ध्वज का पर्यायवाची शब्द या ध्वज का समानार्थी शब्द (dhwaj ka paryayvachi shabd ya DHWAJ ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।
1. झंडा (jhanda)
2. चिह्न (cihn)
3. ध्वजा (dhvaja)
4. केतन (ketan)
5. निशान (nishan)
6. वैजयन्ती (vaijayanti)
7. केतुक (ketuk)
8. पताका (pataka)
9. चीन (chin)
10. केतु (ketu)
11. फरहरा (farhara)
12. परचम (parcham)
13. और अंक (aur ank)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
ध्वज | झंडा, चिह्न, ध्वजा, केतन, निशान, वैजयन्ती, केतुक, पताका, चीन, केतु, फरहरा, परचम, और अंक । |
ध्वज in Hindi | jhanda, chihn, dhvaja, ketan, nishaan, vaijayantee, ketuk, pataaka, cheen, ketu, pharahara, paracham, aur ank . |
ध्वज in English | flag, banner, gonfalon |
महत्वपूर्ण | झंडा, ध्वजा, चिन्ह, केतु, और निशान आदी । |
दोस्तो ध्वज का अर्थ होता है झण्डा, पताका, ध्वजा। यानि दोस्तो ध्वज वह होता है जो की किसी देश, देवता, आदी का झंडा होता है । जैसे की हम हमारे देश के बारे में बात करे तो आप सभी को पता है की हमारे देश का ध्वज तिरंगा है और यह जो तिरंगा है उसी की तरह अन्य सभी देशो के भी अलग अलग तरह के झड़े होते है और इन सभी के झंडो को ध्वज कहा जाता है ।
इसके अलावा अगर आप हमारे धर्म हिंदू से हो तो आपको पता होगा की इस धर्म में क्या होता है की जो भी देवी देवता होते है उनका एक खास झंडा होता है और उन्हे भी ध्वज कहा जाता है ।
तो इस तरह से कुल मिलाकर बात यह है की ध्वज का अर्थ झंडे से होता है ।
वैसे दोस्तो ध्वज के अर्थ की हम अगर बात करते है तो इसके अनेको अर्थ हो सकते है जैसे की —
वह जिसे हम झंडा कहते है ध्वज होता है ।
वह जिसे हम पाताक कहते है ध्वज होता है ।
वह जिसे हम चिन्ह कहते है ध्वज होता है ।
वह जिसे हम ध्वजा कहते है ध्वज होता है ।
तो इस तरह से दोस्तो कुल मिलाकर बात यह है की ध्वज वही है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है ।
हम सभी अपने देश के ध्वज का सम्मान करते है ।
हमे अपने ही देश के ध्वज का नही बल्की अन्य देश के ध्वज का भी सम्मान करना चाहिए ।
हिंदू धर्म से होने के बाद भी हम अन्य धर्म के ध्वज का सम्मान करते है ।
वहां यह ध्वज लगाने के बाद मे आकाश कितना अच्छा लगने लगा है ।
ध्वज एक ऐसा शब्द होता है जिसके बारे में आज के समय में एक बच्चा भी जानता है । वैसे हमे तो यही आशा है की आप भी इस बारे में जानते है । मगर हम इसे समझने का प्रयास करते है की आखिर ध्वज किसे किसे कहा जा सकता है ।
दोस्तो सबसे पहले तो हम बात कर लेते है श्री राम जी की जो की हिंदू धर्म से हे और इन्हे भगवान के रूप में जानते है जिसके कारण से इनका एक ध्वज होता है जिसे हम राम ध्वज कहते है । यह ठिक उसी रंग का होता है जिस तरह से बालाजी महाराज यानि हनुमानजी का झंडा होता है ।
ओर इस तरह का ध्वज जो होता है वह आपने किसी न किसी मंदिर में देखा होगा । अगर नही देखा है तो आपको बात दे की आप जब भी मंदिर के सामने से जाते है तो एक बार मंदिर पर गोर करे और आपको देखने को मिलेगा की तीन कोने वाला एक झंडा मंदिर पर लगा होगा और यह ध्वज होता है ।
अगर आपने यह भी नही देखा है तो आप हमारे देश के तिरंगे के बारे में जानते है इसे भ एक ध्वज कहा जाता है और इस तरह का जो भी झंडा होता है उसे ध्वज कहा जाता है ।
हमने ध्वज के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे हमेशा के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।
सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …