‌‌‌ गमन का विलोम शब्द क्या है Gaman ka vilom shabd kya hai ?

गमन का विलोम शब्द या गमन का विलोम , गमन का क्या होता है ? Gaman ka vilom shabd , Gaman ka vilom shabd kya hai

शब्दविलोम शब्द
गमनआगमन
GamanAgman

‌‌‌ गमन का विलोम शब्द क्या है Gaman ka vilom shabd kya hai ?

‌‌‌यदि हम गमन के विलोम शब्द की बात करें तो इसका विलोम शब्द होता है आगमन । दोस्तों गमन के मतलब होता है जाना । जैसे कहीं पर हम गमन कर रहे हैं। मतलब हम कहीं पर जा रहे हैं।

‌‌‌प्राचीन काल की बात है एक गांव के अंदर दो बहने हुआ करती थी। एक का नाम गमन था और दूसरी का नाम आगमन था। दोनों के अंदर काफी अच्छी पटती थी और उनके माता पिता काफी गरीब थे तो सुबह काम पर चले जाते थे । तो वे दोनों अपने घर पर ही रहती थी। प्राचीन काल के अंदर लड़कियों की पढ़ाई पर इतना अधिक ध्यान नहीं ‌‌‌ दिया जाता था तो दोनो बहने मिलबांटकर घर का काम करती थी। इसी तरह से कुछ दिन और कुछ साल बीत गए । गमन छोटी थी और आगमन उससे 2 साल पढ़ी थी। तो जब शादी लायक हो गई तो माता पिता को शादी की चिंता होने लगी । उसके बाद क्या था उनके माता पिता ने उनके लिए ‌‌‌लड़का देखना पसंद किया माता पिता ने आगमन के लिए कई सारे लड़कों को अपने घर बुलाया लेकिन सभी को एक एक करके आगमन ने मना कर दिया । इसकी वजह से उनका पिता काफी परेशान रहने लगा । और फिर आगमन को एक दिन उसके पिता ने बुलाया और पूछा कि बेटा तू कैसा लड़का चाहती है तो आगमन ने

गमन का विलोम शब्द

‌‌‌ बताया कि पिताजी वह इस तरह के लड़के से शादी करना चाहता है जोकि उसकी शरीर की सुंदरता से प्यार ना करें । वरन  उसकी आत्मा से प्यार करें । उसके सामने सुंदरता का कोई मतलब ना हो तो उसके पिता ने कहा बेटा इस जमाने के अंदर इस तरह का ‌‌‌ लड़का मिलना काफी कठिन है । फिर भी मैं इसके लिए प्रयास करता हूं और उसके बाद पिता ने इस तरह के लड़के को तलास किया लेकिन वह उनको नहीं मिला । फिर क्या था । आगमन की उम्र निकलती जा रही थी जिसकी वजह से पिता की चिंता काफी बढ़ती जा रही थी।

‌‌‌इसी तरह से एक दिन दोनों बहने खेत के अंदर काम कर रही थी तो वहां पर पास मे ही एक लड़का आया हुआ था ।दोनों बहनों के पास पानी पीने के लिए वह आ गया और आगमन से पानी मांगा तो उसने देदिया । लेकिन उसके बाद वह दोनों बहनों का धन्यवाद करके वहां से जाने लगा तो आगमन ने कहा कि वह खेत के अंदर चाय बनाती है ‌‌‌ तो वह लड़का चाय पीने के लिए रूक गया । इस दौरान आगमन ने उस लड़के से पूछा तुम क्या करते हो ?

……..कुछ नहीं खेत के अंदर काम करने के लिए आया हुआ हूं ।

……अच्छा तुम बता सकते हो कि हम कितनी सुंदर हैं ?

…….नहीं हम इस मामले मे कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं आप पराई औरत हैं तो आपको देखना ही ‌‌‌ हमारे लिए पाप है

उसके इस कथन से आगमन काफी अधिक प्रभावित हुई और कहा

…….अच्छा अगर हम आप से शादी करना चाहें तो आपकी क्या राय होगी ।

……..इस बारे मे हमने सोचा नहीं है। पर हम यही चाहते हैं कि हमें  अधिक प्यार करने वाली पत्नी मिले भले ही वह सुंदर ना हो ।

‌‌‌और उसके बाद आगमन ने उससे कहा कि वह आपसे शादी करना चाहती है तो लड़के ने कहा कि वह इसका निर्णय खुद नहीं कर सकता है उसके माता पिता ही निर्णय करेंगे । और इस तरह से उस दिना उन दोनों की वहां पर काफी अधिक बातें हुई । पता नहीं कब दिन बीत गया । लड़के ने कहा कि वह कल इसके बारे मे बताएगा ।

‌‌‌इसी तरह से दूसरे दिन भी दोनों बहने खेत के अंदर काम करने के लिए आई तो उन्होंने देखा कि लड़का अपने खेत के अंदर काम कर रहा है वे सीधे ही उनके पास गई और पूछा कि क्या अपने घरवालों से बात की

……हां वे आपको जानते हैं और शादी करने के लिए तैयार हैं। पर यह आपके चेहरे पर क्या हुआ ? लड़के ने पूछा

‌‌‌……..कुछ नहीं लड़की ने कहा । आगमन का चहरा जला हुआ था । लड़के ने इसके उपर अधिक ध्यान नहीं दिया और कहा

………ठीक है हम शादी करेंगे और आप भी मुझे काफी पसंद आई आप भी बिल्कुल मेरे जैसी ही हैं और मैं भी इस तरह की लड़कियों को पसंद करता हूं ।

‌‌‌लड़के की इस तरह की बात सुनकर आगमन काफी अधिक खुश हो गई और अपने चेहरे को सही कर दिया लड़के को यह देखकर आश्चर्य हुआ कि आगमन का कोई चेहरा जला हुआ नहीं था । लड़के ने पूछा ……..आपने यह सब नाटक क्यों किया ?

…..मैं यह देखना चाहती थी कि क्या आप मेरे जले हुए चेहरे के साथ भी शादी करने को तैयार ‌‌‌ हो ।

……..हम यदि किसी से एक बार वादा कर देते हैं तो उसके बाद हम अपने वादे से मुकरते नहीं हैं। भले ही उसके बाद कुछ भी हो जाए । जब तक हम जिंदा हैं वादे को पुरा करते ही हैं।

और यह सुनने के बाद आगमन ने लड़के को गले लगा लिया और बोली ……..सचमुच आप मेरे लिए ही बने हुए हैं।

‌‌‌और उसके बाद दोनों बहने उस लड़के को अपने घर लेकर आ गई और अपने पिता से मिलाया पिता भी उस लड़के के व्यवहार को देखकर काफी अधिक खुश हुए । अब उनको भी लग रहा था कि उनकी बेटियों ने एक दम से सही दामाद को चुना है। कुल मिलाकर यह एक तरह से अच्छा ही हुआ है।

‌‌‌और उसके बाद आगमन की लड़के के साथ धूम धाम से शादी करदी गई । दोस्तों यह कहानी इस बात को बताती है कि आज कल के लड़कों को प्यार का सही मतलब ही पता नहीं होता है। उसके बाद भी प्यार प्यार रटते रहते हैं और जरा सी समस्या होने पर अपने पार्टनर को छोड़कर भाग जाते हैं यह प्यार नहीं होता है।

गमन का विलोम शब्द या गमन का विलोम , गमनका क्या होता है ? Gaman ka vilom shabd , Gaman ka vilom shabd kya hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *