गायब होने का बंगाली मंत्र gayab hone ka mantra के बारे मे जानकारी ,दोस्तों आपको बतादें कि तंत्र मंत्र की दुनिया के अंदर अनेक रहस्य भरी चीजें होती हैं। जिसके बारे मे आपको पता नहीं है। लेकिन आपको बतादें कि तंत्र मंत्र के अंदर गायब होने के तरीके भी मौजूद हैं। आपने प्राचीन कहानियां रामायाण आदि के अंदर सुना होगा कि रावण गायब हो सकता था । असल मे इन सबके लिए काफी विकट साधना करनी पड़ती है। लेकिन आजकल के लोग विकट साधना करने के लिए तैयार नहीं हैं। तो ऐसी स्थिति के अंदर इन मंत्र को दोष देना पूरी तरह से गलत होगा । आपको बतादें कि गायब होने का मंत्र यदि आप गुरू के परामर्श से सही तरह से प्रयोग करते हैं , तो यह आपके लिए कुछ फायदा दे सकता है। नहीं तो यह आपके लिए कोई भी फायदा नहीं देगा । और आप बस किताबों के अंदर ही पढ़ पाएंगे । आप इस बात को समझ सकते हैं।इस लेख के अंदर हम आपको गायब होने के कुछ मंत्र के बारे मे बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप गायब हो सकते हैं। लेकिन इस तरह का किसी भी मंत्र का प्रयोग करने से पहले आपको एक बार अपने गुरू से परामर्श कर लेना चाहिए । और उसके बाद ही प्रयोग करना चाहिए । नहीं तो फायदे की बजाय नुकसान होने का डर रहता है।
तो आइए जानते हैं गायब होने के मंत्र के बारे मे ।
दोस्तों शिव मंत्र के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही होंगे। सबसे पहले अपने गुरू से परामर्श लेने के बाद आपको शिव मंत्र को सिद्ध कर लेना होगा । उसके बाद 108 मंत्रों से चर्व के दांत को दाहिने बाजू के अंदर बांधना चाहिए । यदि आप ऐसा करते हैं , तो आप गायब हो सकते हैं। हालांकि गुरू के परामर्श के बिना यह तरीका भी असफल होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
मंत्र से अभिमंत्रित करके घघू की चर्बी का आपको काजल बनाना होगा । और उसके बाद उस काजल को आपको अपनी आंखों मे लगाना होगा । यदि आप उस काजल को अपनी आंखों मे लगाते हैं तो ऐसा करने से आपके अंदर गायब होने की शक्ति आ जाती है। यह एक अच्छा उपाय है। लेकिन बिना गुरू के परामर्श के नहीं किया जाना चाहिए ।
दोस्तों घघू के नेत्र और आंत को सरसों के तेल मे घोटकर बदन पर मालिश करें । और ऐसा करने से मनुष्य गायब हो जाता है। हालांकि यह कोई मंत्र नहीं है। लेकिन यह एक रसायनिक तरीका है। जिसकी मदद से इंसान गायब हो सकता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
हालांकि इन तरीकों से इंसान पूरी तरह से गायब नहीं हो पाता है। बस उपरी परत गायब हो जाती है। और अंदर का हांड मांस नजर आता है।
रविवार के दिन अमावस्या को कृष्ण चौदस हो तो उस दिन घघू को पकड़कर उसका पेट फाड़ कर उसका विषा निकालकर उसका दीपक जलाएं । उसके बाद घूघू की चर्बी का तेल की मदद से काजल उपाड़ें और फिर इसको नग्न आंखों पर आपको लगाना होगा । उसके बाद काजल को सुरक्षित रखते हैं। धूप दें और 108 बार मंत्र का जाप करें । उसके बाद किसी की अधजली लाश पर बैठकर घूघू को सामने रखें और ध्यानमग्न होकर समधी मे चले जाएं ।इस तरह ेस आपको एक घंटे तक रहना होगा । ऐसा करने से वह घघू का काजल काफी अधिक प्रभावी हो जाता है। हालांकि इस तरह की साधना करना काफी कठिन होता है। और शून्य समाधी को जो जानता है। वह वैसे भी यह सब करना पसंद नहीं करेगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।
दोस्तों ओम नमो नारायणाय सिद्धिं कुरू कुरू स्वाहा । यह एक गायब होने का मंत्र होता है। और यदि आप इसको एक लाख बार जाप कर लेते हैं , तो उसके बाद यह मंत्र सिद्ध हो जाता है। और फिर ओम परंब्रह्रा परमात्ने नम तंत्र सिद्ध कुरू कुरू स्वाहा । इस मंत्र को आपको 108 बार जाप करना होगा । उसके बाद फालगुन मास मे खंजन पक्षी के घोंसले मे दाना पानी को रख देना होगा । फिर भाद्रप्रद माह तक यह रखें । उसके बाद जब शिखा निकल आती है , तो वह घोसले मे ही अद्रश्य हो जाता है। उसके बाद हाथ को टटोल कर उसकी पूंछ काट लेनी चाहिए ।उस पूंछ को त्रिलोह मे ताबीज बनाकर रखने से इंसान गायब हो जाता है।
नहीं गायब होने का तरीका बिना गुरू के नहीं किया जा सकता है। इस तरह की साधना को करने के लिए आपके पास गुरू का होना काफी अधिक जरूरी हो जाता है। यदि आपके पास गुरू नहीं है , तो आप इस तरह की कोई भी साधना को करने मे सफल नहीं हो सकते हैं। और इसके लिए गुरू भी इस तरह का होना चाहिए , जोकि चीजों को जानता होग । ऐसा वैसा गुरू नहीं चलेगा ।
नहीं इसके लिए काफी कठिन साधना करनी पड़ती है। और कलयुग के अंदर तो कोई बुरा इंसान यह सब नहीं कर सकता है। इसलिए आपको इन बस चीजों के बारे मे पता होना चाहिए । हालांकि पहले राक्षस लोग भी इस तरह की कठिन साधना को कर लेते थे । और आसानी से गायब हो जाते थे । लेकिन अब यह सब करना संभव नहीं है। और जो ज्ञानी है , जिसको यह सब चीजें आती हैं , वे इसके बारे मे किसी को भी बताते नहीं हैं।
हां तंत्र के अंदर पूरी तरह से गायब होना संभव हो सकता है। बस आपको चाहिए कि आप सही तरह से साधना करें । तभी आपके लिए यह संभव हो सकता है। नहीं तो फिर आप बस किताबों के अंदर पढ़ते रह जाएंगे । इस तरह की साधना को करने के लिए आपके पास एक अच्छा गुरू का होना बेहद ही जरूरी होता है। तभी आप यह सब कर सकते हैं।
देखिए इसके बारे मे जानकारी नहीं है। फिर भी इस तरह की जो इंसान साधनाएं करते हैं , आपको उनसे पता करना चाहिए । वे ही आपको इसके बारे मे और अधिक बता सकते हैं। नहीं तो कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन गायब होने के कई सारे तरीके मौजूद हैं।
तो दोस्तों इसके पीछे एक रिजन होता है। सबसे पहली बात तो आप बिना गुरू के गायब नहीं हो सकते हैं। आप कितनी भी साधना करें । और तंत्र मंत्र करें आप इसके अंदर सफल नहीं हो सकते हैं। आप जो मंत्र गायब होने का देखते हैं , वह अक्सर किताबों के अंदर दिया होता है। और आपको यह पता ही है , कि किताबों मे या चैनलों पर रियल जानकार नहीं दी जाती है। बस आधी अधूरी जानकारी दी जाती है। यदि आप आधी अधूरी जानकारी के साथ जाते हैं , तो फिर आप गायब नहीं हो सकते हैं। आपको इस बात का फायदा नहीं मिल सकता है। और यदि आपके गुरू को इन सब चीजों का अनुभव है , तो फिर आप गायब हो सकते हैं। इसके अंदर कोई शक नहीं है।
इस तरह की साधनाओं को करने मे गुरू का अनुभवी होना काफी अधिक जरूरी होता है। नहीं तो आपकी साधनाएं सफल नहीं हो सकती हैं। यदि आप गायब होना चाहते हैं , तो फिर आपको एक अनुभवी गुरू की तलाश करनी होगी ।
हां ऐसे साधक होते हैं , जोकि अपने शरीर के साथ गायब हो जाते हैं , उसके बाद वे आपको दिखाई नहीं देते हैं। एक बार पहाड़ों के अंदर एक शिष्य ने बताया था कि उनके गुरू की मौत का समय निकट आया तो गुरू ने सबको अपने पास आने से मना कर दिया था । और अकेले ही रहते थे । और एक दिन वे पता नहीं कैसे गायब हो गए । और उसके बाद झोपड़ी के अंदर वे कभी नहीं मिले । तो इस तरह के और भी कई सारे साधक होते हैं , जोकि गायब हो जाते हैं।
नहीं इसके बारे मे जानकारी नहीं है। जो लोग इस तरह की दुर्लभ साधनाओं को करते हैं ,वे अक्सर एकांत के अंदर रहना पसंद करते हैं। और अपनी बातों को किसी से सांझा नहीं करते हैं। तो इस तरह के अनुभव का मिलना मुश्किल होता है ,कि जिसके अंदर वह यह बताए कि वह गायब हो गया था ।
दोस्तों जोभी तंत्र मंत्र की किताबों के अंदर लिखा जाता है , उसको सबसे पहले योगी साधक परखते हैं , और उसके अंदर सुधार करते हैं। लेकिन हजारों सालों पहले लिखी गई इस तरह की दुर्लभ साधनाएं अब नष्ट हो चुकी हैं और उनके बारे मे पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है। ऐसी स्थिति के अंदर यह कहना कठिन है , कि आप गायब हो जाएंगे । और अधिकतर विधि सही तरह से मौजूद नहीं होती हैं।
हां अधिकतर केस के अंदर गायब होने की क्रियाएं अघोर होती हैं। और अघोरी करते हैं। हालांकि जो सात्विक साधक होते हैं , वे भी इस तरह की क्रियाओं को कर सकते हैं। लेकिन सात्विक साध के लिए यह सब करना काफी कठिन है। जैसे कि एक गायब होने का मंत्र अघोर है
ऊँ ह्रीं क्लीं ऐं आसुरी रक्त वाससे अघोर,
अघोर कर्म करिके अदृश्य कुरु कुरु ह्रीं ऐं ऊँ!!
वैसे आपको पता ही है , कि अघोर क्रिया करना हर किसी के बस मे नहीं होता है। ऐसी स्थिति के अंदर आप तो कम से कम इसमे सक्सेस नहीं हो सकते हैं।
अधूरी जानकारी क्या नुकसान मे डाल सकती है ?
देखिए गायब होने का तंत्र मंत्र भी अन्य मंत्रों की तरह ही होता है। ऐसी स्थिति के अंदर यदि आपके पास तंत्र के अधूरी जानकारी है , तो यह आपको समस्या के अंदर डाल सकती है। इसका कारण यह है , कि तंत्र मंत्र की वजह से कई बार बुरी ताकते भी आपकी तरफ आकर्षित हो जाती हैं , और आपको पता कुछ चलता नहीं है। ऐसी स्थिति के अंदर वे आपका सर्वनाश कर सकती हैं।
दोस्तों गायब होने के बारे मे एक अलग ही तरह की मान्यता प्रचलित है। जिसके बारे मे भी हम आपको यहां पर बता देते हैं। आयुर्वेद के अंदर इसके बारे मे उल्लेख मिलता है , कि जड़ी बूंटी से एक गोली बनती है , और उस गोली की मदद से इंसान गायब हो सकता है। हालांकि यह एक तांत्रिक क्रिया नहीं होती है। यह सब कुछ रसायनिक क्रियाओं की वजह से होता है। पर इसकी विधि क्या होती है ? इसके बारे मे कोई भी जानकारी नहीं है।
अष्टांग योग के महर्षि पतंजलि ने गायब होने की सिद्धि का उल्लेख अपने ग्रंथ में किया है। हालांकि इस तरह के योग को करने मे लिए आपके अंदर दम होना चाहिए । योग काफी अधिक कठिन होता है। और इसके अंदर आपको सिर्फ घंटों साधना के अंदर बैठा रहना होगा । तभी आप इस तरह की ताकते हाशिल कर सकते हैं। महर्षि पतंजलि ने गहरी साधनाओं के द्धारा योग के उच्च स्तर को प्राप्त किया था , जोकि सबके लिए कोई आसान काम नहीं है। और आम इंसान इस तरह की साधनाएं नहीं कर सकता है।
और फिलहाल के बारे मे आपको पता ही है , कि कलयुग चल रहा है , तो ऐसी स्थिति के अंदर इस तरह की साधना करना और अधिक दुर्लभ हो जाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं , कि आपको यह लेख पसंद आया होगा । यदि आपका कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं।
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …
रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…