बिना रूके हुए लगातार जो पानी बहता ही जा रहा है बहता ही जा रहा है वह धारा होती है ।
जैसे की आपने किसी तरह की नदी को देखा होगा तो यह जो नदी होती है वह बार बार और निरंतर बहती ही जा रही है । मतलब यह तो होता नही है की नदी दो घंटे के लिए रूक गई और फिर वापस बहने लग गई ।
बल्की नदी लगातार बहती रहती है और जो लगातर जल का प्रवाह बहता रहता है वह धारा होता है । अब इस तरह से लगातार बहने वाला पानी कई तरह का होता है इस कारण से इसके अर्थ भी कई तरह के होगे जैसे की —
नदी — अगर नदी की बात करे तो यह असल में एक तरह की धारा ही होती है क्योकी यह बार बार बहती रहती है।
प्रवाह — जल का जो बहाव होता है उसे प्रवाह कह सकते है और यह जो प्रवाह होता है वह एक तरह की धारा होती है और यह आपको पता होना चाहिए ।
झरना — आपने झरना देखा होगा तो यह जो झरना होता है वह एक तरह की धारा ही होती है और यह आपको पता होना चाहिए ।
तो कुल मिलकार बात यह है की धारा का अर्थ वही है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है तो आपको यह पता होना चाहिए ।
1. कल मैंने एक धारा देखा था ।
2. कल हमारे गाव में इतनी तेज वर्षा हो गई की पानी की धारा बहने लगी ।
3. वहां यह झरना कितना अच्छा लग रहा है धारा बहती ही जा रही है ।
4. अगर इसी तरह से हमेशा धारा बहती रहे तो किसानो के मोज है ।
बहुत से लोगो के मन में एक प्रशन होता है की आखिर यह धारा क्या होता है क्योकी बहुत से ऐसे लोग है जिनको इस बारे में कुछ पता नही है तो आपको बात दे की यह जो धारा होता है वह लगातार बहने वाले पानी का बहाव होता है । जैसे की कोई नल है और उससे लगातार पानी बहता ही जा रहा है तो हम कह सकते है की यह एक तरह का धारा बन चुका है ।
मगर जैसे ही नल बंदर होगा पानी बंद हो जाएगा तो अब हम इसे धारा नही कह सकते क्योकी यह रूक रूक कर बहने लगा है । और यही कारण है की धारा का सही अर्थ लगातार बहने वाले पानी के लिए प्रयोग में लाया जाता है । जैसे की नदी हो गई, कोई झरना हो गया तो इन सभी से जो यह पानी होता है वह बार बार बहता रहता है और यही कारण है की इन्हे धारा कहा जाता है ।
वैसे अगर आपको धारा शब्द के अर्थ के बारे में ज्यादा कुछ समझ में नही आ रहा है तो आप यह समझ ले की इसके जो पर्यायवाची शब्द है वे ही असल में धारा के अर्थ होता है । अगर हम आपको एक धारा का उदहारण दे तो आपको बता दे की आपने जलधारा का नाम सुना होगा । यह दो नामो से मिलकर बना होता है जो की जल और धारा है ।
और इस नाम के आधार पर आप यह समझ सकते है की जो जल का बहाव होता है वह जलधारा है मतलब जल का मतलब हुआ की जल, और धारा का बहाव से मतलब होता है तो इस तरह से हम जिस धारा की बात कर रहे है वह बहाव को दर्शाता है मगर किस तरह का बहाव यह आपको ध्यान रखना है की लगातार बहने वाले जल का बहाव ।
इस तरह से दोस्तो इस लेख में आपको हमने धारा के पर्यायवाची शब्दो और उसके सामनार्थी शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी देने की कोशिश की है तो अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में बता देना और जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।
हँसना का विलोम शब्द या हँसना का विलोम , हँसना का उल्टा क्या होता है…
ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…
साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…
परिवार का विलोम शब्द या परिवार का विलोम , परिवार का उल्टा क्या होता है…
भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…
बुद्धि का विलोम शब्द या बुद्धि का विलोम , बुद्धि का उल्टा क्या होता है…