dil ke armaan aansuon mein beh gaye गाने का अर्थ और रियल लाइफ मे यूज

dil ke armaan aansuon mein beh gaye गाना Nikaah 1982 मे आई थी
उसका गाना था।
Singer : Salma Agha
Music : Ravi
Lyrics : Hasan Kamaal

Dil ke aramaan aansuon mein bah
gae
hum vafaa karke bhi tanhaa rah
gae
dil ke aramaan aansuon mein bah
gae
Zindagi ek pyaas bankar rah gai
Pyaar ke qisse adhuure rah gae
Shaayad unkaa aakhri ho yeh
sitam
har sitam yeh sochkar ham sah
gae
Khud ko bhi hamne mitaa dala
magar
faasle jo daramiyaan the rah gae
Hum vafaa karke bhi tanhaa rah
gae
dil ke armaan aansuon mein bah
gae…

dil ke armaan aansuon mein beh gaye का hindi वर्जन


‌‌‌दिल के अरमां आसूंओं मे बह गए
हम वफा करके भी तन्हा रह गए ।।
जिंदगी एक प्यास बनकर रह गई
प्यार की कोशिश आधूरी रह गई।।
‌‌‌शायद उनका आखरी हो यह सितम
यह सोच कर हम हर सितम सह गए ।।
खुद को भी हमने मिटा डाला मगर
मगर फासले दरमयां मे रह गए
हम वफा करके भी तन्हा रह गए
दिल के अरमां आसूंओ मे बह गए ।।

dil ke
armaan aansuon mein beh gaye ‌‌‌गाना रियल लाइफ में


‌‌‌गाने हम लोगों का मनोरंजन करते हैं। यह बात सच है। लेकिन यह गाना
कोई मनोरंजन के लिए नहीं ।वरन बहुत से लोगों की जिंदगी पर लागू होता है। कई बार जब
हम दुखी होते हैं तो यह गाना सुनते हैं कि दिल के अरमां आसूंओ मे बह गए ।
‌‌‌हर इंसान की जिंदगी मे कुछ अरमां होते हैं। और जब वो अरमां पूरे
नहीं होते तो कभी कभार हम रोने लग जाते हैं। ऐसा ही इस फिल्म के अंदर होता है। जैसे
कि कोई लड़की आपसे प्यार करती है। और अचानक से उसे यह पता चलता है कि आपकी शादी कहीं
ओर हो रही है तो उसके उपर क्या गुजरती है। वह यह लाइन बयां करती है ।

दिल के अरमां आसूंओ मे
बह गए ।

‌‌‌क्योंकि
उस वक्त आंखों से आंसू निकलते हैं और उसके बाद सारे अरमां खत्म हो जाते हैं जो उस लड़की
ने संजोये थे ।

‌‌‌भले ही उसके प्यार ने उस लड़की को छोड़ा वह वफादार थी। उसे कुछ
नहीं मिला वह वफा करने के बाद भी अकेली रह गई। तो उसके बाद उसके मुख से यही शब्द निकलेंगे


हम वफा करके भी तन्हा रह गए ।।
जिंदगी एक प्यास बनकर रह गई
प्यार की कोशिश आधूरी रह गई।।
‌‌‌आपके प्यार को पाने की प्यास थी। और अब जिंदगी आपके प्यार की
प्यासी हो चुकी है। क्योंकि अब हमे तो आपका प्यार कभी मिल ही नहीं सकता ।हमने आपके
प्यार को पाने की कोशिश की थी । लेकिन अफसोस की वह आधूरी ही रह गई।

‌‌‌ शायद उनका आखरी हो यह सितम
यह सोच कर हम हर सितम सह
गए ।।

‌‌‌जब मैं तुम से प्यार करती थी तो तुमने कई बार मुझसे धोखा किया
। मेरे साथ कई बार गलत किया । तुमने मेरे साथ संबंध बनाए । लेकिन तुम्हारे हर सितम
को मैंने यह सोच कर सह लिया कि एक ना एक दिन यह सब बंद हो ही जाएगा । लेकिन ऐसा नहीं
हो सका ।


खुद को भी हमने मिटा डाला मगर

मगर फासले दरमयां मे रह गए


‌‌‌हम दोनों के बीच जो दूरियां आ गई थी। उनको समाप्त करने के लिए
हमने क्या कुछ नहीं किया । बहुत कुछ किया । और इन दुरियों को मिटाते मिटाते हम खुद
ही मिट गए लेकिन उसके बाद भी फासले तो हमारे बीच मे रह ही गए ।
‌‌‌कई बार
प्रेमी प्रेमिका के बीच दूरियां आ जाती हैं। और उसको मिटाने के लिए लड़की प्रयास करती
है या लड़का प्रयास करता है। लेकिन दूसरा पक्ष उन दूरियों को मिटाना ही नहीं चाहता
है तो फासलें तो रहने ही हैं।

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

9 months ago