गाय का पर्यायवाची शब्द या गाय का समानार्थी शब्द (gay ka paryayvachi shabd / gay ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में बडी ही सरल भाषा और विस्तार से जानेगे । ताकी विद्यार्थी को आसानी से समझ में आ जाए और वह अपने जीवन में भूल न सके ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
गाय | माहेयी, सुरमी, गोरू, हिंदुमाता, श्रृंगिणी, अघन्या, अर्जुनी, रोहिणी, गौ, गौंवत्री, उस्त्रा, धेनु, सौरमेयी, पयस्विनी, अघ्ना, दोग्घी, भद्रा, गोंवी, भूरिमही, माहेन्द्री, इज्या, दोग्घ्री, कल्याणी, पावनी, गोरी, महा, दिडा, सरस्वती, बहुला, अही, अदिति, इला, जगती, शर्करी । |
गाय in Hindi | maheyi, surami, goroo, hindumata, shrrngini, aghanya, arjuni, rohini, gau, gaunvatri, ustra, dhenu, saurameyi, payasvini, aghna, dogghi, bhadra, gonvi, bhoorimahi, mahendri, ijya, dogghri, kalyani, pavani, gori, maha, dida, sarasvati, bahula, ahi, aditi, ila, jagati, sharkari . |
गाय in English | Cow. |
एक ऐसा मादा पालतू पशु जो की दुध देता है और सांड की माता होती है गाय कही जाती है । यह गाय वही होती है जिसे हिंदू धर्म में गौमाता के नाम से जाना जाता है । हिंदू धर्म में कहा जाता है की गाय माता की उत्पति समुद्रमन्थन से हुई थी । इस तरह से कहा जा सकता है की गाय के अनेक अर्थ है जो है –
दोस्तो वर्तमान में जहां पर मनुष्य का जीवन है वही पर गाय का भी महत्व बना हुआ है । क्योकी मानव दूध और दूध से बनने वाले उत्पादो का उपयोग करता है वह सभी गाय के दूध से ही बनता है । क्योकी कहा जाता है की 90 प्रतिशत दुध गाय से ही उत्पन्न होता है । इस कारण से यह कहना गलत नही होगा की जहां पर दूध का उपयोग होता है वहां पर गाय का महत्व होता है ।
मगर गाय एक तरह की नही होती है बल्की गाय अनेक तरह की होती है और अलग अलग जगहो पर पाई जाती है । साथ ही अलग अलग मात्रा में दुध का उत्पादन करती है । इस तरह से गाय निम्न प्रकार की होती है –
नीदरलैंड, जर्मनी, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस आदी देशो में इस तरह की गाय को रखा जाता है । इस गाय का उपयोग दूध के लिए होता है ।क्योकी यह गाय अधिक मात्रा में दूध का उत्पादन करती है । इसी कारण से इस गाय का उपयोग डेयरी उत्पाद में किया जाता है । इसके अलावा गाय का मास भी बहुत खाने में काम में आता है । जिसके कारण से बहुत से देशो में इसका मास भी खाया जाता है । यूरोप में विभिन्न तरह की गाय में से इस तरह की गाय की सख्या 60 प्रतिशत होती है ।
यह भी एक गाय होती है जो की देखने में काली और लाल का मिश्रण होता है। इसके अलावा गाय के जो थन होते है उसका रंग सफेद होते है । यह गाय दुनिया में ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका आदी देशो में पाई जाती है। मगर गाय का उद्गम देश स्कॉटलैंड होता है । गाय का उपयोग मुख्य रूप से दूध के लिए होता है । इस गाय के मादा और नर का वजन क्रमश 650 – 1000 किलोग्राम तक देखने को मिल जाता है ।
यह गाय देखने में लाल सफेद रंग की होती है । दरसल इस गाय का शरीर लाल रंग का होता है और इसका चेहरा कुछ सफेंद रंग का होता है । इसके साथ ही थन भी सफेद रंग के देखे जा सकते है । अगर इस गाय के वजन की बात करे तो गाय का वजन 1200 एलबीएस से लेकर 1800 एलबीएस तक हो सकता है ।
आकड़ो के आधार पर बताया जाता है की यह गाय काफी अधिक अच्छी होती है और दूध उत्पादन की क्षमता रखती है। जिसके कारण से ही आज यह गाय दुनिया में 50 से भी अधिक देशो में देखने को मिल जाती है । क्योकी दुध की आज जरूरत लगभग सभी देशो को है और यह गाय उस दूध की कमी को पूरा करती है।
इस गाय का रंग सफेद और लाल होता है । क्योकी सफेद रंग के कुछ धब्बो के साथ लाल रंग होता है । यह गाय भारी मात्रा में दूध देने की क्षमता रखती है । कहा जाता है की यह गाय दुनिया में काफी पुरानी है और आज इसका उपयोग काफी अधिक होता है । इसके अलावा गाय का उपयोग मास के लिए भी किया जा सकता है ।
इस गाय का उद्गम देश फ्रांस है । मगर आज यह अन्य देशो में भी फैल चुकी है । इसका मुख्य कारण गाय के गोमांस का होता है। बताया जाता है की दुनिया में यह गाय 80 देशो में पाई जाती है । बताया जाता है की इस गाय के मादा और नर का वजन क्रमश 650 – 1300किग्रा तक होता है । वर्तमान में इस गाय को पालने का केवल एक ही कारण होता है और वह गोमांस होता है ।
यह गाय अमेरिकी नस्ल की होती है । इस गाय का दूध इतना अधिक उपयोगी था की इसके दूध से अच्छी मात्रा में पनीर बनाया जा सकता था । मरग आज ऐसा नही है । क्योकी इस गाय में अब ऐसा नही रहा है । क्योकी इस गाय में अब इतना अधिक दूध देने की क्षमता नही रही है । इसका मुख्य कारण मसौदे और गोमांस का था ।
क्योकी जैसे जैसे इस गाय का उपयोग गोमांस के लिए होने लगा तो गाय नष्ट होने लग गई थी । वर्तमान में इन गायो को संयुक्त राज्य अमेरिका में देखा जाता है ।
इस गाय का उद्गम देश स्कॉटलैंड था । मगर आज इस गाय का उपयोग अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया में होने लगा है । क्योकी इस गाय का उपयोग गौमास के लिए किया जाता है। जिसके कारण से गाय का निर्यात होने लगा । देखने में गाय काले रंग की होती है और यह कद में छोटी होती है । इसके अलावा इस गाय का धुंधला काला रंग भी हो सकता है । गाय के नर पशु का वजन 1700-2300 पाउंड होता है।
यह गाय आपको लगभग सभी देशो में देखने को मिल सकती है । क्योकी यह गाय अंतरराष्ट्रीय नस्ल की गाय होती है । जो देखने में लाल और भूरे रंग की होती है । ऐसा बताया जाता है की यह गाय ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त राज्य अमेरिका की उद्गम नस्ल होती है। इस गाय का मुख्य उपयोग गौमांस के लिए होता है । जिसके कारण से गाय का काफी अधिक निर्यात हुआ था । इसके साथ ही कुछ देशो में इस गाय का उपयोग दूध उत्पादन के लिए भी होता है ।
इस गाय का उद्गम देश स्कॉटलैंड है । जो देखने में काली और सफेद रंग की होती है । बताया जाता है की इस गाय का उपयोगा गौंमास के लिए ही होता है । यह वही गाय होती है जिसे पाडा गाय या सुअर गाय के नाम से जाना जाता है । इस गाय का वजन 450 से लेकर 1000 तक हो सकता है । हालाकी नर और मादा का अंतर अलग अलग होता है । नर का वजन अधिकतम 1000 किलोग्राम तक हो सकता है । जबमी मादा का वजन 750 तक हो सकता है ।
बताया जाता है की यह गाय अमेरिकी नस्ल की गाय होती है । जिसका उपयोग गौमास के लिए होता है । हालाकी धिरे धिरे यह गाय अन्य देशो में देखी जाने लगी थी ।
यह एक स्वदेशी नस्ल की गाय होती है । इस तरह की गाय का उपयोग अत्यधिक रूप से सांडो से लडाई कराने के लिए होता है । क्योकी इस गाय को ताकत और आक्रामकता के रूप में जाना जाता है । बताया जाता है की गाय काफी बलवान होती है । इस तरह की गाय का पालन किसानों के द्वारा किया जाता है । आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह गाय भारत के आंध्र प्रदेश राज्य में देखी जा सकती है ।
यह इतालवी नस्ल की गाय होती है जो की सफेद रंग की होती है । बताया जाता है की यह गाय बड़ी गाय की श्रेणी में आती है । साथ ही दुनिया में जितनी भी प्रकार की गाय है जिन्हे पुरानी गाय कहा जाता है उसी श्रेणी में इस गाय को रखा जाता है । इस गाय का उपयोग मसौदा और बीफ के लिए होता है ।
जर्मनी देश में यह गाय उत्पन्न हुई थी । यह गाय दूध अच्छी मात्रा में दे सकती है । जिसके कारण से इसका उपयोग दूध के लिए किया जाता है । इसके अलावा इस गाय का उपयोग बीफ और ड्राफ्ट पावर के लिए भी होता है । समय के साथ ही इन गाय की सख्या में कमी देखने को मिली है । नर गाय का वजन 1200 किलोग्राम होता है। और वही मादा का वजन 800 किलोग्राम होता है ।
यह एक छोटी नस्ल की गाय होती है । जिसके सिंग काफी अधिक बड़े होते है । इस गाय का रंग भूरा और पीला होता है । समय के साथ ही इस गाय का निर्यात हुआ और यह गाय स्पेन में चली गई । बताया जाता है की गाय दूध देती है जिसके कारण से इस गाय का उपयोग दूध के रूप में होता है । इसके साथ ही मास के लिए भी इस गाय का उपयोग होता है ।
इस तरह से गाय के पर्यायवाची शब्द या गाय के समानार्थी शब्द होते है । जो की हमने बडी ही सरल भाषा में जाना है।
सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …