फूल का विलोम शब्द fool ka vilom shabd kya hai ?

फूल का विलोम शब्द या फूल का विलोम , फूल का उल्टा क्या होता है ? fool ka vilom shabd

शब्दविलोम शब्द
फूलकाँटा
FoolParajay

‌‌‌फूल का विलोम शब्द और अर्थ

दोस्तों फूल का विलोम शब्द होता है कांटा ।अब रही बात फूल की तो फूल के बारे मे आप सभी अच्छी तरह से जानते ही  हैं। फूल का मतलब वह जो पौधे पर लगता है और काफी सुंदर दिखाई देता है। दुनिया के अंदर बहुत सारे फूल होते हैं और हर फूल अपनी खास सुंदरता के लिए जाना जाता है।

‌‌‌यदि हम सभी फूलों का वर्णन करें तो यह संभव ही नहीं होगा लेकिन यह कहना उचित होगा कि धरती पर जितने भी फूल हैं वे सभी केवल इसलिए प्रसिद्ध हैं क्योंकि उनके अंदर सुंदरता का गुण होता है।

‌‌‌जिस प्रकार से फूल खिले हुए और सुंदर दिखते हैं उसी प्रकार से कुछ इंसान भी फूलों की तरह सुंदर होते हैं।यहां पर इंसानी सुंदरता भी देा प्रकार की होती है। कुछ लोग फूलों की तरह शारीरिक रूप से सुंदर होते हैं। इस प्रकार के सुंदर इंसान यदि आप दूर से देखेंगे तो आपको बहुत ही अच्छे लगेंगे लेकिन यह जरूरी ‌‌‌ नहीं है कि यदि आप नजदिगी  से देखें तो यह इंसान आपको सुंदर लगें ।और दूसरे किस्म के जो इंसान होते हैं वे आपको सुंदर भले ही बाहर से नहीं दिखते हों लेकिन वे अंदर से काफी सुंदर दिखते हैं और जो सुंदरता होती है वह बस अंदर ही ही सबसे अच्छी होती है।

‌‌‌यदि आप सोच रहे हैं कि बाहर से यदि कोई फूलों के समान सुंदर है तो वह असली सुंदरता है। असल मे सुंदरता का मतलब जो अंदर सूंदर है वही तो सुंदरता होती है।

‌‌‌लेकिन आजकल बाहर की सुंदरता को सब देखते हैं लेकिन अंदर की सुंदरता को कोई भी नहीं देखता है। और इसी का परिणाम काफी भयंकर होता है। हालही मे हुए एक घटना के बारे मे आपको बताना चाहेंगे ।

‌‌‌सुमन नामक एक लड़की थी। उसकी सगाई के लिए उनके माता पिता लड़का देखते फिर रहे थे ।कुछ दिन इधर उधर घूमने के बाद उनको एक लड़का मिला लड़का फूलों के समान काफी सुंदर था।लड़की के माता पिता ने उस लड़के को पसंद किया और उसकी शादी अपनी बेटी से करवादी ।

‌‌‌वह लड़का काफी पैसे वाला भी था शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा ।लेकिन बाद मे वह लड़का सुमन को मारने पीटने लगा । पूरा शराब था । सुमन अपने गरीब माता पिता को कुछ बताना नहीं चाहती थी । वह तो यही चाहती थी कि उसका घर किसी तरह से आबाद रहे ।

‌‌‌लेकिन जब बात हद से अधिक बढ़ गई तो सुमन को अपने माता पिता को सब कुछ बताना पड़ा । उसके बाद सुमन ने तलाक लेने का फैसला किया । यह सिर्फ एक घर की कहानी नहीं है। कई लड़कियों के साथ ऐसा होता है।

‌‌‌तो इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि हमारे समाज मे एक मानसिकता बन चुकी है।कि यदि आपके पास पैसा है तो इसका मतलब आप एक सही इंसान हैं । यदि आपके पास पैसा नहीं है तो आप सही इंसान नहीं है। ‌‌‌यह एक गलत तरह की धारणा है जिसकी वजह से कई लोग परेशान होते हैं।

‌‌‌कांटा का अर्थ और मतलब

दोस्तों कांटे का अर्थ एक नुकली लकड़ी को चुभन पैदा कर सकती है। पेड़ पौधे कई ऐसे होते हैं जिनके उपर कांटे लग होते हैं। और बहुत सारे सुंदर फूल भी ऐसे होते हैं जिनके उपर कांटे लगे होते हैं। मानों यह संदेश देना चाहते हों कि कांटों की मदद से ही तो फूलों की सुंदरता कायम है।

‌‌‌जिस प्रकार से फूलों के  आस पास लगे कांटे उस फूल तोड़ने वाले के लिए परेशानी का सबब बन जाती हैं उसी प्रकार से  इस इंसानी दुनिया के अंदर भी कई तरह के कांटे होते हैं। यहां पर कांटे इतने अधिक होते हैं कि पूछो मत ।

‌‌‌आपके जीवन के अंदर कौनसे कांटे हैं ? आप उनको अच्छी तरह से जानते ही हैं। और अधिकतर लोगों की सोच यही होती है कि वह कांटों को साफ कर देना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि कांटे उनकी राह मे किसी भी प्रकार का रोड़ा ना अटकाएं ।

‌‌‌और यह अलग बात है कि वे कांटों को साफ करने के लिए कौनसा तरीका अपनाते हैं।यदि आपकी राह मे भी कुछ कांटे हैं तो आपको चिंता नहीं करनी चाहिए । क्योंकि कांटे अपने आप ही साफ हो जाएंगे । बस आप थोड़ा सख्ती से कदम उठाएं । सब कुछ सही हो जाएगा ।

‌‌‌लेकिन यदि आप अपनी राह के अंदर आने वाले कांटों से लड़ना छोड़ देते हैं और उसके बाद वे आपके उपर हावी हो जाएंगे । इसलिए जीवन के अंदर जो भी कांटे आते हैं बस आपको उनका मुकाबला करते जाना है।

‌‌‌क्या आपने कभी छोटे से जानवर को देखा है ?यदि आपने एक छोटे से जानवर को देखा होगा तो आपको पता होगा कि जब आप उसे छेड़ते हैं तो उसे किसी तरह का डर नहीं होता है । वह बस मुकाबला करना चाहता है। भले ही आप जानते हैं कि वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है लेकिन उसके बाद भी आपके उपर हमला कर देता है।

‌‌‌इसलिए यदि आप अपने जीवन के कांटों से लड़ना जानते हैं तो आपका कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता है। वरना क्या होगा ? वरना वे आपको परास्त कर देंगे और उसके बाद आपके मैदान के उपर कब्जा कर लेंगे ।

‌‌‌लेकिन अधिकतर लोगों की समस्या यह होती है कि वे यह सोचते हैं कि कोई दूसरा आएगा और वह उनके लिए लड़ेगा । लेकिन ऐसा नहीं होगा । जब तक आप खुद लड़ने मे सक्षम नहीं होंगे कोई दूसरा ‌‌‌ आपके लिए नहीं लड़ेगा ।बहुत से लोगों को शांति पसंद होती है। असल मे यह शांति नहीं होती वरन कायरता होती है। यदि आपके उपर जुल्म हो रहे हैं और उसके बाद भी आप शांति चाहते हैं तो असल मे यह शांति का ढोंग है। और आप कायर इंसान हैं।

‌‌‌इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन के अंदर जो भी कांटा हो वह अच्छी तरह से साफ हो जाए तो बस एक ही तरीका है।आपको उनसे लड़ना होगा । उसके बाद ही सब कुछ सही हो पाएगा । अन्यथा कुछ भी सही होने वाला नहीं है।

‌‌‌दूसरे लोग आपको दबाते रहेंगे और आप दबते रहेंगे ।कुल मिलाकर आप अपने अधिकारों को खो देंगे जोकि बहुत अधिक नुकसानदायी होगा ।

Recent Posts

  • Uncategorized

‌‌‌हँसना का विलोम शब्द क्या Hansana ka vilom shabd kya hai ?

‌‌‌हँसना का विलोम शब्द या ‌‌‌हँसना का विलोम , ‌‌‌हँसना का उल्टा क्या होता है…

12 hours ago
  • Uncategorized

ईमान का विलोम शब्द क्या‌‌‌ है  iman  ka vilom shabd kya hai ?

ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…

12 hours ago
  • Uncategorized

साक्षर का विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? Sakshar ka vilom shabd

साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…

12 hours ago
  • Uncategorized

‌‌‌परिवार का विलोम शब्द क्या है parivar ka vilom shabd kya hai ?

‌‌‌परिवार का विलोम शब्द या ‌‌‌परिवार का विलोम , ‌‌‌परिवार का उल्टा क्या होता है…

12 hours ago
  • Uncategorized

भूमि का विलोम शब्द क्या है bhoomi ka vilom shabd kya hai ?

भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…

12 hours ago
  • Uncategorized

बुद्धि का विलोम शब्द क्या है buddhi ka vilom shabd kya hai ?

बुद्धि का विलोम शब्द या बुद्धि का विलोम , बुद्धि का उल्टा क्या होता है…

12 hours ago