tablet use

drotin m tablet uses in hindi and side effect

drotin m tablet uses in hindi , drotin-m tablet use in pregnancy in hindi drotin m tablet मेडिकल स्टोर पर टेबलेट फोर्म मे मिलती है। और इसका उपयोग खास तौर पर पेट दर्द के लिए किया जाता है।यदि हम बात करें इसकी खुराक की तो इसकी खुराक लिंग और आयु व बीमारी के हिसाब से अलग अलग हो सकती है। जितनी खुराक आपको डॉक्टर देता है आपको उतनी ही लेनी चाहिए । अधिक खुराक लेना आपके ‌‌‌ लिए काफी घातक साबित हो सकती है।इसके अलावा इस दवा के सेवन करने से कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं लेकिन यह दुष्प्रभाव काफी लंबे समय तक नहीं रहते हैं। कुछ ही समय के अंदर यह सारे समाप्त हो जाते हैं।

drotin m tablet का यूज करने से किडनी और लिवर पर इसका बुरा असर हो सकता है। यदि किसी को दमा जैसी बीमारी होती है तो उसको इस तरह की दवा का सेवन नहीं करना चाहिए वरना समस्या और अधिक बढ़ सकती है। इसके अलावा स्तनपान करने वाली महिलाओं को भी इस दवा से दूर रहने की आवश्यकता है।

drotin m tablet uses in hindi

drotin m tablet uses in hindi के बारे मे हम आइए अब विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं। यह दवा मुख्य रूप से उदरसूल और पेट दर्द के अंदर ही प्रयोग की जाती है। तो इन बीमारी के बारे मे भी थोड़ा जान लेते हैं।

‌‌‌उदरशूल के अंदर drotin m tablet uses

उदरशूल आमतौर पर छोटे बच्चे जिनकी उम्र 4 महिने से कम होती है। उनके अंदर होती है। ऐसी स्थिति के अंदर बच्चा बहुत अधिक रोता है। बच्चे के माता पिता उसे चुप करवाने की कोशिश करते हैं लेकिन बच्चा किसी भी हालत के अंदर चुप नहीं होता

है। और यह बच्चे के ‌‌‌माता पिता के लिए भी एक परेशान करने वाला अनुभव होता है। वे बच्चे को चुप करवाने की कोशिश करते हैं लेकिन उसके बाद भी बच्चा चुप नहीं रहता है।वैसे तो यह समस्या अपने आप ही ठीक हो जाती है लेकिन यह काफी हैरान परेशान करने वाली होती है।

‌‌‌उदरशूल के लक्षणों की बात करें तो इसके अंदर होता यह है कि बच्चा किसी भी हालत के अंदर सौ नहीं पाता है और ना ही स्तनपान करता है। चुप करवाने की कोशिश भी बेकार रहती है। हालांकि इस बीमारी के बारे मे यह पता नहीं है कि क्यों होती है। लेकिन बस कुछ अनुमान हैं।

‌‌‌इस स्थिति के अंदर बच्चे को कुछ अंदरूनी समस्याएं हो सकती हैं जैसे कि  कब्ज, गर्ड, लैक्टोज इनटॉलेरेंस, एनल फिशर या माइग्रेन।दोस्तों इस समस्या का ईलाज वैसे तो अपने आप ही हो जाता है लेकिन यदि बच्चा काफी गम्भीर है तो उसे डॉक्टर के पास ले जाना काफी जरूरी हो जाता है।

  • ‌‌‌इस तरह का रोग होने की वजह से शिशु लगातार तेज रोता है। और जब माता पिता उसे चुप करवाने की कोशिश करते हैं तो उसके बाद भी वह चुप नहीं होता है।
  • इस समस्या होने पर शिशु बिना किसी कारण से रोता रहता है। और डायपर को भी गिला कर सकता है।
  • शिशु काफी तेज रोत है और गैस को भी पास करता है।
  • ‌‌‌इस रोग की वजह से शिशु का चेहरा लाल पड़ जाता है और चेहरे की त्वचा भी पिली दिखाई देने लग जाती है।
  • शिशु रोने के बाद काफी परेशान और चिड़चिड़ा दिखाई देने लग जाता है।
  • ‌‌‌जब शिशु रोता है तो काफी तनाव के अंदर दिख सकता है जैसे कि मूठी को बंद कर सकता है हाथों मे खींचाव हो सकता है और जोर जोर से पैरों को पटक सकता है।

‌‌‌उपर दिये गए लक्षण बस सामान्य होते हैं लेकिन इसके बाद भी कुछ गम्भीर लक्षण दिखाई देते हैं तो शिशु को जल्दी से जल्दी डॉक्टर को दिखाना चाहिए । इन लक्षणों के अंदर जैसे

  • ‌‌‌जब शिशु स्तनपान ना करें
  • वह काफी तेजी से रोये जा रहा है।
  • वह काफी सुस्त दिखाई दे रहा है।
  • शिशु को काफी बुखार हो रहा है।
  • उसको सांस लेने मे समस्याएं हो रही हैं।
  • और शिशु को दौरे पड़ रहे हैं।

drotin m tablet uses in hindi पेट दर्द मे

दोस्तों drotin m tablet uses पेट दर्द मे भी किया जाता है। ‌‌‌पेट दर्द एक आम प्रकार की समस्या होती है। इसके अंदर पेट के उपर या फिर नीचे के हिस्से के अंदर अचानक से तेज दर्द हो सकता है। या फिर धीमा दर्द हो सकता है।पेट दर्द कुछ समय बाद अपने आप ही ठीक हो सकता है या फिर यह लंबा चल सकता है। दर्द का समय इस बात पर निर्भर करता है कि यह किस तरह का दर्द है।

  • ‌‌‌यदि हम सामान्य पेट दर्द की बात करें तो यह आधे पेट के अंदर हो सकता है। यह आम पेट की समस्याएं जैसे की पेट मे गैस का अधिक बनने से भी हो सकता है या फिर किसी भी तरह की अपच की समस्या से भी दर्द हो सकता है। यह दर्द आमतौर पर छोटे मोटे घरेलू उपचार की मदद से ठीक हो जाता है।
  • स्थानीय दर्द पेट दर्द पेट के किसी हिस्से के अंदर हो सकता है। और इसके लक्षण समय के साथ बदतर हो सकते हैं। पित्ताशय की बीमारी या पेप्टिक अल्सर रोग  की वजह से पेट दर्द हो सकता है। पेट मे सूजन की वजह से भी यह दर्द हो सकता है। यदि इसका समय पर ईलाज नहीं किया जाता है तो उसके बाद समस्या और अधिक ‌‌‌ गम्भीर हो सकती है। यदि सही तरीके से इसका ईलाज किया जाता है तो यह दर्द आसानी से ठीक हो जाता है।
  • ऐंठन भी पेट दर्द का एक कारण होती है। जब पेट से मल और गैस पास नहीं होती है तो यह पेटदर्द का कारण बनती है। हालांकि ऐंठन कुछ महिलाओं के अंदर मासिक धर्म के दौरान भी हो सकती है।आमतौर पर यह अपने आप ही ठीक हो जाती है। यदि किसी के पेट मे लंबे समय तक ऐंठन बनी रहती है तो वह काफी दर्दनाक हो सकती है। यदि ‌‌‌ राहत नहीं मिलती है तो आपको डॉक्टर को दिखाना जरूरी होता है।डॉक्टर कुछ दवाएं लिखकर दे सकता है जिससे कि पेट दर्द के अंदर आसानी से राहत मिल जाती है।

drotin m tablet क्या गर्भवती महिलाओं के लिए ठीक है ?

दोस्तों drotin m tablet  गर्भवती महिला यदि इसका सेवन करना चाहती है तो अपनी मन मर्जी से इसको नहीं लेना चाहिए । वरना इसके गम्भीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। drotin m tablet  को लेने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से संपर्क करके और यदि आपका ‌‌‌ डॉक्टर इसकी अनुमति देता है तो ही इस टेबलेट का सेवन करें नहीं तो आपको इस टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए ।

drotin m tablet का उपयोग क्या स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए ठीक होगा ?

दोस्तों drotin m tablet  का उपयोग वैसे तो स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए ठीक नहीं होगा लेकिन एक बार डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए । यदि डॉक्टर इसकी अनुमति देते हैं तो उसके बाद आपको इसका प्रयोग करना चाहिए । ‌‌‌ और यही आपके लिए काफी बेहतर हो सकता है।

drotin m tablet  का क्या गुर्दे पर बुरा असर पड़ सकता है ?

दोस्तों drotin m tablet   का आपके गुर्दे पर बुरा असर बहुत ही कम पड़ता है। लेकिन यदि आपको पहले से ही किसी तरह की गुर्दे की समस्या है तो आपको यह दवा लेने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए । या फिर यदि आप दवा को लिखाने के लिए ‌‌‌ जा रहे हैं तो अपने डॉक्टर को इसके बारे मे बताना चाहिए । उसके बाद ही दवा को लिखाना चाहिए ।

drotin m tablet  सेवन से लिवर पर क्या प्रभाव पड़ता है

दोस्तों drotin m tablet   का लिवर के उपर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन यदि आपको पहले से लिवर की कोई समस्या है तो एक बार डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और आपको जो डॉक्टर कहता है वही करना चाहिए ।

drotin m tablet हर्ट पर क्या प्रभाव डालती है ?

दोस्तों drotin m tablet   हर्ट पर कोई भी हानिकारक प्रभाव नहीं डालती है। दोस्तों drotin m tablet  यदि आप ले रहे हैं और आपको हर्ट की कोई समस्या है तो आप एक बार अपने डॉक्टर से संपर्क करें और उसके बाद ही दवा का सेवन करें जैसा आपका डॉक्टर कहता है आपको ‌‌‌वैसा ही करना चाहिए ।

drotin m tablet  के सेवन करने से क्या लत लग सकती है ?

दोस्तों drotin m tablet    के सेवन करने से किसी भी तरह की लत नहीं लगती है। यह इस प्रकार की दवा नहीं है जोकि लत की समस्या पैदा करती हो । आप इसका आराम से सेवन कर सकते हैं।

drotin m tablet लेने के बाद शराब पी सकते हैं

दोस्तों drotin m tablet लेने के बाद शराब पीना काफी खतरनाक हो सकता है। इसलिए एक बार अपने डॉक्टर से पराशर्म करें यदि आपका डॉक्टर इसका निर्देश देता है तो आपको वैसा ही करना चाहिए ।

drotin m tablet लेने के बाद क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं

दोस्तों यदि आप drotin m tablet  का सेवन करते हैं तो आपको कुछ दुष्प्रभावों का सामना भी करना पड़ सकता है हालांकि यह जरूरी नहीं होता है कि सभी लोगों के अंदर यह दुष्प्रभाव दिखें । लेकिन कुछ लोगों के अंदर यह दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते ‌‌‌ हैं। वैसे तो यह गम्भीर नहीं होते हैं। लेकिन कुछ मामलों के अंदर यह गम्भीर हो सकते हैं।

यदि इस दवा को लेने के बाद यदि आपको नीचे दिये गए किसी भी तरह के दुष्प्रभाव दिखाई दे रहे हैं और अधिक मात्रा मे दिखाई दे रहे हैं तो आपको चाहिए कि आप दवा को लेना बंद करें और उसके बाद जल्दी से जल्दी ‌‌‌ अपने डॉक्टर को परामर्श करें और उसके बाद जैसा निर्देश आपका डॉक्टर आपको देता है आपको वैसा ही करने की जरूरत है।

  • मत्तली और उल्टी
  • ड्राई माउथ
  • पल्स रेट से बदलाव
  • चक्कर आना
  • सिरदर्द
  • भूख की कमी
  • हार्टबर्न

drotin m tablet  की डोज को यदि मैं भूल जाता हूं तो क्या होगा

दोस्तों यदि आप drotin m tablet   की डोज को भूल जाते हैं तो कुछ नहीं होगा लेकिन आपको बस एक बात का ध्यान रखना होगा कि आप किसी भी हालत मे दो डोज एक साथ नहीं लें। यदि आप दो डोज एक साथ लेते हैं तो नुकसान हो सकता है। ‌‌‌यदि आप एक डोज को भूल गए हैं तो आपको चाहिए कि आप पहले वाली डोज को छोड़ दें और उसके बदले मे दूसरी डोज को लें ।

drotin m tablet  की अधिक डोज लेने पर क्या हो सकता है ?

दोस्तों यदि आप drotin m tablet    की अधिक डोज लेते हैं तो इसके उपर दिये गए दुष्प्रभाव जैसे

·   मत्तली और उल्टी

·   ड्राई माउथ

·   पल्स रेट से बदलाव

·   चक्कर आना

·   सिरदर्द

·   भूख की कमी

·   हार्टबर्न

‌‌‌देखने को मिल सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए कि आप जल्दी से जल्दी अपने डॉक्टर से संपर्क करें और जैसा आपके डॉक्टर कहते हैं आपको वैसा ही करना चाहिए । अपातकाल की स्थिति के अंदर किसी स्थानिय डॉक्टर के पास आप लेकर जा सकते हैं। ‌‌‌ इसका फायदा यह होगा कि मरीज की तबियत बिगड़ने से बच जएगी ।

drotin m tablet  को किस तरह से स्टोर कर सकते हैं ?

drotin m tablet को स्टोर करना बहुत ही आसान होता है। इसके लिए आपको करना यह है कि पहले तो इस दवा को भूलकर भी फ्रीज के अंदर नहीं रखना चाहिए । यदि आप इसे फ्रीज मे रखते हैं तो इससे यह खराब हो सकती है। ‌‌‌दूसरा आप इस दवा को बच्चों को बच्चों की पहुंच से दूर रखना जरूरी होता है। क्योंकि बच्चे इस दवा को निगल सकते हैं।और उसके बाद आप परेशानी मे पड़ सकते हैं। इसके अलावा यह हो सकता है कि आप इस दवा को धूप के अंदर रखकर भूल जाएं तो ऐसा ना करें । ‌‌‌तेज धूप के अंदर यह दवा खराब हो सकती है।

drotin m tablet  का प्रभाव कितने समय मे होता है

दोस्तों drotin m tablet   काम तो इसको लेने के तुरंत बाद ही करना शूरू कर देती है। लेकिन यह निर्भर करता है समस्या के उपर यदि आपकी समस्या काफी अधिक है तो इसको ठीक होने मे अधिक समय लग सकता है। नहीं तो यदि समस्या कम है तो इसको ठीक होने मे कम समय ‌‌‌ ही तो लगेगा ।

drotin m tablet  बच्चों को किस तरह से दी जा सकती है ?

आप बच्चों को खाने के बाद यह टेबलेट ले सकते हैं। 13 से 18 साल के लोगों के लिए यह है। और दिन के अंदर दो बार लेनी होती है। और पेट दर्द मे यह कारगर होती है। इसके अलावा आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए । जैसा आपके डॉक्टर निर्देश देते हैं। ‌‌‌ उस हिसाब से आप टेबलेट का सेवन कर सकते हैं।

drotin m tablet  किशोर किस तरह से ले सकते हैं ?

दोस्तों drotin m tablet   किशोर दिन के अंदर 2 बार ले सकत हैं और खाने से पहले या बाद मे ले सकते हैं। लेकिन इसके अंदर सावधानी यह बरतनी होगी कि टेबलेट की जितनी मात्रा बताई गई है उतनी ही सेवन करना चाहिए । जल्दी के चक्कर मे अधिक मात्रा का सेवन ‌‌‌ करना आपके लिए काफी घातक साबित हो सकता है तो बताई गई मात्रा का ही सेवन करें ।

drotin m tablet का सेवन बुजुर्ग किस तरह से कर सकते हैं ?

drotin m tablet    का सेवन बुजुर्ग दिन के अंदर दो बार कर सकते हैं। और खाने के बाद आप यह दवा ले सकते हैं। इसके अलावा यदि दवा लेने के बाद किसी तरह की परेशानी हो रही है तो डॉक्टर को संपर्क करना चाहिए । और जो डॉक्टर निर्देश देते हैं उनका ‌‌‌ भी पालन किया जाना चाहिए।

drotin m tablet का सेवन करने के बाद क्या लत लग सकती है ?

नहीं दोस्तों drotin m tablet   का सेवन करने के बाद आपको किसी भी तरह की लत नहीं लगती है। यह इस प्रकार की दवा नहीं है कि इससे आपको लती बनादें । यह दवा बहुत आम है और किसी तरह की लत को विकसित नहीं कर पाती है।

drotin m tablet और शराब पीने पर क्या होगा

यदि आपने अभी अभी drotin m tablet    का सेवन किया है तो उसके तुरंत बाद शराब का सेवन करने से बचना होगा । कारण यह है कि शराब के साथ यह क्रिया कर सकती है। भले ही आप किसी भी तरह की दवा ले लेकिन उसके तुरंत बाद शराब का सेवन ना करें। वरना हानिकारक ‌‌‌ प्रभाव आपको देखने को मिल सकते हैं।

drotin m tablet किन दवाओं के साथ क्रिया कर सकता है ?

दोस्तों कुछ दवाएं ऐसी होती हैं जिसके साथ drotin m tablet  क्रिया कर सकता है तो आइए जान लेते हैं उन दवाओं के बारे मे भी ।

  • Warf 2 Tablet
  • Warf 1 Tablet
  • Lomotil Tablet
  • Diclofenac
  • Dynapar Tablet
  • Voveran TPM Gel 30gm
  • Spafast Gel
  • Diclotroy Qps Solution
  • Diazepam
  • iTROPINE Injection
  • iTROPINE Injection
  • Depsol Forte Tablet
  • Tancodep 2 Mg
  • Calmpose 10 Mg Injection
  • Calmpose 5 Mg Tablet
  • Nintedanib
  • Cyendiv 150 Soft Gelatin Capsule
  • Nintib 150 Capsule
  • Nintib 100 Capsule
  • Nintena 100 Capsule
  • Captopril
  • Angiopril 25 Tablet
  • Captopril Tablet
  • Aceten 12.5 Mg Tablet
  • Aceten 25 Mg Tablet
  • Amiloride
  • Amifru 40 Tablet
  • Amifru Plus Tablet
  • Frumide Tablet
  • Biduret Tablet (10)
  • Warfarin
  • Warf 5 Tablet (30)
  • Warfaxin 5 Tablet
  • Lithium
  • Lithosun SR Tablet
  • Lithosun 300 Tablet
  • Intalith CR 450 Tablet
  • Intalith 300 Tablet
  • Hydrocortisone
  • Ruticool Cream
  • Q Press 5 Tablet
  • Cutisoft Cream 10gm
  • Keralin Ointment
  • Genticyn Eye Drop
  • Quinapril
  • Q Press 10 Tablet

drotin m tablet  का सेवन किन लोगों को नहीं करना चाहिए ?

दोस्तों कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं जिनके अंदर drotin m tablet   का सेवन नहीं करना चाहिए । उनकी लिस्ट हम नीचे दे रहे हैं। यदि किसी को यह बीमारियां हैं तो drotin m tablet   का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर को इसके बा Drug Allergies

  • पोरफाइरिया
  • हृदय रोग
  • लिवर रोग
  • गुर्दे की बीमारी
  • पेट में अल्सर
  • एनीमिया
  • लिवर रोग
  • गुर्दे की बीमारी

drotin m tablet  मुझे कितने समय लेने की जरूरत होगी

दोस्तों drotin m tablet   आपको कितने समय लेने की जरूरत होगी इसका जवाब नहीं दिया जा सकता है। इसका कारण यह है कि आपको कितनी समस्या है यह सब इसके उपर निर्भर करता है। यदि आपको अधिक गम्भीर समस्या है तो आपको यह दवा अधिक समय लेने की जरूरत पड़ ‌‌‌सकती है। आपको यह सवाल अपने डॉक्टर से पूछना चाहिए आपका डॉक्टर ही आपको सही जवाब दे सकता है।

drotin m tablet  लेने के बाद भी समस्या ठीक नहीं हो रही है क्या करें ?

drotin m tablet   का यदि आप सेवन कर रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी आपकी समस्या ठीक नहीं हो रही है तो आपको चाहिए कि आप अपने डॉक्टर से एक बार संपर्क करें और हो सकता है कि दवा आपके उपर लागू नहीं हो । कई बार आपको समस्या कुछ और ‌‌‌ होती है और आपका डॉक्टर आपको किसी दूसरी तरह की दवा देता है। तो दोस्तों इस तरह से आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें ।

drotin m tablet  को मैं कहां से खरीद सकता हूं।

दोस्तों drotin m tablet  का नाम यदि आपको डॉक्टर ने पर्ची के उपर लिखकर दिया है तो आप किसी भी मेडिकल स्टोर पर जाएं और वहां से आप यह दवा खरीद सकते हैं। और यदि आपको वहां पर यह दवा नहीं मिलती है तो आप ऑनलाइन भी इस दवा को खरीद सकते हैं।

drotin m tablet  के एक्सपारी होने के बाद क्या करें

दोस्तों drotin m tablet   को लेने से पहले उसकी डेट को अवश्य ही चैक करलें। यदि यह एक्सपायर हो चुकी है तो इस तरह की दवा को भूलकर भी नहीं लेना चाहिए । इस तरह की दवा एक तरह से जहर हो जाता है। और इस दवा को लेना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। drotin m tablet  के एक्सपारी होने के बाद आप इसको किसी जमीन के अंदर गाड़ सकते हैं या फिर इसको जला सकते हैं। यही ठीक रहेगा।

drotin m tablet  की खुराक मे बदलाव किया जा सकता है ?

drotin m tablet   की खुराक मे आप बदलाव कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करना होगा और जैसा आपके डॉक्टर आपको निर्देश देते हैं आपको वैसा ही करना होगा । क्योंकि दवा की खुराक डॉक्टर ने निर्धारित की है तो उनसे संपर्क करें ।

drotin m tablet  के विकल्प क्या हैं ?

  • Drotin M Tablet
  • Drotamef Tablet
  • Drotin M Tablet
  • Drofem A Tablet
  • Drotikind M 80 Mg
  • Spasmindon N Tablet
  • Drotohex M Tablet
  • Drotanicm Tablet
  • Namspas DR Tablet
  • Dromef 80 Mg
  • Colicure Plus Tablet
  • Cyclotab DM Tablet
  • Decolic MF Tablet
  • Delcolic MF Tablet

cetirizine tablet uses in hindi and side effect

ibugesic plus syrup uses in hindi and side effect

डाइसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट सिरप disodium hydrogen citrate syrup in hindi

संतरे को संस्कृत में क्या कहते हैं नारंगम्

अमरूद को संस्कृत में क्या कहते हैं बीजपूरम्

बीएफ वीडियो सॉन्ग यूट्यूब से वशीकरण वशीकरण टोटके

कुत्ता को संस्कृत में क्या कहते हैं? कुक्कुर:

हिरण को संस्कृत में क्या कहते है मृग hiran in sanskrit

चूहे विज्ञान में क्या कहते हैं और इसके बारे मे कुछ रोचक तथ्य

बिल्ली को विज्ञान में क्या कहते हैं बिल्ली का वैज्ञानिक नाम क्या है

Recent Posts

  • Uncategorized

चारपाई का टूटना शुभ या अशुभ जाने खास बातें

दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…

24 hours ago
  • Uncategorized

मरे हुए लोगों के कपड़ों का क्या करें जाने सच

मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , ​वह…

2 days ago
  • Uncategorized

motaka vilom shabd मोटा का विलोम क्या है?

Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…

3 days ago
  • Uncategorized

नफ़रत  का विलोम शब्द क्या है nafrat  ka vilom shabd kya hai ?

नफ़रत  का विलोम शब्द या नफ़रत  का विलोम , नफ़रत  का उल्टा क्या होता है…

3 days ago
  • Uncategorized

divas ka vilom shabd  दिवस का विलोम शब्द ?

दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…

3 days ago
  • Uncategorized

sadachari  ka vilom shabd  सदाचारी का विलोम शब्द ?

सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari  ka…

3 days ago