Uncategorized

एकादशी को चावल दान करने के कमाल के 14 फायदे

ekadashi ko chawal dan karne se kya hota hai इसके फायदे के बारे मे जानेंगे। दोस्तों चावल दान करना काफी अधिक फायदेमंद होता है ।धर्म के अंदर चावल दान करने का अपना महत्व होता है। धार्मिक कार्यों के अंदर चावल का काफी अधिक उपयोग किया जाता है। चावल को हमेशा ही पवित्र कार्य से जोड़ कर देखा जाता है। इसलिए तो घर मे पूजा पाठ के समय चावल का काफी अधिक प्रयोग किया जाता है। यहां पर हम बात करने वाले हैं , कि चावल का दान करने से क्या क्या फायदा होता है।

एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित एक महत्वपूर्ण व्रत है। इस व्रत के दौरान उपवास करना, पूजा करना और दान करना महत्वपूर्ण माना जाता है। और यदि आप एकादशी व्रत करते हैं या फिर इस दिन चावल का दान करते हैं , तो इसके आपको कई सारे फायदे मिलते हैं।

एकादशी को चावल दान करने से भगवान विष्णु प्रशन्न होते हैं

दोस्तों एकादाशी को भगवान विष्णू से जोड़ कर देखा जाता है। यदि आप इस दिन चावल का दान करते हैं , तो इससे भगवान विष्णू प्रसन्न होते हैं। यदि आप भगवान विष्णू के भगत हैं , तो आपको चावल जरूर ही दान करना चाहिए ।कई भगतगण इस दिन भगवान विष्णू को पसन्न करने के लिए कई सारी चीजों का दान करते हैं। तो आप भी कर सकते हैं।

जीवन में सुख-समृद्धि आती है

एकादशी को चावल का दान करने से सुख और समृद्धि आती है। वैसे हम जो भी कार्य करते हैं , उससे यही उम्मीद करते हैं कि हमारे घर के अंदर हमेशा सुख समृद्धि बनी रहे । यदि आपको अपने घर मे सुख समृद्धि चाहिए तो एक बार एकादशी के दिन चावल का दान किसी जरूरतमंद को ही करें । यदि आप किसी ऐसे इंसान को चावल का दान करते हैं , जोकि इसके योग्य नहीं है ,तो इससे फायदा नहीं होगा ।

class="wp-block-heading">पुण्य प्राप्ति होती है

माना जाता है , कि इस दिन यदि आप चावल को दान करते हैं , तो इससे पुण्य प्राप्ति होती है। इसलिए चावल का दान जरूर ही करना चाहिए । वैसे भी हम इस दुनिया के अंदर जो कुछ भी कमाते हैं , वह साथ नहीं जाता है , लेकिन किया गया पुण्य आपके हर जन्म के अंदर साथ ही रहता है ,और आपकी मदद संकटों के अंदर जरूर करता है।

दरिद्रता से मुक्ति

चावल का दान करने से दरिद्रता से मुक्ति मिलती है। इसलिए आपको एकादशी के दिन चावल का दान करना चाहिए । आजकल आर्थिक समस्याएं काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। यदि आपको भी आर्थिक समसयाएं काफी अधिक घेरे हुए हैं , तो चावल का दान करना आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होता है। यदि आपको आर्थिक समस्याएं काफी अधिक घेर हुए हैं , काम चल नहीं रहा है , इसतरह की सारी परेशानी यदि हैं , तो चावल का दान आपको करना चाहिए । यह आपके लिए काफी उपयोगी होता है।

संतान सुख मिलता है

ऐसे बहुत सारे दंपति होते हैं। जिनको संतान सुख नहीं मिल रहा है। वे वर्षों से संतान के लिए ट्राई कर रहे हैं। उसके बाद भी उनकी संतान नहीं हो रही है , तो उनको चावल का दान करना चाहिए । ऐसा करने से उनको संतान सुख मिलने के चांस बढ़ जाते हैं। और उनकी कोख सूनी नहीं रहती है। यदि आपको भी इस तरह की कोई समस्या है , तो एकादशी को चावल का दान जरूर ही करें ।

पापों से मुक्ति

इंसानी जीवन को चलाने के लिए कई सारे पाप ना चाहते हुए भी करने पड़ते हैं। और पापों का भार हमारे उपर होता जाता है। कहते हैं कि हर कर्म का आपको फल मिलता है। मगर यह माना जाता है कि यदि आप भगवान विष्णू की पूजा करते हैं , और एकादशी को चावल का दान करते हैं , तो इससे आपको पापों से मुक्ति मिलती है , और आपका परम कल्याण होता है।

मोक्ष प्राप्ति

इंसानी जीवन का मकसद पैसा कमाना और शौहरत हाशिल करना नहीं होता है। जिसको कि हम अक्सर इंसानी जीवन का मकसद मानते हैं। असल मे इंसानी जीवन का मकसद मोक्ष प्राप्त करना होता है। माना जाता है कि यदि आप एकादशी के दिन भगवान विष्णू की पूजा करते हैं  , और चावल का दान करते हैं , तो इससे मोक्ष प्राप्त होता है। भगवान विष्णू आपके उपर कृपा करते हैं , और आपका कल्याण हो जाता है।

गरीबों और जरूरतमंदों की मदद होती है

​यदि आप गरीबों को चावल दान करते हैं , तो इससे उनकी मदद भी होती है। जोकि एक अच्छा कार्य है। और इससे समाज केे अंदर अच्छा करने की प्रेरणा भी मिलती है। इसलिए चावल का दान आपको जरूर ही करना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं । बहुत से लोग तो सिर्फ मदद करने के लिए ही चावल का दान करते हैं। यदि आपको जरूरतमंदों की मदद करना काफी पसंद है तो चावल का दान आप कर सकते हैं। इसके अलावा दूसरी चीजों का दान भी कर सकते हैं।

दिल को सकून मिलता है

कोई भी अच्छा कार्य जब हम करते हैं ,तो उससे आपके दिल को काफी अधिक सकून मिलता है जितना की आप खुद के लिए करते हैं , तो नहीं मिलता है। और इंसान को दिल को सकून मिलने वाले कार्य अधिक से अधिक करने चाहिए ।

मानसिक शांति मिलती है

दोस्तो एकादशी को चावल का दान करने से मानसिक शांति भी मिलती है। क्योंकि यदि आप चावल दान के अलावा भगवान को भी याद करते हैं। उनकी पूजा पाठ करते हैं , तो आपके मन को अशांत करने वाले विचार आपके अंदर से हट जाते हैं। और अच्छे विचार आपके दिमाग के अंदर आते हैं। और यह अच्छे विचार आपके मन को उथल पुथल होने से बचाने का काम करते हैं । एक तरह की सही दिशा बनाने का काम करते हैं।

संकट से बचाता है चावल दान करना

दोस्तों चावल दान करना आपको संकट से बचाने का काम करता है। अक्सर जब कभी जीवन पर संकट आता है , तो यह कहा जाता है , कि लिया दिया ही काम आता है। मतलब यदि आपने कोई पुण्य किया है , तो उसने आपको संकट से बचालिया है।

वैवाहिक जीवन की परेशानी दूर होती है

यदि आप एकादशी को चावल का दान करते हैं , तो इससे वैवाहिक जीवन की परेशानी दूर होती है। यदि आप पति और पत्नी के अंदर कुछ अच्छा नहीं चल रहा है , दोनों के बीच प्रेम नहीं है। तो चावल का दान जरूर ही करना चाहिए । ऐसा करने से पति और पत्नी के रिश्ते काफी अधिक मधुर होते हैं।

भौतिक सुख सुविधाएं मिलती हैं

यदि आप चावल का दान करते हैं , तो इससे आपको भौतिक सुख और सुविधाएं मिलती हैं। मतलब यही है , कि आपको भोगविलास के अधिक से अधिक साधन मिलते हैं। और इससे आपका जो जीवन होता है , वह काफी अच्छे से बीतता है।वैसे भी आजकल हर कोई अधिक से अधिक भोगविलास की चीजों को एकत्रित करना चाहता है। और इसी तरह का ट्रेंड काफी अधिक चल रहा है।

पितृ दोष निवारण

यदि आप आम दिन चावल का दान करते हैं , तो इससे पितर दोष को दूर किया जा सकता है। यदि आपके घर के अंदर पितर दोष है , तो इसके लिए आपको चावल का दान करना चाहिए । ऐसा करने से आपके पितर शांत होते हैं। और उनकी उपर की तरफ गति हो जाती है। उसके बाद वे आपको परेशान नहीं करते हैं।

तो यह थे कुछ फायदे जोकि चावल के दान करने से होते हैं। अब हम बात करने वाले हैं कि चावल को आप किस तरह से दान कर सकते हैं।

चावल को किस तरह से दान कर सकते हैं

चावल आप कई सारी जगहों पर दान कर सकते हैं। जैसे कि आप किसी मंदिर के अंदर दान कर सकते हैं। या फिर आप किसी गरीब को भी दान कर सकते हैं ।

आप किसी मंदिर के अंदर जाकर चावल को दान कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी मंदिर के पुजारी से संपर्क कर सकते हैं। और वह आपके चावल को गरीबों के अंदर बांट सकते हैं। या भोजन बनाकर भक्तगण को खिला सकते हैं। आपके आस पास इस तरह के मंदिर मिल जाएंगे ।

आप किसी गरीब व्यक्ति या परिवार को चावल का दान कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी गरीब व्यक्ति की तलास कर सकते हैं। या फिर आप किसी एनजिओ की तलास कर सकते हैं। और वहां पर चावल का दान कर सकते हैं ।

आप किसी गैर-सरकारी संगठन (NGO) को चावल का दान कर सकते हैं जो गरीबों की मदद करता है। ऐसे कई NGO हैं जो गरीबों को भोजन, कपड़े, और अन्य आवश्यक सामान प्रदान करते हैं।

तो इस तरह से आप अपनी क्षमता के अनुसार चावल का दान कर सकते हैं। और यह कम या अधिक हो सकता है । जिनकी क्षमता अधिक होती है। वे अधिक दान कर सकते हैं। और जिनकी क्षमता कम होती है। वे कम दान करते हैं।

ekadashi ko chawal dan karne se kya hota hai लेख के अंदर हमने इसके बारे मे विस्तार से जाना उम्मीद  करते हैं कि आपको यह पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे इससे जुड़ा कोई सवाल है , तो आप हमें जरूर ही बताएं ।

Recent Posts

  • Uncategorized

धैर्य का विलोम शब्द क्या है Dhairy ka vilom shabd kya hai ?

धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…

15 hours ago
  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

15 hours ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

15 hours ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

15 hours ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

15 hours ago
  • Uncategorized

Rogi ka vilom shabd रोगी का विलोम शब्द ?

रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…

15 hours ago