gay aur bhains ki nazar kaise utare गाय भैंस की नजर उतारने का टोटका के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं तो आइए जानते हैं। इसके बारे मे ।दोस्तों आपको पता ही है , कि नजर सिर्फ इंसानों को ही नहीं लगती है। असल मे नजर जानवरों को भी लग जाती है। और जब गाय या भैंस को नजर लग जाती है , तो फिर काफी बड़ी समस्या होती है। और उनका दूध कम हो जाता है। और कई बार तो गाय या भैंस खाना पीना बंद कर देती है। असल मे गाय और भैंस को नजर लग जाए तो आप कई सारे उपाय कर सकते हैं। जिसकी वजह से आपकी गाय या भैंस के उपर जो नजर लगने से बुरा असर पड़ा है , वह दूर हो जाता है। तो आइए जानते हैं , कि गाय या भैंस को नजर लगने पर क्या क्या किया जा सकता है ? असल मे बहुत से लोगों को लगता है कि नजर वजर कुछ नहीं होता है सब कुछ अंधविश्वास है। लेकिन ऐसा नहीं है। यहां पर सब कुछ जो आपको दिख रहा है । उससे खास प्रकार की तरंगे निकलती हैं। या कहें कि सब कुछ तरंगों का खेल होता है। जब पशु को नजर लगती है , तो किसी दूसरे की ताकतवर तरंगे पशु की तरंगों को प्रभावित करती हैं। जिसकी वजह से उसका सिस्टम गड़बड़ा जाता है। जब आप किसी चीज को बार बार एकाग्रता के साथ देखते हैं , खास कर अलग किस्म की उर्जा के साथ , तो उसको नुकसान होता है। आपने सुना नहीं कि हम जैसा सोचते हैं , वैसा ही होता है , तो यहां पर नजर लगने का सिद्धांत आपको समझ आया होगा ।
दोस्तों आपको बतादें कि गाय और भैंस की नजर उतारने के कई सारे तरीके हो सकते हैं। इसके अंदर एक तरीका यह है कि गेहूं , ज्वार और बाजरे के आटे को आपको मिक्स करना है। और इसकी एक रोटी बनानी है। फिर इस रोटी को काले कोयले होने तक पकाना है। फिर इसको अच्छी तरह से कूट लेना होगा ।उसके बाद इसको आप गाय और भैंस को पिला सकते हैं। ऐसा करने से आपकी गाय या भैंस है । उसकी नजर उतर जाएगी ।
गाय और भैंस की नजर को उतारने का यह एक पूरी तरह से अलग तरीका है। इसके अंदर आपको गाय के गोबर का एक चोमुखी दीपक को बना लेना होगा । और उसके बाद उस दीपक के अंदर तिल के तेल का प्रयोग करना होगा । और उस के अंदर आपको एक रूई की बत्ती बना लेनी होगी । और उसको आपको गाय या भैंस के थान के अंदर जला देना होगा । जब आप दीपक जलाएंगे तो आपकी गाय या भैंस की नजर उतर जाएगी । याद रखें चौमुखी दीपक के अंदर आपको चार बत्ती जलानी होगी । और इस टोटके को आपको मंगलवार के दिन या फिर शनिवार के दिन करना चाहिए ।
दोस्तों यदि आपके पशु को नजर लग गयी है। और इसकी वजह से आप काफी अधिक परेशान हैं , तो आप यह उपाय कर सकते हैं। इसके अंदर आपके करना यह है कि पशु को अभिमंत्रित मौली बांध सकते हैं। यदि आपको इसके बारे मे जानकारी नहीं है , तो आप आस पास के मंदिर मे जा सकते हैं। वहां पर आप जाकर बता सकते हैं , कि उनके पशु को नजर लग गई है। इसलिए तांती वैगरह वह आपको दे सकता है। इसके अलावा यदि आपने हाल ही मे होम वैगरह करवाई है , तो उस होम से निकले मौली को भी आप पशु को बांध सकते हैं। जिससे कि नजर दूर हो जाएगी ।
दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले एक नींबू लेना है। उसको पशु के उपर से 7 बार उतार लेना है। और उसके बाद किसी चौराहे पर लेकर जाना है। और वहां पर उसके दो टुकड़े करके वापस आ जाना है। बिना पीछे मुड़े । यदि आप ऐसा करते हैं , तो भी पशु की नजर उतर जाती है। यह एक छोटा मोटा उपाय है ।
दोस्तों मंदिरों के अंदर कलश को रखा जाता है। तो यदि आपके पशु को नजर लग गई है , तो आपको किसी मंदिर के अंदर जाना है। और वहां से आपको भभूत और कलश का पानी लेकर आना है। उस कलश के पानी के अंदर दो चुटकी भभूत को डालना है। और पशु को पिला देना है। दिन मे यदि आप तीन बार ऐसा करते हैं , तो ऐसा करने से भी पशु की नजर उतर जाती है। याद रखें , कई बार यह तरीका काम भी नहीं करता है , ऐसी स्थिति के अंदर कौनसा तरीका आपके लिए काम करेगा ? इसके बारे मे कहा नहीं जा सकता है।
दोस्तों यदि आपको लगता है , कि आपके पशु को नजर लग चुकी है , तो आपको यह उपाय करना चाहिए । यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । बड़ा ही सरल सा उपाय है , इसके अंदर आपको लहसुनए बाकए राईए नमकए प्याज के छिलके एवं सूखी लाल मिर्च आपको लेनी है। और फिर पशु के उपर से 7 बार उतार कर चुल्हे के अंदर डालनी होगी । माना जाता है , कि यदि आप ऐसा करते हैं , तो फिर पशु को नजर लगने की जो समस्या है वह काफी कम हो जाएगी । या ठीक हो जाएगी
आमतौर पर इस तरह के टोटके इंसानों पर नजर लगने पर किये जाते हैं। लेकिन आप इन टोटकों का प्रयोग पशुओं के लिए भी कर सकते हैं। आपको किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी । आप इस बात को समझ सकते हैं।
दोस्तों यदि आप गाय और भैंस की नजर उतारना चाहते हैं , तो इसके अंदर गूगल धूप भी काफी अधिक फायदेमंद होती है। गूगल धूप वही है , जोकि हमारे घरों के अंदर प्रयोग मे ली जाती है। उसको आपको गाय या फिर भैंस के आगे जलाना होगा । और उसकी धूनी देनी होगी । यदि आप ऐसा करते हैं , तो गाय और भैंस की नजर काफी आसानी से उतर जाएगी । आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि आपके घर मे गूगल धूप नहीं है या लोबान नहीं है , तो आप बाजार से इसको खरीद सकते हैं। और उसके बाद प्रयोग मे ले सकते हैं।
दोस्तों यदि आपकी गाय और भैंस को बुरी नजर लग गयी है , तो आप एक ताबीज बनवा सकते हैं। यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । आप ताबीज को बनाने के लिए किसी तांत्रिक को संपर्क कर सकते हैं , जोकि इस तरह के काम करता है। जब आप अपनी भैंस को यह ताबीज पहना देते हैं , तो उसके बाद उसको नजर लगने के चांस काफी कम हो जाते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। यही आपके लिए सही होगा ।
नजर के डोरे या ताबीज बनाने वाले लोग आपके आस पास ही मिल जाएंगे आप उनके पास जा सकते हैं। और आप उनसे एक ताबीज बना सकते हैं।
दोस्तों यदि गाय और भैंस को काफी अधिक नजर लगती है , तो उसके गले के अंदर एक काले रंग की चप्पल लटका देना चाहिए । यदि आप ऐसा करते हैं , तो नजर नहीं लगेगी । जब भी कोई गाय या भैंस को देखने की कोशिश करेगा , तो चप्पल को देखकर उसकी नजर कमजोर हो जाएगी । और वह आपकी गाय और भैंस से नजर हटा लेगा । यह एक पुराना तरीका है। लेकिन यदि आपकी गाय या भैंस को बार बार नजर लगने की समस्या है , तो यह तरीका आप उपयोग मे ले सकते हैं। आपको काफी अधिक फायदा होगा ।
दोस्तों यदि पशु को नजर लग जाती है , तो इसके अंदर ज्वार की रोटी भी काफी अधिक फायदेमंद होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसके लिए करना यह है कि एक ज्वार की रोटी को बनाना है। फिर इस रोटी को एक तरफ से सेकना होगा । और रोटी को चौपड़कर आपको उसके उपर पीला धागा लपेट कर 7 बार गाय के उपर से उताकर किसी काले कुत्ते को खिला देना चाहिए । यदि ऐसा किया जाता है , तो गाय की नजर दूर हो जाती है।
दोस्तों यदि आप गाय और भैंस की नजर को उतारना चाहते हैं , तो यह तरीका प्रयोग मे लिया जा सकता है। इसके लिए करना यह है कि गेंहू के आटे का दीपक बनाएं और उसके अंदर काले धागे की बत्ती बनाएं । फिर दीपक के अंदर तेल डालें और फिर दो मिर्च अपनी गाय आ भैंस के उपर से उतार लें । और इस दीपक की लौ के उपर रख देना चाहिए । ऐसा करने से काफी अधिक फायदा होगा । और जो नजर लगने की समस्या है , वह दूर हो जाएगी ।
दोस्तों गांव और शहर के अंदर कुछ इस तरह के लोग होते हैं , जो यदि किसी को नजर लगी हो और उसकी तरफ थुक दें , तो ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जाता है। हमारे गांव के अंदर भी एक दो इस तरह के लोग पहले थे । हालांकि अब उनकी मौत हो चुकी है। जब किसी गाय और भैंस को नजर लग जाती थी तो भी वे आते थे । और उनके थुकने का असर काफी गहरा पड़ता था । यदि आपके गांव के अंदर या शहर के अंदर इस तरह के कोई इंसान हैं , तो आप उनको लेकर आ सकते हैं। और अपनी गाय या भैंस की नजर को उतरवा सकते हैं।
दोस्तों यदि किसी जानवर को भी नजर लग गयी है , तो इसके लिए आप एक छोटा सा उपाय कर सकते हैं।इसके लिए दूध को आपको अपनी गाय और भैंस के उपर से उतारना होगा । और फिर इस दूध को कुत्ते को दे देना होगा । यदि आप ऐसा करते हैं , तो काफी अधिक फायदा होगा और आपकी गाय की जो नजर की समस्या थी। वह अपने आप ही दूर हो जाएगी ।
दोस्तों यदि गाय को नजर लग गयी हो तो आप यह उपाय कर सकते हैं। यह उपाय आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसके लिए फिटकरी की एक डली लें । और थोड़ी सी आपको पीली सरसों को लेना होगा । उसके बाद गाय के उपर से इन सब चीजों को 7 बार उतारें । उसके बाद यदि आप इनको चुल्हें मे या आग मे डाल देते हैं। तो गाय की नजर दूर हो जाती है। यह एक अच्छा उपाय है। इसके लिए आपको अधिक कुछ करने की जरूरत नहीं है। और ना ही आपको किसी तरह के मंत्र की इसके अंदर जरूरत पड़ती है।
इस तरह से दोस्तों गाय या भैंस की नजर आप उतार सकते हैं। इसके अलावा भी बहुत सारे टोटके होते हैं जैसे कि नजर का झाड़ा भी होता है। लेकिन झाड़ा हर कोई इंसान नहीं लगा सकता है। झाड़ा लगाने के लिए मंत्र के बारे मे सही तरह से पता होना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । झाड़ा हर कोई नहीं लगा सकता है। जिसका मंत्र पहले से ही सिद्ध किया हुआ होता है , वही झाड़ा लगा सकता है।
गाय और भैंस की नजर उतारने के मंत्र के बारे मे जाना हम उम्मीद करते हैं , कि आपको यह पसंद आएगा । यदि आपका कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे ।
हँसना का विलोम शब्द या हँसना का विलोम , हँसना का उल्टा क्या होता है…
ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…
साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…
परिवार का विलोम शब्द या परिवार का विलोम , परिवार का उल्टा क्या होता है…
भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…
बुद्धि का विलोम शब्द या बुद्धि का विलोम , बुद्धि का उल्टा क्या होता है…