दोस्त का पर्यायवाची शब्द क्या होता है
दोस्त का पर्यायवाची शब्द या दोस्त के समानार्थी (dost ka paryayvachi shabd ya dost ka samanarthi shabd) शब्द के बारे में आज हर कोई जानना चाहता है । मगर सही तरह की जानकारी नही मिलने के कारण से इन्हे समझ नही पाता है । तो हम आपको दोस्त का पर्यायवाची बताने के साथ साथ इसे समझने की भी कोशिश करेगे । तो आशा है की लेख आपके लिए उपयोगी होगा
दोस्त का पर्यायवाची शब्द या दोस्त के समानार्थी शब्द (dost ka paryayvachi shabd ya dost ka samanarthi shabd)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
दोस्त | मित्र, सखा, लंगोटिया, सहपाठी, संगी, यार, घनिष्ठ, साझीदार, सहचर, सहवासी, सखी, हमदर्द, फ्रेंड, कॉम्रेड, साथी, संगवारी, साझेदार, सहेली, रूममेट, सखा, सुह्रद । |
दोस्त in Hindi | mitr, sakha, langotiya, sahapaathee, sangee, yaar, ghanishth, saajheedaar, sahachar, sahavaasee, sakhee, hamadard, phrend, komred, saathee, sangavaaree, saajhedaar, sahelee, roomamet, sakha, suhrad . |
दोस्त in english | Friend. |
दोस्त का अर्थ हिंदी में
दोस्त का अर्थ होता है मित्र या साथी । यानि दो लोगों के आपस में स्थायी स्नेह वाला संबंध जो होता है वह दोस्त होता है । दोस्त उसे भी कहा जाता है जो की काफी समय से साथ रह रहा है । जैसे की बचपन से साथ रहने वाला व्यक्ति लंगोटिया दोस्त होता है ।
अगर दोस्त के अर्थ की बात करे तो इसे हम कुछ इस तरह से भी समझा सकते है –
- वह व्यक्ति जो की जिसका आपके साथ स्नेह भरा संबंध होता है ।
- दो लोगों के बीच स्थायी स्नेह होना दोस्त होता है ।
- दो लोगो का आपस में विश्वास भरा संबंध होता है दोनो दोस्त होते है ।
- काफी समय से साथ रहने वाले लोग आपस में दोस्त होते है।
- बचपन से साथ रहने वाला व्यक्ति दोस्त होता है जिसे लंगोटिया दोस्त कहा जाता है ।
- स्कुल में साथ अध्ययन करने वाला व्यक्ति यानि सहपाठी ।
- वह जो साथी होता है यानि साथी ।
- वह जिसे मित्र कहा जाता है यानि मित्र ।
- वह जिसे सहेली कहा जाता है दोस्त होता है ।
तो इस तरह से दोस्त वह होता है जिसका काफी समय से साथ बना हुआ है । जैसे की आप अध्ययन कर रहे हो और आपका रूममेट जो है वह काफी समय से आपके साथ है तो वह भी दोस्त होता है ।
दोस्त शब्द का वाक्य में प्रयोग
- तुम्हे पता नही राहुल किसन का काफी नजदिकी दोस्त है ।
- किसन साहब आपका दोस्त रामू तो काफी मतलबी निकला ।
- भगवान करे तुम्हरा जैसा दोस्त सभी को मिले ।
- ख्यालचंद ही मेरा पक्का दोस्ता है उसके जैसा दोस्त ढूंढने से नही मिलने वाला ।
दोस्त के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग
- राम जैसा मित्र हो तो भला कौन दुश्मन से डरेगा ।
- मेरा तो साथ हनुमान है मुझे किसी का डर नही है।
- अगर सच्चे रास्ते पर चलते हो तो तुम्हारे सखा भी राम जैसे होगे जो तुम पर किसी प्रकार की मुसीबत नही आने देगे ।
- मेरी सहेली तो बहुत है मगर कंचन जैसी कोई नही है ।
दोस्त कौन होता है समझाए
दोस्त वह होता है जो की आपके साथ रहता है, आपका साथ देता है, आपके साथ अध्ययन करता है, आपके सुख दूखो में आपके साथ खड़ा रहता है । यानि दोस्तो की अगर परिभाषा दी जाए तो दोस्त एक ऐसा व्यक्ति होता है जो की आपसे काफी गहरा संबंध रखता है और आपसे काफी स्नेह करता है ऐसे साथी को दोस्त कहा जाता है ।
एक दोस्त वह होता है जिस पर आप हमेशा भरोसा कर सकते हैं, चाहे कुछ भी हो जाए। चाहे वह एक अनौपचारिक बातचीत हो, एक साथ अध्ययन करना या सिर्फ घूमना, दोस्त हमेशा एक दूसरे के लिए होते हैं। वे आपको किसी से बेहतर समझते हैं और आपको कभी जज नहीं करेंगे। एक सच्चा दोस्त वह नहीं है जो हर दिन साथ आता है, लेकिन जब वे आपके जीवन में आते हैं, तो वे अमूल्य होते हैं।
कहते है की जीवन में दोस्त का होना जरूरी है । क्योकी ऐसा कोई तो होना ही चाहिए जिसके साथ सुख दुखो की बाते की जा सकती है और आपको बता दे की दोस्त ही एक ऐसा व्यक्ति है जिसके साथ सभी तरह की बाते हो सकती है और दोस्त जो होता है वह लगभग आपकी उम्र का ही होता है । क्योकी छोटी और बड़ी के लोग हमेशा दोस्त नही रह सकते है ।
एक साथ अध्ययन करने वाला जो व्यक्ति होता है उसे ही दोस्त कहा जाता है । अगर दोस्त की हम परिभाषा दे तो इसे अलग अलग तरह से समझाया जा सकता है । क्योकी एक दोस्त हमेशा अपनेसाथी के लिए तैयार रहता है । वह दोस्त भी होते है जो की साथ अध्ययन करते है । वे दोस्त भी होते है जो की साथ किसी कंपनी में काम करते है ।
वे दोस्त भी होते है जो बचपन से एक साथ रहते आ रहे है। कुल मिलकार बात यह है की जो दोस्त होते है ना वह एक नही बल्की अनेक तरह के होते है और यह आपको पता होना जरूरी है । आपकेा बता दे की जीवन में आज दोस्त का होना काफी जरूरी हो जाता है । मगर एाक सच्चे दोस्त की तलास सभी को रहती है क्योकी बहुत से दोस्त दिखावटी होते है ।
1. लंगोटिया दोस्त
लंगोटिया दोस्त वह होता है जो की आपके साथ बचपन से रह रहा है । यानि जब आप लंगोटी पहनते थे उस समय का दोस्त लंगोटिया दोस्त होता है । कहते है की लंगोटिया दोस्त जो होते है वे लगभग सच्चे दोस्त हाते है और यही दोस्त असल में अच्छे और बुरे समय में साथ रहते है ।
आपको बात दे की जो लंगोटिया दोस्त होते है वे ऐसे दोस्त होते है जैसे की मानो परिवार का ही एक हिस्सा हो । क्योकी इस तरह के दोस्तो को परिवार में भी काफी सम्मान दिया जाता है और आपको बता दे की लंगोटिया दोस्त को हर कोई परिवार में जानता है और उसे अपना बेटा ही माना जाता है ।
बहुत से लोग तो लंगोटिया दोस्त का नाम सुनते ही यह समझ लेते है की यह एक ऐसा दोस्त होता है जो की बचपन में लंगोटी पहनता है । मगर आपको बता दे की नही ऐसा नही होता है । दरसल लंगोटिया जो दोस्त होता है वह बचपन से साथ रहता है और लंगोटी बचपन में पहनी जाती है तो इस तरह से लंगोटिया दोस्त असल में बचपन के दोस्त होने की और सकेंत कर रहा है और इस बारे में आपको पता होना चाहिए ।
वैसे सभी का एक ऐसा दोस्त जरूर होता है जो की लंगोटिया दोस्त होता है । हालाकी हम ऐसा नही कह रहे है की वह जो दोस्त होता है वह असल में सच्चा दोस्त होगा क्योकी कई बार इस तरह के दोस्त सच्चे दोस्त नही निकलते है । मगर ज्यादातर ऐसे सच्चे दोस्त ही होते है ।
2. दोस्त से बाते करना
दोस्ते से बाते करना तो एक ऐसा पल होता है जो की मानव के जीवन में खुश भरने का काम करता है । आपको बता दे की एक दोस्त वही व्यक्ति होता है जिसके साथ जैसे चाहो वैसे बाते की जा सकती है और आपको बता दे की इस तरह के दोस्तो को अच्छा माना जाता है ।
चाहे रोने से जुड़ी बाते हो या फिर ऐसी बाते हो जो की बढती उम्र के साथ जुड़ी हो या फिर कहानियो से जुड़ी बात हो दोस्तो के साथ ऐसी बाते करने का एक अलग ही मजा होता है । कहते है की दोस्तो से बाते करना मानव को काफी खुशी बना देता है और इतना खुश वह जीवन में कभी नही बन पाता है और यह आपको पता होना जरूरी है ।
आपको बता दे की दोस्तो से बाते करना काफी अच्छा रहता है और इससे केवल खुशी ही नही बल्की एक अच्छी यादगार बनाई जा सकती है और यह आपको पता हेाना चाहिए । दोस्तो से बात करने का मतलब है की एक अच्छा संबंध है और खास संबंध के अंदर ही इस तरह की अच्छे पलो को देखने को मिल जाता है जिसमें अच्छी अच्छी बाते की जाती हे ओर वह दोस्त के साथ बाते करना ही होता है ।
एक अच्छे दोस्त के साथ बाते करना केवल आनन्द तक ही सिमित नही होता है बल्की अच्छे भविष्य के लिए भी कुछ करना हो सकता है । क्योकी जीवन में अगर अच्छा दोस्त होता है तो उसके बारे में काफी अच्छी और अलग अलग तरह की बाते की जा सकती है ओर कुछ ऐसी बाते होती है जो की एक दूसरे के भविष्य से जुड़ी होती है और जीवन में अच्छा भविष्य बनाने के लिए इस तरह की बाते काफी उपयोगी हो जाती है ।
3. सच्चा दोस्त कौन होता है
सुख दूख में साथ देने वाले कई लोग मिल जाते है मगर जब एक अच्छे दोस्त की बात आती है तो यह कहा जाता है की जो सुख दूख में साथ देता रहता है और हमेशा साथी के रूप में रहता है वह एक अच्छा दोस्त होता है और यह आपको पता होना चाहिए । आज के समय में विश्वास का बनाए रखना काफी अधिक जरूरी है । क्योकी बहुत से लोग है जो की विश्वास को तोड़ देते है ओर धोका दे देते है ।
मगर एक अच्छा दोस्त वह होता है जो की विश्वास को बनाए रखता है और यह आपको पता होना चाहिए । बहुत से ज्ञानी लोगो के द्वारा कहा जाता है की एक अच्छा दोस्त वह है जो की जीवन में सफल होने के लिए मदद करता है ओर क्या करना है और क्या नही करना है इस बारे में अपनी राय ही नही बल्की इसके लिए मदद भी करे । अगर कोई ऐसा साथी होता है तो वही असल में अच्छा दोस्त होता है ओर यह आपको पता हेाना चाहिए ।
आपको बात दे की अगर इस तरह का कोई दोस्त होता है जो की आपको अच्छा दोस्त लग रहा है तो आपको बता दे की जीवन में इस तरह के दोस्त को कभी छोड़ना नही चाहिए । क्योकी ऐसे दोस्त जीवन में कुछ अलग कर सकते है ओर यह काफी उपयोगी होते है । एक अच्छे दोस्त को हमेशा परिवार का ही एक सदस्य माना जाता है क्योकी अच्छे दोस्त होने का मतलब यह हुआ की हमेशा हमारे बारे में अच्छा ही सोच रहा है और अगर कोई इस तरह की सोच रखता है तो भला उसे परिवार भी क्यो एक अच्छा दोस्त नही मानेगा ।
अगर दोस्त की बात की जाए तो आपको एक फिल्म देखनी चाहिए जो की दोस्त पर जुड़ी होती है ओर आप उसके आधार पर यह समझ सकते है की दोस्त कौन होते है और दोस्त कैसे होते है । क्योकी फिल्म से भी हम कुछ सिख सकते है मगर आपको पता होना चाहिए की क्या यह जो कुछ बताया जा रहा है वैसा असल जीवन में है या नही ।
दोस्तो आपको बता दे की सच्चा दोस्त वही होगा जो की आपके कठिन समय में आपका साथ देता है अग कोई ऐसा है तो आपको मानना चाहिए की वह सच्चा दोस्त है और ऐसे दोस्तो को कभी अपने से दूर नही जाने देना चाहिए । क्योकी ऐसे दोस्त मदद के लिए काफी हो सकते है और जीवन मे कुछ अलग कर सकते है ।
इस तरह से साथियो एक दोस्त होता है ।
इस तरह से हमने इस लेख में दोस्त के पर्यायवाची शब्द या दोस्त के समानार्थी शब्द के बारे में जान लिया है । आशा है की आपको लेख पसंद आया होगा ।