Uncategorized

ग से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द List

‌‌‌दोस्तो ‌‌‌आपको इस लेख के अंदर केवल ‌‌‌ग से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द GA se shuru hone wale paryayvachi shabd या ‌‌‌ग से समानार्थी शब्द GA se samanarthi shabd के बारे मे जानकारी मिलेगी । जो एक लिस्ट के ‌‌‌रूप में दिए गए है ।

गंजापन – अकेशीन, केसहनता, गंज ।

गंडा – जंतर, तावीज, रक्षासुत्र ।

गंतव्य – ठिकाना, ठीक-ठि काना, मंजिल ।

नंदनी – कचरा, मलिनता ।

गंदा – गंदला, गसीज, चिकटा, धुल-धूसरित, मैला, मैला-कुचैला ।

गंदा करना – मैला करना, लथेडना ।

गंदा – बदबू, बास, महक, मुश्क ।

गंधहीन – निगैध ।

गणनीय – गण्य, गिनने योग्य ।

‌‌‌गणेश – अंबिकेश, एकदंत, गजबदन, गजमुख, गजानन, गणपति, गौरीसुत, ढुंढि, लंबोदर, विध्रश्रवर ।

गत – अतीत, गतप्राय, गुजरा हुआ, बीता हुआ,भूत, माजी, विगत, व्यातीत ।

गती – आवेग, चाल, रप्तार, वेग ।

गतिरोध – जिच ।

गतिशील – गत्थात्मक, गत्वर ।

गता – कार्डबोर्ड, दफती ।

गदा – खर, वौशाखनंदन ।

‌‌‌गप हांकना – बेपर की उडाना, लंबी-चौडी हांकना ।

गप्पी – गापोड, गापोडिया, बकवास कराने वाला ।

गबन – अमानत मे खयानत, चोरी, बेईमानी ।

गरज – कडक, गडगडहट, गर्जन, भुर्राहट, दहाड ।

गंभीर – अगाध, गहन, गहरा, संगीत ।

गंभीरता – गहनता, गहराई, गुरूता ।

गंवाना – खोना, हाथ से निकल जाने देना ।

गंबार – जंगली, गंवारू‌‌‌देहाती, फूहड, बेसलीका, हुश, मुसलचन्द ।

गगनचुबी – आकाशी, आसमान से बाते करने वाला ।

गजराज – काठी, बाडी, अंगसौष्ठव, अंगलेट ।

गठरी – गांठ, पुतिदा, पोट, पोटली, बंडल, बुकचा ।

गठिया – जोडो का दर्द, वातरोग, संधिशोध ।

गडबडी – गडबड, गडबड-घोटाला, गोनमाल, घपला ।

गडा – खडा, खाई, खोहा, गडप्पा, गडहा, गर्त ।

‌‌‌गजना – आकलन, गणन, गिनती ।

गरजना – कडकना, गर्जन करना, गुजारना, चिधाडडना, दहाडना ।

गर्दन – ग्रीवा ।

गर्भ – हमल, भ्रुण ।

गर्भ ठहरना – गर्भवती होना, धनाना, पेट मे बचा ठहरना, पेट से होना, पैर भारी होना ।

गर्भपात – भ्रुणपात ।

गर्भपात होना – कचा जाना, पेट गरि जाना ।

गर्भपती – पेटसंग, हमिला ।

गर्भाधन – ‌‌‌गर्भधारण, गर्भस्थापन ।

गर्म हो जाना – अंगारा हो जाना, जलना, जलने लगना, तप जाना, तपना, लान हो जाना, सुर्ख हो जाना ।

गर्मी – उतसता, उताप, उष्णता, गर्माहट, तपना, ताप, तपिश ।

गलत – अतध्यपूर्ण, अयथार्थ, अशुद , अतत्थ ।

गलती – कसुर, खाता, दोष, भुल, प्रमाद ।

गला – कंठ, गटाई, नटई, हलक ।

गला काटना – कत्ल ‌‌‌करना, गला रेतना, जबह करना, वंध करना ।

गली – कुथा, गलियारा, गैल, टोना, महल, मुहला ।

गले लगाना – कलेजे से लगाना, छाती से लगाना, दिल से लगाना, बाहो मे भर लेना, सिने से लगा लेना ।

गवाह – साक्षी ।

गवाही – साक्षी, साक्ष्य ।

गहना – अंलकार, आभुषण, जेवर, टुम, भूषण ।

गहरा – अगाध, गंभीर, गहन, घना, चटक, ‌‌‌प्रगाढ, मंद्र ।

गहराई – गंभीरता, थाह ।

गांठ — गिरह, ग्रंथि, घुंटी ।

गांठ दार – गठीला, गुटल ।

गांव  ग्राम, देहात, परगना, पली,पुरवा, पुरा, बस्ती ।

गाढी – कार, ट्रक, बैलगाडी, मोटर, रेल, लारी, वाहन, शकट, सवारी ।

गाना – गायन, गीत, दुगाना,  समवेत, गाना, सहगान ।

गाय – कपिला, गउ, गैया, गो, गौ, ‌‌‌धेनु, श्याम,सुरभि ।

गायक – गलेबाज, गवैया, गीतकार ।

गायब – अंतर्धान, अगोचर, अलक्ष्य, काफूर, गुम, तिरोभूत, नरदाद, लुप्त ।

गायिका – गानेवाला, गौनहारी ।

गाल – कपोल ।

गाली देना – अपशब्द कहना, गरियाना, गाली-गलीज करना, गाली बकना ।

गिजगिजा – गिलगिला, चिपचिपा, लसलसा ।

गिचपिच – गिचिर-पिचिर‌‌‌, घसीट ।

गिद – कीचडा ।

गिनना – गणना करना, गिनती करना, परीगणन करना, शुमार करना, हिसाब करना ।

गिरजा – गिरणाधर, कलीलिया ।

गिरना – टपकपडना, गिर जाना, ढलना, ढेर हो जाना,नीचे आ जाना पडना, भहराना, नुडक जाना ।

गिरफतार करना – बंदी बनाना, हथकडी डालना, हिरासत मे लेना ।

‌‌‌गिरना – ढाहना, धरातायी करना, भुमिसात करना ।

गिरावट – उतार, घटती, मंदी, सस्ती, हास ।

गिरोह – गोल, गुप, जुट, टोली, झुंड, मंडली ।

गिलौरी – बीडा ।

गिल्टी – कखौरी, गांठ, गुमटा, गुलमा ।

गिदड – श्रृगाल, सियार ।

गीला – आर्द्र, ओदा, तर, तरबतर, नम, भीगा हुआ, सना, हुआ, सौसन – भरा ।

गुजाइस – अवकास ‌‌‌धारिता, समाई, स्तान ।

गंजित – गंडागर्दी ।

 गुंडई – बुंडापन, दादागिरी, लफांगई ।

गुंडा – नंगा, बदमाश, लुखा, लफंगा, शोहदा ।

गुच्छा – गुंफ, घीद, स्तवक ।

गुजारना – काटना, बिताना ।

गुजारा करना – गुजर-बसर जाना, चलाये चलना, निर्वाह करना, सींग समाना ।

गुटबंदी करना – दलादली, धडेबंदी, पार्टीबाजी ।

गुडी – कनकौआ , पतग ।

गुडी – डाल ।

गुण – अच्छाई, कालिका, बासियत, खूबी, गुणवता, लक्षण, सिकत ।

गुणकारी – कारगर, कार्यसाक्षक, फसोत्पादक, फायदेमंद, लाभदायक ।

गुणग्राहक – काददान ।

गुणग्राइकता – कदवान ।

गुणहीन – निर्गुण, लक्ष्यहीन ।

गुणी – गुणवान ।

गुवनुदी – गुदगुदाइट, चुनचुनी, चुल, सिहरन ।

‌‌‌गुदडी – कंथा, कथरी ।

गुदा – गुदा-दार, मलदार ।

गुस – अलक्षित, गुडा, गुड, खुफिया, गुह, गोपनीय, निगुड, पोशीद, रहस्यपूर्ण ।

गुसचार – गोइंदा, जासूस, भेदिया ।

गुसचर्या – जासूसी ।

गुभा – कंदरा, खोह, मौद ।

गुब्बारा – बैलून ।

गुरूता – गुरूत्व, भारीपन ।

बुलदस्ता – स्तवक ।

गुलाबी – पिंक, प्याजी ।

‌‌‌गुस्साता – आगबगूला होना, कुद होना, खीज होना, गुस्से मे आना, झुंझसा उठना ।

गूंगा – बेजबान ।

गुंधना – अनुनाद, प्रतिध्वनी ।

गुंज – मलना, मसलना, रूंधना, सानना ।

गू – गुह, छिपा, टटी, पैखाना, मल ।

गूदा – कचूमर, भुरकस, भुर्था, मजा, मलीदा, लुगती ।

गु-मुत – टटी, पेसाप, मलमुत्र ।

गृहस्त – गृही, दुीनया, ‌‌‌दुनियादार, संसारी ।

गृहस्थी – घर-दार, घर-बार ।

गृहासत्क – घर-घुस्सू, पंतग-तोडा ।

गेंद – कंदुक, गोला ।

गेंहुआ – गंदुमी ।

गोजार – छिकनी, शतपदी ।

गोद – अंग, अंकवार, आगोश, कोड, गोदी ।

गोदाम – कोठार, गोडाउन, भंडार, भंडारगृह ।

गोरा – गौर, गोरवर्ण ।

गोल – गोल-मटोल, गोलाकार, चकि‌‌‌, मंडलाकार, वृताकार ।

गोलमाल करना – अदल – बदल ।

गोलाबारी – बमवर्षा ।

गोष्ठी – विचार-गोष्ठी, सेमिनार ।

गोहरा – उपला, कंडा, कंडी, कंडी, गोगरी , गोहरी, थपही ।

गौना – दोना, दिरागमन ।

ग्रस्त – जदा ।

ग्वाला  आसामी, उपभोगता, केता, खरीदार, गाहक, भोगता ।

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

9 months ago