गर्व का पर्यायवाची शब्द या गर्व का समानार्थी शब्द (garv ka paryayvachi shabd ya GARV ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।
1. अहंकार (ahankaar)
2. गुमान (gumaan)
3. हेकड़ी (hekdi)
4. अभिमान (abhimaan)
5. गुरूर (gurur)
6. अहंभाव (ahambhav)
7. घमंड (ghamand)
8. दंभ (dambh)
9. अकड़ (akad)
10. शेख़ी (shekhi)
11. अहंमन्यता (ahammanyata)
12. अहं (aham)
13. डींग (ding)
14. अहंकृति (ahankriti)
15. अहंवाद (ahamvaad)
16. आपा (aapa)
17. गर्व (garv)
18. दर्प (darp)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
गर्व | अहंकार, गुमान, हेकड़ी, अभिमान, गुरूर, अहंभाव, घमंड, दंभ, अकड़, शेख़ी, अहंमन्यता, अहं, डींग, अहंकृति, अहंवाद, आपा, गर्व, दर्प । |
गर्व in Hindi | ahankaar, gumaan, hekadee, abhimaan, guroor, ahambhaav, ghamand, dambh, akad, shekhee, ahammanyata, ahan, deeng, ahankrti, ahanvaad, aapa, garv, darp . |
गर्व in English | arrogant, conceited, haughty, proud, pretentious, dignified |
महत्वपूर्ण | गरूर, अभिमान, गुमान, घमंड, और अहंकार आदी । |
दोस्तो गर्व का अर्थ होता है अभिमान, या घमंड ।
दोस्तो जब किसी के पास धन दौलत आ जाती है तो उसके लिए कहा जाता है उसके अंदर अभिमान आ जाता है वह धनके कारण से अपने आप को बड़ा मानने लग जाता है और जो लोग उससे धन के मामले में छोटे होते है उन्हे वह तुछ समझने लग जाता है तो इस तरह के लोगो के अंदर गर्व होता है ।
वैसे जब बेटा कुछ ऐसा काम कर देता है जो की प्रसंसा के काबिल होता है तब भी माता पिता को गर्व होता है । कहने का मतलब यह है की गर्व जो होता है उसका अर्थ अभिमान या गुमान से होता है । और इसके अर्थ को समझने के लिए आप कुछ इस तरह से प्रयोग कर सकते है —
वह जिसे हम घमंड कहते है गर्व होता है ।
वह जिसे हम गुमान कहते है गर्व होता है।
वह जिसे अभिमान के रूप में जाना जाता है गर्व होता है ।
वह जो गरूर कहा जाता है गर्व होता है।
तो कुल मिलकार यह कहा जा सकता है की गर्व के पर्यायवाची शब्दो को ही इसका अर्थ कहा जाता है।
पिता के धनवान बन जाने के कारण से राहुल को गर्व हो गया ।
जब से महेश नोकरी लगा है तब उसे उसके माता पिता को गर्व हो चुका है ।
बेटे के सफल हो जाने के कारण से माता पिता को गर्व होता है ।
अगर तुम जीवन में सफल हो जाओ तो हमे तुम पर बहुत गर्व होगा ।
दोस्तो जब भी घमंड की बात आती है तो रावण की बात की जाती है । क्योकी रावण के बारे में यह कहा जाता है की रावण अपने बुरे कार्यों के कारण से नहीमरा था बल्की वह अपने मैं के कारण से मरा था । यानि जब किसी व्यक्ति के अंदर मैं आ जाता है तो उसका विनाश हो जाता है और इस बारे में हमे रावण से समझने को मिल सकता है ।
रावण के जितना शक्तिशाली तो राम स्वयं भी नही थे और रावण के शक्तिशाली और ज्ञानी होने के कारण से ही रावण के अंदर अंहकार आ चुका था और उन्हे लगने लगा था की उन्हे कोई मार तक नही सकता है वह देवो से भी बढकर है और इसी मैं के कारण से रावण का अंत हो गया था ।
तो इस बात से आपको बताना चाहते है की घमंड या अंहकार जो होता है उसे ही गर्व कहा जाता है जो की मानव के विनाश का कारण माना जाता है ।
जिसके कारण से दोस्तो हम ही नही बल्की बहुत से लोग है जिनके द्वारा कहा जाता है की व्यक्ति को कभी भी अपने आप पर गर्व नही करना चाहिए क्योकी कब विनाश हो जाए इस बारे में कहा जा नही सकता है ।
अगर किसी के पास अपार धन है तोइस कारण से घमंडी नही बनना चाहिए क्योकी अगर घमंडी बना जाएगा तो वह धन कभी भी नष्ट हो सकता है । तो इस तरह से गर्व को अंहकार कहा जाता है।
हमने गर्व के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे हमेशा के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …
रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…