dudh daan karne ke fayde के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं।दूध का हमारे जीवन के अंदर काफी अधिक महत्व होता है। क्योंकि दूध के अंदर कई सारे पोषक तत्व होते हैं , जोकि शरीर के विकास के अंदर मदद करते हैं। मेडिकल क्षेत्र के अंदर तो दूध का महत्व होता ही है , वहीं यदि बात करें ज्योतिष की तो दूध का ज्योतिष के अंदर भी महत्व है। कई सारे तांत्रिक कार्य करने मे भी दूध का प्रयोग किया जाता है। जैसे कि घर को शुद्ध करने के लिए दूध पानी का छ़िड़काव किया जाता है। इसके अलावा पूजा पाठ के अंदर भी दूध का इस्तेमाल किया जाता है। इसी तरह से अक्सर लोग दूध का दान करते हैं। दूध का दान करने के अनेक फायदे होते हैं।दूध को शिवलिंग पर भी चढ़ाया जाता है। अक्सर आपने भगवान शिव को दूध अर्पित किया ही होगा । अक्सर हम दूसरों की देखा देखी के अंदर दूध का दान तो कर देते हैं , लेकिन इसके फायदे के बारे मे हमें पता नहीं होता है , दूध दान करने से अनेक फायदे हो सकते हैं।
यदि आपको किसी कार्य के अंदर सफलता नहीं मिल रही है , तो आपको दूध का दान करना चाहिए । दूध का दान करने से आपको सफलता मिलने के चांस काफी अधिक हो जाते हैं। यदि आप बहुत अधिक मेहनत कर रहे हैं , और फिर भी निराश हैं तो दूध का दान करके देखें ।सोमवार के दिन चावल, दूध, चांदी का दान करने से आपके जीवन के अंदर से असफलता दूर हो जाएगी ।आप दूध का दान किसी शिव मंदिर मे कर सकते हैं।
दोस्तों गोगाजी राजस्थान के लोक देवता हैं। जिनको सभी कोम पूजती हैं। तो यह माना जाता है , कि यदि किसी के घर के अंदर सांप आ जाता है , तो गोगामेडी के उपर दूध का दान कर देना चाहिए ।ऐसा करने से आपके घर के अंदर सांप प्रवेश नहीं कर पाएंगे । इसलिए दूध का दान करने की पम्परा हमारे यहां पर मौजूद है। यदि आपके घर के अंदर भी बार बार सांप आ रहे हैं , तो दूध का दान करें ।
यदि आपकी कोई मनोकामना है , और वह काफी समय से पूर्ण नहीं हो रही है , तो आपको शिव मंदिर के दिन सोमवार को जाना होगा । और भगवान शिव का पूजा पाठ करें ।उसके बाद वहां पर दूध का दान करें । ऐसा करने से आपकी जो भी मनोकामनाएं होती हैं , उनको पूर्ण करने मे भगवान आपकी मदद करते हैं। तो यह भी दूध दान करने का एक फायदा ही है।
दोस्तों माना जाता है , कि दूध का संबंध चंद्रमा से होता है। और जब आप दूध को दान करते हैं तो इससे चंद्रमा मजबूत होता है। इसलिए आपको जीवन के अंदर जो भी मानसिक परेशानी हो रही है , वह दूर होने मे मदद मिलती है। यदि आपको अक्सर मानसिक परेशानी रहती है , तो दूध का दान करना चाहिए ।
यदि आप अक्सर छोटी छोटी बातों पर परेशान हो जाते हैं , तो आपको दूध का दान करना चाहिए । यह मन को मजबूत करता है , जिससे कि आप छोटी छोटी बातों पर परेशान नहीं होते हैं। मतलब दूध का दान आपको मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करने का कार्य करता है।
दूध के दान करने से सर्दी जुकाम की समस्या कम होती है। क्योंकि चंद्रमा की मजबूती होती है। और यह एक चंद्रमा की कमजोरी से जुड़ा हुआ रोग माना जाता है। यदि आपको अक्सर सर्दी जुकाम परेशान करती है , तो दूध का दान करना चाहिए । जिससे कि आपको बहुत अच्छा फर्क देने को मिलेगा ।
चंद्रमा की कमजोरी की वजह से ब्लड प्रेशर की समस्या देखने को मिलती है। ज्योतिष के अंदर यह माना जाता है। तो यदि आपको ब्लडप्रेसर की समस्या है ,तो दूध का दान करना चाहिए । आप किसी जरूरतमंद को दान कर सकते हैं। जिससे कि आपको ब्लड प्रेशर से राहत मिल सकती है। हालांकि इसके साथ ही आपको दवाओं का भी सेवन करना जरूरी होता है।
दूध का दान करने से आपकी फैसलने लेने की क्षमता के अंदर सुधार देखने को मिल सकता है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि चंद्रमा से दूध का रिलेशन है , और दूध का दान करने से पहले च्रद्रमा मजबूत होता है , जिसका असर आपके मन पर पड़ता है। और आपके फैसले लने की क्षमता मे सुधार होता है।
वैसे तो पूरे जीवन हम खुद के लिए लगे ही रहते हैं। लेकिन उन कार्यों के अंदर उतनी अधिक संतुष्टि नहीं मिलती है , जितनी की पुण्य के कार्य करने मे मन को मिलती है। इसलिए बेहतर यही है , कि एक बार आप घी का दान करें । और उसके बाद आपके मन मे जो खुशी का अनुभव होगा ।वह सही मायेने के अंदर पूरी तरह से अलग ही होगा ।
दोस्तों आप चाहे मंदिर के अंदर घी का दान करते हैं या फिर आप कहीं और किसी गरीब को घी का दान करते हैं , यह सब पुण्य का कार्य होता है। अक्सर पुण्य के बारे मे हमारे समाज के अंदर एक बात प्रचलित है , कि इंसान को जीवन मे और कुछ भी कमाने की जरूरत नहीं है , उसे अधिक से अधिक पुण्य कमाना चाहिए । यही उसके लिए मायेने रखता है।
जीवन के अंदर वैसे भी बहुत सारी बाधाएं आती रहती हैं। तो जीवन की बाधाओं को कम करने के लिए घी का दान करना आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद हो सकता है। ताकि जीवन थोड़ा तो सरल हो जाए । यदि आपके जीवन मे भी काफी अधिक परेशानियां आ रही हैं , तो घी का दान करना आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद हो सकता है।
अब बड़ा सवाल यह आता है , कि दूध किन जगहों पर दान किया जा सकता है। तो हम आपको यहां पर कुछ ऐसी जगहें बता रहे हैं , जिन जगहों पर आप दूध का दान कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं। उन जगहों के बारे मे
इसकेे अंदर सबसे पहली जगह आती है ,मंदिर , तो आप मंदिर के अंदर भी दूध दान कर सकते हैं। आपके पास कोई ना कोई मंदिर होगा । वहां पर आप दूध का दान कर सकते हैं। और भगवान को प्रसन्न कर सकते हैं।
अनाथालय के अंदर भी आप दूध को दान कर सकते हैं। जिससे कि वहां पर रहने वाले बच्चों की काफी अधिक मदद हो जाएगी । तो आप वहां पर भी दूध का दान कर सकते हैं।
वृद्धाश्रम के अंदर भी आप दूध का दान कर सकते हैं। वृद्धाश्रम के अंदर बूढ़े रहते हैं , तो उनको भी दूध की जरूरत होती है। तो आप वहां पर भी दूध का दान कर सकते हैं।
अस्पताल के अंदर मरीजों को अक्सर दूध की जरूरत होती है। और आप मरीजों को दूध का दान कर सकते हैं। जिससे कि मरीजों की काफी अधिक मदद हो सकती है।
तो इस लेख के अंदर हमने दूध को दान करने के फायदे के बारे मे जाना और उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे।
हँसना का विलोम शब्द या हँसना का विलोम , हँसना का उल्टा क्या होता है…
ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…
साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…
परिवार का विलोम शब्द या परिवार का विलोम , परिवार का उल्टा क्या होता है…
भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…
बुद्धि का विलोम शब्द या बुद्धि का विलोम , बुद्धि का उल्टा क्या होता है…