गम का पर्यायवाची शब्द या गम का समानार्थी शब्द (gam ka paryayvachi shabd / gam ka samanarthi shabd) के बारे में आपको इस लेख में अच्छी तरह से जानने को मिलने वाला है । इसके साथ ही गम से जुड़ी विभिन्न तरह की जानकारी हासिल करने को मिलेगा । तो आप हमारे इस लेख को पूरा देखे ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
गम | शोक, दुःख, वेदना, पीड़ा, विषाद, दुख, खेद, दरद, दुखड़ा, रंजोगम, विपत्ति, खिन्नता, तकलीफ़, मातम, शूल, कसक । |
गम in Hindi | shok, duhkh, vedana, peeda, vishaad, dukh, khed, darad, dukhada, ranjogam, vipatti, khinnata, takaleef, maatam, shool, kasak . |
गम in English | mourning, grief, condolence, sorrow, weeds, lament. |
दोस्तो गम का अर्थ होता है शौक होना । जैसे की किसी की मोत हो जाती है तो उसके मरने का काफी अधिक दुख होता है और इसी दूख को शौक कहा जाता है और इसी दुख और शौक को गम कहा जाता है । इस तरह से गम का मतलब दुख से होता है । और जहां पर मानव दुखी होता है उसे गम कहा जाता है ।
इस तरह से गम के अनेक तरह के अर्थ बन सकते है जो है –
दोस्तो गम का मतलब होता है दुख । और जब मानव किसी बात के कारण से दुखी होता है तो उसे गम कहा जाता है । जैसे की आप आपके पास एक हिरण का बच्चा है और आप उस हिरण के बच्चे को काफी अधिक प्रेम पर्वक पालते है । आप उसकी दिन रात देखभाल करते रहते है ।
मगर एक दिन वह किसी कारण से मर जात है । तो भले ही वह हिरण जानवर होगा फिर भी उसके मरने पर आप दुखी जरूर होते है । क्योकी आपने उसे काफी मेहनत के साथ पालन कर रहे थे । तो उसकी मोत पर जो दुख होता है वही गम होता है ।
आज मानव के गम में होने का केवल एक कारण नही है क्योकी ऐसी अनेक तरह की परिस्थितिया है जिसके कारण से मानव दुखी हो सकता है । अगर हम मानव के गम में होने के कारणो के बारे में बात करेगे तो आपके सामने इतने अधिक कारण आएगे की आप सोच तक नही सकते है ।
गम एक तरह का दुख होता है । जो की मानव को दुखी बना देता है और यह आपको पूरी तरह से मालूम है की आप दुखी किस कारण से होते हो । उदहरण के लिए हम बात करते है की आपके पास 10,000 रूपय है और आपके जब यही दस हजार रूपय कोई चुरा लेता है तो आपको काफी दुख होता है ।
क्योकी आपने उन रूपयो को काफी मेहनत से कमाया था और मेहनत से हासिल की गई चिज जब दूर होती है तो वह दुखी जरूर करती है । और जब आप रूपयो के चोरी होने के कारण से दूखी हो जाते हो तो यही गम होता है ।
दोस्तो जब हम मानव के जीवन में होने वाले गम की बात करते है तो ऐसे बहुत से कारण सामने आते है जिसके कारण से मानव गम में हो सकता है । और जीन कारणो से मानव गम में चला जाता है उन कारणो को ही असल में गम के प्रकार मान सकते है । जो है –
दोस्तो आज हम जिस स्थान पर रहते है जीस तरह का काम करते है । वहां पर आपको अनेक तरह के लोग देखने को मिल जाते है जो की हमारा सहयोग करते है। हम बात कर रहे है अपने मित्र, अपने परिवार, अपने रिश्तेदार आदी तरह के करीबी लोगो की ।
दोस्तो क्योकी ये लोग हमारे करीब रहते है और यही कारण है की हम इन्हे करीबी लोग कहते है । जब यही करीबी लोग हमसे कभी दूर हो जाते है । जैसे की किसी के साथ झगड़ा हो जाता है तो वह दूर हो सकता है । और सबसे बड़ा दूर होने का कारण मोत का हो सकता है ।
यानि किसी करीबी की मोत हो जाने के कारण से वह हमारे जीवन से हमेशा के लिए दूर हो जाता है और उसके दूर हो जाने के कारण से काफी दुख होता है । और इसी दुख को गम कहा जाता है । आपको मालूम होगा की जब कोई व्यक्ति हमसे दूर जाता है तो हमारा उनके साथ बिताया गया समय याद आता है । और फिर हम सोचते है की अब वह व्यक्ति हमारे साथ नही है और इस तरह से हमे गम होता है ।
गम दूसरा किसी मुल्यवान वस्तु के न मिलने के कारण से भी हो सकता है । जैसे की आप कुछ ऐसा हासिल करना चाहते हो जो की मुल्यवान होता है ।
जैसे की आप वाहनो के शौकिन होते है और आपके पास पैसे भी होते है तो फिर आप अपने शौक को पूरा करने के लिए आपके लिए जो वाहन मुल्यवान होता है उसे हासिल करना चाहते हो । मगर जब आप उसे खरीदने के लिए जाते हो तो आपको पता चलता है की वह वाहन पहले ही बिक चुका है । और शहर में ऐसा वाहन आपको दूसरा देखने को नही मिलता है तो आपको इससे भी गम हो सकता है ।
हालाकी गम करने के लिए यह बात आम लोगो के लिए छोटी होती है । मगर बहुत से लोग होते है जो ऐसी छोटी छोटी बातो के कारण से भी गम कर बैठते है ।
मुल्यवान वस्तु के कारण से होने वाले गम का एक उदहारण यह भी हो सकता है की जब आपका मुल्यवान फोन आपसे गलती से पानी में गीर जाता है या टूट जाता है तो यह भी गम का कारण बन सकता है । कहने का अर्थ है की गम किसी भी कारण से हो सकता है ।
दोस्तो आज युवा लोगो के लिए प्रेम का कारण कुछ अलग ही हो सकता है । उनके लिए प्रेम का मतलब महिला और पुरूष के बिच में होने वाले रिश्ते से होता है। और उसे ही प्रेम कहते है। और आज हम इसी प्रेम केकारण से होने वाल गम के बारे में बात करते है।
जैसे की आप किसी कन्या से प्रेम करते हो और उस कन्या को इस बारे में पता नही है । मगर जब आप उसे इस बारे में बताते है तो वह कन्या आपसे कहती है की मैं आपसे प्रेम नही करती हूं । आप मुझसे दूर रहो तो ऐसा होने पर भी गम हो सकता है ।
वही पर ऐसा भी हो सकता है की आप किसी से प्रेम करते हो जैसे महिला पुरूष से और पुरूष महिला से । तो किसी कारण से आप दोनो का एक दूसरे से अलग हो जाना । यानि आप दोनो के बिच में जो प्रेम होता है वह खत्म हो जाता है तो यह भी गम का कारण बन सकता है । आज लोग महिला और पुरूष के बिच में प्रेम के खत्म हो जाने को Breakup के नाम से जाते है । तो यह Breakup भी गम का कारण बनता है ।
आज दुनिया के सभी लोग अपने जीवन में किसी न किसी तरह का लक्ष्य बनाए हुए है । वे चाहते है की उनके जीवन का जो लक्ष्य है वह उन्हे हासिल हो जाए । चाहे फिर यह लक्ष्य जीवन में सफलता प्राप्त करना हो या फिर किसी अन्य तरह का ।
तो आप अपने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए काफी अधिक मेहनत करते हो । आप चाहते हो की आपका जो लक्ष्य है वह आप जल्द से जल्द हासिल कर लो । और इसी के कारण से आप काफी अधिक मेहनत भी करते हो । मगर जब आपको यह लक्ष्य हासिल नही होता है तो आपको इस बात के कारण से भी गम हो सकता है ।
इस तरह से दोस्तो मानव के गम होने के अनेक तरह के कारण होते है । जिनके बारे में आप आसानी से जानते है । आप अपने जीवन में देखे की आपको किसी किस कारण से दुख हो रहा है और यह दुख होता है वही असल में गम का कारण बनता है ।
इस तरह से आप गम का पर्यायवाची शब्द या गम का समानार्थी शब्द (gam ka paryayvachi shabd / gam ka samanarthi shabd) के बारे में जान गए होगे ।
कुछ पूछना है तो आपको निचे कमेंट बॉक्स मिल जाएगा ।
सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …