25 घमंड का पर्यायवाची शब्द क्या होते है, आप भी जाने

घमंड का पर्यायवाची शब्द या घमंड का समानार्थी शब्द (Ghamand ka paryayvachi shabd ya GHAMAND ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।

घमंड के 25  पर्यायवाची शब्द या घमंड का समानार्थी शब्द (GHAMAND  ka paryayvachi shabd ya GHAMAND  ka samanarthi shabd)

1.            अभिमान – Abhimaan

2.            गर्व – Garv

3.            गरूर – Garoor

4.            अकड़ – Akad

5.            अहंकृति – Ahankriti

6.            अहंकार – Ahankaar

7.            ठस्सा – Thassa

8.            प्रदृप्ति – Pradrupti

9.            ठसक – Thasak

10.          संदर्प – Sandarp

11.          अक्खड़पन – Akkhardpan

12.          अहंमन्य – Ahammany

13.          गुमान – Gumaan

14.          नाज़ – Naaz

15.          दंभ – Dambh

16.          दर्प – Darp

17.          मद – Mad

18.          शेखी – Shekhi

19.          आक्षेप – Aakshep

20.          अहंभाव – Ahambhaav

21.          अहंमन्यता – Ahammanyata

22.          डींग – Ding

23.          आपा – Aapaa

24.          अहंवाद – Ahamvaad

25.          अहं – Aham

घमंड के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of GHAMAND in Hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
घमंडअभिमान, गर्व, गरूर, अकड़, अहंकृति, अहंकार, ठस्सा, प्रदृप्ति, ठसक, संदर्प, अक्खड़पन, अहंमन्य, गुमान, नाज़, दंभ, दर्प, मद, शेखी, आक्षेप, अहंभाव, अहंमन्यता, डींग, आपा, अहंवाद और अहं ।
घमंड in Hindiabhimaan, garv, garoor, akad, ahankrti, ahankaar, thassa, pradrpti, thasak, sandarp, akkhadapan, ahammany, gumaan, naaz, dambh, darp, mad, shekhee, aakshep, ahambhaav, ahammanyata, deeng, aapa, ahanvaad aur ahan .
घमंड in Englishvanity, pride, haughtiness, hubris, hauteur, vainglory
महत्वपूर्णअभिमान, गरूर, दर्प, गुमान, गर्व और दंभ आदी ।

‌‌‌

घमंड का अर्थ हिंदी में || meaning of  GHAMAND in hindi

दोस्तो घमंड का अर्थ होता है अभिमान या फिर गरूर।

यानि दोस्तो वर्तमान में जब किसी के पास अचानक से धन आने लग जाता है तो वह धनवान बन जाता है और धनवान बनना एक अच्छी बात होती है ।

मगर वही पर यह जो धन होता है वह अपने साथ अभिमान को लेकर आता है और जिसके पास धन जाता है उनमे से ज्यादातर लोग अभिमान के वश में हो जाते है । और इसके बाद में वे स्वयं के अमीर होने का अभिमान करने लग जाते है । और इस तरह से अभिमान होने के एक कारण नही होते है बल्की अनेक तरह से लोग स्वयं पर अभिमान करने लग जाते है और इसी अभिमान को घमंड कहा जाता है ।

अगर हम घमंड शब्द के अर्थ की बात करते है तो इसके अर्थ अनेक तरह से हो सकते है जैसे की —

वह जिसे हम अभिमान कहते है घमंड होता है ।

वह जिसे हम गरूर कहते है घमंड होता है ।

वह जिसे हम मैं कहते है घमंड होता है ।

कुल मिलाकर आप यह समझे की घमंड के जो पर्यायवाची शब्द है असल में वही इसके अर्थ है ।

‌‌‌घमंड शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word GHAMAND in a sentence in Hindi

जब से रामू के पास धन आने लगा है तब से उसे अपने आप पर घमंड हो गया ।

बेटे के नोकरी लगने से पहले ही रामू को स्वयं पर घमंड होने लगा ।

राजा दक्ष के अंदर बहुत घमंड था ।

तुम्हे किस बात का घमंड है तुम्हारे पास तो कुछ है ही नही ।

‌‌‌घमंड क्या होता है बताइए || tell me what is GHAMAND in Hindi

दोस्तो इस घमंड को समझने के लिए आपके पास अनेक तरह के तरीके हो सकते है मगर इसे कुछ इस तरह से हम समझाएगे

दोस्तो आपको राजा दक्ष के बारे मे तो पता ही होगा । हम उनकी बात कर रहे है जो की माता ​सती के पिता थे और भगवान शिव के ससुर थे । और यह जो राजा दक्ष था वह काफी ताक्तवर था और यह अपने आप को सभी में श्रेष्ठ मानता था ।

इतना ही नही बल्की देव भी राजा दक्ष के सामने सिर झुकाया करते थे । मगर शिव ठहरे ज्ञानी, और वे अपने ज्ञान के कारण से दूसरो के सामने कभी सीर नही झुकाते है । हालाकी वे स्वयं को श्रेष्ठ भी नही कहते है और न ही दुसरे को अपने से श्रेष्ठ मानते है ।

तो इसी तरह से एक बार जब राजा दक्ष एक सभा में पहुंचे तो उन्होने देखा की सभी उनके सामने सिर झुका रहे है मगर शिव नही और उन्हे यह देख कर अच्छा नही लगा और शिव को अच्छा नही माननेलगे ।

मगर स्वयं को सभी से श्रेष्ठ समझना भी एक तरह का अभिमान होता है और जो की राजा दक्ष में था । और राजा दक्ष में मैं था और इसी मैं के कारण से एक बार उसे बकरे का सिर लगा दिया गया था ।

और क्योकी आपको पता होगा की अभिमान और मैं को ही घमंड कहा जाता है और इस तरह से समझ में आ जाता हे की राजा दक्ष घमंडी थे ।

उसी तरह से आज के समय में मानव के पास जो धन आता है तो वे घमंडी बन जाते है।

वैसे दोस्तो आप इसे अन्य तरह से समझ सकते है ।

हमने घमंड के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे घमंड के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।

Recent Posts

  • Uncategorized

चारपाई का टूटना शुभ या अशुभ जाने खास बातें

दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…

2 days ago
  • Uncategorized

मरे हुए लोगों के कपड़ों का क्या करें जाने सच

मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , ​वह…

3 days ago
  • Uncategorized

motaka vilom shabd मोटा का विलोम क्या है?

Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…

3 days ago
  • Uncategorized

नफ़रत  का विलोम शब्द क्या है nafrat  ka vilom shabd kya hai ?

नफ़रत  का विलोम शब्द या नफ़रत  का विलोम , नफ़रत  का उल्टा क्या होता है…

3 days ago
  • Uncategorized

divas ka vilom shabd  दिवस का विलोम शब्द ?

दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…

3 days ago
  • Uncategorized

sadachari  ka vilom shabd  सदाचारी का विलोम शब्द ?

सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari  ka…

3 days ago