Uncategorized

गरुड़ पुराण को घर मे रखना चाहिए या नहीं रखना चाहिए ?

गरुड़ पुराण घर में रखना चाहिए कि नहीं garud puran ko ghar mein rakh sakte hain ,गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के पुराणों में से एक है। यह पुराण भगवान विष्णु के अवतार गरुड़ के नाम पर रचा गया है। इस पुराण में विष्णु भगवान के चरित्र, महत्व, उपासना, पूजा विधि, धर्म, जीवन और मृत्यु आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है।

इस पुराण में सृष्टि के विषय में भी बताया गया है और इसमें संसार के सर्वोच्च लक्ष्य, मोक्ष के बारे में भी चर्चा की गई है। इस पुराण में अध्यात्मिक विषयों के अलावा धर्मिक और सामाजिक विषयों पर भी चर्चा की गई है।

इस पुराण में स्कंद पुराण, वामन पुराण, ब्रह्म पुराण, मार्कण्डेय पुराण और भविष्य पुराण आदि पुराणों से भी उद्धृतियां की गई हैं। गरुड़ पुराण एक बहुत महत्वपूर्ण धर्म ग्रंथ है जिसका पाठ धर्मिक और आध्यात्मिक ज्ञान को प्राप्त करने के लिए किया जाता है।

‌‌‌वैसे आपको बतादें कि गरूड  पुराण जो है वह आपको नेट के उपर आसानी से मिल जाएगा । आप इसकी फाइल को खोल कर पढ़ सकते हैं। यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । मैंने भी गरूड  पुराणा को पढ़ा है और सच मायेने मे यह चीजें बहुत से लोगों को बकवास लग सकती हैं। लेकिन इस पुराणा के अंदर कुछ भी झूठ नहीं है। ‌‌‌इसके अंदर बहुत कुछ सच दिया हुआ है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । यदि आप गरूड पुराण पढ़ते हैं तो इसके अनेक फायदे होंगे । और यह आपके जीवन की जो दिशा है उसको पूरी तरह से बदल देगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌जरूरी नहीं है कि किसी के मरने पर ही आप इसको पढ़े इसके अलावा भी आप एसे ही इसको पढ़ सकते हैं। इसके अंदर बहुत सी ज्ञान की बातें लिखी गई हैं जोकि आपके बहुत अधिक काम आएंगी । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

class="wp-block-heading">गरुड़ पुराण घर में रखना चाहिए कि नहीं

‌‌‌असल मे बहुत सारे लोग यह सवाल पूछते हैं कि क्या गरूड पुराण को घर के अंदर रखना चाहिए ? तो हम आपको बतादें कि आपको गरूड पुराण को घर के अंदर जरूर रखना चाहिए । यह सबसे अधिक जरूरी चीज होती है। और यह आपको जीवन की असलियत के बारे मे बताती है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसलिए आपको चाहिए कि ‌‌‌आप गरूड पुराण को अपने घर के अंदर ही सिर्फ नहीं रखना है वरन आपको इसको पढ़ते रहना होगा । यदि आप एक बार इसको पढ़ लेते हैं तो उसके बाद आपको बहुत सी चीजों का ज्ञान हो जाएगा । आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।

‌‌‌यह एक प्रकार की भ्रांति है कि गरूड पुराण को अपने घर मे नहीं रखना चाहिए । असल मे आपको गरूड पुराण को अपने घर के अंदर रखना चाहिए । यह सबसे अधिक जरूरी होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌असल मे बहुत से लोग गरूड पुराण के बारे मे यह कहते हैं कि यह बकवास है लेकिन हमने कभी नहीं कहा कि यह बकवास है क्योंकि हमारे कर्म इतने बुरे नहीं हैं कि हमे इसको बकवास कहने की जरूरत पड़े । लेकिन जो लोग बुरे कर्म करते हैं वे असल मे इस पुराण को पढ़कर डर जाते हैं और वो इसको बकवास कहने लग जाते हैं।

‌‌‌लेकिन उनके बकवास कहने या फिर ना कहने से सच्चाई नहीं बदल जाती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । क्योंकि जो सच्चाई है वह आज भी है और कल भी रहेगी । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌वैसे आपको बतादें कि जो गरूड पुराण है वह बहुत ही अच्छा पवित्र ग्रंथ । असल मे मुझे यह काफी अधिक पसंद आया । यदि आप इसको पढ़ेंगे तो यह आपको पसंद आएगा । असल मे ऐसा कहीं पर भी नहीं लिखा है कि गरूड पुराण को अपने घर मे नहीं रखना चाहिए । आप इसको घर मे रख सकते हैं। और इसके बारे मे यह कहा गया है कि ‌‌‌यदि कोई इंसान गरूड पुराण का पाठ कर लेता है तो वह सब पापों से मुक्त हो जाता है और वह पाप करना छोड़ देता है। क्योंकि गरूड पुराण के अंदर इस तरह की चीजों को लिखा गया है कि कुमार्गी लोग इनको पढ़कर बुरी तरह से भयभीत हो जाते हैं। अच्छे मार्ग पर चलने वालों के लिए गरूड  पुराण हमेशा अच्छा ही होगा ‌‌‌क्योंकि उनको अपने परिणाम का डर नहीं होता है। आप इस बात को समझ ‌‌‌सकते  हैं।

‌‌‌यदि आप मोक्ष जैसे विषयों से जुड़े हुए हैं तो उसके बाद आपको गरूड पुराण का पाठ करना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं। क्योंकि यह आपके लक्ष्य के लिए और तेजी से दिशा देगा ।

‌‌‌किसी की मौत पर गरूड पुराण का पाठ क्यों किया जाता है ?

दोस्तों असल मे क्या होता है कि जीवन के अंदर हम फालतू के कामों के अंदर काफी अधिक उलझे होते हैं। तो हम गरूड पुराण को कहां से पढ़ेंगे और सुनेंगे । फालतू काम करते हुए पता नहीं कब मौत आ जाती है। और मौत के बाद हमारी ‌‌‌अधूरी इच्छाएं काफी अधिक परेशान करने लग जाती हैं। इसकी वजह से हम काफी अधिक परेशान हो जाते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि घर के अंदर गरूड पुराण का पाठ किया जाता है तो जो प्रेत होता है वह उसको सुनता है। ‌‌‌क्योंकि जो प्रेत होता है वह 12 दिन घर के अंदर ही होता है। ऐसी स्थिति के अंदर गरूड  पुराण के अंदर लिखी गई बातों को वह सुनता है और ऐसा करने से उसकी आत्मा को शांति मिलती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌हालांकि हम आपको यही सजेशन देंगे कि आपको अपनी मौत से पहले इसको एक बार पढ़ना चाहिए ताकि मौत के बाद आपको इसको सुनाने की जरूरत ही ना पड़े आपको सब कुछ पता होगा तो फिर आपकी आत्मा किसी भी तरह से भटकेगी नहीं । ‌‌‌आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आप सब कुछ आज जरूरी चीजों को पढ लेते हैं तो मौत के बाद आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी ।

गरुड़ पुराण के फायदे

‌‌‌दोस्तों यदि हम गरूड  पुराण के कई सारे फायदे होते हैं। इसके बारे मे हम आपको बताने वाले हैं। दोस्तों गरूड  पुराण पढ़ने के आपको अनेक फायदे मिलते हैं। जिसके बारे मे हम यहां पर जिक्र करने वाले हैं तो आइए जानते हैं गरूड  पुराण के बारे मे विस्तार से आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌गरूड  पुराण के फायदे दिमाग को शांत करने मे

दोस्तों सबसे पहली बात हम जो फालतू की चीजें पढ़ते हैं उससे दिमाग शांत नहीं होता है । वरन यह काफी अधिक परेशान होता है। यदि आपका दिमाग शांत नहीं है तो फिर आपको गरूड  पुराण का पाठ करना चाहिए । ऐसा करने से आपका दिमाग शांत हो जाएगा । इसके बारे मे ‌‌‌आपको पता होना चाहिए । असल मे दिमाग को शांत करने मे यह काफी अधिक उपयोगी होता है। मेरा खुद का अनुभव है कि यह दिमाग को शांत कर सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌अक्सर जिन लोगों के दिमाग के अंदर उथल पुथल मची रहती है उनके लिए गरूड  पुराण काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌गुरूड़ पुराण के फायदे जिदंगी के रियल सत्य के बारे मे बताता है

असल मे आपको यह पता होना चाहिए  कि आज भी बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जोकि झूठ के अंदर जीते हैं। यदि आप भी झूठ के अंदर जीते हैं तो एक बार आपको गरूड  पुराण का पाठ करना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं। ‌‌‌क्योंकि जब आप गरूड  पुराण का पाठ करते हैं तो आपको एक अलग ही प्रकार से जीवन के सत्य के बारे मे पता चलता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इंसान जब झूठ के अंदर जीता है तो उसके लिए कई सारी परेशानियां होती हैं। इसलिए किसी भी इंसान को झूठ के अंदर नहीं जीना चाहिए ।

‌‌‌असल मे आपको बतादें कि गुरूड़ पुराण आपके जीवन की असली सच्चाई को आपको दिखाने का काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि आपको अपने जीवन की असली सच्चाई चाहिए तो यह पढ़ें ।

‌‌‌आत्मा की गति के बारे मे बताता है गरूड  पुराण

दोस्तों आत्मा के बारे मे भले ही बहुत से लोग विश्वास नहीं करते हैं। लेकिन आपको बतादें कि आत्मा होती है। और गरूड  पुराण यदि हम पढ़ते हैं तो ऐसा करने से यह आपको आत्मा की गति के बारे मे बताने का काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌और हम सब वैसे भी कोई शरीर नहीं हैं हम सब तो आत्मा ही हैं। और आपको बतादें कि गुरूड़ पुराण आत्मा के बारे मे बताने का काम करता है। सबको आत्मा के बारे मे पता ही होना चाहिए । तो इस तरह से गरूड  पुराण को पढ़ने से इंसान को आत्मा के बारे मे गति का ज्ञान हो जाता है।

‌‌‌गुरूड़ पुराण पढ़ने के फायदे पाप कर्म कटते हैं

दोस्तों यदि हम गरूड  पुराण के फायदे के बारे मे बात करें तो आपको बतादें कि गरूड  पुराण के पढ़ने की वजह से पाप कर्म कटते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌आपको पता ही है कि इंसान के जीवन के अंदर कई सारे पापकर्म होते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं। और पापकर्म की जो समस्या होती है वह सभी के साथ होती है। असल मे कर्म फल के सिद्धांत के अनुसार आप जैसा कर्म करते हैं आपको उसका वैसा ही फल मिलता है।

‌‌‌गरूड  पुराण के अनुसार जब आप उसे पढ़ते हैं तो इसका फायदा यह होता है कि आपके पाप कटते हैं । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप समझ सकते हैं।

‌‌‌इसका कारण यह है कि इसकी मदद से आपको चीजों का ठीक तरह से ज्ञान होता है। इसकी वजह से आपके पाप कर्म कट जाते हैं। आपको यह अच्छी तरह से पता चल जाता है कि असली कर्ता कौन है ? और नकली कर्ता कौन है ?

‌‌‌बुरे कर्म करने वालों की गति के बारे मे जानकारी

दोस्तों यदि हम गरूड  पुराण की बात करें तो गरूड  पुराण के अंदर बुरे कर्म करने वाले इंसानों की गति के बारे मे बताया गया है। इसके अनुसार जो इंसान बुरे कर्म करते हैं उनके प्राण अंत मे मल द्धार से निकते हैं और उसके बाद उनकी आत्मा को यमदूत पासे के ‌‌‌अंदर बांध लेते हैं और उसके बाद आग बरसात और न जाने कितनी तरह की पीड़ा उनको दी जाती है। इस तरह से किस तरह से बुरे कर्म करने वालों को यमलोक के अंदर या यममार्ग के अंदर सजाएं दी जाती हैं। इसके बारे मे बताया गया है।

‌‌‌असल मे जो लोग बुरे कर्म करते हैं उनको एक बार यह पुराण अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए । क्योंकि यदि वे इसको एक बार अच्छी तरह से पढ़ लेंगे तो उसके बाद उनके मन मे बुरा कर्म करने की इच्छा फिर से नहीं होगी । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌और यही कारण है कि बुरा कर्म करने वाले लोग गरूड  पुराण को बकवास कहते हैं । इसका कारण यह है कि उनके अंदर डर बना रहता है कि उनकी गति क्या होगी ? क्योंकि उनके कर्म ही इतने बुरे होते हैं ? आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌आत्मा की शांति के लिए

दोस्तों आपको जैसा कि हमने उपर बताया कि गरूड  पुराण का पाठ आत्मा की शांति के लिए किया जाता है। और यदि कोई इंसान मर जाता है तो गरूड  पुराण का पाठ करना चाहिए । ऐसा करने से जब मरा हुआ इंसान इस पुराण को सुनता है तो उसकी आत्मा को शांति मिलती है। ‌‌‌लेकिन हम आपको यही सजेशन देंगे कि इंसान को मरने से पहले ही गरूड  पुराण को पढ़ाया जाना चाहिए । यही सबसे अधिक जरूरी होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌गरूड पुराण के फायदे मोक्ष के लिए

दोस्तों वैसे तो दुनिया के अंदर बहुत सारी चीजें हैं लेकिन असल मे सबकुछ बकवास ही है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। ‌‌‌और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । दोस्तों मोक्ष के बारे मे यदि आपको जानना है तो आपको कम से कम गरूड  पुराण का पाठ करना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । ‌‌‌जा लोग मोक्ष प्राप्त करना चाहते हैं उनको गरूड  पुराण का पाठ जरूर ही करना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

Recent Posts

  • Uncategorized

सांड को रोटी खिलाने से मिलते हैं यह फायदे

सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…

7 hours ago
  • Uncategorized

धैर्य का विलोम शब्द क्या है Dhairy ka vilom shabd kya hai ?

धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…

1 day ago
  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

1 day ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

1 day ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

1 day ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

1 day ago