घ से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द
दोस्तो आपको इस लेख के अंदर केवल घ से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द Gh se shuru hone wale paryayvachi shabd या c से समानार्थी शब्द Gh se samanarthi shabd के बारे मे जानकारी मिलेगी । जो एक लिस्ट के रूप में दिए गए है ।
घटना – घटित होना, हो जाना ।
घटना-क्रम – घटना -चक्र ।
घटना -बडना – उतार-चडाव आना, कमती-बेशी होना, घट-बंड काना, घटाव-बटाव होना ।
घटा – घटाटोप, दलबादल, मेघमाला, मेघावली ।
घटिया – खराब, खराब किस्त का, हलका, रदी ।
घटिया माल – खराब माल, रदी माल, खराब किस्म का माल ।
घटिया होना – खराब होना , री होना, खराब किस्म का होना, बेवकुफ होना, बेकार होना, किसी काम का न होना, बकवाद होना ।
घाय – क्षत, चोट, जरत ।
घाय – क्षत, चोट, जरत ।
घिरना – ढोता, छिकना, फैसना ।
घिसी – पिटीबात – पिटोकि ।
घुंचराला – कुचित, छकेदार, लहरिल ।
घुटन – सौसत।
घुडकी- चेतावनी, झिडकी, धमकी।
घुडसवार – बुडचडा, शहसवार ।
घुमाना – फेरना, मोडना ।
घुमाद – चकर, मोड ।
घुसेडना – कोचना, सोसना, गुडाना, गोदना, घांसना, बीधना, भौकना ।
घुंघट करना – परदा करना, परदे मे रहता ।
घडा – घठ ।
घना – गफ, धनधोर, निखिड ।
घनिष्ठ – अंतरण, अंतरतम, जिगरी, दिली, प्रभाड ।
घपलेबाज - गडबडिया, भोटालेबाज, घोटालेबाज ।
घबराना – अकुलना, अघीर होना, घबरा जाना, चकपकाना, परेशान होना, चिपल जाना ।
घबराहट – अकुलाहट, अधीरता, क्षोभ, परेशानी, संक्षोभ ।
घर – आलम, आवास, गरीबखाना, गृह, डेरा, निवास, निवेश भवन ।
घाटी – तलत्यका, तलहटी, दरी ।
घातक – कातसाना, बालक, जानसेदा, नासक, बुरा, विनासक ।
घूमन – घुमना-फिरना, टहलना, देशाटन करना, भ्रमण करना, विचरण करना, व्रजन करना ।
घूरना – आंख-भौ चढाना, आंखे तरेरना, आंखें दिखाना, आंखे फाड-फाडकर देखना, आंखो से खुन टपकना ।
घृणा – घिन, गर्हणा, चिढ, जुगुप्सा, नफरत, हिकारत ।
घृणा करना – धिनना, चिढना, नफरत करना ।
घेरना – घेरघार करना, घेर लेना, घेरा डालना, घेराव करना, छेकना ।
घोंसला – आशियाना, नीड ।
घोटाला – गबन , घपला, हेराफेरी ।
घोडा – तुरग, वाजी, हय ।
घोडा, घोटाला, घोंसला, घेरना आदी कुछ ऐसे शब्द होते है जो की घ अक्षर से शुरू होते है और यह आपको देखने को मिल ही रहा है । तो आपको बता दे की यह जो शब्द है इनसे जो पर्यायवाची शब्द शुरू होते है उनके बारे मेंइस लेख मे ंआपसे अच्छी तरह से बात की गई है ।
मतलब यह है की घ अक्षर से जितने भी पर्यायवाची शब्द है उनके बारे में आपको इस लेख में जानकारी दी जा चुकी है तो इन्हे अच्छी तरह से याद कर ले ।